शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

गुनगुना पानी पीने से विशेष लाभ मिलेंगे

यह आपकी त्वचा को साफ़ करता है। गर्म पानी आपके शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद कर सकता है। क्योंकि गर्म पानी पीने से आपके शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिससे आपको पसीना आने लगता है। यह बदले में, आपको विषाक्त पदार्थों से छुटकारा पाने में मदद करता है और आपके पाचन अंगों के लिए अशुद्धियों को खत्म करना आसान बनाता है। आपके शरीर को अंदर से साफ़ करने से मुंहासों का अंदर से इलाज होता है और आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है।

टॉक्सिक पदार्थ आपकी त्वचा को तेजी से बूढ़ा कर सकते हैं और आपकी आंखों के नीचे काले घेरे और फूले हुए बैग का कारण बन सकते हैं। गर्म पानी पीने से हानिकारक मुक्त कणों से क्षतिग्रस्त त्वचा कोशिकाओं की मरम्मत में मदद मिलती है और आपकी त्वचा चिकनी और कोमल दिखती है।

गर्म पानी आपके स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखता है, जिसका मतलब है कि आपको रूसी होने की संभावना कम है। जब आपके सिर की त्वचा स्वस्थ और नम होती है, तो यह आपके बालों को चमकदार और मुलायम बनाए रखती है। गर्म पानी आपके बालों की जड़ों में तंत्रिका अंत को सक्रिय करता है, जो नए बालों के विकास को बढ़ावा देता है।

नियमित रूप से गर्म पानी पीने से आपके शरीर में जमा वसा को तोड़ने में मदद मिलती है, मांसपेशियों को आराम मिलता है और रक्त प्रवाह बढ़ता है। बढ़ा हुआ रक्त संचार त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है और उन्हें पोषित रखता है। यह आपकी कार्यशील त्वचा कोशिकाओं को ऑक्सीजन प्रदान करता है।

यह आपकी त्वचा को संक्रमण से बचाता है, वहीं एक गिलास गर्म पानी पीने से आपकी किडनी सुरक्षित रहती है और सूजन से लड़ने में मदद मिलती है। जब आपके अंग साफ होते हैं, तो आपकी त्वचा संक्रमण के प्रति कम संवेदनशील होती है।

'प्रदोष व्रत' करने से खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते

'प्रदोष व्रत' करने से खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते    

सरस्वती उपाध्याय 

अयोध्या। सावन का पवित्र महीना चल रहा है और सावन के पवित्र महीने में जहां एक तरफ शिव भक्त भगवान शिव की पूजा आराधना कर रहे हैं तो वहीं इसी सावन के माह में कई पर्व और त्योहार भी ऐसे पड़ते हैं, जो अपने आप में महत्वपूर्ण होते हैं। अधिक मास होने की वजह से इस साल का सावन पूरे 2 महीने का है। इसमें दो की जगह चार प्रदोष व्रत भी पड़ेंगे। सावन माह में प्रदोष व्रत का बड़ा अधिक महत्व माना जाता है। भगवान शंकर को प्रदोष का व्रत समर्पित होता है।

अधिक मास में सावन का अंतिम प्रदोष का व्रत 13 अगस्त को है। ज्योतिष के मुताबिक 13 अगस्त को दिन रविवार पड़ रहा है, जिसकी वजह से यह रवि प्रदोष व्रत होगा। प्रदोष व्रत में विधि-विधान पूर्वक अगर ज्यादा पूजा आराधना करते हैं तो उनको विशेष तरह के लाभ भी मिलते हैं। इतना ही नहीं इस दिन ज्योतिष के बताए गए कुछ उपाय करने से कैरियर में तरक्की के नए रास्ते भी खुलते हैं, तो चलिए जानते हैं। आखिर कैसे करें प्रदोष व्रत के दिन उपाय ?

अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के मुताबिक कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि को प्रदोष का व्रत रखा जाएगा जो 13 अगस्त को है। जिस का शुभ मुहूर्त सुबह 8:19 से शुरू होकर 14 अगस्त सुबह 10:25 पर समाप्त होगा। प्रदोष व्रत में सिद्धि योग का निर्माण भी हो रहा है‌। अगर आप अपने करियर में तरक्की पाना चाहते हैं तो प्रदोष व्रत के दिन कुछ उपाय मंत्र करने से आपके जीवन में तरक्की ही तरक्की मिलेगी।

अगर आप अपने कैरियर में सफलता और तरक्की पाना चाहते हैं तो प्रदोष व्रत के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा आराधना करें। शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें, इसके साथ आप मुट्ठी में गेहूं भगवान शंकर के शिवलिंग पर अर्पित कर दें। ऐसा अगर आप करते हैं तो आपके जीवन में तथा कैरियर में बड़ी तरक्की और समानता मिल सकती है।

अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है, जिसकी वजह से आपकी तरक्की में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही है तो आप प्रदोष व्रत के दिन अष्टांग ध्यान करने के बाद एक लोटे में जल लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पित करें। इसके अलावा जल में लाल चंदन लाल फूल गुड़ डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें। अगर आप ऐसा करते हैं तो कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी और आपको करियर में तरक्की मिलेगी।

अगर आप व्यापार कर रहे हैं और आपके व्यापार में लगातार धन संबंधित परेशानियां हो रही है तो आपको प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर 21 बेलपत्र अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही बेलपत्र पर चंदन से ओम नमः शिवाय जरूर लिखना चाहिए फिर एक-एक बेलपत्र भगवान शंकर के शिवलिंग पर अर्पित करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो धन संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाएंगे।

बेवफाई के शक में पत्नी की पीट-पीट कर हत्या की

बेवफाई के शक में पत्नी की पीट-पीट कर हत्या की  

इकबाल अंसारी 

त्रिशूर। केरल में 56 वर्षीय एक व्यक्ति ने बेवफाई के शक में शुक्रवार को अपनी पत्नी की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उन्नीकृष्णन के रूप में हुई है और वह कुछ समय से विदेश में काम कर रहा था। उसने बताया कि देश लौटने के तीन दिन बाद उसने कथित तौर पर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि अपनी 46 वर्षीय पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने शुक्रवार तड़के विय्यूर पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''वह विदेश में था और आठ अगस्त को केरल पहुंचा।''

उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी की गतिविधियों पर संदेह था और उसने उस पर बेवफाई का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की थी।

भारतीय सेना, भर्ती प्रक्रिया में कोई देरी नहीं: केंद्र

भारतीय सेना, भर्ती प्रक्रिया में कोई देरी नहीं: केंद्र 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने संसद की एक समिति को बताया है कि भारतीय सेना में अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में ‘कोई देरी नहीं’ होती है और इसके लिए एक निश्चित समयसीमा के साथ ‘अच्छी तरह से स्थापित प्रक्रिया’ है तथा वीर नारियों सहित सभी आवेदकों के साथ ‘समान व्यवहार’ किया जाता है। ‘युद्ध विधवाओं/सशस्त्र बलों में परिवारों के लिए उपलब्ध कल्याण उपायों का आकलन’ विषय पर रक्षा संबंधी संसद की स्थायी समिति की 31वीं रिपोर्ट (17वीं लोकसभा) में शामिल टिप्पणियों या सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को लोकसभा में प्रस्तुत किया गया और बृहस्पतिवार को इसे राज्यसभा में प्रस्तुत किया गया। 

समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सेना, नौसेना और वायु सेना के संबंधित सेवा मुख्यालयों द्वारा रक्षा कर्मियों की विधवाओं या परिवारों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियां दी जा रही हैं। कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान गंवाने वाले रक्षा कर्मियों की विधवाएं लघु सेवा आयोग (गैर-तकनीकी और तकनीकी) के तहत आवेदन करने के लिए पात्र होती हैं। इसमें कहा गया है कि अगर उनके बच्चे हैं तो भी वे इसके लिए पात्र हैं लेकिन उनकी दोबारा शादी नहीं होनी चाहिए।

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि एसएससी (तकनीकी) महिला और एसएससी (गैर-तकनीकी) महिला प्रवेश दोनों में विधवाओं के लिए कुल पांच प्रतिशत रिक्तियां निर्धारित की गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘समिति का मानना है कि रोजगार पात्रता के लिए ‘वीर नारी’ के अविवाहित होने के मानदंड पर फिर से विचार किया जाना चाहिए। इसके अलावा समिति के संज्ञान में आया है कि अनुकंपा आधारित नियुक्ति के कुछ मामलों में उम्मीदवारों को नियुक्ति पाने में अत्यधिक देरी का सामना करना पड़ता है। जाहिर है कुछ मामलों में विधवाएं रिक्तियों की घोषणा की प्रतीक्षा करते हुए अपनी आयु सीमा पार कर जाती हैं।’’ 

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘समिति सिफारिश करती है कि एक उपयुक्त तंत्र तैयार किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कम से कम निकटतम रिश्तेदारों को योग्य और इच्छुक ‘वीर नारी’ को कम से कम समय में रोजगार या पुनर्वास का विकल्प दिया जा सके। सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि ‘‘भारत सरकार के दिनांक 20 जुलाई 2006 के पत्र संख्या बी/32313/पीसी/एजी/पीएस-2(ए)/921/डी(एजी) के अनुसार कल्याणकारी उपायों के तहत रक्षा कर्मियों की विधवाओं को पांच प्रतिशत रिक्तियां प्रदान की जाती हैं। उन्हें एसएससी (तकनीकी) और (गैर-तकनीकी) महिला प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाती है।’’ 

‘वीर नारियों’ को 35 वर्ष की आयु तक की छूट प्रदान की जाती है। सरकार ने कहा कि पुनर्विवाह करने वाली वीर नारियों को छूट नहीं दी जाती है क्योंकि वे वित्तीय कठिनाई में नहीं हैं और उनके लिए एक सहायता प्रणाली मौजूद है। सरकार ने समिति को अपने जवाब में कहा, ‘‘भारतीय सेना में अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में कोई देरी नहीं होती है। इसके लिए निश्चित समयसीमा के साथ अच्छी तरह से स्थापित प्रक्रिया है और वीर नारियों सहित सभी आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया में समान अवसर दिया जाता है।’’ 

सरकार ने कहा, ‘‘एसएससी (गैर-तकनीकी) प्रवेश के लिए आवेदन करने वाली वीर नारियों/विधवाओं को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की लिखित परीक्षा से छूट दी गई है। अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करने पर उन्हें सीधे सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा सेवा का अवसर दिया जाता है।’’ 

भारतीय नागरिकों को एडवाइजरी जारी की

भारतीय नागरिकों को एडवाइजरी जारी की     

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत ने अफ्रीकी देश नाइजर में व्यापक हिंसा के मद्देनजर वहां रहने वाले अपने नागरिकों को उस देश को छोड़ने की शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में कहा कि जिन भारतीयों का नाइजर में रहना जरूरी नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द वह देश छोड़ देना चाहिए। 

नाइजर में दो सप्ताह पहले सेना ने लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम का तख्तापलट कर दिया था। बजौम ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है और वह नजरबंद हैं। केंद्र ने आपातकालीन नंबर भी जारी किया है। किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक भारतीय दूतावास के नंबर +227 9975 9975 संपर्क कर सकते हैं। नाइजर में लगभग 250 भारतीय मौजूद हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-300, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शनिवार, अगस्त 12, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:19, सूर्यास्त: 07:07।

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

नातिन की हत्या, नाना को आजीवन कारावास

नातिन की हत्या, नाना को आजीवन कारावास 

मनोज सिंह ठाकुर 
गुना। चतुर्थ एडीजे मोनिका आध्या के न्यायालय ने नातिन की हत्या करने वाले नाना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही आठ हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। खास बात यह कि हत्या की वजह नातिन द्वारा तंबाकू लाने से मना करना थी। सहायक मीडिया प्रभारी एडीपीओ राघौगढ़ मयंक भारद्वाज ने बताया कि 30 सितंबर 2022 को फरियादी देवीलाल पुत्र फुदीलाल सहरिया ने बड़े भाई जय सिंह के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा कि वह ग्राम छतरपुरा का रहने वाला है और मजदूरी करता है। 
उसके दो बेटे औ एक बेटी है। वह अपनी पत्नी फूलवती के साथ मजदूरी करने गए थे। शाम पांच बजे जब घर आया, तो उसकी बेटी किरण उम्र आठ साल नहीं मिली। इस पर बड़े भाई जय सिंह, छोटे भाई दयाराम तथा स्वजनों के साथ किरण को ढूंढने लगे। उसके भाई जय सिंह ने मंदिर के पुजारी बाबूलाल से पूछा, तो महाराज ने बताया कि किरण दोपहर तीन बजे पानी भरने आई थी। इस समय उसका नाना मुन्ना डुकरा उसे अपने साथ ले गया था।
इस पर उन्होंने मुन्ना की तलाश की, तो वह परांठ तरफ पैदल जाता मिला। किरण के बारे में पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना शुरू की। इस दौरान अभियुक्त मुन्ना सहरिया से पूछताछ कर धारा-27 साक्ष्य विधान का मेमो लिया गया। उसने बताया कि वह अपनी नातिन किरण को मंदिर के पास से घर ले गया था तथा दुकान से तंबाकू लाने का बोला था, जिस पर उसने मना कर दिया था। 
इसके चलते उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर लाश को भूसे में छिपा दिया। 
इसके बाद अभियुक्त की निशानदेही से मृतका का शव बरामद कर सफीना फार्म, नक्शा पंचायत नामा की कार्रवाई एवं पीएम कराया गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियुक्त पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरण में डीपीओ हजारीलाल बैरवा के मार्गदर्शन में पैरवी एडीपीओ राजेश सिंह द्वारा की गई।

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...