शनिवार, 12 अगस्त 2023
अज्ञात लोगों ने मंदिर में शिवलिंग पर खून चढ़ाया
अलर्ट, राजस्थान में फसलों को खतरा: टिड्डीदल
सांसद ने छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं
लेक्चरर बनते ही पति की टांग तोड़ी: बदलाव
सुहाना ने दिल खोलकर गरीबों में पैसे बांटे
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
1. अंक-301, (वर्ष-06)
पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254
2. रविवार, अगस्त 13, 2023
3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:19, सूर्यास्त: 07:07।
5. न्यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
शुक्रवार, 11 अगस्त 2023
बेकद्री: अंजू के बच्चों को अपनाएगा नसरुल्ला
बेकद्री: अंजू के बच्चों को अपनाएगा नसरुल्ला
अखिलेश पांडेय/नरेश राघानी
इस्लामाबाद/अलवर। राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू के प्रेमी नसरुल्ला ने कहा कि वह अंजू के दोनों बच्चों को अपनाएगा। वह अंजू के साथ भारत आकर सभी सवालों का जवाब देगा। नसरुल्ला ने कहा कि वो अंजू से सच्चा प्यार करता है। टाइम पास नहीं कर रहा है. वो उनके लिए सबकुछ करने के लिए तैयार है। अभी दो महीने का वीजा एक्सटेंशन हुआ है। आगे उसके बाद की प्रक्रिया की जाएगी।
बता दें कि भिवाड़ी की रहने वाली अंजू बीते 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई थी। वहां जाकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहने वाले नसरुल्ला से अंजू ने निकाह कर लिया था। नसरुल्ला ने कहा कि साल 2019 में अंजू एक मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी। अंजू को फेसबुक चलाना नहीं आता था। इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात अंजू से हुई।
फेसबुक पर बात करते हुए अंजू और नसरुल्ला ने नंबर एक्सचेंज किए और वॉट्सएप पर बातचीत होने लगी। बातचीत प्यार में बदली और दोनों हर रोज घंटों तक बातें करने लगे। नसरुल्ला ने कहा कि वे दोनों एक दूसरे से बेतहाशा प्यार करते हैं। इसी बीच दोनों ने मिलने का फैसला किया। वे एक बार मिलना चाहते थे। अंजू ने टूरिस्ट वीजा बनवाया और पाकिस्तान पहुंच गई।
नसरुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान में अंजू के घूमने के लिए आसपास के क्षेत्र में टूरिस्ट प्लेस फाइनल किए गए और पूरा एक प्लान तैयार किया था। अंजू जब पाकिस्तान पहुंची तो पूरे सम्मान से उसका स्वागत किया गया। पाकिस्तान सरकार से सुरक्षा मांगी गई, क्योंकि सुरक्षा जरूरी होती है। उसके बाद उनके रहने के लिए भी अलग घर में व्यवस्था की गई, लेकिन अंजू के पाकिस्तान आने के बाद अचानक जल्दबाजी में कुछ गलतियां हुईं।
नसरुल्ला ने कहा कि वो अंजू के दोनों बच्चों को अपनाने के लिए तैयार है। अंजू और उसकी जब पहले बात हुआ करती थी, उसी समय दोनों ने यह फैसला कर लिया था कि उसके दोनों बच्चों को अपनाएगा। बच्चों का पालन पोषण करेगा।
जब अंजू के पति अरविंद से जुड़ा सवाल किया गया तो नसरुल्ला ने कहा कि 3 साल पहले अंजू ने तलाक के लिए आवेदन किया था, लेकिन अरविंद ने उस पर साइन नहीं किए थे। वो मंजू के साथ मारपीट करता था और उसे परेशान करता था। अंजू ने सब कुछ उसे बताया था।
नसरुल्ला ने कहा कि उसके घर में शादी है. इस समय अंजू शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त है, लेकिन वो सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है। नसरुल्ला ने कहा कि वो भारत आना चाहता है। अंजू के साथ भारत आएंगे. यहां सुरक्षा एजेंसियों व मीडिया के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। उसने कोई गलती नहीं की।
नसरुल्ला से जब भिवाड़ी में दर्ज एफआईआर के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि मेरे खिलाफ किस बात की एफआईआर दर्ज हुई है। कोई गुनाह नहीं किया है, वो कहीं भी आ जा सकता है, वो स्वतंत्र है। नसरुल्ला ने कहा कि अंजू अरविंद को अपना पति नहीं मानती थी। वो अपने बच्चों से मिलना चाहती है। उनको बच्चों की याद आ रही है। जल्दबाजी में कुछ गलतियां हुई हैं। उन गलतियों को सुधारने के लिए तैयार हैं।
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...