शनिवार, 12 अगस्त 2023

अज्ञात लोगों ने मंदिर में शिवलिंग पर खून चढ़ाया

अज्ञात लोगों ने मंदिर में शिवलिंग पर खून चढ़ाया   

राजेश ओबेरॉय   
महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अटेली थाना अंतर्गत आने वाले गांव सागरपुर के एक शिव मंदिर में अज्ञात लोगों ने शिवलिंग पर खून चढ़ा दिया। खून चढ़ाने के बाद वे वहां से भाग गए। मंदिर के पुजारी ने देखा तो उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर में पहुंच गए। 
जानकारी अनुसार गांव सागरपुर में बाबा हरनाथ गिरी महाराज का मंदिर बना हुआ है। इसमें भगवान शिव शंकर का शिवलिंग स्थापित है। इस मंदिर में महाराज सुंदरनाथ पुजारी हैं, जो कभी-कभी मंदिर में आते-जाते रहते हैं।
गुरुवार रात को करीब 8 से 9 बजे के बीच में महाराज सुंदरनाथ खाना खा रहे थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने भगवान शिव शंकर के शिवलिंग पर रक्त चढ़ा दिया। डीएसपी भी रात के समय गांव में पहुंचे थे।
वहीं गांव में स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है, लेकिन लोगों में शिव शंकर के शिवलिंग पर रक्त चढ़ाने से गांव में नाराजगी है। सरपंच का कहना है कि इससे पूरे गांव में धार्मिक एकता को ठेस पहुंची है।

अलर्ट, राजस्थान में फसलों को खतरा: टिड्डीदल

अलर्ट, राजस्थान में फसलों को खतरा: टिड्डीदल 

नरेश राघानी   
जयपुर। किसानों के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। जहां किसानों की मेहनत पर खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि एक बार फिर से फसलों पर टिडि्डयों के हमले का खतरा बढ़ चुका है। जिसका एक सर्वे सामने आया है। सर्वे में राजस्थान के कई जिलों में टिड्डियों के 155 स्पॉट मिले हैं।
मोहनगढ़ कस्बे में टिड्डियों का एक बड़ा दल
जैसलमेर से 150 किलाेमीटर दूर मोहनगढ़ कस्बे में टिड्डियों का एक बड़ा दल 150 हेक्टेयर खेतों में डेरा डाले बैठा है। हालांकि, ये अभी अंडों से निकले ही हैं, लेकिन, तेजी से इनकी तादाद बढ़ती जा रही है। फिलहाल टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारी इसे कंट्रोल करने का दावा कर रहे हैं।
राजस्थान के ये इलाके बन सकते हैं सेंटर
टिड्‌डी विभाग के डॉ. वीरेंद्र बताते हैं- पिछले कुछ सालों से रेगिस्तानी इलाकों में जून-जुलाई में बरसात के बाद से ही टिड्‌डी का खतरा बढ़ जाता है। थार में टिड्‌डी पाक की तरफ से आती रही हैं।
इस बार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर समेत आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है। ऐसे में यहां हरियाली बढ़ी और जमीन में नमी भी। इसके चलते टिड्‌डी के पनपने के लिए पारिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल बनी हुई हैं।

सांसद ने छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं

सांसद ने छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं   

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। शनिवार को गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित 'मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम' के तहत गाजियाबाद की सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के 40 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के माध्यम से माननीय सांसद ने सभी उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी और सभी से हर घर तिरंगा लहराने का भी निवेदन किया। अपने अनुभवों को साझा करते माननीय सांसद जी सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आशीर्वाद दिया।

लेक्चरर बनते ही पति की टांग तोड़ी: बदलाव

लेक्चरर बनते ही पति की टांग तोड़ी: बदलाव 

आदर्श श्रीवास्तव  
बांदा। पत्नी के लेक्चरर बनने का सपना पूरा करने के लिए जिस पति ने कभी दुकान तो कभी फैक्ट्री में घंटों काम किया ताकि उसकी पत्नी की पढ़ाई पूरी हो जाए। वह अपना मुकाम हासिल कर ले। वही पत्नी जब लेक्चरर बन गई तो पति के प्रति उसका रवैया बदल गया। स्थिति ऐसी हो गई कि जिस पति के सहयोग से वह लेक्चरर बनी अब उसी पति को अपने लायक नहीं मानती है। और तो और शुक्रवार को तो गजब ही हो गया जब पति की मामूली बात इस कदर नागवार गुजरी कि महिला ने अपने भाई को बुलाकर पति की जमकर पिटाई करा दी। यहां तक कि साले ने भी अपने जीजा को इतना मारा कि उसकी टांग टूट गई।
रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना बाँदा जिले से उजागर हुई है। यहां के कामता प्रसाद ने अपनी टूटी टांग और मारपीट की शिकायत पुलिस से की और आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि नौ साल पहले जब उनकी शादी हुई तब पत्नी ने कहा कि वह आगे पढ़ना चाहती है तो लेक्चरर बनना चाहती है। कामता ने उसके सपने को पूरा करने के लिए आर्थिक चुनौतियों को दूर करने के लिए अलग अलग तरीके की मेहनत की। अपना सबकुछ पत्नी की पढाई को पूरा करने लिए न्योछार करते रहे। कामता के सहयोग और पत्नी की मेहनत का प्रतिफल रहा कि वह लेक्चरर बन गई।
हालांकि लेक्चरर बनने के कुछ समय बाद ही पत्नी का कामता के प्रति व्यवहार बल गया। अब उसे पति का स्टेट्स अपने लायक नहीं लगने लगा। इसी वजह से पति से आए दिन झगड़ा करने लगी। कामता ने कहा कि उसकी नौकरी छूट गई और इसे लेकर पत्नी ताना मारती है। उसके दो बच्चे हैं, बेटा 8 साल का है, जबकि बेटी 5 साल की है।
कामता ने कहा कि मामूली बात को लेकर जब उसकी पत्नी से शुक्रवार को कहा-सुनी हुई तो पत्नी अपने भाई को बुला लाई। फिर दोनों ने मिलकर कामता की जमकर पिटाई की। यहां तक कि इससे कामता का टांग भी टूट गया। बेहाल कामता ने पुलिस के 112 पर फोनकर खुद की जान बचाने की गुहार लगाई। अब बाँदा के थाना बिसंडा की पुलिस ने इस मामले में कामता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं कामता का कहना है कि जिस पत्नी को वह खूब मेहनत करके पढ़ाया-लिखाया वही अब कहती है कि मैं उसके और बच्चों के लायक नहीं हूँ।

सुहाना ने दिल खोलकर गरीबों में पैसे बांटे

सुहाना ने दिल खोलकर गरीबों में पैसे बांटे

कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान जहां भी जाते हैं बस छा जाते हैं। ऐसा ही कुछ जलवा उनके बच्चों का भी है। शाहरुख के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान सबसे ज्यादा चर्चा में बने रहने वाले स्टार्स किड्स में से एक हैं। बात जब शाहरुख के बच्चों की आती है तो फैंस भी उनके बारे में जानना पसंद करते हैं। सुपरस्टार की लाडली बेटी सुहाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सुहाना खान अपने लुक्स और फैशन को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। लेकिन इसी बीच उनके नेक दिल ने सभी को अपना मुरीद कर दिया है। सुहाना अपनी मां गौरी खान के साथ एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंची थी। सुहाना का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक था। शाहरुख की बेटी के स्टाइल के अलावा उनके खूबसूरत दिल ने यहां लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल इवेंट से बाहर आने के दौरान सड़क पर मौजूद एक महिला ने उनसे पैसे मांगे।
सुहाना ने अपना पर्स निकाला और उस गरीब महिला को 500-500 के दो नोट थमा दिए। शाहरुख की बेटी की ये दरियादिली देख हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स सुहाना को शाहरुख की परछाई बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, शाहरुख की बेटी है जनाब पापा भी अच्छे अपने बच्चों को भी अच्छी परवरिश दी है। लव एसआरके. एक ने लिखा वह बहुत विनम्र और अच्छे व्यवहार वाली हैं। एक ने लिखा कि वह काफी दरियादिल हैं। कुछ लोगों का मानना है कि सुहाना अपने पापा शाहरुख पर गई हैं। इसके अलावा लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए भी दिखे। बता दें, सुहाना को हमेशा हंसते-मुस्कुराते हुए कैप्चर किया जाता है। उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। सुहाना जल्द ही एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं। द आर्चीज में वह नजर आएंगी। फैंस को सुहाना को एक्टिंग करता हुआ देखना है। बता दें, सुहाना एक शानदार एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-301, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. रविवार, अगस्त 13, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:19, सूर्यास्त: 07:07।

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

बेकद्री: अंजू के बच्चों को अपनाएगा नसरुल्ला

बेकद्री: अंजू के बच्चों को अपनाएगा नसरुल्ला   

अखिलेश पांडेय/नरेश राघानी 

इस्लामाबाद/अलवर। राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू के प्रेमी नसरुल्ला ने कहा कि वह अंजू के दोनों बच्चों को अपनाएगा। वह अंजू के साथ भारत आकर सभी सवालों का जवाब देगा। नसरुल्ला ने कहा कि वो अंजू से सच्चा प्यार करता है। टाइम पास नहीं कर रहा है. वो उनके लिए सबकुछ करने के लिए तैयार है। अभी दो महीने का वीजा एक्सटेंशन हुआ है। आगे उसके बाद की प्रक्रिया की जाएगी।

बता दें कि भिवाड़ी की रहने वाली अंजू बीते 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई थी। वहां जाकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहने वाले नसरुल्ला से अंजू ने निकाह कर लिया था। नसरुल्ला ने कहा कि साल 2019 में अंजू एक मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी। अंजू को फेसबुक चलाना नहीं आता था। इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात अंजू से हुई।

फेसबुक पर बात करते हुए अंजू और नसरुल्ला ने नंबर एक्सचेंज किए और वॉट्सएप पर बातचीत होने लगी। बातचीत प्यार में बदली और दोनों हर रोज घंटों तक बातें करने लगे। नसरुल्ला ने कहा कि वे दोनों एक दूसरे से बेतहाशा प्यार करते हैं। इसी बीच दोनों ने मिलने का फैसला किया। वे एक बार मिलना चाहते थे। अंजू ने टूरिस्ट वीजा बनवाया और पाकिस्तान पहुंच गई।

नसरुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान में अंजू के घूमने के लिए आसपास के क्षेत्र में टूरिस्ट प्लेस फाइनल किए गए और पूरा एक प्लान तैयार किया था। अंजू जब पाकिस्तान पहुंची तो पूरे सम्मान से उसका स्वागत किया गया। पाकिस्तान सरकार से सुरक्षा मांगी गई, क्योंकि सुरक्षा जरूरी होती है। उसके बाद उनके रहने के लिए भी अलग घर में व्यवस्था की गई, लेकिन अंजू के पाकिस्तान आने के बाद अचानक जल्दबाजी में कुछ गलतियां हुईं।

नसरुल्ला ने कहा कि वो अंजू के दोनों बच्चों को अपनाने के लिए तैयार है। अंजू और उसकी जब पहले बात हुआ करती थी, उसी समय दोनों ने यह फैसला कर लिया था कि उसके दोनों बच्चों को अपनाएगा। बच्चों का पालन पोषण करेगा।

जब अंजू के पति अरविंद से जुड़ा सवाल किया गया तो नसरुल्ला ने कहा कि 3 साल पहले अंजू ने तलाक के लिए आवेदन किया था, लेकिन अरविंद ने उस पर साइन नहीं किए थे। वो मंजू के साथ मारपीट करता था और उसे परेशान करता था। अंजू ने सब कुछ उसे बताया था।

नसरुल्ला ने कहा कि उसके घर में शादी है. इस समय अंजू शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त है, लेकिन वो सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है। नसरुल्ला ने कहा कि वो भारत आना चाहता है। अंजू के साथ भारत आएंगे. यहां सुरक्षा एजेंसियों व मीडिया के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। उसने कोई गलती नहीं की।

नसरुल्ला से जब भिवाड़ी में दर्ज एफआईआर के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि मेरे खिलाफ किस बात की एफआईआर दर्ज हुई है। कोई गुनाह नहीं किया है, वो कहीं भी आ जा सकता है, वो स्वतंत्र है। नसरुल्ला ने कहा कि अंजू अरविंद को अपना पति नहीं मानती थी। वो अपने बच्चों से मिलना चाहती है। उनको बच्चों की याद आ रही है। जल्दबाजी में कुछ गलतियां हुई हैं। उन गलतियों को सुधारने के लिए तैयार हैं।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...