मंगलवार, 5 सितंबर 2023

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मिला, 6 अरेस्ट किए

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मिला, 6 अरेस्ट किए 

शैलेंद्र श्रीवास्तव 
आजमगढ। एटीएस की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज बरामद करते हुए पांच लोगों को आजमगढ़ तथा एक को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोग विदेश से आने वाली इंटरनेट कॉल को लोकल में परिवर्तित करने का काम कर रहे थे। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप तथा कंप्यूटर आदि साजो सामान बरामद किया गया है।  
दरअसल एटीएस को उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। एटीएस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि यह अवैध टेलीफोन एक्सचेंज आजमगढ़ एवं मिर्जापुर में संचालित किया जा रहे हैं। जहां इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास करते हुए विभिन्न देशों से अंतरराष्ट्रीय कॉल कराई जाती थी। जिससे कॉल करने वाले की पहचान नहीं हो रही थी और सरकार को भी राजस्व का घाटा उठाना पड़ रहा था।
वाराणसी की एटीएस टीम ने जिले की नगर कोतवाली सरायमीर निजामाबाद तथा सिधारी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की इस दौरान टीम द्वारा सिधारी के गोरडीह खालसा निवासी नदीम अहमद, मोहल्ला बबुवान के रहने वाले दीवान बसरका, गंभीरपुर के शमीम, निजामाबाद के हुसेनपुर बड़ा गांव निवासी कलीम तथा नगर कोतवाली के बाद बहादुर मोहल्ला निवासी फारूक करीम को गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरेश नगर से मुन्ना कुरैशी को पकड़ा गया है। इन सभी के पास से सात सिम बॉक्स, 234 सिम, दो नेपाली सिम, 79 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, एक सीपीयू तथा 21 राउटर बरामद हुए हैं।

मंच पर पैर फिसल कर गिरे मुख्यमंत्री नीतीश

मंच पर पैर फिसल कर गिरे मुख्यमंत्री नीतीश 

अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली। शिक्षक दिवस के मौके पर यूनिवर्सिटी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री अचानक से लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर पड़े। उस समय राज्यपाल भी मंच पर विराजमान थे। मुख्यमंत्री के गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि नीचे गिरते ही मंच पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संभाल लिया। जिसके चलते वह चोट लगने से बाल बाल बच गए हैं।
मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर पटना यूनिवर्सिटी के भीतर लोकार्पण एवं टीचर्स समारोह का आयोजन किया गया था। यूनिवर्सिटी के बुलावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी सीनेट के लोकार्पण एवं टीचर सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। 
उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही राज्यपाल के साथ स्टेज पर पहुंचे तो अचानक से उनका पैर फिसल गया और वह लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर पड़े। मुख्यमंत्री को मंच पर गिरा देखकर मौके पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति बुरी तरह से हक्का-बक्का रह गया। 
हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए मंच पर गिरे नीतीश कुमार को संभाला और उन्हें उठाकर खड़ा किया। जांच पड़ताल किए जाने पर जब मुख्यमंत्री को किसी भी प्रकार की चोट लगी नहीं मिली तो सभी ने राहत की सांस ली है। मुख्यमंत्री संभलकर खड़े हुए और राज्यपाल के पास पहुंच गए। इसके बाद दोनों ने सीनेट हॉल का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया और समारोह को संबोधित किया।

52 लाख फोन, 66 हजार व्हाट्सएप सिम बंद

52 लाख फोन, 66 हजार व्हाट्सएप सिम बंद 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कुछ ही समय पहले सरकार ने मोबाइल फोन के लिए सिम वेरिफिकेशन के नए नियम बनाए थे। सरकार ने एक साथ सिम जारी करने का प्रावधान ही खत्म कर दिया था। इसके तहत जो भी डीलर सिम जारी करते हैं उन्हें हर सिम कार्ड का वेरिफिकेशन करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया जात है तो डीलर पर कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि पिछले कुछ समय में सिम कार्ड फ्रॉड को लेकर कई मामले सामने आए हैं। इससे कई यूजर्स को अपने जीवनभर की कमाई से हाथ धोना पड़ा था। अब सरकार ने यह फैसला दे दिया है।
52 लाख कनेक्शन हुए बंद
बताया जा रहा है कि अभी तक 52 लाख फोन कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं। टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार ने 66 हजार व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बंद कर दिया है। ये सभी अकाउंट धोखाधड़ी जैसे मामलों में लिप्त थे। इसके साथ ही 67 हजार सिम कार्ड डीलर्स को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इनमें से कई के खिलाफ 300 से ज्यादा FIR की गई है जिसके चलते 52 लाख फोन नंबर्स को बंद कर दिया गया है। सिर्फ कनेक्शन ही बंद नहीं किए गए हैं बल्कि स्कैमर्स के करीब 8 लाख बैंक वॉलेट्स को बंद कर दिया गया है।
कब से लागू होगा नया नियम
बता दें कि सरकार द्वारा जारी किया गाय है नया नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। ऐसे में 30 सितंबर से पहले जितने भी प्वाइंट ऑफ सेल हैं उन्हें रजिस्टर कराना होगा। इसके अलावा अगर कोई डीलर रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है और सिम कार्ड बेचता है तो उसे 10 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा।
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगी जरूरी
जो भी डीलर सिम बेचते हैं उन्हें कुछ बातों का खअयाल रखना होगा। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन बेहद जरूरी होगी। साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन भी करनी होगी। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन भी बेहद जरूरी होगी। व्यापारियों के वेरिफिकेशन की पूरी जिम्मेदारी टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ही होगी। अगर यह नियम तोड़ा जाता है तो इसके लिए सरकार ने 10 लाख रुपये का जुर्माना तय किया है।
व्यापारियों के पास 12 महीने का समय
जो व्यापारी सिम कार्ड बेचते हैं उन्हें वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए 12 महीने का समय दिया जाता है। इससे सरकार को स्कैमर्स को पहचानने में मदद मिलेगी। जब सरकार इन्हें पहचान लेगी तो इन्हें सीधा ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

नौकरी का झांसा दे नाबालिक से गैंगरेप किया

नौकरी का झांसा दे नाबालिक से गैंगरेप किया

आसिफ अली 
इंदौर। इंदौर शहर में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है, जिसमें सोमवार को आरोपियों ने नौकरी का झांसा देकर छात्रा को कार में बैठाया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने युवती को निपानिया रिंग रोड़ पर झाड़ियों में फेका और भाग निकले। वहां से गुजर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता ने छात्रा को संदिग्ध अवस्था में देखा तो उसे थाने लेकर पहुंचे।
कार्यकर्ता राजेश गौर ने बताया कि मैं बैठक के लिए निपानिया जा रहा था। तभी रिंग रोड़ पर छात्रा लेटी हुई थी। वह बेहोशी की हालत में थी। इसके बाद उसके ऊपर पानी डालकर उठाया। पूछताछ में उसने बताया कि मेरे साथ कुछ गलत हुआ। फेजान खान, जितेंद्र, राहुल अपने साथ नौकरी का झांसा देकर कार में लेकर आए और दुष्कर्म कर यहां पटक गए। छात्रा रूस्तम के बगीचे की रहने वाली है और आरोपी छोटी खजरानी के रहने वाले हैं।
फिलहाल पुलिस छात्रा को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

6 सितंबर को जन्माष्टमी व्रत रखना शुभ होगा

6 सितंबर को जन्माष्टमी व्रत रखना शुभ होगा 

सरस्वती उपाध्याय 
हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। माना जाता है कि श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। लेकिन इस साल रक्षाबंधन की तरह जन्माष्टमी की तिथि को लेकर भी लोगों में बड़ा असमंजस का पेंच फस गया है। तो आइए जानते हैं जन्माष्टमी का सही डेट।
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार अधिकमास या मल मास का है। यहीं वजह है कि इस साल आने वाले अधिकतर त्योहार दो दिन मनाए जाएंगे। सावन दो महीने तक चला, रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन मनाया गया और आने वाले भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव जनमाष्टमी का त्योहार भी 6 और 7 सितंबर, दो दिन मनाया जाएगा। मान्यता है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने से भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 03.37 बजे आरंभ होगी और 7 सितंबर शाम 04.14 बजे इसका समापन होगा। गृहस्थ जीवन वालों के लिए 6 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी व्रत रखना शुभ माना जाएगा। वैष्णव संप्रदाय को मानने वाले लोग कान्हा का जन्मोत्सव 7 सितंबर 2023 को मनाएंगे। ज्योतिषियों के अनुसार इस साल जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है। रोहिणी नक्षत्र 6 सितंबर को सुबह 09.20 बजे से 7 सितंबर को सुबह 10.25 बजे तक रहेगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 4 शुभ योग
सर्वार्थ सिद्धि योग- जन्माष्टमी पर पूरे दिन रहेगा।
रवि योग- 6 सितंबर को सुबह 06 बजकर 01 मिनट से सुबह 09 बजकर 20 मिनट तक।
बुधादित्य योग- जन्माष्टमी पर पूरे दिन रहेगा।
रोहिणी नक्षत्र- 6 सितंबर को सुबह 09 बजकर 20 मिनट से 7 सितंबर को सुबह 10 बजकर 25 मिनट तक।

रोहित की कप्तानी में विश्व कप की टीम घोषित

रोहित की कप्तानी में विश्व कप की टीम घोषित

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चेन्नई में आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी।
ये है विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-323, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बुधवार, सितंबर 6, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 38+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...