गुरुवार, 3 अगस्त 2023

उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट   

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून का दौर जारी है। जिसके चलते उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये दौर आगे भी जारी रहेगा। बता दें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तूफान, बिजली गिरने और आंधी चलने का आशंका जताई गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 4 और 5 अगस्त को सुदूर इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 06 अगस्त तक लगातार गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।

बेरहम मां-बाप ने 4 बेटियों की निर्मम हत्या की

बेरहम मां-बाप ने 4 बेटियों की निर्मम हत्या की   

दुष्यंत टीकम  
जांजगीर चांपा। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी गांव में 4 लोगों की हत्या के हत्या की खबर है। खबरों के मुताबिक एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों को फावड़ा से मार डाला। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। वह मानसिक रोगी बताया जा रहा है। हत्या का कारण अब तक साफ नहीं हो सका है।
खबर मिल रही है कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंतोरा पुलिस चौकी में देवरी गांव है। वहां देशराज कश्यप ने के घर से बुधवार की रात चार लोगों की लाश मिली। जिसमें देशराज कश्यप की पत्नी मोंगरा बाई और उसकी तीन बेटियां पूजा , भाग्यलक्ष्मी और याचना शामिल हैं। गांव वाले बताते हैं कि पिछले एक और दो अगस्त को दिन भर उस परिवार में किसी तरह की हलचल दिखाई नहीं दी । घर का कोई सदस्य बाहर नहीं आया। जिससे लोगों को किसी अनहोनी का शक हुआ। इस मामले के बारे में पड़ोसियों ने पहले सरपंच को बताया। सरपंच ने मौके पर जाकर देखा और पुलिस को खबर दी।
पुलिस ने घर पहुंच कर दरवाजा खुलवाया तो भीतर का मंजर देखकर सभी कांप उठे। घर के भीतर एक कमरे में मोंगरा बाई और उसकी तीन बेटियों की लाश पड़ी थी और चारों ओर सभी खून से लथपथ थे। मौके का हालात देखकर माना जा रहा है कि बेटियों ने अपने बचाव के लिए भागने की कोशिश की होगी ।लेकिन सभी चपेट में आ गए। खबर मिल रही है कि देश राज कश्यप ने फावड़ा मारकर चारों को मौत की नींद सुला दी। फिर वह घर को बाहर से बंद कर भाग गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी देशराज को बलौदा बस स्टैंड से बुधवार की शाम गिरफ्तार किया गया ।पुलिस जांच में जुट गई है । इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि देशराज कश्यप मानसिक रोगी था और उसका इलाज भी चल रहा था। हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है।

नाबालिक लड़के-लड़की की सड़क पर पिटाई

नाबालिक लड़के-लड़की की सड़क पर पिटाई   

अविनाश श्रीवास्तव  
मोतिहारी। हम भले हीं 21 वीं सदी में पहुंच गए हों, हम चांद पर पैर भी रख चुके हैं, हम सभ्य समाज में रहने का दंभ भी भरते हों। लेकिन हमारे ही समाज में ऐसा मामला सामने आता है जहाँ शर्म को भी शर्मिदगी आ जाए। ताजा मामला मोतिहारी में कानून अपने हाथ में लेने और तालिबानी फैसले से जुड़ा हुआ है, जिसने सभ्य समाज पर दाग तो लगा ही दिया है।
मोतिहारी में तालिबानी सजा के एक मामले की आग अभी ठंड़ी भी नहीं हुई थी कि दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति भरी पंचायत में एक युवक पर डंडा बरसा रहा है, तो एक महिला एक युवती पर डंडा बरसा रही है। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बंजरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो खूब ट्रोल भी हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर यह कहते नहीं थक रहे कि आदापुर का तालिबानी सजा का वायरल वीडियो का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि बंजरिया में कानून अपने हाथ मे लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। क्षेत्र में वायरल वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि भरी पंचायत में एक युवक और युवती को एक व्यक्ति और महिला डंडे से जमकर पीट रहे हैं। पीड़ित लड़का लड़की नाबालिक बताए जा रहे है। सोशल मीडिया पर कानून हाथ मे लेकर तालिबानी सजा देने की चर्चा जोरों पर है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने कई सवाल तो खड़े कर ही दिए हैं।

2 रुपए की रिश्वत, 37 साल बाद फैसला आया

2 रुपए की रिश्वत, 37 साल बाद फैसला आया   

अविनाश श्रीवास्तव   
पटना। पुलिस पर अवैध वसूली करने  का आरोप अक्सर लगता रहता है। खासकर वाहन चेकिंग और ओवरलोडिंग जैसे मामलों में हर दिन पुलिस पर कई लोग अलग अलग तरह के आरोप लगाते हैं। ऐसे में एक मामले में ट्रक से 2 रुपए की अवैध वसूली करने वाले पुलिसवालों से जुड़े एक मामले में 37 साल बाद कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। यह मामला बेगूसराय के लाखो पोस्ट से जुड़ा था, जहाँ 5 पुलिसवालों को 2 रुपए की अवैध वसूली करते एसपी ने खुद पकड़ने का दावा किया था।
दरअसल, 10 जून 1986 को बेगूसराय के  तत्कालीन एसपी अरविंद वर्मा को सूचना मिली कि लाखो चेक पोस्ट पर वाहनों से अवैध वसूली की जाती है। आरोप सीधे पोस्ट पर तैनात पुलिसवालों पर लगा था तो खुद एसपी ने इसकी जांच और पुलिस वालों को रंगेहाथों पकड़ने की चुनौती ली। उस दिन एसपी अरविंद वर्मा खुद एक ट्रक पर सवार हुए। उन्होंने ट्रक के खलासी को एक 2 रुपए का नोट दिया जिस पर उनका हस्ताक्षर था। जैसे ही ट्रक लाखो चेक पोस्ट पहुंचा वहां मौजूद पुलिसवालों ने खलासी से 2 रुपए ले लिए।
हालांकि ट्रक पर सवार एसपी जब सिविल ड्रेस में नीचे आए तो पुलिसवालों की जांच शुरू हो गई। कहा गया कि उस दिन पुलिसवाले के पास से 8 रुपए मिले। इसमें 2 रुपए का वह नोट भी शामिल था जिसे एसपी ने हस्ताक्षर कर दिया था। अवैध उगाही के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने बड़ी कार्रवाई की। होमगार्ड जवान रामरतन शर्मा सहित कैलाश शर्मा, राम बालक राय, ग्यानी शंकर सिंह और युगेश्वर महतो को आरोपी बनाया गया। इस मामले में उस समय बेगूसराय के तत्कालीन नगर अंचल निरीक्षक सरयुग बैठा ने केस दर्ज किया था।
वहीं अब 37 साल के बाद इस मामले में भागलपुर के विजिलेंस कोर्ट के विशेष जज सह एडीजे-2 की अदालत ने सभी पांच आरोपी पुलिसवालों को बरी कर दिया है। ऐसे में 37 साल पहले जहाँ 2 रुपए की वसूली के चक्कर में पांच पुलिसवालों को आरोपित बनाया गया था, वहीं अब उन्हीं पुलिसवालों के बाइज्जत बरी हो जाने से फिर से यह मामला सुर्खियों में बन गया है।

इंफाल: 2 समुदायों के बीच भड़की हिंसा, कर्फ्यू

इंफाल: 2 समुदायों के बीच भड़की हिंसा, कर्फ्यू    

इकबाल अंसारी   
इंफाल। हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में शांति स्थापित होती दिखाई नहीं दे रही है। बिष्णुपुर जनपद के कई स्थानों पर कुकी एवं मैतेई समुदाय के लोगों के बीच फिर से झड़प होने की खबरें सामने आ रही है। दो समुदायों के बीच झडपे होने के बाद सेना और त्वरित कार्यवाही बल ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उपद्रव पर उतारू भीड़ को तितर-बितर किया। सेना की इस कार्यवाही में घायल हुए 17 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 
एहतियात के तौर पर इंफाल घाटी में अब एक बार फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को मणिपुर के बिष्णुपुर जनपद के कांगवई एवं फोउगाकचाओ में एक बार फिर से कुकी एवं मैतेई समुदाय के बीच जोरदार झड़प हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सेना और त्वरित कार्य बल के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए एक दूसरे की जान लेने पर उतारू दोनों समुदाय के लोगों की भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें तितर-बितर किया।
सेना की इस कार्यवाही के दौरान 17 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने हिंसा की घटनाओं को थामने के लिए इंफाल घाटी में एहतियात के तौर पर एक बार फिर से कर्फ्यू को लागू कर दिया है। 
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जनपदों में 3 मई को आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अभी तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

मुनादी कराकर सपा नेता के फ्लैट की कुर्की: सख्ती

मुनादी कराकर सपा नेता के फ्लैट की कुर्की: सख्ती 

आदर्श श्रीवास्तव    
एटा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के ऊपर अपना शिकंजा कसते हुए पुलिस और प्रशासन ने मुनादी कराकर सपा नेता के फ्लैट को अपने कब्जे में लेते हुए कुर्क कर लिया है। बृहस्पतिवार को पुलिस और प्रशासन की ओर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई अन्य मामलों में कार्रवाई करते हुए उसकी आगरा स्थित संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है।
जनपद आगरा के थाना हरी पर्वत क्षेत्र स्थित नालंदा प्राईड रेजिडेंसी हनुमान मंदिर के फ्लैट नंबर 101 जो जुगेंद्र यादव की पत्नी रेखा यादव के नाम दर्ज है और उसकी वर्तमान कीमत तकरीबन 2 करोड 50 लाख रूपये है, उसे पुलिस और प्रशासन ने बाकायदा इलाके में मुनादी कराकर कुर्क कर लिया है। कुर्की की इस कार्यवाही से पहले बाकायदा पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में ढोल नगाड़े और डुगडुगी पिटवाकर जुगेंद्र सिंह यादव द्वारा अर्जित की गई इस संपत्ति को कुर्क किया गया है। इससे पहले 2 दिन पूर्व ही पुलिस और प्रशासन द्वारा आगरा जनपद के सिकंदरा स्थित जुगेंद्र सिंह यादव की संपत्ति को कुर्क किया गया था।

हिमाचल में बरसात से 187 लोगों की मौत हुई

हिमाचल में बरसात से 187 लोगों की मौत हुई  

पंकज कपूर   
शिमला। हिमाचल में 24 जून को मानसून शुरू होने के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं और यातायात दुर्घटनाओं में कम से कम 187 लोगों की मौत हो गई l हिमाचल में मानसून से होने वाली बारिश और यातायात दुर्घटनाओं से कई लोगों को नुकसान हुआ है। लापता और घायल हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना है। सरकारी विभागों को जल्द से जल्द सहायता प्रदान करने के लिए कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि इससे जुड़े लोगों को मदद मिल सके। सुरक्षा उपायों को मजबूत करना भविष्य में इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचने में मदद कर सकता है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू  जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की योजना बना रहे हैं। वे हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान की जानकारी देने की योजना बना रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि वह जल्द ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और उन्हें हिमाचल प्रदेश में बारिश के बारे में जानकारी देंगे। यहां प्रकाशित एक बयान में मंत्री ने कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम राज्य में पहुंची है। वह जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और हिमाचल प्रदेश में हुए बारिश के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने एक केंद्रीय टीम को भी राज्य में भेजा है ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके। 
उन्हें जल्द ही रिपोर्ट दर्ज करने की योजना है। सीएम सुक्खू ने कहा है कि वे जल्द ही दिल्ली जाएंगे और भारी बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पेश करेंगे। हिमाचल प्रदेश को बारिश के कारण 8,000 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ है। उन्हें अगस्त के पहले सप्ताह तक दिल्ली जाने की योजना है।अधिकारियों ने बताया कि सुक्खू अगस्त के पहले सप्ताह तक दिल्ली आ सकते हैं। सुक्खू ने रविवार को चंबा जिले के दौरे के दौरान 82.14 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया l 34 लोग अभी भी लापता हैं इस बयान में कहा गया है कि उन्होंने शैक्षणिक और चिकित्सा संस्थानों, आवासीय क्षेत्रों और अन्य कार्यालयों के लिए भवनों का उद्घाटन किया और सड़कों और चिकित्सा सुविधाओं की आधारशिला रखी l 24 जून को मानसून शुरू होने के बाद से हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं और यातायात दुर्घटनाओं में कम से कम 187 लोग मारे गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 34 लोग लापता हैं।

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...