मंगलवार, 8 अगस्त 2023

हौंडा की नई बाइक एसपी 160 लांच की घोषणा

हौंडा की नई बाइक एसपी 160 लांच की घोषणा 

अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नयी मोटरसाइकिल एसपी160 लाँच करने की आज घोषणा की जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 117500 रुपये है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि बोल्ड, स्पोर्टी और स्टाइलिश एसपी160 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह अपने परफोर्मेन्स और पावर के साथ रोज़मर्रा की राइड के लिए उपयोगी है। 
इसे दो मॉडल में उतारा गया है जिसमें सिंगल डिस्क मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 117500 रुपये और ड्यूल डिस्क की कीमत 121900 रुपये है। उसने कहा कि राइडरों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नई एसपी160 को डिज़ाइन किया गया है, जो स्पोर्टी फीचरों के साथ व्यवहारिकता का संयोजन है। एसपी160 में ओबीडी2 कम्प्लायन्ट होंडा का मिड साइज़ अडवान्स्ड 160 सीसी प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम एफआई) इंजन है। 
इंजन का सोलेनॉयड वॉल्व इंजन स्टार्ट और वार्मअप के दौरान ऑटोमेटिक चोक मैकेनिज़्म की तरह काम करता है। यह इग्निशन और इंजन वार्म अप के समय इंजन को अतिरिक्त एयर देता है। सोलेनॉयड वॉल्व की ओपनिंग और क्लोज़िंग का नियरण इंजन कंट्रोल युनिट के द्वारा किया जाता है, जो इंजन ऑयल के टेम्परेचर और इनटेक एयर के प्रेशर पर निर्भर करता है। 
उसने कहा कि नई एसपी160 सिंगल चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) सड़क पर ब्रेकिंग के परफोर्मेन्स को बेहतर बनाता है। यह अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में या फिसलन भरी सड़क पर पहियों को लॉक होने से रोकता है। पैटल डिस्क ब्रेक एक समान हीट के वितरण से ब्रेकिंग की दक्षता में सुधार लाता है। फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक ब्रेकिंग को प्रभावी बनाकर नियन्त्रण को बेहतर बनाते हैं। सीट के नीचे हाई परफोर्मेन्स रियर मोनो शॉक सस्पेंशन है, जिसे अडवान्स्ड टफ और फ्लेक्सिबल डायमण्ड फ्रेम पर माउंट किया गया है। यह राइडर को आरामदायक बनाकर उत्कृष्ट स्थिरता देते हैं।

मिशन इंद्रधनुष, 12.74 लाख बच्चों को टीका लगा

मिशन इंद्रधनुष, 12.74 लाख बच्चों को टीका लगा

हरिओम उपाध्याय   
लखनऊ। पांच साल तक की आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाने के लिए सोमवार से मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू हो गया। अभियान में 12.74 लाख बच्चों और 3.88 लाख गर्भवतियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस दौरान मीजल्स रूबेला, टीबी, पोलियो और हेपेटाइटिस सहित 12 बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। जिन्हें पूरे टीके नहींलगे हैं, उन्हें इस अभियान के माध्यम से टीके लगाए जाएंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण सोमवार से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर और तीसरा चरण नौ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा।

प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त किए 1,144 करोड़ रुपए

प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त किए 1,144 करोड़ रुपए

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने 1,144 करोड़ रुपए का अपराध धन जब्त किया है। आपको बता दें कि ईडी ने क्रिप्टो करेंसी,वर्चुअल डिजिटल संपत्ति में धोखाधड़ी से संबंधित मामलों में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, इसके अलावा, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के तहत 270.18 करोड़ रुपये की संपत्ति को फेमा की धारा 37 ए के तहत जब्त कर लिया गया है। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज जैनमाई लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, जिसे वजीरएक्स के नाम से जाना जाता है। उसके निदेशकों को लेनदेन के लिए फेमा के तहत कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है।

प्रत्येक व्यक्ति मर्जी से चुन सकता है जीवनसाथी

प्रत्येक व्यक्ति मर्जी से चुन सकता है जीवनसाथी

बृजेश केसरवानी
इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने कहा कि सहमति से साथ रहने वाले वयस्क अपराधी नहीं हैं। हर वयस्क अपनी मर्जी से अपना जीवन साथी चुनने के लिए आजाद है। कोर्ट ने सहमति संबंध में रह रहे जोड़े के खिलाफ दर्ज अपहरण की एफआईआर को रद्द कर दिया। आपको बता दें कि मथुरा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पीड़िता अपर्णा के पिता ने याची पर अपहरण का केस दर्ज कराया था। याची के अधिवक्ता का कहना था कि पीड़िता के पिता में एफआईआर में स्वीकार किया है कि अपर्णा की उम्र 25 वर्ष है। याची और अपर्णा मर्जी से साथ रह रहे हैं। दोनों वयस्क हैं, इसलिए इन्हें मर्जी से जीवन साथी चुनने के अधिकार है। पीड़िता के पिता की ओर से पेश अधिवक्ता छाया गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि याची का अपराधिक इतिहास है। ऐसे जोड़ो के विरुद्ध अपहरण का अपराध गठित नहीं होता।

भाजपा के राज में महिलाओं को किया गया शर्मसार

भाजपा के राज में महिलाओं को किया गया शर्मसार

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर लोकसभा में आज भी बहस जारी रही। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी ने 'महिलाओं को शर्मसार' किया है। सुले ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एनबीरेन सिंह के तत्काल इस्तीफे की भी मांग की है। सुप्रिया सुले ने संसद के निचले सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कहा कि दंगे, हत्या और दुष्कर्म के 10,000 मामले। क्या हम इतने असंवेदनशील हो गये हैं। उन्होंने भगवा पार्टी पर अपना हमला जारी रखा और कहा भाजपा ने पिछले नौ वर्षों में नौ राज्य सरकारों अरुणाचल, उत्तराखंड, मणिपुर, मेघालय, कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी और महाराष्ट्र को दो बार गिराया है। पिछले नौ वर्षों के दौरान, हमने कीमतों में वृद्धि, एलपीजी की कीमतों में वृद्धि, टूटे हुए संस्थान देखे हैं। लोकसभा में सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। कई विपक्षी सांसदों ने दावा किया कि सरकार 'महंगाई, सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और संस्थानों की स्वतंत्रता की रक्षा करने सहित कई मुद्दों पर विफल रही है।

गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की याचिका खारिज

गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की याचिका खारिज 

अकाशुं उपाध्याय   
नई दिल्ली। बहुचर्चित वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग वाली जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट में यह याचिका राखी सिंह व अन्य की तरफ से दाखिल की गई थी। इस पर मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने सुनवाई की। इस जनहित याचिका में मांग की गई थी कि श्रृंगार गौरी केस में जब तक वाराणसी जिला अदालत का फैसला नहीं आ जाता तब तक परिसर में गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए और ज्ञानवापी परिसर में मिले हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित रखने का आदेश दिया जाए। वर्ष 1669 में मुस्लिम शासक औरंगजेब ने इस मंदिर को नष्ट कर दिया था। कहा गया है कि उक्त मंदिर को नष्ट करने के बाद मुसलमानों ने अनधिकृत रूप से मंदिर परिसर में अतिक्रमण किया और एक संरचना बनाई जो कि कथित ज्ञानवापी मस्जिद है।

विस की कार्यवाही ऑनलाइन करने का प्रावधान लागू

विस की कार्यवाही ऑनलाइन करने का प्रावधान लागू 

हरिओम उपाध्याय   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली-2023 में ई-विधान के तहत सदन की कार्यवाही को ऑनलाइन करने का प्रावधान किया गया है। विधायक अब घर, दफ्तर या कार में बैठकर वर्चुअली विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे। विधायक सदन में मोबाइल फोन, झंडे, बैनर, प्रतीक या कोई प्रदर्शन करने योग्य वस्तु नहीं ले जा सकेंगे। अध्यक्ष की पीठ के पास स्वयं नहीं जाएंगे। यदि आवश्यक हुआ तो पटल पदाधिकारी को पर्ची भेज सकेंगे। विधायक अध्यक्ष की ओर पीठ करके न तो खड़े हो सकेंगे और न ही बैठ सकेंगे। सदन में न शस्त्र ला सकेंगे न ही प्रदर्शित कर सकेंगे। ऐसे किसी भी साहित्य, प्रश्नावली, पुस्तिका, प्रेस टिप्पणी, पर्चों का वितरण नहीं कर सकेंगे जो सदन से संबंधित न हों। धूम्रपान नहीं कर सकेंगे। लॉबी में इतनी तेज आवाज न तो बात करेंगे न ही हंसेंगे, जो सदन में सुनाई दे। नियमावली का प्रतिवेदन सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया। मंगलवार तक इस पर विधायक संशोधन प्रस्ताव दे सकेंगे। बुधवार को नियमावली पर सदन में चर्चा कर मंजूरी दिलाने की योजना है। मंजूरी के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के तहत संचालित होगा। विधायकों के सवालों के जवाब सहित अन्य सूचनाएं संबंधित विभाग से ऑनलाइन ली जा सकेंगी और ऑनलाइन ही विधायकों को दी जाएंगी।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...