शनिवार, 12 अगस्त 2023

सांसद ने छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं

सांसद ने छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं   

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। शनिवार को गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित 'मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम' के तहत गाजियाबाद की सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के 40 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के माध्यम से माननीय सांसद ने सभी उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी और सभी से हर घर तिरंगा लहराने का भी निवेदन किया। अपने अनुभवों को साझा करते माननीय सांसद जी सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आशीर्वाद दिया।

लेक्चरर बनते ही पति की टांग तोड़ी: बदलाव

लेक्चरर बनते ही पति की टांग तोड़ी: बदलाव 

आदर्श श्रीवास्तव  
बांदा। पत्नी के लेक्चरर बनने का सपना पूरा करने के लिए जिस पति ने कभी दुकान तो कभी फैक्ट्री में घंटों काम किया ताकि उसकी पत्नी की पढ़ाई पूरी हो जाए। वह अपना मुकाम हासिल कर ले। वही पत्नी जब लेक्चरर बन गई तो पति के प्रति उसका रवैया बदल गया। स्थिति ऐसी हो गई कि जिस पति के सहयोग से वह लेक्चरर बनी अब उसी पति को अपने लायक नहीं मानती है। और तो और शुक्रवार को तो गजब ही हो गया जब पति की मामूली बात इस कदर नागवार गुजरी कि महिला ने अपने भाई को बुलाकर पति की जमकर पिटाई करा दी। यहां तक कि साले ने भी अपने जीजा को इतना मारा कि उसकी टांग टूट गई।
रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना बाँदा जिले से उजागर हुई है। यहां के कामता प्रसाद ने अपनी टूटी टांग और मारपीट की शिकायत पुलिस से की और आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि नौ साल पहले जब उनकी शादी हुई तब पत्नी ने कहा कि वह आगे पढ़ना चाहती है तो लेक्चरर बनना चाहती है। कामता ने उसके सपने को पूरा करने के लिए आर्थिक चुनौतियों को दूर करने के लिए अलग अलग तरीके की मेहनत की। अपना सबकुछ पत्नी की पढाई को पूरा करने लिए न्योछार करते रहे। कामता के सहयोग और पत्नी की मेहनत का प्रतिफल रहा कि वह लेक्चरर बन गई।
हालांकि लेक्चरर बनने के कुछ समय बाद ही पत्नी का कामता के प्रति व्यवहार बल गया। अब उसे पति का स्टेट्स अपने लायक नहीं लगने लगा। इसी वजह से पति से आए दिन झगड़ा करने लगी। कामता ने कहा कि उसकी नौकरी छूट गई और इसे लेकर पत्नी ताना मारती है। उसके दो बच्चे हैं, बेटा 8 साल का है, जबकि बेटी 5 साल की है।
कामता ने कहा कि मामूली बात को लेकर जब उसकी पत्नी से शुक्रवार को कहा-सुनी हुई तो पत्नी अपने भाई को बुला लाई। फिर दोनों ने मिलकर कामता की जमकर पिटाई की। यहां तक कि इससे कामता का टांग भी टूट गया। बेहाल कामता ने पुलिस के 112 पर फोनकर खुद की जान बचाने की गुहार लगाई। अब बाँदा के थाना बिसंडा की पुलिस ने इस मामले में कामता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं कामता का कहना है कि जिस पत्नी को वह खूब मेहनत करके पढ़ाया-लिखाया वही अब कहती है कि मैं उसके और बच्चों के लायक नहीं हूँ।

सुहाना ने दिल खोलकर गरीबों में पैसे बांटे

सुहाना ने दिल खोलकर गरीबों में पैसे बांटे

कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान जहां भी जाते हैं बस छा जाते हैं। ऐसा ही कुछ जलवा उनके बच्चों का भी है। शाहरुख के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान सबसे ज्यादा चर्चा में बने रहने वाले स्टार्स किड्स में से एक हैं। बात जब शाहरुख के बच्चों की आती है तो फैंस भी उनके बारे में जानना पसंद करते हैं। सुपरस्टार की लाडली बेटी सुहाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सुहाना खान अपने लुक्स और फैशन को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। लेकिन इसी बीच उनके नेक दिल ने सभी को अपना मुरीद कर दिया है। सुहाना अपनी मां गौरी खान के साथ एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंची थी। सुहाना का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक था। शाहरुख की बेटी के स्टाइल के अलावा उनके खूबसूरत दिल ने यहां लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल इवेंट से बाहर आने के दौरान सड़क पर मौजूद एक महिला ने उनसे पैसे मांगे।
सुहाना ने अपना पर्स निकाला और उस गरीब महिला को 500-500 के दो नोट थमा दिए। शाहरुख की बेटी की ये दरियादिली देख हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स सुहाना को शाहरुख की परछाई बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, शाहरुख की बेटी है जनाब पापा भी अच्छे अपने बच्चों को भी अच्छी परवरिश दी है। लव एसआरके. एक ने लिखा वह बहुत विनम्र और अच्छे व्यवहार वाली हैं। एक ने लिखा कि वह काफी दरियादिल हैं। कुछ लोगों का मानना है कि सुहाना अपने पापा शाहरुख पर गई हैं। इसके अलावा लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए भी दिखे। बता दें, सुहाना को हमेशा हंसते-मुस्कुराते हुए कैप्चर किया जाता है। उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। सुहाना जल्द ही एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं। द आर्चीज में वह नजर आएंगी। फैंस को सुहाना को एक्टिंग करता हुआ देखना है। बता दें, सुहाना एक शानदार एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-301, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. रविवार, अगस्त 13, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:19, सूर्यास्त: 07:07।

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

बेकद्री: अंजू के बच्चों को अपनाएगा नसरुल्ला

बेकद्री: अंजू के बच्चों को अपनाएगा नसरुल्ला   

अखिलेश पांडेय/नरेश राघानी 

इस्लामाबाद/अलवर। राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू के प्रेमी नसरुल्ला ने कहा कि वह अंजू के दोनों बच्चों को अपनाएगा। वह अंजू के साथ भारत आकर सभी सवालों का जवाब देगा। नसरुल्ला ने कहा कि वो अंजू से सच्चा प्यार करता है। टाइम पास नहीं कर रहा है. वो उनके लिए सबकुछ करने के लिए तैयार है। अभी दो महीने का वीजा एक्सटेंशन हुआ है। आगे उसके बाद की प्रक्रिया की जाएगी।

बता दें कि भिवाड़ी की रहने वाली अंजू बीते 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई थी। वहां जाकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहने वाले नसरुल्ला से अंजू ने निकाह कर लिया था। नसरुल्ला ने कहा कि साल 2019 में अंजू एक मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी। अंजू को फेसबुक चलाना नहीं आता था। इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात अंजू से हुई।

फेसबुक पर बात करते हुए अंजू और नसरुल्ला ने नंबर एक्सचेंज किए और वॉट्सएप पर बातचीत होने लगी। बातचीत प्यार में बदली और दोनों हर रोज घंटों तक बातें करने लगे। नसरुल्ला ने कहा कि वे दोनों एक दूसरे से बेतहाशा प्यार करते हैं। इसी बीच दोनों ने मिलने का फैसला किया। वे एक बार मिलना चाहते थे। अंजू ने टूरिस्ट वीजा बनवाया और पाकिस्तान पहुंच गई।

नसरुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान में अंजू के घूमने के लिए आसपास के क्षेत्र में टूरिस्ट प्लेस फाइनल किए गए और पूरा एक प्लान तैयार किया था। अंजू जब पाकिस्तान पहुंची तो पूरे सम्मान से उसका स्वागत किया गया। पाकिस्तान सरकार से सुरक्षा मांगी गई, क्योंकि सुरक्षा जरूरी होती है। उसके बाद उनके रहने के लिए भी अलग घर में व्यवस्था की गई, लेकिन अंजू के पाकिस्तान आने के बाद अचानक जल्दबाजी में कुछ गलतियां हुईं।

नसरुल्ला ने कहा कि वो अंजू के दोनों बच्चों को अपनाने के लिए तैयार है। अंजू और उसकी जब पहले बात हुआ करती थी, उसी समय दोनों ने यह फैसला कर लिया था कि उसके दोनों बच्चों को अपनाएगा। बच्चों का पालन पोषण करेगा।

जब अंजू के पति अरविंद से जुड़ा सवाल किया गया तो नसरुल्ला ने कहा कि 3 साल पहले अंजू ने तलाक के लिए आवेदन किया था, लेकिन अरविंद ने उस पर साइन नहीं किए थे। वो मंजू के साथ मारपीट करता था और उसे परेशान करता था। अंजू ने सब कुछ उसे बताया था।

नसरुल्ला ने कहा कि उसके घर में शादी है. इस समय अंजू शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त है, लेकिन वो सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है। नसरुल्ला ने कहा कि वो भारत आना चाहता है। अंजू के साथ भारत आएंगे. यहां सुरक्षा एजेंसियों व मीडिया के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। उसने कोई गलती नहीं की।

नसरुल्ला से जब भिवाड़ी में दर्ज एफआईआर के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि मेरे खिलाफ किस बात की एफआईआर दर्ज हुई है। कोई गुनाह नहीं किया है, वो कहीं भी आ जा सकता है, वो स्वतंत्र है। नसरुल्ला ने कहा कि अंजू अरविंद को अपना पति नहीं मानती थी। वो अपने बच्चों से मिलना चाहती है। उनको बच्चों की याद आ रही है। जल्दबाजी में कुछ गलतियां हुई हैं। उन गलतियों को सुधारने के लिए तैयार हैं।

निरीक्षण, कच्ची शराब पर लगाया जाए प्रतिबंध

निरीक्षण, कच्ची शराब पर लगाया जाए प्रतिबंध 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। संयुक्त आबकारी अयुक्त मेरठ ने जनपद के ठेकों व गोदामों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। विभाग को राजस्व का जो लक्ष्य दिया गया है, उसको पूरा किया जाए। इसमें लापरवाही बरती तो कार्रवाई की जाएगी।

संयुक्त आबकारी अयुक्त मेरठ जोन सुनील मिश्र शामली पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले गोदाम का निरीक्षण किया और वहां रखे रजिस्टर देखे। उन्होंने कहा कि गोदाम से किसी भी तरह से अवैध रूप से शराब किसी भी स्थान पर न भेजी जाए और कहां-कहां शराब गई है। उसका रजिस्टर में रिकार्ड दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में राजस्व लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने, कच्ची शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने, हरियाणा से होने वाली शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर पर चेकिंग करने, कार्यालय और शराब गोदाम, ठेकों का निरीक्षण कर सुधार लाने के निर्देश देने व मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य पर कराने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि आदेशों का उल्लंघन किया तो संंबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, शामली आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार, ऊन आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व कैराना आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।

2000 साल पुरानी लड़की का शव मिला, रिसर्च

2000 साल पुरानी लड़की का शव मिला, रिसर्च     

सुनील श्रीवास्तव 

एम्स्टर्डम। एक 2000 साल पुरानी लड़की से जुड़े हैरान कर देने वाले राज खुले हैं। उसके बाल लाल रंग के थे। अवशेष मिलने से भी 100 साल से अधिक वक्त पहले उसकी मौत कैसे हुई थी, ये जानने के लिए वैज्ञानिक आज भी कोशिश कर रहे हैं। साल 1897 के मई महीने में नीदरलैंड में दो मजदूर खुदाई कर रहे थे, तभी उन्हें इस लड़की का शव मिला। जो काफी बेहतर हालत में था। हालांकि शव सिकुड़ा हुआ था और उसके लाल रंग के बाल भी थे।

रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों का मानना है कि मौत के वक्त इस लड़की की उम्र 16 साल थी। जो 54 B.C. से 128 A.D के बीच हुई होगी। ऐसा संभव है कि उसकी मौत भयानक तरीके से हुई हो। लड़की की गर्दन पर रस्सी का फंदा बंधा हुआ था और ऐसा लग रहा था कि उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया गया था। उसके आधे बाल भी कटे हुए थे और दांत गायब थे। वैगनिंगेन यूनिवर्सिटी के डॉ. रॉय वैन बीक ने कहा, ‘दो थियोरी बताई गई हैं।’ पहली ये कहती है कि, इस मौत में वो लोग शामिल हैं जो परंपरागत नियमों के अनुसार नहीं रह रहे थे‌। हो सकता है कि इस तरह के शव उनके हों, जो व्यभिचार के दोषी पाए गए हों।

दूसरी थियोरी ये है कि किसी बड़ी शक्ति के लिए लड़की की बलि दी गई हो। शोध से पता चला है कि वो रीढ़ की हड्डी के रोग से ग्रसित थी। उसकी लंबाई लगभग साढ़े चार फीट थी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह बेहोशी की हालत में मर गई होगी, क्योंकि उसके हाथों पर ऐसे निशान नहीं मिले हैं, जिनसे पता चले कि उसने अपना बचाव करने की कोशिश की थी।

दलदल वाले पानी में टैनिक एसिड के कारण लड़की की त्वचा और बाकी चीजें अच्छी तरह संरक्षित मिली हैं। खोज के बाद, इस लड़की के शव को एग्जीबिशन के लिए रखा गया और 1992 तक अवशेषों पर कोई शोध नहीं किया गया था।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...