बुधवार, 16 अगस्त 2023

'विश्व हिंदू महासंघ भारत' की बैठक आयोजित

'विश्व हिंदू महासंघ भारत' की बैठक आयोजित   

भानु प्रताप उपाध्याय    
शामली। विश्व हिन्दू महासंघ भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में जनपद मुजफ्फरनगर जिला व शामली के पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
विश्व हिंदू महासंघ भारत  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक महंत निवास परिसर,डेरा जोगियांन निकट श्री कालका जी मन्दिर ,नई दिल्ली में विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  कालिका पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेंद्र नाथ अवधूत की अध्यक्षता में व महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रम गोस्वामी के संचालन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई  जिसमें 18 प्रदेश के अध्यक्ष ओर प्रभारी सम्मिलित हुए। आयोजित महासंघ की बैठक में मंचासीन राष्ट्रीय अध्यक्ष कालका पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेंद्र नाथ अवधूत व श्री प्रमोद त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री योगी राज कुमार नाथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आदि साधु संतों का अरविंद कौशिक, शशिकांत सरोहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,नीरज संगल, आदि पदाधिकारीयो ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया  और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ अवधूत को भगवा शॉल उढाकर  सम्मानित किया दिल्ली से देवेंद्र सिंह ,आचार्य सचिन पंडित ,राजस्थान से योगी हीरालाल ,पंजाब से  महंत सुनील अचलेश,हरियाणा से स्वामी सुखदेवा नंद,आंध्र प्रदेश से डॉ स्वामी रामानुजाचार्य,उत्तर प्रदेश से इन्द्रदेब,स्वामी रमेशानंद गिरी,बंगाल से सोमेल,पुनीत गोस्वामी,महा राष्ट्र से राजेन्द्र सिंह,मध्यप्रदेश से योगी राजपाल नाथ ,बिहार से श्री आर एन  चौधरी गोपाल भगत ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रमोद त्यागी ,चंडीगढ़ से शलभ शर्मा ,सालासर बाला जी के पुजारी श्री अर्जुन पंडित के अलावा सभी 18 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया । और उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
उत्तराखंड के अध्यक्ष अनुराग धीमान व प्रभारी वैभव शर्मा ने अपने कार्यो का विस्तृत ब्यौरा दिया और प्रत्येक माह में होने वाले कार्यकर्मो के बारे में भी जान कारी दी। महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री राजकुमार चौहान ने सभी पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए ओर भविष्य की योजनाओं के बारे मैं जानकारी ली और वंदे मातरम  के साथ बैठक का समापन कराया गया।

विकसित बस्ती के ऊपर बुलडोजर पर सुप्रीम रोक

विकसित बस्ती के ऊपर बुलडोजर पर सुप्रीम रोक 

आदर्श श्रीवास्तव   
मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थल के पास अवैध रूप से विकसित की गई बस्ती के ऊपर चल रही बुलडोजर की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने ब्रेक लगा दिया है। 10 दिनों के लिए लगाई गई इस रोक के अंतर्गत रेलवे को भी नोटिस जारी किया गया है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में याकूब द्वारा कहा गया है कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास बनी बस्ती के ऊपर रेलवे द्वारा बुलडोजर की कार्यवाही की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए बुलडोजर एक्शन पर 10 दिनों तक के लिए रोक लगा दी है। याचिकाकर्ता याकूब का कहना है कि मौके पर बनी बस्ती में बने सौ घरों को गिराया जा चुका है। अभी 70- 80 घर बाकी बचे हैं जिन्हें बुलडोजर की कार्यवाही के अंतर्गत गिराया नहीं जाना चाहिए। 
अब इस मामले की अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जाएगी। बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा रेलवे को नोटिस जारी किया गया है। उधर रेलवे का कहना है कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास बनाई गई बस्ती पूरी तरह से अवैध है जो रेलवे की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई है।

पानीपत: धार्मिक स्थल में घुसी भीड़, तनाव

पानीपत: धार्मिक स्थल में घुसी भीड़, तनाव     

राजेश ओबरॉय   
करनाल। असामाजिक तत्व राज्य की स्थिति को शांत नहीं होने दे रहे हैं। तिरंगा यात्रा निकाल रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ के एक धार्मिक स्थल के भीतर घुुस जाने से समालखा कस्बे में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। धार्मिक स्थल में घुसने के बाद की गई नारेबाजी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने धार्मिक स्थल में घुसे लोगों को खदेड़कर बाहर निकाला।  
दरअसल पानीपत के समालखा कस्बे में उत्साही युवकों द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान उत्साहित हुए युवाओं की यह भीड़ एक धार्मिक स्थल के भीतर घुस गई। जहां जमकर नारेबाजी की गई। इस घटना के बाद कस्बे में तनाव का माहौल बना हुआ है। बुधवार को इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि युवाओं का ग्रुप अपने हाथों में डंडे लिए हुए हैं और वह तिरंगा के साथ अन्य झंडा भी लिए इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। बाइक पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे उत्साही युवा सराय मोहल्ला स्थित एक धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार पर जाकर खड़े हो जाते हैं। इनमें से कुछ युवक जबरदस्ती धार्मिक स्थल के भीतर घुस जाते हैं। 
युवाओं की यह भीड़ उस समय बाहर निकलती है, जब मौके पर पहुंची पुलिस डंडा लेकर उन्हें खदेड़ते हुए बाहर निकालती है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर देकर शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा है कि हम मिली शिकायत की जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उधर समालखा थाना प्रभारी ने कहा है कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसे पर एक्शन होगा।

अमृत महोत्सव के रूप में मनाया 'स्वतंत्रता दिवस'

अमृत महोत्सव के रूप में मनाया 'स्वतंत्रता दिवस'   

भानु प्रताप उपाध्याय    
शामली। विश्व हिंदू जागरण अभियान फाउंडेशन द्वारा 77 वे स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया और ध्वजारोहण के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया।
विश्व हिंदू जागरण अभियान फाउंडेशन जिला शामली की एक बैठक पुरानी सब्जी मंडी में स्थित देवी मंदिर में अनिल कौशिक सहारनपुर मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में विपिन शर्मा जिला अध्यक्ष के संचालन में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अरविंद कौशिक मेरठ मंडल अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया। उसके उपरांत राष्ट्रीय गान आयोजित किया गया। इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें भारत को आजादी दिलाने वाले शहीदों के बलिदान  पर प्रकाश डाला गया। 
इस अवसर पर बिट्टू कुमार ,अरविंद कौशिक अनिल कौशिक, विपिन शर्मा सुमित कुमार, प्रदीप पांडे ,अरविंद शर्मा ,नवीन जैन, कुलदीप कुमार, अमन जांगिड़, रोहित शर्मा, लक्ष्मण जांगिड़, अक्षय जांगिड़, अंकुर कुमार, दीपू जांगिड़, सुमित कौशिक, पप्पू कुमार ,अंकुर कुमार आदि उपस्थित रहे।

कुत्तों का जन्मदिन, केक काटा, लड्डू-इमरती बांटे

कुत्तों का जन्मदिन, केक काटा, लड्डू-इमरती बांटे    

संदीप मिश्र
बरेली। दंपति ने अपने पालतू कुत्तों का जन्मदिन मनाकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। थाली में सजाए गए केक को बच्चों के जन्मदिन की तरह काटा गया और मौके पर पहुंचे लोगों के बीच लड्डू, केक एवं इमरती वितरित किए गए। बर्थडे पार्टी को धमाकेदार बनाने के लिए डीजे का शोर शराबा खूब हुआ। दरअसल बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बोहित गांव में पत्नी रेणु के साथ खेती बाड़ी करने वाले श्याम बिहारी के कोई संतान नहीं है। इसलिए वह घर में पाले गए कुत्तों को ही अपनी संतान समझते हैं। बच्चों की तरह ही पति-पत्नी इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं और नहला धुलाकर दोनों को चारपाई पर सुलाया जाता है। 
बीते दिन की शाम जब पूरा देश 77वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम के साथ मना रहा था तो इस दौरान दंपति श्याम बिहारी एवं उसकी पत्नी रेणु ने भी अपने एक साल के पालतू कुत्ते लाल एवं भूरा का जन्मदिन पूरी शान शौकत के साथ मनाया। जन्मदिन को लेकर दंपति द्वारा की गई तैयारियों के अंतर्गत बाजार से केक मंगवाकर कुत्तों के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए पड़ोस पड़ोस के लोगों को भी बुलवा भेजा गया। केक काटने से लेकर कुत्तों के जन्मदिन की पार्टी की गई। पार्टी में आए बच्चों एवं बडों को बिस्किट, केक इमरती एवं लड्डू वितरित किए गए।

2 साल तक अस्मत लूटता रहा सोतेला बाप

2 साल तक अस्मत लूटता रहा सोतेला बाप  

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। हवस में बुरी तरह से अंधे हुए व्यक्ति के लिए सामाजिक रिश्तों की कोई कदर नहीं रही है। इसी के चलते वह अपने बच्चों के साथ भी घिनौना काम करने से गुरेज नहीं करता। 14 साल की किशोरी के साथ लगातार शराब के नशे में धुत्त होकर दुष्कर्म करने वाले सौतेले बाप को पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार करके नाबालिग को दोबारा से उसके चंगुल में फंसने से बचा लिया है।  शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 14 साल की किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पिता की कुछ समय पहले हुई मौत के बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। आरोप है कि पिछले 2 साल से सौतेला पिता ने उसे अपनी बेटी नहीं समझकर अपनी हवस शांत करने का जरिया बना लिया था। सौतेला पिता शराब के नशे में धुत होकर किशोरी के साथ पिछले दो साल से लगातार दुष्कर्म कर रहा था। जब भी किशोरी अपने सौतेले बाप की इस घिनौनी हरकत का विरोध करती तो उसकी पिटाई की जाती। पीड़िता की तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 42 साल के आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि पीड़िता की शिकायत पर किशोरी के साथ पिछले दो साल से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

योगी का प्रयास, हर घर को नल से जल पहुंचे

योगी का प्रयास, हर घर को नल से जल पहुंचे 

हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। योगी सरकार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की नौ करोड़ ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल का अब तक का सबसे बड़ा तोहफा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से 15 अगस्त को राज्य के 1,50,27,692 ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिलने लगा। स्वच्छ पेयजल की धार ग्रामीणों के घरों तक पहुंचने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। योजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों ने इस खुशी को गांव-गांव में मिलकर मनाया। इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों-कर्मियों को योगी सरकार ने पुरस्कार देने का एलान किया है। 
यूपी में प्रतिदिन दिए जा रहे 40 हजार से अधिक नल कनेक्शन
उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से प्रतिदिन 40 हज़ार से अधिक नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही यूपी एक दिन में देश में अन्य सभी राज्यों से सबसे अधिक नल कनेक्शन देने वाला राज्य बन गया है। बड़ी आबादी होने के बावजूद यूपी संख्या के मामले में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाला दूसरा राज्य भी है। बिहार को छोड़कर बाकी सभी राज्य उत्तर प्रदेश से पीछे हैं। कम समय में लक्ष्य पूर्ति की ओर तेजी से बढ़ते यूपी में जल जीवन मिशन का काम रफ्तार से किया जा रहा है। ग्रामीणों को नल से स्वच्छ जल देने के साथ ही योजना से 1,09,516 से अधिक स्कूलों और 1,54,440 आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी नल कनेक्शनों से जोड़ा जा चुका है। 
रोजगार की दिशा में योजना के बढ़ते कदम
हर घर को जल पहुंचाने के साथ यह योजना युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में भी तेजी से बढ़ रही है। योजना के तहत गांव-गांव में 1,16,366 युवाओं को प्लंबिंग, 1,16,366 इलेक्ट्रीशियन, 1,16,366 मोटर मैकेनिक, 1,16,366 फिटर, 1,74,549 राजमिस्त्री, 1,16,366  पम्प ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा अपने गांव में पानी सप्लाई में आने वाली समस्याओं को दूर करेंगे। महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की दिशा में  योजना से 4 लाख 80 हज़ार से अधिक महिलाओं को पानी जांच का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह महिलाएं गांव-गांव जाकर पानी की जांच कर रही हैं।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...