रविवार, 13 अगस्त 2023

छात्र संघ चुनावों पर रोक, छात्र-नेताओं में आक्रोश

छात्र संघ चुनावों पर रोक, छात्र-नेताओं में आक्रोश    

नरेश राघानी  
जयपुर। छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगने के बाद छात्र नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। गहलोत सरकार के फैसले के विरोध में छात्र नेता और समर्थक सुबह से ही राजस्थान यूनिवर्सिटी में विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। मामला बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस ने अब तक पुलिस ने अब तक तीन दर्जन छात्रों और छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है। साथ ही आधा दर्जन गाड़ियों को जब्त किया है। इधर, राजस्थान यूनिवर्सिटी के कैंपस में छात्र नेता विरोध-प्रदर्शन के लिए आगे की रणनीति बनाने में जुटे हुए है।
छात्रसंघ चुनावों पर देर रात रोक लगने के बाद छात्र नेताओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया था। छात्र नेताओं ने नारेबाजी करते हुए सीएम गहलोत का पुतला फूंका। लेकिन, पुलिस प्रशासन द्वारा मोर्चा संभालने के बाद तड़के करीब 5 बजे बाद सभी स्टूडेंट्स यहां से चले गए। इसके बाद छात्र नेताओं ने सुबह 10 बजे बाद फिर से विरोध-प्रदर्शन शुरू किया। ऐसे में पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया। पुलिस अब तक तीन दर्जन छात्रों व छात्र नेताओं को हिरासत में ले चुकी है और आधा दर्जन गाड़ियों को जब्त किया है।
यूनिवर्सिटी परिसर छावनी में तब्दील
गहलोत सरकार के फैसले के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है। किसी भी प्रकार बवाल ना बढें, इसके लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी का पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो चुका है। जगह-जगह पुलिस के जवान मोर्चा संभाले हुए है। यूनिवर्सिटी के गेट पर पुलिस का सख्त पहरा है। किसी भी बाहरी छात्र को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
आगे की रणनीति बनाने में जुटे छात्र नेता
छात्रसंघ चुनावों पर रोक और पुलिस के एक्शन के बाद छात्र नेता आगे की रणनीति बनाने में जुटे हुए है। यूनिवर्सिटी कैंपस में सुबह 11 बजे से छात्र नेताओं की मीटिंग चल रही है। जिसमें विरोध-प्रदर्शन की आगे की रणनीति पर चर्चा की जा रही है। छात्र नेताओं का कहना है कि प्रदेश में स्वच्छ व निष्पक्ष छात्रसंघ चुनाव जरूरी है, जो छात्र नेता लिंगदोह कमेटी की धज्जियां उड़ा रहे हैं उनको चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दो। लेकिन, लिंगदोह कमेटी का हवाला देकर छात्रसंघ चुनाव स्थगित करने का निर्णय सही नहीं है। गहलोत सरकार को इस निर्णय पर दोबारा विचार करना चाहिए। अगर सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे।
सरकार ने देर रात लिया छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का फैसला
बता दें कि गहलोत सरकार ने देर रात मौजूदा 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से देर रात सभी कुलपतियों व उच्चाधिकारियों की मीटिंग हुई। इसके बाद सभी विवि को इस फैसले की जानकारी के लिए पत्र भेजा गया। पत्र में कहा गया है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की क्रियान्विति की चुनौती, विश्वविद्यालयों की विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम में देरी, चालू सत्र के लिए प्रवेश में देरी से 180 दिन का अध्यापन कार्य कराना चुनौतीपूर्ण होने सहित विभिन्न कारणों से यह फैसला किया गया है।

अक्षय को थप्पड़ मारने पर 10 लाख का इनाम

अक्षय को थप्पड़ मारने पर 10 लाख का इनाम   

अकाशुं उपाध्याय    
नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक शुरुआत की है। लेकिन इसके साथ ही यह फिल्म विवादों में भी घिर गई है। राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने फिल्म में भगवान शिव के गण का रोल निभा रहे अक्षय कुमार पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है और और उन्हें थप्पड़ मारने या उनके ऊपर थूकने या उन्हें जूतों की माला पहनाने वाले के लिए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। एक बातचीत के दौरान संगठन के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने यह बयान दिया है। उन्होंने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
गुरुवार को संगठन के कुछ सदस्यों ने आगरा में अक्षय कुमार के पोस्टर्स और पुतले का दहन किया। कहा जा रहा है कि संगठन ने धमकी दी है कि जब तक सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म का प्रदर्शन चलता रहेगा, तब तक वे इसी तरह इसका विरोध करते रहेंगे। संगठन का कहना है कि फिल्म में भगवान शिव को गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्हें गंदे पानी से नहलाया गया है, जो भोलेनाथ का अपमान है। हालांकि, संगठन ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन का शुक्रिया अदा भी किया है। उनके मुताबिक़, फिल्म के कुछ सीन में भगवान शिव को शराब के नशे में और सेक्स सीन्स के साथ भी दिखाया गया था,जिसे सेंसर बोर्ड ने उनके विरोध के बाद फिल्म से हटा दिया है।
बात ‘OMG 2’ की करें तो यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अमित राय ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और इसमें पंकज त्रिपाठी ने मुख्य भूमिका निभाई है, उनके अलावा यामी गौतम, गोविंद नामदेव और अरुण गोविल भी फिल्म में दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार का इस फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो है और वे भगवान शिव के भेजे हुए दूत के रोल में दिख रहे हैं। फिल्म की कहानी स्कूलों में सेक्स एजुकेशन कंपलसरी करने के विचार को बल देती है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने बेहतरीन रिव्यू दिए हैं तो वहीं दर्शकों को भी यह काफी पसंद आ रही है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन अच्छा-खासा बढ़ सकता है।

जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली से जोड़ने में जुटें

जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली से जोड़ने में जुटें   

विजय भाटी   
गौतमबुध नगर। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जेवर एयरपोर्ट से आईजीआई यानी दिल्ली एयरपोर्ट को जोड़ने में जुटा है। सड़क का डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। वर्मा अपने भ्रमण के दौरान जेवर एयरपोर्ट पहुंचें। जहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जेवर एयरपोर्ट से आईजीआई तक बनाई जा रही सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण के लिए किये जा रहे कार्यों का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए कार्यों की समीक्षा की और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए, कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके किसी भी कार्यों में शिथिलता न बरती जाए। सड़क निर्माण के सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। ताकि शासन की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। डीएम के निरीक्षण के दौरान एसडीएम जेवर अभय सिंह, एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर, परियोजना निदेशक तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर: जज्बा-9 दौड का आयोजन किया

मुजफ्फरनगर: जज्बा-9 दौड का आयोजन किया

प्रिया तोमर
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्‍वरूप के साथ शहर दौड़ पड़ा। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन शामिल रहे। जीआइसी मैदान से जज्बा-9 दौड का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों से लेकर नौजवानों और बूढों ने भी हर्ष और उल्लास के साथ हिस्सा लिया। दौड़ की समाप्ति पर विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित हुए। दौड़ यूसीसी को समर्पित रही।
समर्पित युवा संगठन के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जज्बा दौड़ का आयोजन किया जाता है। रविवार सुबह भी जीआइसी मैदान से ज्जबा-9 दौड़ का आयोजन किया गया। यूसीसी को समर्पित इस दौड़ में शहर के बच्चों से लेकर युवा वर्ग और बुजुर्गों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया।
सभी के उत्साहवर्धन के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उप्र. कपिल देव अग्रवाल भी दौड़े, नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्‍वरूप, गौरव स्‍वरूप, भाजपा जिलाध्‍यक्ष विजय शुक्‍ला, समाजसेवी सत्‍यप्रकाश रेशु भी दौडे। यह दौड शहर के मुख्य मार्गो से होते दौड़ वापस जीआइसी मैदान में ही समाप्त हुई।
दौड़ समाप्ति के उपरांत जीआइसी मैदान में सजे मंच से देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए। जीआइसी मैदान पर लगा राष्ट्रीयता का प्रतीक 131 फिट ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया गया। मंच से राष्ट्रीय एकता तथा भारत माता की जय और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत दूसरे नारे लगे तो मौजूद लोगों के दिल में देशभक्ति की भावना हिलौरे लेने लगी। जीआइसी मैदान के वातावरण में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा घुलता दिखाई दिया।
जज्बा-9 दौड़ में बालक-बालिकाओं सहित प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ हिस्सा लिया। दौड़ शहर के प्रमुख रास्तों से होकर गुजरी। इस दौरान सड़क किनारे तथा मोड़ पर खड़े नागरिकों ने दौड़ रहे युवा तथा अन्य लोगों पर पुष्प वर्षा कर हौंसला अफजाही की। समर्पित युवा संगठन के संयोजक और सभासद अमित पटपटिया ने कहा कि दौड का उद़देश्‍य नगर वासियों सहित सभी लोगों में देश की एकता और प्‍यार का जज्‍बा भरना रहा।

छात्रा के साथ गैंगरेप, दूसरी के साथ छेड़खानी

छात्रा के साथ गैंगरेप, दूसरी के साथ छेड़खानी   

सत्येंद्र पंवार   
मेरठ। मेरठ में रोहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही छात्रा को खेत में खींचकर छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, दूसरी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई।
पीड़ित छात्रा के पिता ने रोहटा थाने में पड़ोसी गांव निवासी दो छात्रों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी दो किशोरी गांव में ही स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा हैं। शनिवार को छुट्टी होने के बाद वे दोनों घर लौट रही थीं। उन्हीं के स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के दो छात्र इन छात्राओं का पीछा कर रहे थे। यह छात्र पड़ोसी गांव जिटोला के निवासी बताए गए हैं।
कैथवाड़ी और जिटोला गांव के बीच सुनसान रास्ते पर इन दोनों छात्रों ने दोनों छात्राओं को ईंख के खेत में खींच लिया। एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं, दूसरी छात्रा के साथ छेड़खानी की गई। किसी तरह एक छात्रा उनके चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और पीड़ित छात्रा के पिता को जानकारी दी।
पिता पीड़ित छात्रा को लेकर रोहटा थाने पहुंचे और दोनों छात्रों के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी रोहटा रविंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यूपी: हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ

यूपी: हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ

हरिओम उपाध्याय 
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराकर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरूआत की। साथ ही प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने का अपील की। सीएम ने इस दौरान तिरंगे के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रदेश की जनता से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। बता दें कि बीते वर्ष भी योगी सरकार ने प्रदेश में साढ़े चार करोड़ तिरंगा फहराकर बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया था। वहीं इस वर्ष भी प्रदेश के आवासीय, अनावासीय भवन, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय, संस्थाओं आदि के भवनों पर शान से तिरंगा फहराया जाएगा। मुख्यमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। 
मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत ना केवल गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रध्वज फहराकर की बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर तिरंगे की तस्वीर अपलोड की है। 
आजादी के अमृत काल के इस दूसरे स्वतंत्रता दिवस पर एक सप्ताह तक विविध आयोजन होने हैं। इस दौरान 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के साथ ही 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर प्रदेश के सभी जिलों में मौन जुलूस निकालकर भारत के विभाजन की विभिषिका को याद करते हुए उस दौरान हुई हिंसा में हताहत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी का दीपक जलाकर वीर बलिदानियों को याद कर नमन किया जाएगा। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य बल, केंद्रीय पुलिस बल और पुलिस विभाग के बलिदानियों के स्वजन को सम्मानित किया जाएगा और कवि सम्मेलन एवं मुशायरों का आयोजन होगा। 
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालय रविवार (13 अगस्त) को भी खोले गये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर छात्र-छात्राओं के लिए मिड-डे मील की भी विशेष व्यवस्था की गई। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने स्कूलों में हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों की तिथिवार रूपरेखा तय की है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-302, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, अगस्त 14, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:19, सूर्यास्त: 07:07।

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...