बुधवार, 9 अगस्त 2023

आदिवासियों के लिए काम कर रही है सरकार

आदिवासियों के लिए काम कर रही है सरकार    

ओमप्रकाश चौबे    
रायपुर। सांसद राहुल गांधी ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि विश्व आदिवासी दिवस पर मैं हमारे आदिवासी समुदायों का सम्मान करना चाहूंगा, जो हमारी भूमि और परंपरागत ज्ञान के सच्चे संरक्षक हैं। हमारे आदिवासी समुदाय, आने वाली पीढिय़ों के लिए हमारी विरासत को सुरक्षित रखने में हमेशा सबसे आगे रहे हैं। एक समाज के रूप में, हम अपने आदिवासी भाईयों और बहनों से, अपने मूल्यों की अंत तक रक्षा करने की शक्ति के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। 
मैं छत्तीसगढ़ सरकार को 'विश्व आदिवासी दिवस' की शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई की सरगुजा इस वर्ष उत्सव की मेजबानी कर रहा है। सरगुजा का छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक विशिष्ट गौरवपूर्ण स्थान हैै। 
विभिन्न नृत्य और संगीत परंपराओं से सराबोर छत्तीसगढ़ की विशिष्ट आदिवासी संस्कृति हमें अपनी सांस्कृतिक विविधता पर गर्व करने के लिए प्रेरित करती है। मैं इस संस्कृति को दर्शकों के बड़े समूह तक पहुँचाने के छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना करना चाहूंगा। मैं आदिवासियों के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई देना चाहता हूं। वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में अग्रणी रहने से लेकर गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने तक, छत्तीसगढ़ की प्रगतिशील नीतियां हमारे आदिवासी समुदायों के लिए सम्मानपूर्वक जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। अंत में, मैं अपने आदिवासी भाईयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मैं समाज में आपके अमूल्य योगदान के लिए आपको एक बार फिर धन्यवाद देना चाहूंगा।
सरकारी बंगला वापस मिलने पर बोले राहुल गांधी- पूरा हिन्दुस्तान मेरा घर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 12, तुगलक लेन पर स्थित उनका सरकारी बंगला फिर से आवंटित कर दिया गया है। इससे पहले, मानहानि मामले में राहुल की सजा पर रोक के बाद सोमवार को उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई थी। उन्होंने राहुल को बंगला आवंटित करने के लिए पत्र जारी कर दिया है, जिसमें वह 2004 में सांसद बनने के बाद से रह रहे थे। मालूम हो कि समिति की ओर से नोटिस भेजे जाने के बाद राहुल को अप्रैल में घर खाली करना पड़ा था।
बंगला खाली करने पर नोटिस पर मचा था बवाल  
बंगला खाली करने के नोटिस पर कांग्रेस ने कहा था कि निष्कासन नोटिस भेजने में लगने वाला समय अक्सर बहुत लंबा होता है। कांग्रेस नेताओं ने तर्क दिया कि गुलाम नबी आजाद जैसे कुछ नेता अभी भी अपने आधिकारिक बंगले में रह रहे हैं, जबकि वे 2022 में ही राज्यसभा से रिटायर्ड हो चुके हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई थी। इस तरह राहुल को 137 दिनों के बाद संसद में वापस आने की इजाजत मिली थी। गौरतलब है कि राहुल गांधी पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद चुने गए और तीन बार इस सीट से सांसद रहे। उन्होंने 2019 में केरल के वायनाड संसदीय सीट से चुनाव जीता था। राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद अब आगामी 12 और 13 अगस्त को केरल स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचेंगे।

हाई बीपी की नई दवा, रोज लेने की जरूरत नहीं

हाई बीपी की नई दवा, रोज लेने की जरूरत नहीं    

सरस्वती उपाध्याय   
डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में 1.28 अरब लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हैं। इनमें से 70 करोड़ लोगों को पता भी नहीं कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर है।
जब किसी अन्य परेशानियों में वे डॉक्टर के पास जाते हैं या लक्षण बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तब पता चलता है कि उन्हें हाइपरटेंशन हैं। लेकिन इससे पहले हार्ट अटैक, स्ट्रोक, कार्डिएक अरेस्ट जैसी हार्ट से संबंधित घातक जटिलताओं से गुजरना पड़ सकता है। हाई बीपी की दवा से इसे नियंत्रित किया जा सकता है लेकिन यह रोजाना खाना होता है। पर अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इंजेक्शन तैयार किया है जो करोड़ों लोगों की हाई बीपी की समस्या से मुक्ति दिला सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इस इंजेक्शन को साल में दो ही बार लगाने की जरूरत पड़ेगी।
लाखों लोगों के लिए वरदान
ग्लोबल डायबेट्स कम्युनिटी की वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह इंजेक्शन उन लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है जिन्हें लगातार हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझना पड़ता है और उन्हें हर रोज टैबलेट खाना पड़ता है। इंजेक्शन लगा लेने के बाद रोजाना टैबलेट खाने की जरूरत नहीं होगी। इस इंजेक्शन का नाम जिलेबेसिरन  है। इसे हर छह महीने में लगाने की जरूरत होगी. शोधकर्ताओं ने हाई ब्लड प्रेशर के शिकार 100 से अधिक लोगों पर इस इंजेक्शन का ट्रायल किया जो बेहद सफल रहा है।
क्लिनकल ट्रायल में सफल
क्लिनकल ट्रायल में हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे 80 लोगों जिलेबेसिरन इंजेक्शन लगाया गया जबकि 30 लोगों को प्लेसिबो (नकली इंजेक्शन) दिया गया। जिन लोगों को असली इंजेक्शन दिया गया, उनमें 6 महीने तक बीपी एकदम नीचे आ गया। इन लोगों का 6 महीने तक बीपी नॉर्मल रहा। ट्रायल में पाया गया कि बीपी की 200 एमजी की दवा खाने के बाद जितना बीपी नीचे आता है उससे कहीं ज्यादा बीपी इस इंजेक्शन के लगाने के बाद नीचे आ गया। शोधकर्ताओं ने बताया कि यह इंजेक्शन एंजियोटेंसिन के प्रोडक्शन को रोक देता है। एंजियोटेंसिन प्रोटीन हार्मोन है जिसके कारण ब्लड वैसल्स पतली हो जाती है और इस कारण ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि प्रारंभिक ट्रायल में अपेक्षित परिणाम सामने आया है। अब हमें इस बात पर अध्ययन की जरूरत है कि इस इंजेक्शन को 3 महीने में लगाया जाए या 6 महीने में।

3,040 बसों में 97.5 फीसदी का संचालन: महाराष्ट्र

3,040 बसों में 97.5 फीसदी का संचालन: महाराष्ट्र

इकबाल अंसारी
मुंबई। मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) के निजी संचालकों के कई कर्मचारी हड़ताल वापस लिए जाने के एक दिन बाद बुधवार सुबह काम पर वापस नहीं लौटे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बेस्ट के एक प्रवक्ता सुनिल वैद्य ने बताया कि पट्टे पर ली गई लगभग 85 प्रतिशत बसों का परिचालन निजी संचालकों के चालकों द्वारा किया जा रहा हैं।
वैद्य ने बताया कि सुबह 10 बजे तक की जानकारी के अनुसार, बेड़े में शामिल 3,040 बसों में से 97.5 फीसदी बसों का संचालन किया गया। इनमें पट्टे पर ली गई और बेस्ट के स्वामित्व वाली बसें शामिल हैं। वैद्य ने दावा किया कि निजी बस संचालकों के सभी कर्मचारी बस डिपो में काम पर लौट आए हैं। हालांकि, उन्होंने उनकी सटीक संख्या नहीं बताई।
उन्होंने कहा, ‘‘निजी बस संचालकों के कर्मचारियों द्वारा चलाई जाने वाली 100 फीसदी बसें जल्द ही सड़कों पर दौड़ने लगेंगी।’’ मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों में सार्वजनिक बस सेवाएं प्रदान करने वाली बेस्ट ने कुछ ठेकेदारों से पट्टे पर 1,600 से अधिक बसें किराए पर ली हैं, जिसके तहत वाहन का स्वामित्व, रखरखाव, ईंधन और चालक का प्रबंधन निजी संचालकों के जिम्मे है।
निजी संचालकों के चालक समेत तमाम कर्मचारी वेतन वृद्धि और बेस्ट कर्मचारियों के बराबर वेतन देने समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। हालांकि, हड़ताल के दौरान बेस्ट ने अपने चालकों की मदद से पट्टे पर ली गईं 600 से अधिक बसों का परिचालन जारी रखा। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार दोपहर को घोषणा की थी कि सोमवार रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक के बाद उन्होंने दो अगस्त से जारी हड़ताल को वापस ले लिया है।
मीडिया में जारी एक बयान में उन्होंने यह भी दावा किया कि शिंदे ने वेतन वृद्धि सहित उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है और उन्हें पूरा करने का वादा किया है। निजी बस संचालकों के कर्मचारियों के एक समूह के समन्वयक विकास खरमाले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सरकार से लिखित आश्वासन नहीं मिलने के कारण कई कर्मचारी काम पर लौटने के लिए राजी नहीं हैं।

शोभा कारखाने में लगी आग, 7 घायल हुए

शोभा कारखाने में लगी आग, 7 घायल हुए   

मौसम खान   
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में बुधवार को सुबह एक कारखाने में आग लगने से दो पुलिसकर्मी और सात नागरिक घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, रात दो बज कर पांच मिनट पर फोन आया कि कबाड़के कारोबार के लिए मशहूर मार्केट में दो मंजिला सोफा कारखाने में आग लग गई है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची अग्निशमन की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग सोफा स्प्रिंग के पैकिंग बॉक्स में लगी थी और आग से भूतल पर रखा एक गोंद का ड्रम भी फट गया।
आग से सात लोग मामूली रूप से झुलस गए और उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि घायल लोगों की पहचान राकेश (35), राम निवास (60), संतोष (27), हरिचंद (35), विक्रांत (25), किशन (23) और इंद्रजीत (33) के रूप में हुई है।
हेड कांस्टेबल रणधीर सिंह और विक्रांत भी इस घटना में झुलस गए। पुलिस के अनुसार, मायापुरी फेज-2 में कारखाने में लोहे के स्प्रिंग (सोफे बनाने में इस्तेमाल होने वाले) का कारोबार होता था। अपराध जांच दल को भी मौके पर बुलाया गया । उन्होंने बताया कि मायापुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

गलत, हेरफेर वाली वीडियो पर होगी कार्रवाई: यूट्यूब

गलत, हेरफेर वाली वीडियो पर होगी कार्रवाई: यूट्यूब   

अकाशुं उपाध्याय   
नई दिल्ली। वीडियो साझा करने की सुविधा देने वाला मंच यूट्यूब ने बुधवार को कहा कि प्रौद्योगिकी विकसित होने और कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित उपकरणों के आने के साथ मंचों और समाज के लिए गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाना महत्वपूर्ण है। उसने यह भी कहा कि उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने और वास्तविक दुनिया को नुकसान पहुंचाने के इरादे से तकनीकी गड़बड़ी कर पेश सामग्री के खिलाफ वह त्वरित कार्रवाई करेगी। 
भारत में यूट्यूब के निदेशक इशान जॉन चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यूट्यूब के पास बेहतर सामुदायिक दिशानिर्देश है, जो यह निर्धारित करता है कि मंच पर किस प्रकार की सामग्री की अनुमति है। एआई आने के साथ यूट्यूब पर उपलब्ध सामाग्री से छेड़छाड़ के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, ‘‘तकनीक विकसित होने के साथ सामग्री में छेड़छाड़ न केवल यूट्यूब के लिये बल्कि पूरे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है।’’ 
चटर्जी ने कहा, ‘‘हमारी जो नीति है, वह हिंसा और ग्राफिक सामग्री जैसी विभिन्न चीजों के अलावा गलत सूचना और सामग्री पर अंकुश लगाने के लिये भी है। हमारे मंच पर उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने और वास्तविक दुनिया को नुकसान पहुंचाने के लिये तकनीकी रूप से हेरफेर कर लायी गयी सामाग्री की अनुमति नहीं है और अगर ऐसा होता है, हम कार्रवाई करेंगे।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिये प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकियों को लगातार विकसित कर रहे हैं...।’’ चटर्जी ने कहा कि गलत सूचना पर कार्रवाई मंच के लिये महत्वपूर्ण है। ‘‘हमने इसके लिये महत्वपूर्ण निवेश और प्रगति की है। लेकिन हम जानते हैं कि इस मामले में हमारा काम कभी पूरा नहीं होता, इसलिए हम इस क्षेत्र में लगातार निवेश करते रहेंगे।’’
यूट्यूब का भारत में स्थानीय संस्करण पेश किये जाने के 15 साल पूरे हो गये हैं। मंच ने कहा कि वह रचनात्मक उपाय, कमाई के तरीकों का विस्तार और रचनाकारों को सार्थक तरीकों से दर्शकों के साथ जुड़ने में मदद करना जारी रखेगा। चटर्जी ने कहा, ‘‘हम यूट्यूब को दीर्घकालिक सफलता के लिये बेहतर मंच बनाने पर ध्यान देते रहेंगे।

सौगात: रक्षाबंधन पर बहनों की मुफ्त यात्रा

सौगात: रक्षाबंधन पर बहनों की मुफ्त यात्रा   

राजेश ओबरॉय   
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व पर तोहफा देते हुए राज्य परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है, ताकि वे भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि विभाग गत कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा दे रहा है। इस वर्ष भी गत वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस निशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा सुविधा 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर 30 अगस्त रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण और स्टैंडर्ड बसों में रहेगी।

ओयो होटल पर ग्रामीणों का धावा, 10 जोड़े मिलें

ओयो होटल पर ग्रामीणों का धावा, 10 जोड़े मिलें   

आदर्श श्रीवास्तव   
कासगंज। ओयो होटल के नाम पर स्थापित किए गए मौज मस्ती के अड्डे पर ग्रामीणों ने धावा बोलते हुए भीतर आपत्तिजनक हालत में मिले तकरीबन दर्जन भर लड़के-लड़कियों को दबोच लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गेस्ट हाउस के भीतर काफी दिनों से अनैतिक काम हो रहे हैं। बाहर से आए लड़के लड़कियां तकरीबन दो-तीन घंटे रुककर यहां मौज मस्ती उड़ाने के बाद चलते बनते हैं। इससे गांव के युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है और माहौल भी खराब हो रहा है। बुधवार को मथुरा- बरेली हाईवे पर स्थित गांव मामो में ओयो होटल के नाम पर खोले गए गेस्ट हाउस को ग्रामीणों की भीड़ ने घेर लिया। हंगामे की सूचना मिलते ही तत्काल सीओ सिटी अजीत सिंह कोतवाली पुलिस के अलावा थाना ढोलना और थाना सोरों की पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स ने जैसे तैसे गेस्ट हाउस के भीतर से ग्रामीणों द्वारा आपत्तिजनक हालात में दबोचे गए 5 लड़के एवं पांच लड़कियों को अपनी सुरक्षा में लेकर शहर कोतवाली भिजवाया। पुलिस पकड़े गए लड़के लड़कियों से यहां पर रूकने के मामले में जांच कर रही है। 
उधर पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में पता चला है कि ओयो होटल के नाम पर चलाए जा रहे गेस्ट हाउस का संचालन बाहर की एक कंपनी कर रही है। यह गेस्ट हाउस उसके मालिक रिटायर्ड प्रशासनिक अफसर ने एग्रीमेंट के आधार पर संचालन के लिए एक कंपनी को ठेके पर दे रखा है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...