बुधवार, 16 अगस्त 2023
सामाजिक संस्था नाज़ ने तिरंगा फहराया, यात्रा निकाली
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
1. अंक-303, (वर्ष-06)
पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254
2. बुधवार, अगस्त 17, 2023
3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।
5. न्यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
सोमवार, 14 अगस्त 2023
खास अंदाज में मनेगा 77वां 'स्वतंत्रता दिवस'
खास अंदाज में मनेगा 77वां 'स्वतंत्रता दिवस'
नरेश राघानी
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की पहचान बन चुकी चौपाटियों को इस बार ट्राई कलर में सजाकर 77वां स्वतंत्रता दिवस खास अंदाज में मनाया जाएगा। इस अवसर पर आवासन मंडल द्वारा विकसित मानसरोवर एवं प्रताप नगर स्थित जयपुर चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति के तराने गूंजेंगे। साथ ही दोनों चौपाटियों की ट्राई कलर में आकर्षक लाइटिंग एवं विशेष सजावट भी की जाएगी।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौपाटियों पर लाइव म्यूजिक बैंड के माध्यम से देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां होंगी। दोनों ही चौपाटियों पर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक म्यूजिकल बैंड की भी प्रस्तुतियां होगी। आगंतुक यहां लजीज व्यंजनों के साथ देशभक्ति गानों का आनंद ले सकेंगे।
अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर स्थित रेडिक्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थीयों द्वारा शाम छह से रात आठ बजे तक देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा। चौपाटी पर आए हुए लोगों के लिए ये स्वतंत्रता दिवस यादगार रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित लोगों की फरमाइश पर लाइव म्यूजिक बैंड द्वारा देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
गोष्ठी: कवियों ने 'राष्ट्रीय एकता' का संदेश दिया
कार्यकारिणी की बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लिया
टी-20 मुकाबले में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी
टी-20 मुकाबले में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी
मोमीन मलिक
नई दिल्ली। टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज भारत को आखिरी टी20 मुकाबले में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी। रविवार (13 अगस्त) को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 12 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही हार्दिक पंडया की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 2-3 से गंवा दिया।
टी20 सीरीज में हार के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। देखा जाए तो हार्दिक ने इस टी20 सीरीज में कई अटपटे फैसले लिए। स्पिनर अक्षर पटेल किसी मैच में बॉलिंग की शुरुआत करते दिखाई दिए, वहीं किसी मैच में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका तक नहीं मिला। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और खुद कप्तान हार्दिक पंड्या की बैटिंग पोजीशन तय नहीं दिखी। हार्दिक साथी तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का भी सही ढंग से इस्तेमाल करने में असफल रहे। पांचवें टी20 मैच में वह पहला ओवर किसी स्पिनर से करा सकते थे, लेकिन वह खुद गेंदबाजी करने के लिए आ गए।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में काफी पैनापन दिखाई देता है। बतौर कप्तान उन्होंने गुजरात टाइटन्स (GT) को लगातार दो आईपीएल सीजन के फाइनल में पहुंचाया/ एक मौके पर तो उनकी टीम टाइटल जीतने में सफल रही. आईपीएल में हार्दिक अपने खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताते हैं और वो एक गेमप्लान के तहत फील्ड पर उतरते हैं। गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते समय हार्दिक की बैटिंग पोजीशन तय रहती है और वह खुद को भी काफी बैक करते हैं। आईपीएल में शानदार कप्तानी के चलते ही हार्दिक की लीडरशिप पर बोर्ड ने भरोसा जताया था। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक की कप्तानी में चमक गायब दिखी।
आखिरी टी20 मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी से तो फैन्स को काफी निराशा हुई। हार्दिक ने शुरुआती 13 ओवरों तक अक्षर से गेंदबाजी नहीं कराई। जबकि मुकेश कुमार से भी मैच में सिर्फ एक ही ओवर कराया। कुलदीप और चहल का भी सही इस्तेमाल नहीं कर सके. दूसरी ओर वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने पहला ओवर स्पिनर अकील हुसैन से कराया था। उन्होंने यशस्वी और गिल को जल्दी आउट किया था। हार्दिक पंड्या ने बैटिंग भी बेहद धीमी की। उन्होंने 18 गेंदें खेलीं, जिस पर सिर्फ 14 रन बनाए। टी20 फॉर्मेट में यह बेहद धीमी पारी होती है। इसकी जमकर आलोचना भी हुई।
एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर ये टी20 सीरीज क्यों रखा गया था, ये समझ से परे है। ऐसा लगा कि महज खानापूरी के लिए ये सीरीज रखी गईय पूरे सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी दिखाई दी। इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कमी साफ खलती दिखी। कोहली और रोहित के होने से भारतीय टीम का उत्साह सातवें आसामान पर रहता है। किंग कोहली और रोहित बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने से भी नहीं चूकते। साथ ही वह फील्डिंग के दौरान भी प्लेयर्स में जोश भरने का काम करते हैं।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत को पहली बार टी20 सीरीज गंवानी पड़ी है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज जैसी टीमों से सबसे छोटे फॉर्मेट में मुकाबले खेले हैं। ये देखना होगा कि चयनकर्ता हार्दिक की कप्तानी पर आगे भरोसा जताते हैं या नहीं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ हार्दिक पंड्या की कप्तानी का टेस्ट अभी तक नहीं हुआ है।
चीन में 300,000 साल पुरानी खोपड़ी मिलीं
चीन में 300,000 साल पुरानी खोपड़ी मिलीं
अखिलेश पांडेय
बीजिंग। वैज्ञानिकों ने चीन में एक ऐसी प्राचीन खोपड़ी की खोज की है, जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। इस 300,000 साल पुरानी खोपड़ी को पहली बार साल 2019 में दूसरे जीवाश्म अवशेषों के साथ हुआलोंगडोंग में खोजा गया था। इसे बच्चे की खोपड़ी माना जा रहा है। चाइनीज अकैडमी ऑफ साइंसेज (सीएएस) को इसके वंश के बारे में पता लगाने में काफी दिक्कत हुई। साइंस अलर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस खोज ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है। ये खोपड़ी निएंडरथल या डेनिसोवंस जैसी नहीं लग रही।
इसे देखकर ऐसा लगता है कि मानव परिवार की कोई शाखा शायद छूट गई है। उस बारे में हम आज तक पता नहीं लगा पाए हैं। खोपड़ी में कुछ समानताएं प्रारंभिक आधुनिक मनुष्यों के जैसी हैं। इसमें ठोड़ी छोटी है और इसकी तुलना एशिया की मानवों की एक विलुप्त प्रजाति से की जा रही है, जिसे डेनिसोवन के नाम से जाना जाता है। अब वैज्ञानिकों ने एक हालिया विश्लेषण में कहा कि इसकी शेप ऐसी है, जो ‘पूर्वी एशिया में मध्य प्लीस्टोसीन होमिनिन जीवाश्म संग्रह में कभी दर्ज नहीं की गई।
वहीं इससे पहले खबर सामने आई थी कि पुरातत्वविद 221 ईसा पूर्व से 210 ईसा पूर्व तक शासन करने वाले किन शू हुआंग की कब्र खोलने से बहुत डर रहे हैं। इस कब्र की सुरक्षा सैनिकों और घोड़ों की एक सेना करती है और इसे किसानों ने 1974 में चीन के शानक्सी प्रांत में देखा था। पुरातत्वविदों का मानना है कि इसे छूने वाले इंसान की मौत हो सकती है।
किन शु हुआंग की मौत के 100 साल बाद चीनी इतिहासकार सिमा कियान के एक लेख में दावा किया गया था, ‘सौ अधिकारियों के लिए महलों और सुंदर टावरों का निर्माण किया गया था और कब्र दुर्लभ कलाकृतियों और अद्भुत खजाने से भरी हुई है।’ उन्होंने कहा था, ‘शिल्पकारों को कब्र में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति पर गोली चलाने के लिए क्रॉसबो और तीर बनाने का आदेश दिया गया था।’
'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया
'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया कविता गर्ग मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...