रविवार, 13 अगस्त 2023

जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली से जोड़ने में जुटें

जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली से जोड़ने में जुटें   

विजय भाटी   
गौतमबुध नगर। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जेवर एयरपोर्ट से आईजीआई यानी दिल्ली एयरपोर्ट को जोड़ने में जुटा है। सड़क का डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। वर्मा अपने भ्रमण के दौरान जेवर एयरपोर्ट पहुंचें। जहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जेवर एयरपोर्ट से आईजीआई तक बनाई जा रही सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण के लिए किये जा रहे कार्यों का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए कार्यों की समीक्षा की और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए, कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके किसी भी कार्यों में शिथिलता न बरती जाए। सड़क निर्माण के सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। ताकि शासन की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। डीएम के निरीक्षण के दौरान एसडीएम जेवर अभय सिंह, एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर, परियोजना निदेशक तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर: जज्बा-9 दौड का आयोजन किया

मुजफ्फरनगर: जज्बा-9 दौड का आयोजन किया

प्रिया तोमर
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्‍वरूप के साथ शहर दौड़ पड़ा। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन शामिल रहे। जीआइसी मैदान से जज्बा-9 दौड का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों से लेकर नौजवानों और बूढों ने भी हर्ष और उल्लास के साथ हिस्सा लिया। दौड़ की समाप्ति पर विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित हुए। दौड़ यूसीसी को समर्पित रही।
समर्पित युवा संगठन के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जज्बा दौड़ का आयोजन किया जाता है। रविवार सुबह भी जीआइसी मैदान से ज्जबा-9 दौड़ का आयोजन किया गया। यूसीसी को समर्पित इस दौड़ में शहर के बच्चों से लेकर युवा वर्ग और बुजुर्गों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया।
सभी के उत्साहवर्धन के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उप्र. कपिल देव अग्रवाल भी दौड़े, नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्‍वरूप, गौरव स्‍वरूप, भाजपा जिलाध्‍यक्ष विजय शुक्‍ला, समाजसेवी सत्‍यप्रकाश रेशु भी दौडे। यह दौड शहर के मुख्य मार्गो से होते दौड़ वापस जीआइसी मैदान में ही समाप्त हुई।
दौड़ समाप्ति के उपरांत जीआइसी मैदान में सजे मंच से देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए। जीआइसी मैदान पर लगा राष्ट्रीयता का प्रतीक 131 फिट ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया गया। मंच से राष्ट्रीय एकता तथा भारत माता की जय और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत दूसरे नारे लगे तो मौजूद लोगों के दिल में देशभक्ति की भावना हिलौरे लेने लगी। जीआइसी मैदान के वातावरण में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा घुलता दिखाई दिया।
जज्बा-9 दौड़ में बालक-बालिकाओं सहित प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ हिस्सा लिया। दौड़ शहर के प्रमुख रास्तों से होकर गुजरी। इस दौरान सड़क किनारे तथा मोड़ पर खड़े नागरिकों ने दौड़ रहे युवा तथा अन्य लोगों पर पुष्प वर्षा कर हौंसला अफजाही की। समर्पित युवा संगठन के संयोजक और सभासद अमित पटपटिया ने कहा कि दौड का उद़देश्‍य नगर वासियों सहित सभी लोगों में देश की एकता और प्‍यार का जज्‍बा भरना रहा।

छात्रा के साथ गैंगरेप, दूसरी के साथ छेड़खानी

छात्रा के साथ गैंगरेप, दूसरी के साथ छेड़खानी   

सत्येंद्र पंवार   
मेरठ। मेरठ में रोहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही छात्रा को खेत में खींचकर छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, दूसरी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई।
पीड़ित छात्रा के पिता ने रोहटा थाने में पड़ोसी गांव निवासी दो छात्रों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी दो किशोरी गांव में ही स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा हैं। शनिवार को छुट्टी होने के बाद वे दोनों घर लौट रही थीं। उन्हीं के स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के दो छात्र इन छात्राओं का पीछा कर रहे थे। यह छात्र पड़ोसी गांव जिटोला के निवासी बताए गए हैं।
कैथवाड़ी और जिटोला गांव के बीच सुनसान रास्ते पर इन दोनों छात्रों ने दोनों छात्राओं को ईंख के खेत में खींच लिया। एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं, दूसरी छात्रा के साथ छेड़खानी की गई। किसी तरह एक छात्रा उनके चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और पीड़ित छात्रा के पिता को जानकारी दी।
पिता पीड़ित छात्रा को लेकर रोहटा थाने पहुंचे और दोनों छात्रों के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी रोहटा रविंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यूपी: हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ

यूपी: हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ

हरिओम उपाध्याय 
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराकर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरूआत की। साथ ही प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने का अपील की। सीएम ने इस दौरान तिरंगे के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रदेश की जनता से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। बता दें कि बीते वर्ष भी योगी सरकार ने प्रदेश में साढ़े चार करोड़ तिरंगा फहराकर बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया था। वहीं इस वर्ष भी प्रदेश के आवासीय, अनावासीय भवन, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय, संस्थाओं आदि के भवनों पर शान से तिरंगा फहराया जाएगा। मुख्यमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। 
मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत ना केवल गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रध्वज फहराकर की बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर तिरंगे की तस्वीर अपलोड की है। 
आजादी के अमृत काल के इस दूसरे स्वतंत्रता दिवस पर एक सप्ताह तक विविध आयोजन होने हैं। इस दौरान 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के साथ ही 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर प्रदेश के सभी जिलों में मौन जुलूस निकालकर भारत के विभाजन की विभिषिका को याद करते हुए उस दौरान हुई हिंसा में हताहत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी का दीपक जलाकर वीर बलिदानियों को याद कर नमन किया जाएगा। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य बल, केंद्रीय पुलिस बल और पुलिस विभाग के बलिदानियों के स्वजन को सम्मानित किया जाएगा और कवि सम्मेलन एवं मुशायरों का आयोजन होगा। 
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालय रविवार (13 अगस्त) को भी खोले गये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर छात्र-छात्राओं के लिए मिड-डे मील की भी विशेष व्यवस्था की गई। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने स्कूलों में हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों की तिथिवार रूपरेखा तय की है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-302, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, अगस्त 14, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:19, सूर्यास्त: 07:07।

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 12 अगस्त 2023

जयप्रदा को कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई

जयप्रदा को कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई  

मोमिन अहमद  
नई दिल्ली। एक्ट्रेस से राजनेता बनीं जया प्रदा को चेन्नई कोर्ट ने 6 महिने जेल की सजा सुनाई है और पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।जया प्रदा के साथ ही उनके बिजनेस पार्टनर को भी दोषी पाया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जया प्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर ने मिलकर कुछ साल पहले चेन्नई में एक मूवी थिएटर खोला था,लेकिन घाटे के चलते थिएटर को बंद करना पड़ा था। बाद में जयाप्रदा पर आरोप लगा कि उन्होंने थिएटर में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी से काटी गई ईएमआई अमाउंट नहीं चुकाई है। स्टाफ मेंबर्स ने जयाप्रदा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद लेबर गवर्नमेंट इंश्योरेंस कारपोरेशन ने जयाप्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ चेन्नई के एग्मोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दायर किया। हाल ही में कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की और जयाप्रदा समेत 3 लोगों को जेल की सजा के साथ-साथ जुर्माना चुकाने का भी आदेश दिया। 
कहा जा रहा है कि जयाप्रदा ने आरोपों को स्वीकार करते हुए थिएटर के स्टाफ को बकाया पैसे का भुगतान करने का वादा किया है। उन्होंने कोर्ट के मामले को खारिज करने का भी अनुरोध किया था। हालांकि कोर्ट ने उनकी अपील को ठुकरा दिया और सजा सुनाई।

बीएड को झटका, बीटीसी के हक में फैसला हुआ

बीएड को झटका, बीटीसी के हक में फैसला हुआ 

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देशभर के बीएड डिग्रीधारियों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने रीट लेवल 1 शिक्षक भर्ती को लेकर बीटीसी और बीएड के बीच चल रहे विवाद में बीटीसी के हक में फैसला सुनाया है। मामले में कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब केवल BTC डिप्लोमा धारक ही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में पात्र होंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राजस्थान में भी असर पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का असर अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केवल BTC डिप्लोमा धारक ही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा यानी लेवल वन के लिए पात्र माने जाएंगे। बीएड डिग्री धारक प्राइमरी शिक्षक भर्ती (कक्षा 1-5 तक) के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का असर अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा। जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने इस संबंध में फैसला सुनाया है। इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के 30 मई 2018 के उस नोटिफिकेशन को भी रद्द कर दिया है, जिसमें बीएड डिग्री धारकों को भी रीट लेवल वन के लिए योग्य माना गया था। एनसीटीई के इस नोटिफिकेशन के बाद ही पूरे विवाद ने जन्म लिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देशभर के बीटीसी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।
वहीं बीएड अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के भी लाखों बीएड पास कैंडिडेट्स पर इस फैसले का असर पड़ेगा। इस फैसले के बाद अब अब तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-1 के लिए केवल BTC डिप्लोमा धारक ही पात्र होंगे। इससे पहले एनसीपीई ने बीएड अभ्यर्थियों को भी लेवल-1 के लिए पात्र माना था। एनसीटीई ने 2018 में एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें कहा गया था कि बीएड डिग्रीधारकों को भी रीट लेवल-1 के लिए योग्य माना जाएगा। अगर बीएड डिग्रीधारी लेवल-1 में पास होते हैं, तो उन्हें नियुक्ति के साथ छह महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा। राजस्थान में रीट लेवल-1 में बीएड डिग्री धारकों को शामिल करने पर बीटीसी डिप्लोमाधारी आंदोलन पर उतर आए थे। इसके बाद यह मामला राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचा था और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट।

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...