निरीक्षण, कच्ची शराब पर लगाया जाए प्रतिबंध
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। संयुक्त आबकारी अयुक्त मेरठ ने जनपद के ठेकों व गोदामों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। विभाग को राजस्व का जो लक्ष्य दिया गया है, उसको पूरा किया जाए। इसमें लापरवाही बरती तो कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त आबकारी अयुक्त मेरठ जोन सुनील मिश्र शामली पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले गोदाम का निरीक्षण किया और वहां रखे रजिस्टर देखे। उन्होंने कहा कि गोदाम से किसी भी तरह से अवैध रूप से शराब किसी भी स्थान पर न भेजी जाए और कहां-कहां शराब गई है। उसका रजिस्टर में रिकार्ड दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में राजस्व लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने, कच्ची शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने, हरियाणा से होने वाली शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर पर चेकिंग करने, कार्यालय और शराब गोदाम, ठेकों का निरीक्षण कर सुधार लाने के निर्देश देने व मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य पर कराने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि यदि आदेशों का उल्लंघन किया तो संंबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, शामली आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार, ऊन आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व कैराना आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।