'टीम इंडिया' की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम
मोमीन मलिक
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 की शुरुआत इसी महीने 30 अगस्त से होने जा रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। यानी कुछ मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें टीम इंडिया हिस्सा नहीं लेगी और कुछ मुकाबले में श्रीलंका खेले जाएंगे जहां भारतीय भी खेलेगी। इसी बीच एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है जिससे बवाल मच सकता है। दरअसल एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा।
घरेलू खरीदारी की होड़ – मिक्सर ग्राइंडर, गीजर, वॉटर प्यूरीफायर और अन्य पर 70% तक की छूट। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा जाएगा। इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। ऐसे में जर्सी पर एशिया कप के लोगो के ठीक नीचे पाकिस्तान लिखा जाएगा। क्योंकि एशिया कप या फिर आईसीसी इवेंट में मेजबान देश का नाम जर्सी पर लिखा होता है।
एशिया कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय वाद-विवाद चला। बीसीसीआई ने साफ तौर से पाकिस्तान की यात्रा करने से माना किया था। ऐसे में टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाने की मांग उठी थी। हालांकि पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं हुआ लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल के हस्तक्षेप के बाद हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगी।
ऐसे में पाकिस्तान में एशिया कप के सिर्फ चार मैच ही खेले जाएंगे जबकि 13 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने हैं। पाकिस्तान को भी आखिरकार हाइब्रिड मॉडल को मानना पड़ा। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती थी।