गुरुवार, 17 अगस्त 2023

फोटो कॉपी के नाम पर उगाही करने का मामला

फोटो कॉपी के नाम पर उगाही करने का मामला

दुष्यंत टीकम 
बिलासपुर। शाखा में शिक्षा विभाग से अटैच कर्मचारी द्वारा फोटो कॉपी के नाम पर उगाही करने का मामला सामने आया है। कर्मचारी खुल्लेआम रिश्वत की मांग करता है। इसकी शिकायत भी तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी से अनेको बार की जा चुका है। लेकिन फिर भी ये धंधा खुल्लेआम चल रहा है। जिससे आम जनता के साथ-साथ अधिवक्ताओं को भी इस दौर से गुजरना पड़ रहा है। एक अधिवक्ता से फोटोकॉपी के लिए पैसों की मांग का वीडियो वायरल हो रहा है। बिलासपुर तहसील कार्यालय के नकल शाखा में बिना उगाही के बी 1 पी 2 की सत्यापित प्रतिलिपि नहीं मिल सकती। ऐसा अधिवक्ता मनीष कौशिक का कहना है। 
 जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता मनीष कौशिक ने 6 जुलाई 2023 को नकल के लिए आवेदन दिया था। डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी नकल नहीं दिया जा रहा है। अधिवक्ता और उनके पक्षकार कई बार तहसील कार्यालय उपस्थित होकर नकल दिए जाने के लिए निवेदन भी किये हैं। ग्राम पंचायत मानिकपुरी का खसरा पांचशाल के लिए 50 रुपये की रसीद कटवाई थी और डेढ़ महीने पहले आवेदन किया गया था। अधिवक्ता मनीष कौशिक का आरोप है कि फोटो कॉपी के लिए पैसे की मांग करने पर 1000 रुपये भी दिया, उसके बावजूद घुमाया जा रहा है। अधिवक्ता ने नकल के लिए रसीद की शुल्क जमा कर दी है इसके बाद भी रिश्वत की मांग किया जा रही है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-304, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 18, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 16 अगस्त 2023

'विश्व हिंदू महासंघ भारत' की बैठक आयोजित

'विश्व हिंदू महासंघ भारत' की बैठक आयोजित   

भानु प्रताप उपाध्याय    
शामली। विश्व हिन्दू महासंघ भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में जनपद मुजफ्फरनगर जिला व शामली के पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
विश्व हिंदू महासंघ भारत  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक महंत निवास परिसर,डेरा जोगियांन निकट श्री कालका जी मन्दिर ,नई दिल्ली में विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  कालिका पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेंद्र नाथ अवधूत की अध्यक्षता में व महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रम गोस्वामी के संचालन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई  जिसमें 18 प्रदेश के अध्यक्ष ओर प्रभारी सम्मिलित हुए। आयोजित महासंघ की बैठक में मंचासीन राष्ट्रीय अध्यक्ष कालका पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेंद्र नाथ अवधूत व श्री प्रमोद त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री योगी राज कुमार नाथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आदि साधु संतों का अरविंद कौशिक, शशिकांत सरोहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,नीरज संगल, आदि पदाधिकारीयो ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया  और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ अवधूत को भगवा शॉल उढाकर  सम्मानित किया दिल्ली से देवेंद्र सिंह ,आचार्य सचिन पंडित ,राजस्थान से योगी हीरालाल ,पंजाब से  महंत सुनील अचलेश,हरियाणा से स्वामी सुखदेवा नंद,आंध्र प्रदेश से डॉ स्वामी रामानुजाचार्य,उत्तर प्रदेश से इन्द्रदेब,स्वामी रमेशानंद गिरी,बंगाल से सोमेल,पुनीत गोस्वामी,महा राष्ट्र से राजेन्द्र सिंह,मध्यप्रदेश से योगी राजपाल नाथ ,बिहार से श्री आर एन  चौधरी गोपाल भगत ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रमोद त्यागी ,चंडीगढ़ से शलभ शर्मा ,सालासर बाला जी के पुजारी श्री अर्जुन पंडित के अलावा सभी 18 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया । और उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
उत्तराखंड के अध्यक्ष अनुराग धीमान व प्रभारी वैभव शर्मा ने अपने कार्यो का विस्तृत ब्यौरा दिया और प्रत्येक माह में होने वाले कार्यकर्मो के बारे में भी जान कारी दी। महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री राजकुमार चौहान ने सभी पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए ओर भविष्य की योजनाओं के बारे मैं जानकारी ली और वंदे मातरम  के साथ बैठक का समापन कराया गया।

विकसित बस्ती के ऊपर बुलडोजर पर सुप्रीम रोक

विकसित बस्ती के ऊपर बुलडोजर पर सुप्रीम रोक 

आदर्श श्रीवास्तव   
मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थल के पास अवैध रूप से विकसित की गई बस्ती के ऊपर चल रही बुलडोजर की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने ब्रेक लगा दिया है। 10 दिनों के लिए लगाई गई इस रोक के अंतर्गत रेलवे को भी नोटिस जारी किया गया है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में याकूब द्वारा कहा गया है कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास बनी बस्ती के ऊपर रेलवे द्वारा बुलडोजर की कार्यवाही की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए बुलडोजर एक्शन पर 10 दिनों तक के लिए रोक लगा दी है। याचिकाकर्ता याकूब का कहना है कि मौके पर बनी बस्ती में बने सौ घरों को गिराया जा चुका है। अभी 70- 80 घर बाकी बचे हैं जिन्हें बुलडोजर की कार्यवाही के अंतर्गत गिराया नहीं जाना चाहिए। 
अब इस मामले की अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जाएगी। बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा रेलवे को नोटिस जारी किया गया है। उधर रेलवे का कहना है कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास बनाई गई बस्ती पूरी तरह से अवैध है जो रेलवे की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई है।

पानीपत: धार्मिक स्थल में घुसी भीड़, तनाव

पानीपत: धार्मिक स्थल में घुसी भीड़, तनाव     

राजेश ओबरॉय   
करनाल। असामाजिक तत्व राज्य की स्थिति को शांत नहीं होने दे रहे हैं। तिरंगा यात्रा निकाल रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ के एक धार्मिक स्थल के भीतर घुुस जाने से समालखा कस्बे में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। धार्मिक स्थल में घुसने के बाद की गई नारेबाजी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने धार्मिक स्थल में घुसे लोगों को खदेड़कर बाहर निकाला।  
दरअसल पानीपत के समालखा कस्बे में उत्साही युवकों द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान उत्साहित हुए युवाओं की यह भीड़ एक धार्मिक स्थल के भीतर घुस गई। जहां जमकर नारेबाजी की गई। इस घटना के बाद कस्बे में तनाव का माहौल बना हुआ है। बुधवार को इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि युवाओं का ग्रुप अपने हाथों में डंडे लिए हुए हैं और वह तिरंगा के साथ अन्य झंडा भी लिए इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। बाइक पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे उत्साही युवा सराय मोहल्ला स्थित एक धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार पर जाकर खड़े हो जाते हैं। इनमें से कुछ युवक जबरदस्ती धार्मिक स्थल के भीतर घुस जाते हैं। 
युवाओं की यह भीड़ उस समय बाहर निकलती है, जब मौके पर पहुंची पुलिस डंडा लेकर उन्हें खदेड़ते हुए बाहर निकालती है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर देकर शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा है कि हम मिली शिकायत की जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उधर समालखा थाना प्रभारी ने कहा है कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसे पर एक्शन होगा।

अमृत महोत्सव के रूप में मनाया 'स्वतंत्रता दिवस'

अमृत महोत्सव के रूप में मनाया 'स्वतंत्रता दिवस'   

भानु प्रताप उपाध्याय    
शामली। विश्व हिंदू जागरण अभियान फाउंडेशन द्वारा 77 वे स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया और ध्वजारोहण के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया।
विश्व हिंदू जागरण अभियान फाउंडेशन जिला शामली की एक बैठक पुरानी सब्जी मंडी में स्थित देवी मंदिर में अनिल कौशिक सहारनपुर मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में विपिन शर्मा जिला अध्यक्ष के संचालन में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अरविंद कौशिक मेरठ मंडल अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया। उसके उपरांत राष्ट्रीय गान आयोजित किया गया। इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें भारत को आजादी दिलाने वाले शहीदों के बलिदान  पर प्रकाश डाला गया। 
इस अवसर पर बिट्टू कुमार ,अरविंद कौशिक अनिल कौशिक, विपिन शर्मा सुमित कुमार, प्रदीप पांडे ,अरविंद शर्मा ,नवीन जैन, कुलदीप कुमार, अमन जांगिड़, रोहित शर्मा, लक्ष्मण जांगिड़, अक्षय जांगिड़, अंकुर कुमार, दीपू जांगिड़, सुमित कौशिक, पप्पू कुमार ,अंकुर कुमार आदि उपस्थित रहे।

कुत्तों का जन्मदिन, केक काटा, लड्डू-इमरती बांटे

कुत्तों का जन्मदिन, केक काटा, लड्डू-इमरती बांटे    

संदीप मिश्र
बरेली। दंपति ने अपने पालतू कुत्तों का जन्मदिन मनाकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। थाली में सजाए गए केक को बच्चों के जन्मदिन की तरह काटा गया और मौके पर पहुंचे लोगों के बीच लड्डू, केक एवं इमरती वितरित किए गए। बर्थडे पार्टी को धमाकेदार बनाने के लिए डीजे का शोर शराबा खूब हुआ। दरअसल बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बोहित गांव में पत्नी रेणु के साथ खेती बाड़ी करने वाले श्याम बिहारी के कोई संतान नहीं है। इसलिए वह घर में पाले गए कुत्तों को ही अपनी संतान समझते हैं। बच्चों की तरह ही पति-पत्नी इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं और नहला धुलाकर दोनों को चारपाई पर सुलाया जाता है। 
बीते दिन की शाम जब पूरा देश 77वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम के साथ मना रहा था तो इस दौरान दंपति श्याम बिहारी एवं उसकी पत्नी रेणु ने भी अपने एक साल के पालतू कुत्ते लाल एवं भूरा का जन्मदिन पूरी शान शौकत के साथ मनाया। जन्मदिन को लेकर दंपति द्वारा की गई तैयारियों के अंतर्गत बाजार से केक मंगवाकर कुत्तों के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए पड़ोस पड़ोस के लोगों को भी बुलवा भेजा गया। केक काटने से लेकर कुत्तों के जन्मदिन की पार्टी की गई। पार्टी में आए बच्चों एवं बडों को बिस्किट, केक इमरती एवं लड्डू वितरित किए गए।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...