सोमवार, 14 अगस्त 2023

आत्महत्या के बारे में सोचने से बचें, सामना करें

आत्महत्या के बारे में सोचने से बचें, सामना करें 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के एक परीक्षार्थी के कथित रूप से आत्महत्या करने की घटना के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने युवाओं से सोमवार को अपील की कि वे आत्महत्या के बारे में सोचने से बचें और जीवन की कठिनाइयों का आत्मविश्वास के साथ सामना करें।

स्टालिन के बेटे और कैबिनेट मंत्री उदयनिधि ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि नीट के खिलाफ ‘‘कानूनी संघर्ष’’ जारी रहेगा। स्टालिन ने नीट संबंधी छूट से जुड़े तमिलनाडु विधानसभा के प्रस्ताव पर राज्यपाल आर एन रवि की टिप्पणी का जिक्र करते हुए दावा किया कि कुछ महीनों में ‘‘राजनीतिक बदलाव’’ होने पर ‘‘नीट द्वारा खड़ी की गई बाधाएं ढह जाएंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिर वे लोग गायब हो जाएंगे, जो कहते हैं कि ‘मैं हस्ताक्षर नहीं करूंगा’।’’ तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने कहा था कि वह तमिलनाडु सरकार के नीट विरोधी विधेयक को कभी मंजूरी नहीं देंगे। इस विधेयक को अभी राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली है। स्टालिन ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं छात्र जगतीश्वरन और उसके पिता सेल्वाशेखर की मौत की घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कामना की कि ‘‘नीट के कारण अब और किसी की मौत नहीं हो।’’ शहर का क्रोमपेट निवासी जगतीश्वरन पहली कोशिश में नीट परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाया था। मुख्यमंत्री ने जगतीश्वरन की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह उसके परिवार को सांत्वना कैसे दें।

स्टालिन ने कहा, ‘‘जगतीश्वरन के पिता सेल्वाशेखर ने भी अगले दिन आत्महत्या कर ली। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं उसके परिवार एवं मित्रों को कैसे सांत्वना दूं।’’ उन्होंने कहा कि पढ़ाई में होशियार जगतीश्वरन के माता-पिता अपने बेटे को एक चिकित्सक बनते देखना चाहते थे, लेकिन वह ‘‘नीट परीक्षा की वेदी पर चढ़ने वाले पीड़ितों की सूची में शामिल हो गया, जो कि एक बहुत भयानक घटना है।’’

राज्य में पिछले कुछ साल में नीट संबंधी आत्महत्या के कथित रूप से कई मामले सामने आए हैं। स्टालिन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अपील करता हूं कि कोई भी छात्र किसी भी परिस्थिति में अपनी जान लेने का कभी फैसला नहीं करे। आपके विकास में बाधा नीट को रद्द किया जाएगा।

राज्य सरकार इस दिशा में कानूनी पहल पर सक्रिय रूप से काम कर रही है।’’ उन्होंने तमिलनाडु को नीट से छूट देने की मांग करने वाले विधानसभा के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि राज्यपाल ने पहले प्रस्ताव को लौटा दिया और दूसरा प्रस्ताव मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि राज्यपाल रवि विधेयक को ठंडे बस्ते में डाल देना चाहते हैं। नीट परीक्षा महंगी हो गई है और इसका खर्च केवल अमीर लोग ही उठा सकते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि जो लोग बड़ी रकम खर्च करके पढ़ाई नहीं कर सकते, वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि हालत ऐसी हो गई है कि मेडिकल की शिक्षा उन्हीं लोगों के लिए है, जिनके पास पैसा है। स्टालिन ने कहा, ‘‘इसके बावजूद राज्य सरकार सरकारी विद्यालयों के गरीब छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज में 7.5 प्रतिशत आरक्षण लेकर आई, लेकिन राज्यपाल समझ नहीं रहे। ऐसा संदेह है कि वह कोचिंग संस्थाओं की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने रवि पर छात्रों को आमंत्रित करके राजभवन में ‘‘कक्षाएं आयोजित’’ करने का आरोप लगाया और दावा किया कि राज्यपाल ने शनिवार को एक संवाद के दौरान एक छात्र के पिता द्वारा सवाल किए जाने पर यह कह कर ‘‘अपनी अज्ञानता का परिचय दिया’’ कि वह नीट छूट विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।

स्टालिन ने कहा, ‘‘इस विधेयक को उनके हस्ताक्षर का इंतजार नहीं है। यह राष्ट्रपति के पास है। जहां तक इसका सवाल है, तो राज्यपाल के पास इस मामले में कोई अधिकार नहीं है, जबकि वह दिखा ऐसा रहे हैं कि उनके पास अधिकार हैं। जगदीश्वरन की तरह चाहे कितने भी लोगों की जान चली जाए, राज्यपाल आर एन रवि का दिल नहीं पिघलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नीट के कारण होने वाली यह आखिरी मौत हो। एक उज्ज्वल भविष्य आप छात्रों का इंतजार कर रहा है। आत्मविश्वासी बनिए। जीवन जिएं तथा अन्य लोगों को भी जीने दें। मैं आपसे एक बार फिर अनुरोध करता हूं कि आत्महत्या करने के बारे में सोचने की प्रवृत्ति से दूर रहें।’’

पुलिस ने बताया कि जगतीश्वरन (19) ने शनिवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी और उसके पिता का शव भी रविवार को उनके आवास में फांसी पर लटकता मिला था। इस बीच, युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि ने पिता-पुत्र की मौत पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राज्यपाल की नीट संबंधी टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि राज्य विधानसभा ने इस परीक्षा के खिलाफ दो बार प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने कहा कि नीट के खिलाफ ‘‘हमारा कानूनी संघर्ष जारी रहेगा।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने भी परीक्षार्थी एवं उसके पिता की मौत पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि छात्रों के इस तरह के कदम से उनके माता-पिता को जीवन भर का दुख मिलेगा। उन्होंने ट्वीट किया कि स्कूलों में परीक्षाएं नहीं रुकतीं और छात्रों को कई स्तरों पर उनका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अन्नामलाई ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करना माता-पिता का कर्तव्य है कि बच्चे सामाजिक दबाव का शिकार न बनें।

हर बच्चा एक विशेषता के साथ पैदा होता है और कोई किसी का अवसर नहीं छीन सकता।’’ उन्होंने कहा कि बच्चों की, अंकों को लेकर एक-दूसरे से तुलना नहीं की जानी चाहिए। मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कझगम (एमडीएमके) नेता वाइको ने पिता-पुत्र की मौत की घटना पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने नीट पर ‘‘अड़ियल, निरंकुश’’ रुख के लिए भाजपा की केंद्र सरकार की आलोचना की और इसके कारण राज्य के कई मेडिकल परीक्षार्थियों के कथित रूप से आत्महत्या करने की घटनाओं का जिक्र किया। तमिलनाडु अपने छात्रों के लिए नीट में छूट की मांग कर रहा है।

तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम

तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम  

मनोज सिंह ठाकुर 

कटनी। ‌कटनी जिले से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक तालाब में नहाने गये चार नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नेगवा की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चारों बच्चे तालाब में नहाने गये थे और नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गये। बच्चों को डूबता देख आस पास के लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी और सभी बच्चों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

एआई को तेजी से अपना रहे हैं उद्यम कृत्रिम मेधा

एआई को तेजी से अपना रहे हैं उद्यम कृत्रिम मेधा  

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय उद्यम कृत्रिम मेधा (एआई) को तेजी से अपना रहे हैं। कोविड-19 महामारी के बाद औद्योगिक उत्पाद और विनिर्माण क्षेत्र में इनकी स्वीकार्यता की दर भी सर्वाधिक है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, औद्योगिक उत्पादों और विनिर्माण क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में एआई/एमएल (कृत्रिम मेधा/मशीन लर्निंग) को सबसे अधिक अपनाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादों और विनिर्माण क्षेत्र के लगभग 64 प्रतिशत संगठनों ने बताया कि वे इस समय एआई को अपनाने के शुरुआती चरण में हैं। इससे पता चलता है कि इस क्षेत्र में एआई/एमएल समाधानों के लिए निवेश और वृद्धि के पर्याप्त अवसर हैं। पीडब्ल्यूसी ने कहा कि उसने 2022-23 में भारतीय बाजार में 220 से अधिक सीएक्सओ और नीति-निर्माताओं के बीच सर्वेक्षण किया।

इससे पहले 2020 में ऐसा ही सर्वेक्षण किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, रुझानों से संकेत मिलता है कि यात्रा और आतिथ्य उद्योग में एआई को अपनाने की प्रक्रिया अपने चरम पर पहुंच गई है। इसके अलावा प्रौद्योगिकी, मीडिया, दूरसंचार, स्वास्थ्य सेवा और दवा जैसे क्षेत्रों में लगातार प्रगति देखी गई है, लेकिन उन्हें निवेश पर प्रतिफल मापने के लिए कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला अध्यक्ष लाल को उम्मीदवार घोषित किया

जिला अध्यक्ष लाल को उम्मीदवार घोषित किया

इकबाल अंसारी 

कोट्टायम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को केरल में कोट्टायम जिला अध्यक्ष जी लिजीन लाल को पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित किया। लाल कडूथुरुथी से विधानसभा का पिछले चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे। राज्य के सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेतृत्व लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) गठबंधन ने शनिवार को जैक सी थॉपस को अपना उम्मीदार घोषित किया था।

पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को होगा और मतगणना आठ सितंबर को होगी। पुथुपल्ली में उपचुनाव राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी की निधन की वजह से कराना पड़ा है।

 चांडी ने लगातार 53 साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था। इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने चांडी के पुत्र चांडी ओमान को अपना उम्मीदवार बनाया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-302, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, अगस्त 14, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:19, सूर्यास्त: 07:07।

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 13 अगस्त 2023

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को गोली मारी, अरेस्ट

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को गोली मारी, अरेस्ट

नरेश राघानी   
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को गोली मारी गई है। भंवर सिंह को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं पुलिस ने भंवर सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावर को पकड़ लिया है। हमलावर की पहचान दिग्विजय सिंह के रूप में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, भंवर सिंह पर गोली चलाने के बाद हमलावर की मौके पर काफी पिटाई हुई है। उसे भी अस्पताल ले जाया गया है।
बैठक के दौरान गोली मारी, अफरा-तफरा मची
मिली जानकारी के अनुसार, राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह पर उदयपुर में उस वक्त हमला हुआ। जब वह यहां बीएन संस्थान परिसर में आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। बैठक के बीच हमलावर ने भंवर सिंह को अचानक गोली मार दी। गोली चलते ही बैठक में अफरा-तफरी मच गई। वहीं दूसरी तरफ गोली लगने से घायल भंवर सिंह को संभाला गया।
हालांकि, साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को भी पकड़ लिया। गुस्से में आए लोगों ने हमलावर की पिटाई भी की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि, अभी यह मालूम नहीं चल सका है कि हमलावर ने भंवर सिंह पर जानलेवा हमला क्यों किया? फिलहाल वारदात के पीछे प्रथम दृष्टया पुरानी दुश्मनी मानी जा रही है। पुलिस की वारदात को लेकर जांच जारी है।

कलयुग में बजरंग बली विराजमान है और पक्का है

कलयुग में बजरंग बली विराजमान है और पक्का है 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। सन 2008, दिन13 अगस्त! यानी आज से 15 साल पूर्व 13 अगस्त को मेरा सलेक्शन यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ इंडिया(यूएनआई/UNI) में हुआ, तो मुझे विश्वास नही हुआ क्योंकि जिन वरिष्ठ पत्रकार के स्थान पर मेरा चयन हुआ था। वो मेरे आदर्श और पत्रकारों के पितामह श्री उत्तम चंद शर्मा जी थे। इत्तफाक कहे या गुरु का मिलने वाला आशीर्वाद जो आज 13 अगस्त को 14 सालों के वनवास के बाद बृहद यूनीवार्ता परिवार में मुझे शामिल कराने में सहयोगी रहे uni स्टाफर श्री जितेंद्र तोमर व मेरे सलेक्शन लेटर पर साइन करने वाले श्री अरुण केसरी (हैड ऑफ हिंदी डिपार्टमेंट) के एक साथ दर्शन दिल्ली में प्रेस क्लब हुए है। सब एक लाईन में पूरा वाक्या लिख देता हूँ कि.. "कलयुग में बजरंग बली विराजमान है और पक्का है।"

'एफएम' चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया

'एफएम' चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्क...