सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत
अमित शर्मा
जीरा। जालंधर रोड के पास बर्ड सेंचुरी से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां मक्खू इलाके में निजी मिनी बस की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो भाईयों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के संबंध में थाना मक्खू की पुलिस को शिकायतकर्ता सीमा रानी पत्नी मंगल सिंह निवासी मंड इंदरपुर जिला कपूरथला ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने भाई गुरमेज सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी और उसका पति मंगल सिंह और जेठ किशन सिंह अन्य मोटरसाइकिल से निजी काम से हरिके में आए थे।
वे कामकाज खत्म करके वापिस जा रहे थे और जब वे बर्ड सेंचुरी के पास पहुंचे तो एक मिनी बस के चालक ने गलत साइड से आकर शिकायतकर्ता के जेठ किशन सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में शिकायतकर्ता के पति मंगल सिंह और जेठ किशन सिंह दोनों की मौत हो गई।