शामली: हनुमान धाम पर मंत्री ने ध्वजारोहण किया
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2023 स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन हनुमान धाम शामली में किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर श्री दिनेश खटीक जी मा० राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग, उ0प्र0/ प्रभारी मंत्री जनपद शामली,मा० एमएलसी वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व विधायक शामली तेजेंद्र निर्वाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, जिलाधिकारी शामली श्री रविंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक, मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह,अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों, गणमान्यों एवं स्कूली बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के माध्यम से मा० मुख्यमंत्री जी का संबोधन को सुना गया।
इस अवसर पर मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश वासियों को अमृतकाल के पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत मा० मंत्री जी द्वारा जनपद में आयोजित कार्यक्रम का मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिसकी मा० मंत्री जी द्वारा प्रशंसा की गई। इसके उपरांत मा० राज्यमंत्री श्री दिनेश खटीक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में शहीदों के परिवारों को अंग वस्त्र और फूल माला पहनकर सम्मानित किया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न हुये।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी शामली श्री रविंद्र सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 09 अगस्त से मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में किए गए कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जनपद में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां का जिक्र करते हुए मा० अतिथि को अवगत कराया कि हाई-वे कनेक्टिविटी जनपद में वर्तमान में 05 नेशनल हाईवें पूर्ण अथवा निर्माणाधीन है। मेरठ-करनाल मार्ग (एन0एच0) 709ए0), दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग (एन0एच0 709बी0) तथा पानीपत-खटीमा मार्ग (एन0एच0 709 ए0डी0) का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, इन्हे जनोपयोगी स्तर तक क्रियाशील किया जा चुका है।दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून इकॉनामिक कॉरीडोर तथा शामली-अम्बाला मार्ग हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही लगभग पूर्ण कर ली गयी है तथा निर्माण कार्य प्रगति में है।,विद्युत आपूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्थाः- जनपद में ग्राम बन्तीखेडा में धनराशि रू0 738.61 करोड़ की लागत से 400/131 के0वी0 का विद्युत उपकेन्द्र निर्माणाधीन है, जिसे दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसका लाभ जनपद शामली के साथ-साथ अन्य 04 पडोसी जनपदों को भी होगा।,स्वास्थ्य की उत्तम व्यवस्थाः-जनपद में 100 बैडेड जिला संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण धनराशि रू0 39.82 करोड़ व्यय कर लिया गया है। धनराशि 2.65 करोड़ रू0 से ड्रगवेयर हाऊस तथा धनराशि 2.51 करोड़ से प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट भी तैयार की गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी का कार्यालय धनराशि रू0 3.06 करोड व्यय कर पूर्ण कर लिया गया है।,हर घर जलः- जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मार्च 2024 तक प्रत्येक घर को पाईप्ड पेयजल का संयोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नवीन पाईप पेयजल परियोजनाओं के लिए चयनित 222 राजस्व ग्रामों की डी०पी०आर० तैयार कर एस०डब्लू०एस०एम० द्वारा स्वीकृत, कार्य प्रारम्भ। पुनर्गठन की पाईप्ड पेयजल परियोजनाओं के लिए कुल लक्षित ग्राम 17 के सापेक्ष सभी ग्रामों की डी०पी०आर० तैयार कर एस0डब्लू0एस0एम0 द्वारा स्वीकृत, कार्य प्रारम्भ। पुनर्गठन की पाइप्ड पेयजल परियोजनाओं के लिए कुल लक्षित ग्राम 17 के सापेक्ष सभी ग्रामों की डी.पी.आर. तैयार कर एस.डब्ल्यू.एस.एम द्वारा स्वीकृत कार्य प्रारंभ। अभी तक कुल 82461 घरों को पेयजल संयोजन जारी।,कलेक्ट्रेट आवासीय एवं अनावासीय भवन निर्माणः- नवीन कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवन का निर्माण धनराशि रू0 29.59 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।,वर्तमान में 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है,अवशेष कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। कलेक्ट्रेट के आवासीय भवन का निर्माण कार्य धनराशि रू0 17.73 करोड की लागत से किया जा रहा है।
80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अवशेष कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उच्च शिक्षा की उपलब्धताः- जनपद में वर्तमान में पाँच राजकीय इण्टर कॉलेज, ग्राम पल्थेडी, भूरा, हरड फतेहपुर, हसनपुर लुहारी तथा पट्टी मसावी (प्रत्येक की लागत रू0 3.48 करोड) निर्माणाधीन हैं। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा। गत वर्षों में 08 राजकीय इण्टर कॉलेज, ग्राम उमरपुर, खेडा कुर्तान, केरटू, थानाभवन, लिलौन, कांधला, इस्सोपुर खुरगान तथा भनेडा उद्दा में निर्मित किये जा चुके है।,उच्च शिक्षा की उपलब्धताः- जनपद में वर्तमान में तीन राजकीय डिग्री कॉलेज, ग्राम हरड फतेहपुर, पेलखा (गढ़ी पुख्ता) तथा थानाभवन (प्रत्येक की लागत रू0 9.42 करोड) निर्माणाधीन है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा।,उच्च शिक्षा की उपलब्धताः- जनपद में वर्तमान में दो राजकीय आई०टी०आई०, निर्माणाधीन है। थानाभवन में लागत रू0 6.27 करोड एवं ग्राम पिण्डोरा में लागत रू0 12.60 करोड से इनका निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा। गत वर्षों में राजकीय आई०टी०आई० सोन्टा रसूलपुर का निर्माण धनराशि 6.27 करोड का व्यय कर पूर्ण किया गया है।उच्च शिक्षा की उपलब्धताः- जनपद में वर्तमान में धनराशि रू0 7.5 करोड व्यय कर जिला शिक्षा शिक्षण संस्थान, मारूखेड़ी का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा।,तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधनः- जनपद में नगर पालिका कैराना के तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 15 एम०एल०डी० क्षमता के एस०टी०पी० प्लांट का निर्माण धनराशि रू0 78.42 करोड व्यय कर किया जा रहा है, जिसे माह दिसम्बर 2023 तक क्रियाशील कर लिया जायेगा।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु धनराशि रू0 4.73 करोड व्यय कर 50 टी०पी०डी० क्षमता की परियोजना पूर्ण कर ली गयी है। नगर पालिका शामली के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु धनराशि रू0 3.83 करोड व्यय कर 50 टी०पी०डी० क्षमता की परियोजना निर्माणाधीन है।,सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय का निर्माणः- जनपद में सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में सारथी हॉल सहित कार्यालय भवन का निर्माण धनराशि रू0 9.91 करोड व्यय कर लगभग पूर्ण कर लिया गया है।,वृहद् गौ संरक्षण केन्द्रों का निर्माणः- जनपद में चार वृहद् गौ संरक्षण केन्द्रों का निर्माण पूर्ण किया गया है। यह गौ संरक्षण केन्द्र ग्राम नंगली जमालपुर, इस्सोपुर टील,नौगावा तथा बनत में निर्मित किये गये है। प्रत्येक गौ-संरक्षण केन्द्र की लागत रू0 1.20 करोड है।,जिला पंचायत कार्यालय भवन का निर्माणः- जनपद में धनराशि 4.07 करोड व्यय कर जिला पंचायत शामली के नवीन कार्यालय भवन का निर्माण किया गया है। वर्तमान में कार्यालय भवन क्रियाशील है।निरीक्षण भवन का निर्माणः- जनपद में धनराशि 4.87 करोड़ व्यय कर थानाभवन में 4 सुईट का नवीन निरीक्षण भवन निर्मित किया गया है। निरीक्षण भवन वर्तमान में क्रियाशील है।,मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजनाः- मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के योजनान्तर्गत विधानसभा कांधला में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पर्यटन विकास का कार्य (लागत रू0 47.37 लाख), पूर्ण, विधानसभा कैराना में इस्सोपुर टील के पर्यटन विकास का कार्य (लागत रू0 49.90 लाख) पूर्ण तथा विधानसभा थानाभवन में प्राचीन श्री महादेव मंदिर जस्सूवाला के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास का कार्य (लागत रू0 46.98 लाख) पूर्ण किया गया। गंगा एवं यमुना नदियों से निकली नहरों के संगम स्थल गन्देवड़ा पर सिंचाई विभाग द्वारा रू0 2.34 करोड़ की लागत से सुन्दरीकरण कार्य, जिससे यह जनपद का सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल बन गया है, जहाँ हजारों श्रद्धालु रोज आ रहे है। अमृत सरोवरों का निर्माणः- जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है, वर्तमान में 72 अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा 113 अमृत सरोवर पर निर्माण कार्य प्रगति में है।,खेल मैदानो का निर्माणः- जनपद में विगत वर्षों में 75 खेल मैदानों का निर्माण किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में 15 नये खेल मैदानों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अन्य महत्वपूर्ण निर्माणपरक परियोजनायेंः- जनपद में स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण धनराशि रू0 24.94 करोड से प्रारम्भ किया गया है।
जनपद में धनराशि रू0 198.17 करोड़ की लागत से पुलिस लाईन के आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है।, जनपद में नवीन पी०ए०सी० वाहिनी के आवासीय एवं अनावासीय भवन निर्माण कार्य हेतु रू0 425.24 करोड़ की डी०पी०आर० तैयार है, कार्यदायीं संस्था पी0डब्लू0डी० द्वारा कन्सलटेन्ट का चयन किया जा रहा है। अन्य प्रस्तावित निर्माणपरक परियोजनायेंः- जनपद में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये ग्राम मुण्डेट में भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित।, जनपद में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के लिये ग्राम भैंसवाल में भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित।, जनपद में नवीन इण्टीग्रेटेड कोर्ट कॉम्पलेक्स की स्थापना हेतु भूमि चिन्हित कर चाहरदीवारी का कार्य पूर्ण है। कोर्ट कॉम्पलेक्स निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था पी0डब्लू0डी0 द्वारा आगणन गठन की कार्यवाही की जा रही है।, खेलो इण्डिया‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम मालेण्डी विकास खण्ड-ऊन, ग्राम गोगवाल जलालपुर। विकास खण्ड-थानाभवन तथा नगर पंचायत थानाभवन में मल्टी परपज हॉल का निर्माण स्वीकृत हुआ है, जिनकी लागत क्रमशः रू0 287.32 लाख, रू0 335.89 लाख तथा रू0 241.24 लाख है।,कृषि विभागः- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 01 लाख 27 हजार कृषकों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया गया। फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु जनपद शामली प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदों में चयनित एवं मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। विगत कई वर्षों से प्रति हैक्टेयर गन्ना एवं गेहूँ की उत्पादकता में जनपद में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जुलाई माह में आयोजित प्रदेश स्तरीय आम महोत्सव में ग्राम सिकंदरपुर निवासी चौधरी वेदपाल तोमर के बाग से लालिमा आम प्रजाति को प्रथम स्थान मिला तथा कस्बा कांधला निवासी अजय कुमार अग्रवाल की राम केला प्रजाति को द्वितीय स्थान मिला।, ग्राम इस्सोपुर टील के एफ०पी०ओ० टील फार्मस प्रोड्यूसर कंपनी लि० को बासमती धान हेतु क्लस्टर गठन का अनुमोदन दिया गया।, पर ड्राप मोर क्राप योजनान्तर्गत 926.51 है0 में माईक्रो इर्रीगेशन का लाभ दिया गया।
स्वास्थ्य विभागः- आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अन्तर्गत 184878 गोल्डन कार्ड बनाये गये है तथा 31965 लाभार्थियों को मुफ्त इलाज का लाभ दिया गया।, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर। लाभार्थी के इलाज में एवं परिवार कवर अप में भी प्रथम स्थान पर।समाज कल्याण विभागः- 51310 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, 18696 को विधवा पेंशन तथा 8507 को दिव्यांगजन पेंशन का लाभ दिया गया है।, 8419 लाभार्थियों को कन्या सुमंगला का लाभ दिया गया है।, 985 आंगनवाडी केंद्रों पर पंजीकृत सभी 101509 लाभार्थियों को नियमित रूप से पुष्टाहार उपलब्ध कराया जा रहा है।,बेसिक शिक्षा विभागः- आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जनपद में कुल 596 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सापेक्ष 561 विद्यालयों का निर्धारित 14 पैरामीटर्स पर संतृप्तिकरण किया गया है।, निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत डाईट मूल्यांकन के आधार पर जनपद शामली को प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।,खाद्य एवं आपूर्ति विभागः- 219294 राशन कार्डधारक परिवारों के 962383 सदस्यों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत नियमित निःशुल्क राशन के अतिरिक्त समय-समय पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत अतिरिक्त राशन, साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक तथा रिफाईण्ड सोयाबीन ऑयल का निःशुल्क वितरण किया गया है।ग्राम्य विकास विभागः- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 5097 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया।, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 1005 आवासों की स्वीकृति एवं निर्माण।, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 54 आवासों की स्वीकृति एवं निर्माण।, मनरेगा के अन्तर्गत 2744081 मानव दिवस सृजित कर 62.15 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की गयी।,पंचायती राज विभागः- बेसलाईन सर्वे 2011 के अनुसार कुल 35509 परिवारों, एल0ओ0बी0-1 में 11691, एल0ओ0बी0-2 में 193 तथा एन0ओ0एल0बी0 में 3778 परिवारों, कुल 51771 परिवारों को शौचालय से आच्छादित किया जा चुका है।, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत जनपद शामली के 14404 लक्ष्य के सापेक्ष 8312 शौचालयों का निर्माण किया गया हैं।, 230 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों तथा 16 ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन का निर्माण किया गया। 50 ग्राम पंचायतों में ओ०डी०एफ० प्लस के अन्तर्गत कार्य प्रगति में।,नगरीय विकास विभाग (डूडा)ः- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 14057 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं।, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रथम ऋण के लक्ष्य 7160 के सापेक्ष 7616 तथा द्वितीय ऋण के लक्ष्य 3209 के सापेक्ष 2301 ऋण वितरित किये जा चुके है।,रोजगार परक कार्यक्रमः- सेवायोजन विभाग तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कुल 87 रोजगार मेले का आयोजन कर 6819 युवाओं को रोजगार दिया गया।, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 194 लाभार्थियों को लाभ दिया गया।, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत 144 लाभार्थियों को लाभ दिया गया।, ओ०डी०ओ०पी० योजनान्तर्गत 57 लाभार्थियों को लाभ दिया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यमंत्री श्री दिनेश खटीक जी ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम शहीदों एवं उनके परिवारों को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजादी हमें कैसे मिली जरा उन परिवारों से पूछो जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है। हम लोग एक गणतंत्र/स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर उन शहीदों को याद करते हैं उन शहीदों को याद करने का मतलब है जो शहीद हमें वह आजादी देकर गए हैं उस आजादी को यदि बरकरार रखना है और इस भारत माता को वैभव तक पहुंचाना है तो आप लोगों को जो लाल किले से आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने तिरंगा लहराकर भारत माता को पूरे विश्व के अंदर स्थापित किया है उसमें आपको आगे भी भूमिका निभानी पड़ेगी। माननीय मंत्री जी ने आजादी को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने भारत माता का मस्तक ऊंचा करने का काम किया है तो वही उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद इतना विकास नहीं हुआ जितना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया है। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर आजादी को लेकर मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।