शनिवार, 26 अगस्त 2023

परिणीति व राघव ने महाकाल के दर्शन किए

परिणीति व राघव ने महाकाल के दर्शन किए   

ओम प्रकाश चौबे   
उज्जैन। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सदस्य राघव चड्‌ढा ने शनिवार को महाकाल के दर्शन किए। दोनों दोपहर 12 बजे उज्जैन पहुंचे। यहां अंजू श्री होटल में ठहरे। कुछ देर रुक कर दोपहर 1 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद राघव चड्‌ढा ने मंदिर के नंदी हॉल से भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया। मंदिर के नियमानुसार राघव ने धोती-सोला, परिणीति ने साड़ी पहन रखी थी। कपल ने 30 मिनट शांति पाठ पूजन किया। पूजन यश गुरु ने संपन्न कराया। मंदिर में 1 घंटा रहे। मीडिया से बात नहीं की। राघव चड्‌ढा 'जय महाकाल' का जयकारा लगाकर रवाना हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अगले महीने 25 सितंबर को शादी करने वाले हैं। इसी साल 13 मई को कपल ने दिल्ली में सगाई की है। इंगेजमेंट सेरेमनी सिर्फ उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई। परिणीति चोपड़ा 8 महीने पहले (25 दिसंबर, 2022) पिता के साथ महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई थीं। वे भस्म आरती में शामिल हुईं। गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन किए। माथा टेक कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। 
तब मंदिर प्रशासन ने साल के अंतिम दिन और नए साल के पहले हफ्ते के दौरान 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित कर रखा था। कारण- इन दिनों होने वाली भीड़ थी। ऐसे में परिणीति गर्भगृह में दर्शन के लिए नहीं पहुंच सकी थीं।

मामूली विवाद में दो सगे भाइयों की मौत

मामूली विवाद में दो सगे भाइयों की मौत   

अमित शर्मा   
फिरोजपुर। गांव भावड़ा में मोबाइल को लेकर दो आपसी गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि वहां गोली चल गयी और एक ही घर दो बेटों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक फ़रीदकोट के गांव आराईआ वाला के 2 सगे भाइयों को जख्मी हालत में फ़रीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल हस्प्ताल में करवाया गया था भर्ती जहा दोनों भाइयो की मौत हो गईं।म्रतक भाइयो के नाम जगदीश सिंह (34) और कुलदीप सिंह (36) पुत्र सोहन सिंहः बताये जा रहे है। इन दोनों की देर रात को मौत हो गई।
पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपीडी रणधीर कुमार ने बताया कि ममदोट के गावं गोली चलाने वाला आरोपित गांव भावडा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपितों ओर मृतक नौजवानों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद मृतक नौजवान वहां से गांव महिमा आ गए। लेकिन आरोपितों ने उनका पीछा करते हुए राम लगभग 8 बजे के करीब गांव महिमा में उन्हें घेर लिया उन पर गोलिया चला दी। जिसमें दोनो युवक घायल हो गए।
एसपीडी ने बताया कि मृतकों की पहचान जगदीश सिंह (34) और कुलदीप सिंह (36) निवासी अराईयां वाला खुर्द के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पांच बाय नेम और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपित पर पहले भी हत्या व हत्या के प्रयास के कई मामले अलग अलग थानों में दर्ज है।

भाकियू तोमर नेता की गोली मारकर हत्या की

भाकियू तोमर नेता की गोली मारकर हत्या की   

प्रिया तोमर  
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव मुझेडा में शनिवार तड़के घर में सो रहे भट्टा व्यवसायी भाकियू तोमर के पूर्व जिलाध्यक्ष मेहराजुदीन (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव में घटना से दहशत है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
मूल रूप से बघरा के रहने वाले मेहराजुदीन (45) पुत्र सरफराज पिछले करीब तीन वर्ष से मीरापुर के गांव मुझेड़ा में रह रहा था। उन्होंने बलीपुरा में ठेके पर लेकर ईंट भट्टा चलाया हुआ था। शुक्रवार की रात मेहराजुदीन व अपनी पत्नी के साथ बरामदे में सोए थे। तीनों बच्चे कमरे में सो रहे थे।
शनिवार तड़के लगभग तीन बजे घर में घुसे व्यक्ति ने मेहराजुदीन को गोली मार दी जिससे मेहराजुदीन घायल हो गए। तब उनके परिजन जाग गए और शोर मचाया। इस बीच हमलावर फरार हो गया। पडोसियों ने सूचना पुलिस को दी।
डायल 112 पुलिस टीम घायल को जानसठ अस्पताल लेकर पहुंची। वहां से घायल को मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ में उपचार के दौरान मेहराजुदीन की मौत हो गई। मीरापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मेहराजुदीन के घर के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस को अभी कोई तहरीर नही दी गई। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने बताया कि मेहराजुदीन उनके संगठन में पूर्व में जिला उपाध्यक्ष थे। मृतक के परिवार में पत्नी शबाना, पुत्री जोया(15) व दरख्शा (5) और पुत्र लविश (10) है।

7वीं के छात्र से सामूहिक कुकर्म, 8 पर एफआईआर

7वीं के छात्र से सामूहिक कुकर्म, 8 पर एफआईआर   

भानु प्रताप उपाध्याय  
शामली। शामली के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र के साथ उसी की क्लास में पढ़ने वाले 8 लड़कों ने कुकर्म किया। पीड़ित के पिता ने आठों छात्रों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मामले को खुलासा तब हुआ जब आरोपी छात्रों ने स्कूल में मारपीट कर दी। हंगामा बढ़ा तो आनन फानन में स्कूल प्रशासन मौके पर पहुंचा। छात्र नहीं माने तो पुलिस को बुलाना पड़ा।
पुलिस कई छात्रों को पकड़कर थाने ले गई। इसके बाद छात्र के पिता को भी मामले का पता चला, तब जाकर उसने बेटे के साथ दरिंदगी करने वाले 8 छात्रों पर केस दर्ज कराया। साथ ही स्कूल ने हंगामा करने वाले 24 छात्रों को टर्मिनेट कर दिया है। हालांकि मामले को स्कूल प्रशासन पर छिपाने और कई निर्दोष छात्रों को फंसाकर दोषियों को छोड़ने के आरोप लग रहे हैं।
दरअसल, बीती 20 अगस्त की रात में जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में कई छात्रों को भी चोट लगी थी। इस पूरे मामले में नवोदय विद्यालय के स्कूल प्रशासन ने जब छात्रों से झगड़े की वजह पूछी तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
छात्रों ने बताया कि एक छात्र की वजह से स्कूल में छात्रों के दो गुटों में यह संघर्ष हुआ है। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ने के लिए कुकर्म के पीड़ित छात्र से एक प्रार्थना पत्र लिखवाकर कुछ छात्रों पर इसका दोष मढ़कर आरोपी व पीड़ित छात्रों के परिजनों को बुलाया था। लेकिन कुकर्म कांड में फंसने वाले कुछ छात्रों को बचा लिया।
बताया जाता है कि कुकर्म के आरोपियो में कई छात्र ऐसे हैं कि जिनकी उम्र 12 वर्ष से भी कम है। जब इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो पुलिस प्रशासन एवं अन्य कई कमेटियों ने भी जांच शुरू की। अब स्कूल ने आनन फानन में 22 छात्रों को टर्मिनेट कर दिया है।
सूत्रों की माने तो पूरे प्रकरण में स्कूल प्रशासन चुप्पी साधे रहा। कुकर्म के पीड़ित छात्र के परिजनों को चुपचाप बुलाकर छात्र को उनके सुपुर्द कर दिया। इसके बाद चुप्पी साधे रखी। जबिक छात्र ने पिता को को पूरी आपबीती बताई। उसने बताया कि उसके साथ करीब एक महीने से 8 छात्रा गंदा काम करते आ रहे हैं। स्कूल में शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जाता है कि स्कूल में एक माह से ऐसा प्रकरण चला लेकिन उसके बावजूद भी स्कूल प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं हुई। मेन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगवाए गए। छात्रों की गतिविधियों पर कोई नजर नहीं रखी गई। स्कूल में लगे 16 सीसीटीवी कैमरों में से 10 ही चलते मिले हैं।
एक छात्र ने बताया कि क्लास 7 में एक लड़का अपना रौब दिखाता है। वह अपने साथियों के साथ एक छात्र के साथ कुकर्म करता था। इस बात की शिकायत छात्र ने स्कूल में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह लगातार उसे परेशान करता रहा। उसने दूसरे बच्चों के साथ भी गलत काम करने का प्रयास किया था। सीओ अमरदीप सिहं मौर्य ने बताया कि सारे बच्चे नाबालिग हैं, पीड़ित छात्र और स्कूल के टीचरों से पूछताछ चल रही है। साथ ही वार्डन इंचार्ज से भी पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही आरोपी लड़कों पर कार्रवाई की जाएगी।

5 साल की मासूम से रेप, बाद में निर्मम हत्या

5 साल की मासूम से रेप, बाद में निर्मम हत्या 

मोमिन अहमद
वाराणसी। बदला लेने का जुनून इंसानियत को किस हद तक नीचे गिरा देता है, इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में देखने को मिला। जहां एक युवक ने 5 साल के बच्ची को अगवा किया, फिर उसे जमीन पर पटका, उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन उस दरिंदे की हैवानियत यही नहीं रुकी उसने दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया। घटना के दस दिन बाद पुलिस के शिकंजे में आरोपित जब आया तब इस निर्मम दुष्कर्म और हत्याकांड का राज सामने आया।
दरअसल चंदौली का रहने वाला बनवासी परिवार वाराणसी में रहकर दोना-पत्ता बेचा करता था।14 अगस्त की रात परिवार का मुखिया अपने पत्नी और पांच साल की बच्ची के साथ वाराणसी के काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर सो रहा था। रात ढाई बजे जब संजय की आंख खुली तो बच्ची गायब थी। पूरी रात संजय और उसकी पत्नी अपनी 5 साल के बच्ची को ढूंढते रहे, लेकिन अगले दिन 15 अगस्त की सुबह बच्ची का लहूलुहान शव मालवीय पुल के पास झाड़ियों में फेंका हुआ मिला।
शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और हत्या करने वाले शख्स की तलाश करने लगी। एक दोना पत्ता बेचने वाले परिवार के बेटी के साथ हैवानियत करने वाले हैवान तक पहुचने के लिए पुलिस को 10 दिन लग गए। आरोपित काशी स्टेशन पर रहने वाले संजय बनवासी तक पहुंच गयी। कड़ाई से पूछताछ के बाद मामले से जब पर्दा उठा तो पुलिसवालों की भी रूह कांप गई। आरोपित संजय ने बताया कि मृत मासूम बच्ची के साथ ही संजय काम करता है। पीड़ित पिता संजय को उसके काम में हमेशा अड़ंगा डालता था, उसे ताने मरता था, संजय ने पुलिस से बताया कि 14 अगस्त की रात बच्ची को अगवा किया और फिर उसकी हत्या कर दी।
डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने बताया कि आरोपित संजय पहले बच्ची को अगवा करता है फिर उसे मालवीय पूल के नीचे ले जाता है और उसे जमीन पर पटक देता है। बच्ची को जमीन पर पटकने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करता है। इतने पर भी जब इसका मन नहीं भरा तो आरोपी ने बच्ची की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-313, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. रविवार, अगस्त 27, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 25 अगस्त 2023

एसएसपी ने कोतवाल को किया लाइन हाजिर: यूपी

एसएसपी ने कोतवाल को किया लाइन हाजिर: यूपी 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने नई मंडी कोतवाल पर कार्यवाही की गाज गिरने हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। 
एसएसपी की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत जनपद के कई इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए गए हैं। एक थानेदार को लाइन हाजिर करने साथ चार इंस्पेक्टर को तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा गया है। 
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपद की शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत तथा अपराधों एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चार इंस्पेक्टर्स का तबादला कर दिया है। थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर करने के अलावा थाना सिविल लाइन के इंस्पेक्टर बदल दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना कोतवाली पर इंस्पेक्टर क्राइम के रूप में तैनात निरीक्षक संजय कुमार सिंह को अब थाना सिविल लाइन का नए प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह को यहां से हटाकर नई मंडी का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी को उनके पद से हटाकर अब उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। 
थाना पुरकाजी पर क्राइम इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात निरीक्षक नेमचंद को थाना तितावी का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किए गए नई मंडी कोतवाल तथा अन्य इंस्पेक्टर को तुरंत अपना मौजूद कार्यभार छोड़कर नई तैनाती स्थल पर काम का संभालने के निर्देश दिए हैं।

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...