मां-बाप की मौत का कारण, मुस्लिम बेटे का प्यार
आदर्श श्रीवास्तव
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम बेटे का प्यार करना उसके मां-बाप की मौत का कारण बना है। एक दंपति को उसके पड़ोसियो ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बेहरहमी से पीटा जिसके बाद उनकी मौत हो गई। जैसे ही घटना के बारे में पुलिस को पता चला वैसे ही एसपी, एएसपी और सीओ समेत फिंगर प्रिंट एवं क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच में जुट गई।
मृतक दंपत्ति की बेटी ने अपने माता-पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने पड़ोसी परिवार के 5 लोगों को नामजद किया है। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। यह मामला हरगांव थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि मृतक दंपत्ति के बेटे का पड़ोसी की बेटी से प्रेम प्रसंग था, जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी वजह से पड़ोसियों ने दंपति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बता दें, पड़ोसी रामपाल और उसका परिवार अपनी बेटी के अब्बास के बेटे शौकत से अफेयर को लेकर नाराज था। कुछ दिन पहले शौकत ने रामपाल की बेटी को भी अगवा कर लिया था। जिसके बाद रामपाल ने शौकत के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शौकत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी चक्रेश मिश्रा के मुताबिक, शौकत हाल ही में दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था और इसके बाद दोनों परिवारों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि रामपाल ने चार लोगों के साथ मिलकर अब्बास और उसकी पत्नी पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं। एसपी का कहना है कि गांव में भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।