देश से भागे हुए लोगों को नहीं पकड़ेगी 'ईडी'
दुष्यंत टीकम
रायपुर। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने माना एयरपोर्ट में पत्रकारों से कहा कि अगर ईडी को किसी को पकड़ना ही था तो देश के बाहर के लोगों को पकड़ना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आपने सिर्फ राजनीतिक एंगल देखा और अधिकारी किस में फंस सकते हैं, आने वाले दिनों में ईडी और भी कार्यकर्ताओं के यहां जाकर उन्हें परेशान करेगी ताकि वे काम ना कर पाएं।
आगे सीएम बघेल ने कहा, ईडी को शराब घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए।
कोयला घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए। रमन सिंह को जवाब चिटफंड और पनामा पर देना चाहिए। आगे उन्होंने कहा, बीते चुनाव में भी विनोद वर्मा को घेरे थे। मुझे भी गिरफ्तार किया गया था। भाजपा सीधा चुनाव नहीं लड़ पा रही है। ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार ने पहले भी महादेव एप पर कार्रवाई की है। कई लोग जेल में है कि बेल में है, यदि ईडी को पकड़ना था तो जो बाहर है उसे लाना था। केवल अधिकारियों को पॉलिटिकल एंगल से ही देखा। अधिकारी का चुनाव में कैसे उपयोग कर सके, केवल यही देखा गया।