मंगलवार, 22 अगस्त 2023

मेडिकल फैसिलिटिज बढ़ाने की कार्य योजना तैयार

मेडिकल फैसिलिटिज बढ़ाने की कार्य योजना तैयार

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार एक ओर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने की ओर तेजी से अग्रसर है, वहीं यह भी सच है कि लोगों तक सिविक एमेनिटीज की पहुंच को सरल करने की प्रक्रिया में भी योगी सरकार तेजी से तरक्की कर रही है। ऐसे में, प्रदेश की जनता के लिए 'उत्तम स्वास्थ्य निदान' को लक्षित कर उत्तर प्रदेश सरकार समय-समय पर मेडिकल कॉलेजेस व चिकित्सा केंद्रों में उपकरण, साजो-सामान व अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार नए प्रयास करती रहती है। इसी क्रम में अब सीएम योगी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू), बस्ती स्थित महर्षि वशिष्ट स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय और गोरखपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में मेडिकल फैसिलिटीज बढ़ाने और विभिन्न परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली है। इस क्रम में बात चाहें आर्थिक अनुदान जारी करने की हो या फिर वित्तीय व प्रशासकीय अनुमति देने की प्रक्रिया, दोनों परिदृश्यों को लक्षित कर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मद में तेजी से कार्य होने की मंशा जारी करते हुए विस्तृत कार्ययोजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
केजीएमयू में ऑक्सीजन प्लांट व सेंटर फॉर ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशेलिटी के लिए धनराशि अवमुक्त
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) में मेडिकल गैस पाइपलाइन व ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास के अंतर्गत 1.36 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी है। केजीएमयू में मेडिकल गैस पाइपलाइन व ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए कुल 27.26 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी और इनमें से 95 प्रतिशत यानी 25.90 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अब मौजूदा कार्ययोजना के अंतर्गत लंबित धनराशि में से 1.36 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है जिसका उपयोग चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। वहीं, केजीएमयू में ही सेंटर फॉर ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशेलिटीज के निर्माण में अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक खर्च हुई धनराशि के सापेक्ष जीएसटी मद में 4.28 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी है। इनका इस्तेमाल से केजीएमयू में मेडिकल फैसिलिटीज को बढ़ावा देने की प्रक्रिया को गति मिलेगी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में होंगे 24 वृहद निर्माण कार्य
राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 21 करोड़ रुपए खर्च कर कुल 24 वृहद निर्माण कार्य कराए जाने प्रस्तावित हैं। इनमें से फिलहाल 2.47 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। नवीन पर्ची काउंटर के ऊपर स्टोर रूम के निर्माण व अन्य जरूरी मदों में इस अवमुक्त राशि का उपयोग किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल में लगातार गोरखपुर का सार्वभौमिक विकास हुआ है। इस क्रम में यहां की राजकीय मेडिकल कॉलेज के कायाकल्प की भी प्रक्रिया जारी है और लोगों तक स्वास्थ्य निदान को पहुंचाने को लेकर सीएम की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 
बस्ती के राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नए भवन निर्माण प्रक्रिया को मिलेगी गति
बस्ती के महर्षि वशिष्ट स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नए भवन (जिसमें गेस्ट हाउस, बैंकष शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व शवगृह का निर्माण प्रस्तावित है) के निर्माण कार्यों को गति देने के लिए कार्ययोजना को क्रियान्वित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में कुल 7.71 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने की योजना है और फिलहाल निर्माण कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ रुपए धनराशि अवमुक्त किए जाने का रास्ता साफ कर दिया है । इस क्रम में प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया की शुरुआत भी हो गई है। परियोजना के अंतर्गत सभी कार्यों को पूर्ण करने की सारी जिम्मेदारी महर्षि वशिष्ट स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य की निर्धारित की गई है। निश्चित है कि इन निर्माण कार्यों के पूरा होने से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य निदान के साथ ही उत्तम नाररिक सुविधाएं मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

याद-ए-सकीना बिन्तुल हुसैन में अक़ीदतमन्दों का बोसा

याद-ए-सकीना बिन्तुल हुसैन में अक़ीदतमन्दों का बोसा  

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। अन्जुमन शमशीरे हैदरी पत्थर गली शाहगंज की ओर से सैय्यद सरदार हुसैन मरहूम के अज़ाखाने में यादे सकीना बिन्तुल हुसैन में नोएडा से पधारे ख्याति प्राप्त आलिमेदीन मौलाना क़मर सुल्तान साहब क़िब्ला ने हज़रत इमाम हुसैन की सबसे चहेती बेटी सात साला जनाबे सकीना की शहादत और उन पर ढ़ाए गए ज़ुल्म ओ सितम की दास्तां सुनाई तो अक़ीदतमन्दों की आंखों से अश्कों की धारा बहने लगी।लोग सिसकियां ले कर ताबूत ए सकीना का बोसा लेने लगे।ग़ाज़ी अब्बास का दो अलम भी ताबूत के साथ बरामद हुआ।लाल गुलाब से गहवारे में रखे ताबूत को लोग कांधा देकर अक़ीदत का इज़हार करते रहे। 
मजलिस से पूर्व मुज़फ्फरनगर के हुसैन अली ने ग़मगीन मर्सिया पढ़ा।नजीब इलाहाबादी के संचालन में डॉ नायाब बलियावी ने ताबूत के आगे पुरसा पेश करते हुए नौहा पढ़ा। अन्जुमन हैदरिया रानीमंडी के नौहाख्वान हसन रिज़वी व साथियों ने पुरदर्द नौहा पढ़ा तो मातमदारों ने जमकर मातम किया।ताबिश सरदार ,फैसल आब्दी ,हाली आब्दी ,यशब आब्दी , मेंहदी अब्बास , शाहरुख हसनैन ,अली अब्बास ,जौन आब्दी ,औन आब्दी ,नजमुल हसन ,फरदीन रिज़वी ,मीसम सरदार ,यासूब सरदार ,साजिद अब्बास आदि शामिल रहे। 
करबला के ज़िक्र से खाली न होगा यह जहां!
ग़म मनाएगा तुम्हारा जो जीयेगा या हुसैन!
दरियाबाद में जुलूस ए अज़ा या हुसैन में इस्लामिक माह सफर के पहले इतवार का जुलूस अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ निकाला गया।नजमुल हसन खां पठनवल्ली के अज़ाखाने से शहनवाज़ हसन खां के नेतृत्व में ताबूत ,अलम ,झूला मासूम अली असग़र ,बिस्तर इमाम ज़ैनुल आबेदीन ,अमारी व ज़ुलजनाह के साथ निकाले गए जुलूस में अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा क़दीम , अन्जुमन असग़रिया , अन्जुमन हाशिमया , अन्जुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड के नौहाख्वानो के नौहा और मातम की सदाओं के साथ जुलूस दरगाह हज़रत अब्बास पहुंच कर सम्पन्न हुआ। जुलूस से पूर्व रेयाज़ मिर्ज़ा व शुजा मिर्ज़ा ने मर्सिया पढ़ा तो ज़ाकिरे अहलेबैत अशरफ अब्बास खां साहब ने मजलिस को खिताब किया।जुलूस में बड़ी संख्या में अक़ीदतमन्द जुटे। मौलाना आमिरुर रिज़वी ,यसा सिबतैन ,शाह बहादर ,मशहद अली खां ,शफक़त अब्बास पाशा , मोहम्मद अहमद गुड्डू , शाहरुख हुसैनी ,ग़ुलाम अब्बास ,यूशा बहादुर ,ज़ौरेज़ हैदर ,फैज़याब हैदर , सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

वायरल सेक्सी डांस, नम्रता का नाम भी जुड़ा

वायरल सेक्सी डांस, नम्रता का नाम भी जुड़ा

इकबाल अंसारी    
मुंबई। कोरोना वायरस की वजह से कई चीजों पर ब्रेक गई थी। आलम तो यह है कि बॉलीवुड की तरह भोजपुरी सिनेमा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है लेकिन भोजपुरी सिनेमा के कई स्टार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहते है ।
भोजपुरी सिनेमा कई ऐसी एक्ट्रेस है जिनकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। आलम तो यह है कि ऐसी एक्ट्रेस की फिल्मे न चले लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी धमक देखने को खूब मिलती है। इनको को लेकर सोशल मीडिया पर खूब क्रेज देखने को मिलता है। उनकी फोटो और वीडियो को देखने की होड़ सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और फोटो से फैंस को रोमांचित कर दिया है।
अब इसी कड़ी में ‘दो घूंट’ सॉन्ग की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का नाम भी जुड़ गया है। नम्रता मल्ला ने हाल ही में अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। भोजुपरी स्टार अरविंद अकेला  कल्लू का नया गाना ‘नाच रे पतरकी 3.0’ रिलीज हो गया है।
इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। अरविंद अकेला का ‘नाच रे पतरकी का’ ये गाना तीसरा वर्जन है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। इस गाने में नम्रता मल्ला हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। वहीं अरविंद अकेला हॉट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला एक बार फिर अपनी सेक्सी इमेज के चलते काफी सुर्खियों में आ गई है और अपनी नई फोटोज और वीडियोज से एक बार फिर लोगों के होश उड़ दिए है। मतलब बिकिनी पर ज्वैलरी पहनकर स्वैग दिखाने की हिम्मत सिर्फ नम्रता मल्ला ही कर सकती हैं।
इस बार वो एक दम नये लुक में नजर आ रही है। उन्होंने ने ग्लैमरस लुक में देसीपन का तडक़ा लगाया है। तस्वीरों में नम्रता गोल्डन कलर की बिकिनी पर इंडियन ज्वैलेरी पहनी और वो इस वजह से बला की खूबसूरत लग रही है।सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि नम्रता कमर मटकाती दिखाई दे रही हैं।

सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत   

अमित शर्मा  
जीरा। जालंधर रोड के पास बर्ड सेंचुरी से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां मक्खू इलाके में निजी मिनी बस की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो भाईयों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के संबंध में थाना मक्खू की पुलिस को शिकायतकर्ता सीमा रानी पत्नी मंगल सिंह निवासी मंड इंदरपुर जिला कपूरथला ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने भाई गुरमेज सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी और उसका पति मंगल सिंह और जेठ किशन सिंह अन्य मोटरसाइकिल से निजी काम से हरिके में आए थे।
वे कामकाज खत्म करके वापिस जा रहे थे और जब वे बर्ड सेंचुरी के पास पहुंचे तो एक मिनी बस के चालक ने गलत साइड से आकर शिकायतकर्ता के जेठ किशन सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में शिकायतकर्ता के पति मंगल सिंह और जेठ किशन सिंह दोनों की मौत हो गई। 
इसके अलावा मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।

लोकसभा में दम कम से उतरेगी बसपा, बैठक बुलाई

लोकसभा में दम कम से उतरेगी बसपा, बैठक बुलाई  

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने 23 अगस्त को लखनऊ में बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा की जाएगी जिसमें मुख्य फोकस उत्तर प्रदेश होगा।
बैठक में संगठन के विस्तार, बूथ गठन, सेक्टर गठन के साथ ही कैडर कैंप की तैयारियों पर चर्चा होगी। बसपा सुप्रीमो लगातार मंडलवार संगठन विस्तार के बारे में फीडबैक ले रही हैं।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमा शंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य भीम राव आंबेडकर, पूर्व सांसद, पूर्व एमएलसी, मुख्य जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष के साथ ही बामसेफ के पदाधिकारी शामिल होंगे।
दिल्ली में आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी देने के बाद अब उत्तर प्रदेश पर खास फोकस किया जा रहा है। दिल्ली मैं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना, जैसे राज्यों समीक्षा करके दिशा निर्देश दे चुकी हैं।

मांगों को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन

मांगों को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन  

अमित शर्मा   
मोगा। किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ चण्डीगढ़ में प्रदर्शन करने को आज मोगा मखू रोड पर बना पीर मोहम्मद टोल प्लाजा और नैशनल हाइवे 95 पर बना फिरोजशाह टोल प्लाजा दूसरे दिन भी जाम किया। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि पंजाब के अधिकतर किसान संगठनों ने मिल कर फैसला लिया था की वह चण्डीगढ़ में प्रदर्शन करने जाएंगे।
लेकिन उनके नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी के रोष में उन्होंने यह धरना प्रदर्शन किया है। अगर उनके नेताओं को जल्द नहीं छोड़ा गया तो वह चंडीगढ की और कूच करेंगे जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। किसानों द्वारा जो टोल प्लाजा जाम किए गए हैं उनको एक तरफ से खोला गया है, जहां से लोग फ्री में बिना टोल दिए ही गुजर रहे है।

3 बदमाशों से मुठभेड़ एक का एनकाउंटर किया

3 बदमाशों से मुठभेड़ एक का एनकाउंटर किया   

सत्येंद्र पंवार   
मुरादाबाद। भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या में शामिल तीन शूटर की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। मझोला और सिविल लाइंस पुलिस थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। सिविल लाइंस थाना इलाके के अगवानपुर में सुशील उर्फ गोलू निवासी जयंतीपुर मझोला की मुठभेड़ हुई है।
मुठभेड़ में एक सिपाही गजेंद्र घायल हुआ है। मझोला के सेक्टर 15 बुद्धि विहार में सूर्यकांत और आकाश उर्फ गटुआ निवासी दस सराय कटघर और सुनील शर्मा उर्फ गोलू निवासी आजाद नगर मझोला का एनकाउंटर किया गया है। मझोला में हुए एनकाउंटर में सिपाही संदीप नगर घायल हुआ है।
संभल जनपद के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी की नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में 10 अगस्त की शाम छह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में असमोली की ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत, उसके दोस्त रेलवे कर्मचारी नीरज पाल को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने दावा किया था कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव की रंजिश में तीस लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी। इस साजिश में अनिकेत ने पिता प्रभाकर और केजीके कॉलेज के क्लर्क अमित चौधरी ने अपने रिश्ते के भाई पुष्पेंद्र को भी शामिल किया था।
इसके बाद नीरज पाल के जरिये शूटर सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू पुत्र अरविंद शर्मा, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयंतीपुर थाना मझोला और आकाश कश्यप उर्फ कटवा निवासी भदौड़ा थाना कटघर से हत्या कराई थी।

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...