सोमवार, 21 अगस्त 2023

मां-बाप की मौत का कारण, मुस्लिम बेटे का प्यार

मां-बाप की मौत का कारण, मुस्लिम बेटे का प्यार 

आदर्श श्रीवास्तव 
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम बेटे का प्यार करना उसके मां-बाप की मौत का कारण बना है। एक दंपति को उसके पड़ोसियो ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बेहरहमी से पीटा जिसके बाद उनकी मौत हो गई। जैसे ही घटना के बारे में पुलिस को पता चला वैसे ही एसपी, एएसपी और सीओ समेत फिंगर प्रिंट एवं क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच में जुट गई।
मृतक दंपत्ति की बेटी ने अपने माता-पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने पड़ोसी परिवार के 5 लोगों को नामजद किया है। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। यह मामला हरगांव थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि मृतक दंपत्ति के बेटे का पड़ोसी की बेटी से प्रेम प्रसंग था, जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी वजह से पड़ोसियों ने दंपति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बता दें, पड़ोसी रामपाल और उसका परिवार अपनी बेटी के अब्बास के बेटे शौकत से अफेयर को लेकर नाराज था। कुछ दिन पहले शौकत ने रामपाल की बेटी को भी अगवा कर लिया था। जिसके बाद रामपाल ने शौकत के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शौकत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी चक्रेश मिश्रा के मुताबिक, शौकत हाल ही में दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था और इसके बाद दोनों परिवारों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि रामपाल ने चार लोगों के साथ मिलकर अब्बास और उसकी पत्नी पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं। एसपी का कहना है कि गांव में भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रेमी शादीशुदा 2 बच्चों का बाप निकला, धोखा

प्रेमी शादीशुदा 2 बच्चों का बाप निकला, धोखा 

अविनाश श्रीवास्तव 
दरभंगा। बिहार के दरभंगा में भी सीमा हैदर जैसी मिलती-जुलती कहानी देखने को मिली है। हलांकि, इस कहानी में थोड़ा अंतर यह है कि यहां प्रेमी पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों का बाप निकला। दरअसल, नेपाल की रहने वाली संगीता देवी ने प्रेमी गोविंद के लिए पहले पति को तलाक दे दिया। फिर गोविंद से शादी कर ली।
लेकिन उसे नहीं पता था कि गोविंद पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। गोविंद उसे काफी समय से इग्नोर कर रहा था। संगीता को पता नहीं लग रहा था कि आखिर गोविंद उसके साथ ऐसा क्यों कर रहा है। उसने गोविंद के असली घर का पता निकलवाया। फिर जब वह उसके घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। पता चला जिस गोविंद ने उससे शादी की है वह तो पहले से ही शादीशुदा है।
इसके कारण घर में काफी हंगामा हुआ। गोविंद ने संगीता के साथ-साथ पहली पत्नी को भी घर से निकाल दिया और खुद वहां से कहीं चला गया। क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं।

उल्टी आना, तेज पसीना आना हार्ट अटैक के लक्षण

उल्टी आना, तेज पसीना आना हार्ट अटैक के लक्षण 

सरस्वती उपाध्याय 
हार्ट अटैक जुकाम-बुखार जितना कॉमन नहीं हैं, इसलिए ज्यादातर लोग इसके लक्षण नहीं समझ पाते। दिल के दौरे के कुछ लक्षण एसिडिटी या गैस जैसे भी लगते हैं, इस वजह से लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। हार्ट अटैक के Golden Hour यानी 1 घंटे के भीतर इलाज मिल जाए तो जीवन बच सकता है। इसलिए इन लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए जैसे सीने के बीच में दर्द होना, ब्लड प्रेशर बढ़ना, उल्टी आना और तेज पसीना निकलना। जी हां बाकी लक्षणों के साथ हद से ज्यादा पसीना आना भी हार्ट अटैक का अहम संकेत है। कार्डियोलॉजिस्ट आरती लाल चंदानी ने कुछ लक्षण बताए हैं जिनसे दिल के दौरे की पहचान की जा सकती है।
डॉक्टर चंदानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक के कई लक्षणों में पसीना भी एक है। जब इतना पसीना आए कि कपड़े भीग जाएं। आमतौर पर पसीना आना आम बात है क्योंकि भारत में ह्मयूमिडिटी और गर्मी होती है। हमेशा पसीना हार्ट अटैक का लक्षण नहीं।
हार्ट अटैक के पसीने से पहले सीने में दर्द होगा, उलझन होगी और सीने के बीच में दिक्कत या दवाब महसूस होगा। समझ में नहीं आएगा कि क्या हो रहा है। काफी तकलीफ होगी। यह दर्द या दवाब छोटे एरिया नहीं बल्कि बड़े एरिया में होगी। मुट्ठीभर के एरिया से ज्यादा जगह में दर्द होगा। यह पेन फैलेगा। नीचे की तरफ कम ज्याता है और ऊपर की तरफ फैलता है। आपको गले में घुटन, हाथों में भारीपन, कंधों पर वजन जैसा, या सीने पर कसने जैसा फील हो सकता है। आपको लग सकता है कि सांस नहीं आ रही। इसके साथ अगर तेज पसीना है तो यह हार्ट अटैक का अहम लक्षण बन जाता है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-308, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, अगस्त 22, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 20 अगस्त 2023

302 धारा, 301 'संपादकीय'

302 धारा, 301    'संपादकीय' 

भारतीय दंड संहिता (इंडियन पेनल कोड) के मुताबिक, आपको बता दें कि अगस्त सन् 2023, में लोकसभा सत्र के दौरान संशोधन के बाद नया विधेयक पारित कर दिया गया है। जिसमें धारा-302 का वास्तविक स्वरूप धारा-301 में निहित कर दिया गया है। जिसका संपूर्ण विवरण आप स्वयं समझ सकते है !
'धारा-301 का विवरण'
भारतीय दंड संहिता की धारा 301 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति कोई ऐसी बात करके, जिसका आशय मॄत्यु कारित करना हो, या जिससे वह जानता हो कि मॄत्यु कारित होना सम्भाव्य है, किसी ऐसे व्यक्ति की मॄत्यु कारित करके, जिसकी मृत्यु कारित करने का न तो उसका आशय हो और न वह यह संभाव्य जानता हो कि वह उसकी मॄत्यु कारित करेगा, आपराधिक मानव वध करे, तो अपराधी द्वारा किया गया आपराधिक मानव वध उस भांति का होगा जिस भांति का वह होता, यदि वह उस व्यक्ति की मॄत्यु कारित करता, जिसकी मॄत्यु कारित करना उसका आशय था या वह जानता था कि उस व्यक्ति की मृत्यु कारित होना सम्भाव्य है।
'धारा-302 का विवरण'
भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अनुसार, जो भी कोई किसी व्यक्ति की हत्या करता है, तो उसे मृत्यु दंड या आजीवन कारावास और साथ ही आर्थिक दंड से दंडित किया जाएगा।
हत्या करना...
सजा- मृत्यु दंड या आजीवन कारावास + आर्थिक दंड
यह एक गैर - जमानती , संज्ञेय अपराध है और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है।
यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।
परिचय...
हमें अक्सर सुनने और पढ़ने को मिलता है कि हत्या के मामले में अदालत ने आई. पी. सी. यानी भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 के तहत मुजरिम को हत्या का दोषी पाया है, ऐसे में न्यायालय दोषी को मृत्यु दंड या फिर आजीवन कारावास की सजा सुनाती है। फिर भी काफी लोगों को अभी भी धारा 302 के बारे में सही ज्ञान नहीं है, आइए चर्चा करते हैं कि क्या है भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 ?
भारतीय दंड संहिता की धारा 302 कई मायनों में महत्वपूर्ण है। हत्या के आरोपी व्यक्तियों पर इस धारा के तहत ही मुकदमा चलाया जाता है।
चंद्रमौलेश्वर शिवांशु  'निर्भयपुत्र'

रजनीकांत ने सीएम के बाद यादव से की मुलाकात

रजनीकांत ने सीएम के बाद यादव से की मुलाकात  

संदीप मिश्र   
लखनऊ। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से उनके आवास पर गले लगाकर मुलाकात की। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की फोटो पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान सुपरस्टार ने कहा, अखिलेश से 9 साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। उसी दिन से हम दोस्त हैं। फोन पर दोनों लोगों की बात होती है।
5 साल पहले मैं यहां एक शूटिंग के लिए आया था। लेकिन, मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी। लेकिन इस बार अखिलेश यादव से मुलाकात हुई। उनके पिताजी से मेरी दोस्ती थी। पहली बार लखनऊ में अखिलेश से मिलकर अच्छा लगा। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- जब दिल मिलते हैं, तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी, वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है।
शनिवार शाम को रजनीकांत ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। सीएम हाउस में रजनीकांत का स्वागत योगी आदित्यनाथ ने किया। गाड़ी से उतरते ही रजनीकांत ने योगी के पैर छुए थे। आज दोपहर दो बजे रजनीकांत अयोध्या के लिए रवाना होंगे। वह रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य को देखकर साधु-संतों से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा मैं बहुत खुश हूं, रजनीकांत भगवान राम की पूजा करने आ रहे हैं। सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार शाम लखनऊ पहुंचे थे। इसके बाद वह शनिवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। फिर डिप्टी सीएम केशव मौर्य के साथ प्लासियो मॉल अपनी फिल्म जेलर देखी। 
गदर- 2 की वजह से रजनीकांत की इस फिल्म को यूपी में ज्यादा शो नहीं मिल पाया। यह फिल्म तमिल, तेलगु, हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। लेकिन हिंदी में फिल्म को उम्मीद के मुताबिक शो नहीं मिल पाया है। दिल्ली- NCR जैसी जगहों पर फिल्म के जितने शो हैं। उसमें भी फिल्म से बड़ी कमाई की है।

विधायक ने ब्लॉक अध्यक्ष को दिया आवेदन-पत्र

विधायक ने ब्लॉक अध्यक्ष को दिया आवेदन-पत्र

दुष्यंत टीकम 
रायपुर/धरसीवा। प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है, जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी की अपनी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं के लिए उम्मीदवारी की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार को वर्तमान धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने  सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ पुनः अपनी दावेदारी का आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दिया।
इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहां मुझे जिस प्रकार समस्त कांग्रेसजन और क्षेत्रवासियों का अभी तक सहयोग और आशीर्वाद मिला है और आगे भी मिलता रहेगा। मैं आशा करती हूं कि आने वाले समय में मैं उनकी भावनाओं के अनुरूप कार्य करूंगी। मैं कांग्रेस जन और क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपेक्षा करती हूं।

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...