रविवार, 6 अगस्त 2023

दिल्ली मेट्रो की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की

दिल्ली मेट्रो की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की   

मोमिन अहमद   
नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके काम की खबर है। अब मेट्रो से आने जाने में थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है। जी हां, डीएमआरसी ने ट्वीट कर लोगों को यह जानकारी दी है। डीएमआरसी ने कहा, ‘सिक्योरिटी अपडेट- स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़े सुरक्षा उपायों के चलते अतिरिक्त समय चाहिए। ऐसे में यात्रियों का कुछ अतिरिक्त समय लगेगा। आपसे सहयोग की अपेक्षा है।’
दिल्ली पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह संदिग्धों की जांच और उनसे पूछताछ कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में लगी है। दिल्ली मेट्रो ने भी इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। मेट्रो की सुरक्षा और जांच में लगी सीआईएसएफ और मेट्रो रेल पुलिस दोनों ही सतर्कता बरतते हुए मेट्रो परिसर में आने वाले यात्रियों की कड़ी जांच में लगे हुए हैं।
मेट्रो ने लोगों को अलर्ट कर दिया है जिससे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने या लंबी लाइन लगने से वे घबराएं नहीं। एक-एक व्यक्ति की सिर से पैर तक जांच करने के बाद ही उन्हें मेट्रो में बैठने दिया जा रहा है। 15 अगस्त इसी तरह के हालात देखने को मिलेंगे।
अब तक जहां मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के लिए मेटल डिटेक्टर गेट से केवल गुजरना पड़ता था, वहीं अब डीएमआरसी ने मेट्रो परिसर के अंदर तीन स्तरीय जांच व्यवस्था शुरू कर दी है। जिससे मेट्रो में सवार होने के लिए यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है और यही कारण है कि मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की लंबी कतार नजर आ रही है। यह व्यवस्था अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। इसके अलावा, पार्किंग, स्टोर और मेट्रो परिसर के बाहर भी सघन जांच की जा रही है।
10 मिनट पहले पहुंचें मेट्रो स्टेशन
सबसे ज्यादा दिक्कत उन मुख्य स्टेशन पर हो रही है जहां पर जंक्शन या इंटरचेंज प्वाइंट हैं और जहां पर सरकारी कर्मियों के साथ आम यात्रियों की बहुलता होती है। इनमें राजीव चौक, मंडी हाउस, चावडी बाजार, चांदनी चौक, नई दिल्ली, आईएसबीटी, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, एम्स, करोल बाग, साउथ एक्सटेंशन, सरोजनी नगर और एयरपोर्ट जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। मेट्रो स्टेशन पर जांच में लगने वाले समय और यात्रियों की लंबी लाईन को देखते हुए सीआईएसएफ की तरफ से कहा गया है कि सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है, इसलिए मेट्रो ने लोगों से अपील की है कि वे सामान्य दिनों से कुछ मिनट पहले घर से निकलें। ताकि उन्हें मेट्रो स्टेशनों पर परेशानियों का सामना न करना पड़े।
मेट्रो के यात्री ध्यान दें 5 बड़ी बातें
स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते मेट्रो में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशनों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। मेट्रो स्टेशनों पर अब तीन स्तरीय सुरक्षा जांच शुरू हो गई है। सुबह-शाम भीड़ ज्यादा होने पर सुरक्षा जांच में समय लग सकता है इसलिए पहले से प्लान करके घर से निकलें। अब मेटल डिटेक्टर के गेट पर ही जवान तैनात किए गए हैं। यानी गेट के पहले और बाद में भी जांच होगी। सुबह-शाम ऑफिस या बाहर निकलने वालों के लिए डीएमआरसी ने कहा है कि समय ज्यादा लेकर घर से निकलें।

ट्रेन हादसे में 50 घायल, 15 शव बरामद किए

ट्रेन हादसे में 50 घायल, 15 शव बरामद किए

अखिलेश पांडेय    
सहजादपुर। पाकिस्तान में रविवार को दर्दनाक रेल हादसा हुआ। रविवार को पाकिस्तान के शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पलट जाने से कम से कम 50 लोग घायल हो गए। रेस्क्यू अभियान में 15 शवों को निकाला जा चुका है। मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। रेस्क्यू अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार, ट्रेन कराची से पंजाब जा रही थी जब यह दुर्घटना का शिकार हो गई।
पाक अधिकारियों ने बताया कि हजारा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच उस समय पटरी से उतर गई जब वह कराची से रावलपिंडी जा रही थी। संघार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के अनुसार, दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 लोग घायल हो गए हैं।
हादसे में घायल लोगों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उधर, अधिकारियों का कहना है कि पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। रेलवे मंडल अधीक्षक महमूदुर रहमान ने कहा कि विवरण अभी भी प्राप्त किया जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि बोगियों से यात्रियों को निकालने के लिए बचाव प्रयास फिलहाल किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। डीएस ने पुष्टि की, ''शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 7 से 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और पलट गए हैं। लेकिन यह संख्या और बढ़ सकती है।''

बवाल के बाद छावनी में तब्दील हुआ जोगी नवादा

बवाल के बाद छावनी में तब्दील हुआ जोगी नवादा    

आदिल अंसारी   
बरेली। बरेली के जोगी नवादा में एक सप्ताह में दो बार हुए बवाल के बाद अब इलाके में हालात सामान्य नजर आ रहे हैं। इलाके में दुकानें खुली हैं और लोगों की आवाजाही भी हो रही है। वहीं सावन के पांचवे सोमवार को देखते हुए इलाके में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जोगी नवादा में पुलिस और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। 
वहीं ड्रोन कैमरे से भी इलाके की निगरानी की जा रही है और विवादित क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है। बता दें, जोगी नवादा में दो बार बवाल के बाद पुलिस हंगामा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अब तक कई मुकदमे दर्ज करके कई लोगों को जेल भेज चुकी है, जबकि अन्य उपद्रवियों की तलाश में वीडियो और फुटेज खंगाले जा रहे हैं।  
बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची बरेली
बता दें सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर से पूरे क्षेत्र में दो कंपनी आरएएफ, चार कंपनी पीएसी तैनात की गई है। इसमें एक एएसपी, दो डिप्टी एसपी, पीएसी के एक उप सेना नायक व दो सहायक सेना नायक, 10 इंस्पेक्टर, 30 सब इंस्पेक्टर, पांच महिला सब इंस्पेक्टर, 50 हेड कांस्टेबल्स, 100 कांस्टेबल्स के साथ ही 30 महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है।

मणिपुर हिंसा: 15 घरों को फूंका, 5 लोगों की मौत

मणिपुर हिंसा: 15 घरों को फूंका, 5 लोगों की मौत    

सुनील श्रीवास्तव    
इंफाल। मणिपुर में अब जबकि हर 75 नागरिक पर एक सुरक्षाकर्मी तैनात है, हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। शनिवार को भड़की ताजा हिंसा में भीड़ ने 15 मकानों को फूंक दिया और 5 लोगों की हत्या कर दी। रविवार तड़के 45 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। व्यक्ति को घायल अवस्था में क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। फिलहाल  उसकी हालत से खतरे से बाहर है।
आम हड़ताल के बीच हिंसा की घटनाएं
27 विधानसभा क्षेत्रों की कोऑर्डिनेशन कमेटी ने शनिवार को 24 घंटे की आम हड़ताल बुलाई थी। हिंसा की घटनाएं सामने आने के बाद इम्फाल घाटी में सामान्य जनजीवन एक बार फिर पटरी से उतर गया। शनिवार शाम को लैंगोल खेल गांव में हुई है। सूचना मिलने पर सुरक्षाबल के जवान पहुंचे और भीड़ पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाला। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे। पूर्वी इम्फाल जिले के चेकोन इलाके में भी हिंसा की खबर मिली है। वहां शनिवार को एक बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान में आग लगा दी गई। आसपास के तीन घरों में भी आग लग गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
बिष्णुपुर में मैतेई समुदाय के 3 लोगों की हत्या
शुक्रवार की रात बिष्णुपुर जिले में मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। बाद में उपद्रवियों ने कुकी समुदाय के कई घरों में आग भी लगा दी थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ लोग बफर जोन को पार करके मैतेई इलाकों में आए और उन्होंने मैतेई इलाकों में फायरिंग की। बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके से दो किमी से आगे तक केंद्रीय बलों ने बफर जोन बनाया है।
हथियार लूटकर ले गई थी भीड़
गुरुवार शाम को भी बिष्णुपुर में कई जगहों पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद इलाके में हालात तनावपूर्ण बन गए थे। अनियंत्रित भीड़ की सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प भी हुईं। सुरक्षा बलों ने सात अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया था। भीड़ ने बिष्णुपुर जिले में दूसरी आईआरबी यूनिट की चौकियों पर हमला किया था और गोला-बारूद समेत कई हथियार लूटकर ले गए थे। मणिपुर पुलिस ने बताया कि भीड़ ने मणिपुर राइफल्स की दूसरी और 7 टीयू बटालियन से हथियार और गोला-बारूद छीनने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया।

पुलिस पर पथराव कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया

पुलिस पर पथराव कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया    

संदीप मिश्र     
लखनऊ। हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर रिश्तेदारों और करीबियों ने पथराव कर दिया। इससे लोगों पुलिस की कस्टडी से हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा लिए। पथराव में दरोगा और सिपाही घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं मौके से पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इकबाल नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर हुक्की पर दो अगस्त को मारपीट और बलवा करने की धारा में ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। शुक्रवार देर रात उसके एक धार्मिक जलसे में शामिल होने की सूचना मिली थी। जिसके चलते केस के विवेचक दरोगा अशोक कुमार सिंह, सिपाही अनिल पाल के साथ उसको पकड़ने गए थे।
भीड़ का फायदा उठाकर हिस्ट्रीशीटर फरार
जहां हुक्की के मजलिस खत्म होने के बाद निकलते ही दोनों ने पकड़ लिया। हुक्की के शोर मचाते ही दर्जन भर लोग एकत्र हो गए हंगामा करने लगे। दरोगा अशोक और सिपाही अनिल कुछ समझते भीड़ ने पथराव कर दिया। पीठ और सिर पर पत्थर लगने से दोनों घायल हो गए। वहीं भीड़ का फायदा उठाकर हुक्की भाग निकला।
पांच लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
दूसरी तरफ दरोगा और सिपाही ने थाने पर घटना की सूचना दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर विकास राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दबिश देकर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घायल दरोगा और सिपाही का प्राथमिक उपचार कराया गया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-295, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, अगस्त 7, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:19, सूर्यास्त: 07:07।

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 5 अगस्त 2023

नूंह में दो दर्जन स्थानों पर चला बुलडोजर

नूंह में दो दर्जन स्थानों पर चला बुलडोजर  

राजेश ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन की अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जारी रही। बता दें आज सुबह लगभग दो दर्जन मेडिकल स्टोर और अन्य दुकानों को ढहाया गया। प्रशासन ने गुरुवार शाम को हिंसा प्रभावित नूंह से करीब 20 किमी दूर तावड़ू में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहने वाले अप्रवासियों की झोपड़ियों को तोड़ दिया था।  
वहीं नूंह में नलहड़ के शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज में भारी पुलिस तैनाती के बीच अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित लगभग दो दर्जन दुकानों, जिनमें ज्यादातर फार्मेसी थीं, को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाया गया। बता दें ये दुकानें वहां सालों से हैं। बता दें कि शुक्रवार को भी दिन भर अलग-अलग जगहों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही थी। वहीं, जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद रहीं थीं। अलग-अलग इलाकों में अब तक 50 से 60 निर्माण तोड़े जा चुके हैं। वहीं गिरफ्तारी के डर से कई लोग भाग गए हैं। 
सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन ने उन सभी अवैध कब्जों को हटाना शुरू कर दिया है, जिन्हें पिछले कई सालों से नहीं हटाया जा सका था। स्थानीय विधायक और कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद ने इस तरह की कार्रवाई पर विरोध जताया है।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...