बुधवार, 9 अगस्त 2023

तांत्रिक ने किया रेप, अस्पताल कर्मचारियों ने गैंगरेप

तांत्रिक ने किया रेप, अस्पताल कर्मचारियों ने गैंगरेप    

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान के सलूंबर जिले में 15 वर्षीय लड़की को ठीक करने के बहाने एक तांत्रिक ने उसका बलात्कार किया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अस्पताल के कर्मचारियों ने भी उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। सलूंबर में तांत्रिक लक्ष्मण मोंगिया, जिला अस्पताल परिसर के पार्किंग स्टाफ और कंपाउंडर रोहित और हरीश ने कथित तौर पर लड़की के साथ बलात्कार किया था। 6 जून को पीड़िता के पिता ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, इस दौरान यह बात सामने आई कि वह गर्भवती है। चूंकि वह अविवाहित थी, इसलिए उसका इलाज कर रहे डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी।
6 जुलाई को पीड़िता के नाना-नानी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के करीब 20 दिन बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि बदनामी के डर से मामले को आगे नहीं बढ़ाया। मामले की जांच के लिए गठित राज्य भाजपा इकाई की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार रात अस्पताल जाकर पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। टीम के सदस्यों ने घटना की जानकारी के लिए जिला कलेक्टर और एसपी से भी बात की।

मांजे से दरोगा की गर्दन कटी, 74 टांके लगाएं

मांजे से दरोगा की गर्दन कटी, 74 टांके लगाएं 

सत्येंद्र पंवार  
मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा में सिटी स्टेशन फ्लाईओवर के पास रविवार शाम ड्यूटी से घर लौट रहे एएसआई का गला प्रतिबंधित मांझे से कट गया। बाइक फिसलकर गिरने से एएसआई गंभीर रूप से घायल भी हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसकी गर्दन पर 74 टांके आए।
थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित नारायण कॉलोनी निवासी विवेक कौशिक ने बताया कि उनके पिता राजेश कौशिक आरपीएफ में एएसआई के पद पर सिटी स्टेशन पर तैनात हैं। रविवार शाम वह बाइक से घर लौट रहे थे। सिटी स्टेशन फ्लाईओवर के नीचे उतरते समय मांझा फंसने से उसके पिता के गले में गहरा घाव हो गया। बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से उसके पिता के पैर व हाथ में भी गंभीर चोट लगी। राहगीरों ने किसी तरह उसके पिता को सड़क किनारे लिटाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मांझे की चपेट में आने से उसके पिता के गले की कई नस कट गईं और गले में 74 टांके आए।
चिकित्सकों के अनुसार मांझा गले के अंदर पूरी तरीके से फंसा हुआ था। मांझा निकालकर गले का ऑपरेशन कर दिया गया है। पीड़ित को पूरी तरह ठीक होने में अभी समय लग जाएगा।
मेरठ व आसपास के जिलों में प्रतिबंधित मांझे से पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। रोहटा रोड पर पिछले साल भी प्रतिबंधित मांझे की जद में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। हादसे के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता और तमाम जगह पर अब भी मौत का सामान बिक रहा है।

घर से एक साथ उठीं बाप-बेटे की अर्थियां, मातम

घर से एक साथ उठीं बाप-बेटे की अर्थियां, मातम

आदिल अंसारी
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में एक बहुत ही दुखद घटना हुई है। नगीना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को बीमारी के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, पिता की मौत के सदमे में हार्ट अटैक से जवान बेटे की भी जान चली गई।
वहीं, घर से पिता-पुत्र की एक साथ दो अर्थियां उठीं तो परिवार में कोहराम मच गया और हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस घटना से पूरे गांव में शौक की लहर है। क्षेत्र के गांव रोशनपुर में सोमवार शाम को 60 वर्षीय ऋषिपाल सिंह की बीमारी के बाद मौत हो गई। वहीं, मंगलवार सुबह पिता की अर्थी का सामान लेने गए 30 वर्षीय राजू की सदमे में हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बताया गया कि वह नगीना में एक दुकान पर पहुंचा तो दुकान खुली नहीं थी। वह दुकान खुलने के इंतजार में वहीं पर बैठ गया। इसी बीच राजू को पिता की मौत का ऐसा सदमा लगा कि उस वह गश खाकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजू की मौत का समाचार सुनते ही उसकी पत्नी भी बेहोश होकर गिर गई।
ऋषि पाल पहले टेलर का काम करते थे, लेकिन काफी समय से बीमार चल रहे थे। जबकि उनका बेटा राजू बाहर मजदूरी करता था। वह पिता के बीमार होने के चलते ही गांव आया हुआ था। मंगलवार की दोपहर दोनों शवों का हरिद्वार गंगा किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-298, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 10, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:19, सूर्यास्त: 07:07।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

नफरत की राजनीति करती है अहंकारी भाजपा

नफरत की राजनीति करती है अहंकारी भाजपा     

अकाशुं उपाध्याय   
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर मणिपुर के मुद्दे पर संवेदनहीनता दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार ‘अहंकार’ में डूबी है और उत्तर पूर्व राज्य में हिंसा की घटनाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिम्मेदार है। सपा सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाये गये कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए ये आरोप लगाये।
उन्होंने कहा कि जब महिलाओं के खिलाफ अपराध की बात होती है तो उत्तर प्रदेश की भी चर्चा होनी चाहिए। यादव ने दावा किया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में हर तीन घंटे में एक महिला का यौन उत्पीड़न होता है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना मामूली नहीं। सपा सदस्य ने कहा कि मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार का रवैया संवेदनाहीन है और वह ‘अहंकार में डूबी’ है।
उन्होंने इसे राज्य प्रायोजित हिंसा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सदन में आना चाहिए और इस बारे में अपनी बात रखनी चाहिएं डिंपल यादव ने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री का विशेष दायित्व था कि वह हिंसा को रोकें और अगर राज्य सरकार चाहती तो दो दिन के भीतर हिंसा नियंत्रण में लाई जा सकती थी।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन सरकार की मंशा सही नहीं थी।’’ उन्होंने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर की घटनाओं के लिए भी वही जिम्मेदार है। सपा सांसद ने कहा, ‘‘भाजपा बांटो, नफरत पैदा करो और राज करो की सियासत करती है।’’ यादव ने चीन के साथ सीमा पर गतिरोध की स्थिति पर भी सदन में चर्चा कराने की मांग की।

समलैंगिक सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ किया

समलैंगिक सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ किया

संदीप मिश्र 
कानपुर। कल्याणपुर पुलिस ने एक अलग तरीके की ठगी का खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि इस तरह की ठगी का यूपी में पहला मामला सामने आया है। इसमें गे डेटिंग एप का इस्तेमाल करके कानपुर में पढ़ाई करने आए छह छात्रों ने गैंग बनाकर सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाकर लाखों रुपये ठग लिए। डेटिंग एप पर जो भी एप्वाइंटमेंट लेकर मिलने पहुंचा और समलैंगिक संबंध बनाए। उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अकाउंट खाली कर देते थे। शिकायत मिलने के बाद कल्याणपुर पुलिस ने गैंग का खुलासा किया है। एडीसीपी वेस्ट लखन यादव ने गैंग का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कानपुर के काकादेव में इंजीनियरिंग और मेडिकल समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का गैंग है। गैंग में शामिल छात्रों ने गे डेटिंग एप पर सभी ने अलग-अलग नामों से आकर्षक तस्वीर के साथ फोटो लगाकर अपना प्रोफाइल बनाया। इस एप पर कानपुर के जिन लोगों ने इनसे संपर्क किया और बातचीत बढ़ाई उसे अपने रूम पर मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर चेन, अंगूठी, जेब में रखे रुपये ही नहीं मोबाइल से यूपीआई का आईडी पासवर्ड लेकर बैंक अकाउंट खाली कर दिया। धमकी देते थे कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो उनका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। छात्रों ने एक के बाद एक सैकड़ों लोगों का अपना शिकार बनाया। कल्याणपुर में दो मामलों की शिकायत पहुंची, तो पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद पूरे गैंग का खुलासा कर दिया। सोमवार देर रात कल्यानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमित श्रीवास्तव निवासी अम्बेडकरपुरम सेक्टर-आठ के मकान में छापा मारा। इसी मकान में छिपे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पांच मोबाइल फोन, एक टेबलेट व विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड बरामद हुआ है।

एक ही बार में सब कुछ खत्म हो जाएगा: सीएम

एक ही बार में सब कुछ खत्म हो जाएगा: सीएम 

अविनाश श्रीवास्तव
पटना। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित बिहार संग्रहालय बिनाले -2023 एवं ‘टूगेदर वी आर्ट’ का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान नीतीश ने जरूरी चीजों को लिखित रिकॉर्ड में रखने की बात कही। उन्होंने कहा, “बिहार म्यूजियम को अच्छे तरीके से बनाया गया है और हम कहते हैं कि अक्सर पेपर का इस्तेमाल किया जाए, क्योंकि टेक्नोलॉजी तो पृथ्वी के नाश होने के साथ खत्म हो जाएगी। हम तो खुद 73 साल के हो गए हैं। अब जाने वाले हैं।
नीतीश ने कहा कि आने वाली जेनरेशन के लिए इन सब चीजों को बचा कर रखना है। आप लोग तो नयका (नई) टेक्नॉलॉजी में हैं और पुरनका (पुरानी) चीज को थोड़े ही कोई देख रहा है। सब के सब लोग खाली टेक्नॉलॉजी के पीछे हैं। पुराना चीज देखा सब खराब है क्या? हमको तो डाउट है कि जो नई टेक्नोलॉजी आ गई है तो आप समझ लीजिए कि सब लोग उसी पर डिपेंड हो गए हैं। उसके बाद आप समझ लीजिए हम जो भी कर रहे हैं, इसका कोई मतलब नहीं है।
आने वाली पीढ़ी के लिए लिखकर रखिए
नीतीश ने मंच से कहा हम बराबर कहते हैं लिखिए, कागज अपने पास रखिए, जरूर रखिए। लिखा हुआ ही सुरक्षित रहेगा। नहीं तो 100 साल भी नहीं लगेगा और सब खत्म हो जाएगा। क्योंकि उस समय तो सब एक ही बार में खत्म होगा। आप लोगों को याद नहीं है कि जब जब धरती खत्म हुई तकनीक नहीं, लिखा हुआ ही बचा रहा, अभी भी कह रहे हैं अब आप समझ लीजिए।” 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कल हर जगह यह देखने को मिल रहा है कि हिंदी के शब्दों को अंग्रेजी में लिखा जा रहा है, यह उचित नहीं है। हिंदी के साथ अंग्रेजी शब्दों का भी इस्तेमाल करें ताकि अधिक से अधिक लोग चीजों को समझ सकें। 
राहुल गांधी की सदस्यता वापस मिली, हम सब खुश हैं
पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने से संबंधित पूछे गये प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद फिर से बहाल हो गई है। ये बहुत खुशी की बात है। इस तरह की उनके साथ जो घटना घटी, सबको खराब लगी थी। जब फैसला उनके पक्ष में आ गया है तो सबको खुशी है। हमलोगों के द्वारा उनके लिए बधाई है। ये बहुत अच्छा हुआ है।
विपक्षी एकजुटता के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब देश भर की अनेक पार्टियां एकजुट होकर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी और इसकी शुरुआत पटना से हो चुकी है । इसके बाद अब मुंबई में बैठक होने वाली है। हम सब मिलकर इस पर आगे चर्चा करेंगे।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...