सोमवार, 7 अगस्त 2023

हरियाणा: प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान, छूट व समय बड़ा

हरियाणा: प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान, छूट व समय बड़ा    

राजेश ओबरॉय  
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों परिवारों को राहत देते हुए प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की समय अवधि को 15 प्रतिशत छूट के साथ आगामी 30 सितम्बर 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार यह 15 प्रतिशत की छूट केवल वर्तमान 2023-24 के बिलों के भुगतान पर लागू होगी लेकिन इसमें ब्याज राशि पर कोई छूट नहीं दी गई है। यानि ब्याज राशि पर 30 प्रतिशत छूट की पूर्व में जारी योजना को अब खत्म कर दिया है। 
31 जुलाई तक लागू की गई थी छूट
बता दें कि सरकार द्वारा पहले यह छूट की योजना 31 जुलाई तक लागू की गई थी। इसमें प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर वर्तमान बिल में 10 प्रतिशत छूट और कुल बकाया ब्याज राशि एरियर पर 30 प्रतिशत छूट का प्रावधान था।
लेकिन प्रॉपर्टी आईडी सर्वे में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी और हाउस टैक्स बिलों का समय पर वितरण नहीं होने के कारण प्रदेश के काफी संख्या में लोगों को पूर्व में जारी छूट की योजना का लाभ नहीं मिला। वहीं ऑल सेक्टर रेजिडेनटस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने ब्याज दरों में छूट की योजना को दोबारा लागू करने की मांग की है। 
 प्रॉपर्टी सर्वे दोबारा करवाने की मांग
सेक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी में नाम, पता, प्लाट साइज आदि गलत दर्ज किया गया है। इसके अलावा सैक्टरों में बाटें जा रहे काफी बिलों में गारबेज यानि कचरा कलेक्शन चार्ज के नाम पर दो से तीन हजार रुपये की गलत राशि बिल में जोड़कर भेजी जा रही है। एचएसवीपी सेक्टरों में पुनः प्रॉपर्टी सर्वे करवाया जाए और सभी प्रकार की गड़बड़ियों को ठीक होने के बाद ही सेकटरों में बिल बांटे जाएं।

नंबर सेव किए बिना किसी से भी चैटिंग, व्हाट्सएप

नंबर सेव किए बिना किसी से भी चैटिंग, व्हाट्सएप    

सरस्वती उपाध्याय   
लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने एक नया फीचर पेश किया है जो उपयोगकर्ताओं को फोन नंबर खोजने और एड्रेस बुक में सेव किए बिना अज्ञात लोगों के साथ चैट शुरू करने की अनुमति देता है। बता दें कि यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस नए फीचर से यूजर्स के लिए अनजान नंबरों से चैट करना आसान हो जाएगा।
WABetaInfo ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर कर यूजर्स को नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, जब भी आप एप्लिकेशन में कोई अपरिचित फोन नंबर दर्ज करेंगे, तो व्हाट्सएप आपके संपर्कों से परे खोज करेगा। यह जांचने के लिए कि क्या यह सुविधा आपके व्हाट्सएप खाते के लिए उपलब्ध है, बस अपनी संपर्क सूची तक पहुंचें और एक फ़ोन नंबर ढूंढें।
WABetaInfo ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर कर यूजर्स को नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, जब भी आप एप्लिकेशन में कोई अपरिचित फोन नंबर दर्ज करेंगे, तो व्हाट्सएप आपके संपर्कों से परे खोज करेगा। यह जांचने के लिए कि क्या यह सुविधा आपके व्हाट्सएप खाते के लिए उपलब्ध है, बस अपनी संपर्क सूची तक पहुंचें और एक फ़ोन नंबर ढूंढें।
iOS यूजर्स के लिए यह फीचर इस तरह काम करता है
iOS पर WhatsApp यूजर्स इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. सबसे पहले, चैट सूची में, 'नई चैट प्रारंभ करें' बटन पर टैप करें, और फिर खोज बार में अज्ञात फ़ोन नंबर दर्ज करें। यदि वह व्यक्ति व्हाट्सएप पर है, तो आप उससे चैट कर सकेंगे।
प्राइवेसी फीचर की तरह काम करेगा
उपयोगकर्ता अक्सर अज्ञात फोन नंबरों से कॉल आने पर संपर्कों को अपनी पता सूची में सहेजते हैं ताकि वे अपने व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल फ़ोटो की जांच करके उन्हें पहचान सकें, लेकिन बाद में वे इन संपर्कों को हटाना भूल सकते हैं। साथ ही, किसी अज्ञात संपर्क को सहेजने का मतलब है कि वे आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो देखने में सक्षम हो सकते हैं। इसलिए किसी फ़ोन नंबर को संपर्क सूची में सहेजे बिना खोजना एक अतिरिक्त गोपनीयता उपाय माना जा सकता है और निश्चित रूप से मैसेजिंग उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है।

गुरुग्राम में हालात सामान्य, धारा 144 हटाई गई

गुरुग्राम में हालात सामान्य, धारा 144 हटाई गई   

राजेश ओबरॉय    
गुरुग्राम। नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम में अब हालात समान्य होने लगे हैं। माहौल में सुधार के बाद जिलाधीश और डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिले में लागू धारा 144 को हटाने का आदेश दिया है। 31 जुलाई को नूंह में सांप्रदायिक बवाल के बाद गुरुग्राम तक हिंसा की लपटें पहुंच गईं और प्रशासन ने धारा 144 लगाने का आदेश दिया था।
नागरिकों को सलाह
सभी नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। डीसी ने कहा कि प्रशासन अपने निवासियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और शांति भंग करने के किसी भी प्रयास या सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालने वाले कृत्यों से कानून की पूरी सख्ती से निपटा जाएगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-296, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, अगस्त 8, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:19, सूर्यास्त: 07:07।

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 6 अगस्त 2023

एससी-एसटी, अल्पसंख्यक छात्रों से भेदभाव रोके

एससी-एसटी, अल्पसंख्यक छात्रों से भेदभाव रोके   

अकाशुं उपाध्याय   
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) उच्च शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों से संबंधित अपने नियमों में बदलाव करने के लिए तैयार है और उसने एक समिति गठित की है, जो इन छात्रों से होने वाले भेदभाव को रोकने के लिए उपचारात्मक कदम सुझाएगी।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह कदम तब उठाया गया है, जब उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने उच्च शिक्षण संस्थानों में वंचित समुदायों के छात्रों की मौत को संवदेनशील मुद्दा बताया, जिस पर लीक से हटकर सोचने की आवश्यकता है।
यूजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, उच्च शिक्षण संस्थानों में एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), पीडब्ल्यूडी और अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़े यूजीसी के नियमों एवं योजनाओं में बदलाव लाने तथा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एससी तथा एसटी छात्रों के लिए गैर-भेदभाव वाला माहौल सुनिश्चित करने के वास्ते उपचारात्मक कदम उठाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई है।
आयोग ने 2012 में यूजीसी (उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता को बढ़ावा देना) नियम जारी किए थे। इन नियमों में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के मामले में एससी और एसटी समुदाय के किसी भी छात्र से भेदभाव न करने का प्रावधान है।
इसमें इन संस्थानों में जाति, नस्ल, धर्म, भाषा, लिंग या शारीरिक अक्षमता के आधार पर किसी भी छात्र का उत्पीड़न रोकने तथा ऐसा करने वाले लोगों व प्राधिकारियों को दंडित करने का भी प्रावधान है। यूजीसी ने इस साल अप्रैल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिला प्रतिनिधियों को छात्र शिकायत निवारण समितियों का अध्यक्ष या सदस्य नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया था।
एससी और एसटी समुदाय के छात्रों की आत्महत्या के मामले उच्च शिक्षण संस्थानों में इन समुदायों के खिलाफ कथित भेदभाव को लेकर चिंता बढ़ा रहे हैं। उच्चतम न्यायालय की न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश की पीठ ने शैक्षणिक संस्थानों में कथित तौर पर जाति-आधारित भेदभाव के कारण आत्महत्या करने वाले रोहित वेमुला और पायल तडवी की माताओं की ओर से दाखिल याचिका पर यूजीसी से इस दिशा में उठाए गए कदमों का विवरण मांगा है।

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, नकारात्मक रुझान

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, नकारात्मक रुझान   

अकांशु उपाध्याय  
मुंबई। अमेरिका की साख रेटिंग घटने से वैश्विक बाजार के नकारात्मक रुझान के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई बिकवाली से बीते सप्ताह आधे प्रतिशत से अधिक की गिरावट में रहे घरेलू शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह वैश्विक रुख और कंपनियों के तिमाही नतीजे से तय होगी।
बीते सप्ताह बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 438.95 अंक अर्थात् 0.67 प्रतिशत का गोता लगाकर सप्ताहांत पर 65721.25 अंक और नेशनल स्टॉक एक्स चेंज (एनएसई) का निफ़्टी 119.2 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19517 अंक पर आ गया।
वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में लिवाली हुई वहीं मझौली कंपनियों के शेयरों के भाव सपाट रहे। स्मॉलकैप 521.79 अंक की तेज़ी लेकर सप्ताहांत पर 35070.65 अंक पर पहुंच गया जबकि मिडकैप 30162.66 अंक पर सपाट रहा।
विश्लेषकों के अनुसार, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच के 'स्थिर' आउटलुक के साथ अमेरिकी साख रेटिंग को 'एएए' से घटाकर 'एए+' कर दिये जाने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर बनी चिंता से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से घरेलू बाजार पर दबाव बना।
इसके बाद अमेरिकी फ़ेड रिज़र्व के ब्याज दर में एक बार फिर चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी करने से बिहार रिटर्न पाने उम्मीदें में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने स्थानीय स्तर पर जमकर बिकवाली से शेयर बाजार पूरे सप्ताह दबाव में रहा। इन वैश्विक कारकों का प्रभाव अगले सप्ताह भी बाजार पर रह सकता है।
बीते सप्ताह एफआईआई ने बाजार से कुल 2,844.47 करोड़ रुपये निकाल लिए। अगले सप्ताह कोल इंडिया, हिंडाल्को, इरकॉन, ओ आई एल और बायोकॉन समेत कई दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम जारी होने वाले हैं। अगले सप्ताह बाजर को दिशा देने में इन कारकों की अहम भूमिका रहेगी।

मलबा आने से भाई-बहन की मौत, शव निकालें

मलबा आने से भाई-बहन की मौत, शव निकालें   

श्रीराम मौर्य  
टिहरी। उत्तराखंड के इस इलाके से बारिश के बीच बड़ी खबर आ रही है। टिहरी जिले के सकलाना पट्टी में मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त गया। इस हादसे में दो भाई-बहिनों की मलबे से दबकर मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव निकाले।
पुलिस के मुताबिक रविवार की प्रातः डीडीएमओ टिहरी द्वारा बताया गया कि मरोड़ा पुल, सकलाना पट्टी में मलवा आने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें एक बालक व बालिका दबे हुए है। सकलाना पट्टी के ऊपर बादल फटने की आशंका पर एसडीआरएफ टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पहुँचने हेतु सूचित किया गया। सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से एसडीआरएफ टीम हेड कांस्टेबल सुशील कुमार के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
घटना में तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई। जिसमें उनके दो बच्चे कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष, रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष दब गए। राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकालकर दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुँच गयी है व किसी भी घटना के दृष्टिगत अलर्ट है।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...