मंगलवार, 8 अगस्त 2023

यूके: 49 महिलाओं को पुरस्कृत किया गया

यूके: 49 महिलाओं को पुरस्कृत किया गया

श्रीराम मौर्य  
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आई.आर.डी.टी सभागार सर्वे चौक में आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार 2022-23 प्रदान किये। इस वर्ष 14 महिलाओं को राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार एवं 35 महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को 51-51 हजार रूपये की धनराशि उनके खाते में डिजिटल हस्तांतरित की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित कर वे स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली ने 15 वर्ष की उम्र में युद्ध भूमि में अपने रण कौशल द्वारा अपने विरोधियों को परास्त किया था। अपूर्व शौर्य, संकल्प और साहस की धनी वीरांगना तीलू रौतेली को उत्तराखंड की झांसी की रानी कहकर याद किया जाय तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने 15 से 22 वर्ष की आयु के मध्य सात युद्ध लड़े और अपनी वीरता और रण कौशल का परिचय दिया। राज्य सरकार ने तीलू रौतेली पुरुस्कार की धनराशि 31 हजार रुपए से बढ़ाकर 51 हजार रुपए की है, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरुस्कार की धनराशि भी 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपए की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति मजबूत करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। माता-पिता के बाद बच्चों को संस्कार देने की शुरुआत आंगनबाड़ी केंद्रों से ही होती है। राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी बहनों का मानदेय 7500 रुपए से बढ़ाकर 9300 रुपए किया है। मिनी आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय को भी 4500 से बढ़ाकर 6250 और सहायिकाओं का मानदेय 3550 से 5250 रुपए किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए हर क्षेत्र में मातृ शक्ति की बड़ी भूमिका रही है। उत्तराखण्ड को अलग राज्य बनाने की मांग हेतु हुए आंदोलन में सबसे बड़ा बलिदान हमारी मातृशक्ति ने ही दिया था। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं, चाहे घर हो या युद्ध का मैदान, राजनीति हो या सिनेमा, वैज्ञानिक क्षेत्र हो या कृषि, शिक्षा और अनुसंधान का क्षेत्र महिलाओं ने हर जगह अपने आपको साबित किया है। आज प्रदेश के सुदूर गांवों में महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर कुटीर उद्योगों के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर रही हैं। महिलाओं के पास कौशल की कभी कोई कमी नहीं रही और अब यही कौशल उनकी और उनके परिवारों की आर्थिकी को बल प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया है। आज वित्तीय समावेश से लेकर सामाजिक सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा से लेकर आवास, शिक्षा से लेकर उद्यमिता तक नारी शक्ति को भारत की विकास यात्रा में सबसे आगे रखने के लिए कई प्रयास किए गए हैं।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को नूंह में प्रवेश से रोका

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को नूंह में प्रवेश से रोका    

राजेश ओबरॉय   
गुरुग्राम/चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने जा रहे कांग्रेस की प्रदेश इकाई के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने जिले के रोजका मेव गांव में प्रवेश करने से पहले रोक दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को कर्फ्यू लागू होने और उनके लिए सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए रोक दिया गया, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल लौट आया।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उसकी प्रदेश इकाई के प्रमुख उदय भान ने की। इस बीच, हरियाणा में साम्प्रदायिक झड़पों के संबंध में कुल 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 106 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत और भिवानी समेत अन्य स्थानों पर 142 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं।
नूंह में विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड तथा एक नायब इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गयी। हरियाणा में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि नूंह में हिंसा भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी सरकार की नाकामी का नतीजा है।

मगरमच्छ को खाना देने आई महिला का हाथ चबाया

मगरमच्छ को खाना देने आई महिला का हाथ चबाया   

सरस्वती उपाध्याय   
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो जू से जुड़े भी होते हैं जिनमें कुछ दिल दहला देने वाले होते हैं। वहीं हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं पानी के 'शैतान' को खाना खिलाने आई महिला का मगरमच्‍छ ने हाथ चबा डाला। इस दौरान वहां मौजूद लोग डर के मारे चौंक उठे। वहीं चीख पुकार के बीच मगरमच्‍छ महिला को पानी में खींचता ले गया। 
हैरान कर देने वाला वीडियो ट्विटर पर वायरल रहा है। जिसमें चिड़ियाघर की एक महिला कर्मचारी मगरमच्‍छ को खाना खिला रही होती है, लेकिन तभी मगरमच्‍छ महिला का हाथ चबा डालता है और उसे खींचते हुए पानी में ले जाता है। इस बीच एक टूरिस्ट वक्त रहते पिंजरे में कूद जाता है और महिला को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है। 
बता दें वीडियो को ट्विटर पर @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे बच्‍चे और पर्यटक पिंजरे के बाहर जमा हो जाते हैं, जब मगरमच्‍छ महिला बार हमला बोल देता है।

हौंडा की नई बाइक एसपी 160 लांच की घोषणा

हौंडा की नई बाइक एसपी 160 लांच की घोषणा 

अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नयी मोटरसाइकिल एसपी160 लाँच करने की आज घोषणा की जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 117500 रुपये है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि बोल्ड, स्पोर्टी और स्टाइलिश एसपी160 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह अपने परफोर्मेन्स और पावर के साथ रोज़मर्रा की राइड के लिए उपयोगी है। 
इसे दो मॉडल में उतारा गया है जिसमें सिंगल डिस्क मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 117500 रुपये और ड्यूल डिस्क की कीमत 121900 रुपये है। उसने कहा कि राइडरों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नई एसपी160 को डिज़ाइन किया गया है, जो स्पोर्टी फीचरों के साथ व्यवहारिकता का संयोजन है। एसपी160 में ओबीडी2 कम्प्लायन्ट होंडा का मिड साइज़ अडवान्स्ड 160 सीसी प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम एफआई) इंजन है। 
इंजन का सोलेनॉयड वॉल्व इंजन स्टार्ट और वार्मअप के दौरान ऑटोमेटिक चोक मैकेनिज़्म की तरह काम करता है। यह इग्निशन और इंजन वार्म अप के समय इंजन को अतिरिक्त एयर देता है। सोलेनॉयड वॉल्व की ओपनिंग और क्लोज़िंग का नियरण इंजन कंट्रोल युनिट के द्वारा किया जाता है, जो इंजन ऑयल के टेम्परेचर और इनटेक एयर के प्रेशर पर निर्भर करता है। 
उसने कहा कि नई एसपी160 सिंगल चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) सड़क पर ब्रेकिंग के परफोर्मेन्स को बेहतर बनाता है। यह अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में या फिसलन भरी सड़क पर पहियों को लॉक होने से रोकता है। पैटल डिस्क ब्रेक एक समान हीट के वितरण से ब्रेकिंग की दक्षता में सुधार लाता है। फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक ब्रेकिंग को प्रभावी बनाकर नियन्त्रण को बेहतर बनाते हैं। सीट के नीचे हाई परफोर्मेन्स रियर मोनो शॉक सस्पेंशन है, जिसे अडवान्स्ड टफ और फ्लेक्सिबल डायमण्ड फ्रेम पर माउंट किया गया है। यह राइडर को आरामदायक बनाकर उत्कृष्ट स्थिरता देते हैं।

मिशन इंद्रधनुष, 12.74 लाख बच्चों को टीका लगा

मिशन इंद्रधनुष, 12.74 लाख बच्चों को टीका लगा

हरिओम उपाध्याय   
लखनऊ। पांच साल तक की आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाने के लिए सोमवार से मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू हो गया। अभियान में 12.74 लाख बच्चों और 3.88 लाख गर्भवतियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस दौरान मीजल्स रूबेला, टीबी, पोलियो और हेपेटाइटिस सहित 12 बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। जिन्हें पूरे टीके नहींलगे हैं, उन्हें इस अभियान के माध्यम से टीके लगाए जाएंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण सोमवार से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर और तीसरा चरण नौ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा।

प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त किए 1,144 करोड़ रुपए

प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त किए 1,144 करोड़ रुपए

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने 1,144 करोड़ रुपए का अपराध धन जब्त किया है। आपको बता दें कि ईडी ने क्रिप्टो करेंसी,वर्चुअल डिजिटल संपत्ति में धोखाधड़ी से संबंधित मामलों में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, इसके अलावा, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के तहत 270.18 करोड़ रुपये की संपत्ति को फेमा की धारा 37 ए के तहत जब्त कर लिया गया है। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज जैनमाई लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, जिसे वजीरएक्स के नाम से जाना जाता है। उसके निदेशकों को लेनदेन के लिए फेमा के तहत कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है।

प्रत्येक व्यक्ति मर्जी से चुन सकता है जीवनसाथी

प्रत्येक व्यक्ति मर्जी से चुन सकता है जीवनसाथी

बृजेश केसरवानी
इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने कहा कि सहमति से साथ रहने वाले वयस्क अपराधी नहीं हैं। हर वयस्क अपनी मर्जी से अपना जीवन साथी चुनने के लिए आजाद है। कोर्ट ने सहमति संबंध में रह रहे जोड़े के खिलाफ दर्ज अपहरण की एफआईआर को रद्द कर दिया। आपको बता दें कि मथुरा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पीड़िता अपर्णा के पिता ने याची पर अपहरण का केस दर्ज कराया था। याची के अधिवक्ता का कहना था कि पीड़िता के पिता में एफआईआर में स्वीकार किया है कि अपर्णा की उम्र 25 वर्ष है। याची और अपर्णा मर्जी से साथ रह रहे हैं। दोनों वयस्क हैं, इसलिए इन्हें मर्जी से जीवन साथी चुनने के अधिकार है। पीड़िता के पिता की ओर से पेश अधिवक्ता छाया गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि याची का अपराधिक इतिहास है। ऐसे जोड़ो के विरुद्ध अपहरण का अपराध गठित नहीं होता।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...