बुधवार, 2 अगस्त 2023

संप्रदायिक हिंसा और तनाव पैदा ना हो: एससी

संप्रदायिक हिंसा और तनाव पैदा ना हो: एससी  

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल द्वारा निकाले जा रहे मार्च के दौरान दिल्ली-एनसीआर में कोई घृणा भाषण न दिया जाए और ना ही किसी तरह की हिंसा हो। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस.वी. भट्टी की पीठ ने यह भी आदेश दिया कि अतिरिक्त पुलिस या अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएं और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। 
पत्रकार शाहीन अब्दुल्ला की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सी.यू. सिंह ने अदालत से कहा कि दक्षिणपंथी संगठनों विहिप और बजरंग दल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न हिस्सों में 23 प्रदर्शनों की घोषणा की गई है, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने यह आदेश पारित किया। गौरतलब है कि 31 जुलाई को भीड़ द्वारा विहिप के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड सहित छह लोग मारे गए हैं। राज्य सरकार के अनुसार, अब तक हिंसा के संबंध में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तरी राज्यों में कानून व्यवस्था चरमराई: बसपा

उत्तरी राज्यों में कानून व्यवस्था चरमराई: बसपा

हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती ने हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा पर काबू पाने में विफल रहने के लिए बुधवार को राज्य सरकार की आलोचना की और दावा किया कि इससे साबित होता है कि मणिपुर की तरह इस उत्तरी राज्य में भी कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जुलूस पर हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने की स्थिति में नहीं थी, तो इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी। उन्होंने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, राज्य सरकार को हरियाणा में शांति और सौहार्द बहाल करने के लिए ईमानदार प्रयास करने चाहिए... सभी धर्मों और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना हर सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है।
हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर छह हो गई। विहिप ने बजरंग दल के एक घायल कार्यकर्ता की मौत की सूचना दी है। नूंह में शुरु हुई हिंसा राज्य के कुछ अलग हिस्सों तक में फैल गई। हिंसा के दौरान गुरुग्राम में कई दुकानों और गोदामों को आग लगा दी गई। पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम में मंगलवार रात कम से कम पांच इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना मिली।

महिलाएं समृद्ध होती है तो दुनिया समृद्ध होती है

महिलाएं समृद्ध होती है तो दुनिया समृद्ध होती है   

अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए वित्त और विश्व बाजारों तथा आपूर्ति श्रृंखला तक पहुंच बनाने के आह्वान करते हुए बुधवार को कहा कि जब जब महिलाएं समृद्ध होती हैं, तो दुनिया समृद्ध होती है।
मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में महिला सशक्तिकरण पर जी-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक स्तरीय मंच बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, जहां उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाएं आदर्श बन जाएं।
उन्होंने कहा कि उन बाधाओं को दूर किया जाना चाहिए जो बाजारों, वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं और किफायती वित्त तक उनकी पहुंच को रोकती हैं। 
उन्होंने कहा कि महिलाओं के देखभाल और घरेलू काम के बोझ को एक ही समय में उचित रूप से समझा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत, 'महिला सशक्तिकरण' पर एक नया कार्य समूह स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कह कि जब महिलाएं समृद्ध होती हैं, तो दुनिया समृद्ध होती है। उनका आर्थिक सशक्तिकरण विकास को बढ़ावा देता है और शिक्षा तक उनकी पहुंच वैश्विक प्रगति को गति देती है।
उन्होंने कहा कि उनका नेतृत्व समावेशिता को बढ़ावा देता है और उनकी आवाज सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण कृषि परिवारों की रीढ़ और छोटे व्यापारियों तथा दुकानदारों के रूप में महिलाओं की भूमिकाओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के नवीन समाधानों की कुंजी महिलाओं के पास है।  मोदी ने भारत में महिला उद्यमियों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि महिला उद्यमी वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता हैं।
उन्होंने कहा कि दशकों पहले, 1959 में मुंबई में सात गुजराती महिलाएं एक ऐतिहासिक सहकारी आंदोलन - महिला गृह उद्योग बनाने के लिए एक साथ आईं, जिसने लाखों महिलाओं और उनके परिवारों के जीवन को बदल दिया है।

राठी को हरिद्वार से पौड़ी जेल में शिफ्ट किया

राठी को हरिद्वार से पौड़ी जेल में शिफ्ट किया   

श्रीराम मौर्य    
हरिद्वार। कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी को हरिद्वार जेल से पौड़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके बाद पौड़ी पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। एसएसपी श्वेता चौबे नें लोकल इंटेलिजेंस को सुनील राठी से मिलने जुलने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने दिए अलर्ट पर रहने के निर्देश
कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी को मंगलवार को पौड़ी जिला कारागार, खांड्यूसैंणी में शिफ्ट कर दिया गया है। एसएसपी श्वेता चौबे ने जेल के बाहर की हर गतिविधि पर नजर रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया की भी नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है।
हरिद्वार में बताया गया था जान को खतरा
बता दें गैंगस्टर राठी हरिद्वार जेल में बंद था। उसे पिछले साल एक मुकदमे की पेशी के दौरान तिहाड़ जेल से हरिद्वार लाया गया था। हाल ही में पुलिस ने शासन को सूचना दी थी कि सुनील राठी को हरिद्वार जेल में रखना सुरक्षित नहीं है।
यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। जिसके बाद मंगलवार शाम चार बजे के करीब राठी को पौड़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। बता दें राठी पर उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में कई मामले दर्ज हैं।

गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला

गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला  

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मणिपुर के मुद्दे पर संसद में वक्तव्य देने के लिए कहें। उन्होंने उनसे यह मांग भी की कि मणिपुर में शांति बहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य का दौरा करना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुलाकात के बाद बताया कि विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान उन्हें हरियाणा में दंगों के बारे में भी अवगत कराया।
राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में खरगे के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और कई अन्य दलों के नेता शामिल थे। इस मुलाकात के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने संवाददाताओं से कहा, हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।
वहां घटने वाली घटनाओं, खासकर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के बारे में उन्हें अवगत कराया।
हम राष्ट्रपति का ध्यान आकर्षित करने के लिए मिले। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री को वहां का दौरा करना चाहिए था। 92 दिन हो गए, उसके बारे में वह कुछ नहीं बोले। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, हमारी मुख्य मांग यही है कि प्रधानमंत्री वहां जाएं, बात करें। शांति स्थापित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए, वहां के लोगों को राहत देनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा इस मामले में संसद के भीतर बयान दिए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा, हम लोकसभा में जब अपनी बात रख-रखकर थक गए, तो अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा। इस पर कल ही चर्चा होनी चाहिए थी।
खरगे के अनुसार, विपक्ष राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। उन्होंने आरोप लगाया, सरकार हमें सदन में बोलने नहीं दे रही। मेरे माइक को तुरंत बंद कर दिया जाता है।
यह सरकार न संविधान को बचाना चाहती है और न ही संविधान के उसूलों पर चलना चाहती है। इसलिए हम एक होकर मजबूती के साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा, दिल्ली से सटे राज्य में दंगे हो रहे हैं, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लेता। हमने ये सारी बातें राष्ट्रपति को बतायीं। विपक्षी दलों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू को एक ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें मणिपुर की स्थिति का विस्तृत उल्लेख करने के साथ ही उनके दखल की मांग की गई है।
ज्ञापन में विपक्ष के 21 सांसदों के हालिया मणिपुर दौरे का उल्लेख करते हुए दावा किया गया है कि हिंसा का असर भयावह है तथा वहां 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया कि संसद में प्रासंगिक प्रावधानों के तहत नोटिस दिए जाने के बावजूद चर्चा नहीं कराई जाती, विपक्ष को चुप करा दिया जाता है और बीच में माइक बंद कर दिया जाता है। उन्होंने राष्ट्रपति से कहा, हम मणिपुर में अविलंब शांति बहाली सुनिश्चित करने के लिए आपके दखल का आग्रह करते हैं। इस तबाही के लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए। प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप प्रधानमंत्री पर दबाव बनाएं कि वह मणिपुर के हालात पर संसद में वक्तव्य दें और विस्तृत एवं समग्र चर्चा हो।
’’ तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मणिपुर के दो समुदायों की दो बहादुर महिलाओं को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाना चाहिए ताकि एक मजबूत संदेश दिया जा सके। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के कुछ सांसदों ने 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा किया था। वे राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले विपक्षी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। विपक्ष मणिपुर हिंसा पर संसद में नियम 267 के तहत चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन मणिपुर पर एक अल्पकालिक चर्चा चाहता है जिस पर जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देंगे। ‘इंडिया’ के घटक दलों के 21 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा किया था।
प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर जोर दिया था कि अगर मणिपुर में पिछले तीन महीने से जारी जातीय संघर्ष की समस्या को जल्द हल नहीं किया गया, तो देश के लिए सुरक्षा समस्याएं पैदा हो सकती हैं। कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अन्य घटक दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर में जातीय हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में वक्तव्य देने और इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण दोनों सदनों में कार्यवाही अब तक बाधित रही है। मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद में जारी गतिरोध के बीच गत सप्ताह लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर सदन में चर्चा के लिए मंजूरी दे दी गई थी। इस पर आठ से 10 अगस्त तक चर्चा होगी। चर्चा के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जवाब दे सकते हैं।

सलमान और कुछ पंजाबी सिंगर गैंग का टारगेट

सलमान और कुछ पंजाबी सिंगर गैंग का टारगेट  

अखिलेश पांडेय  
नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को मंगलवार को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उसे दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस बीच, सचिन बिश्नोई का कबूलनामा हाथ लगा है, जिसमें उसने खुलासा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, बमबीहा गैंग के बड़े गैंगस्टर और पंजाब के कुछ सिंगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं।
सचिन बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ मे बताया कि गोल्डी अनमोल और खुद लॉरेंस सलमान खान को हर हाल में मारने का प्लान अभी भी बना रहे हैं क्योंकि उनके बनाए पहले के तीन प्लान फेल हो चुके हैं। उसने ये भी बताया कि बमबीहा गैंग के बड़े गैंगस्टर और पंजाब के कुछ सिंगर भी है लॉरेंस गैंग के निशाने पर है।
सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड पर खुलासा करते हुए सचिन बिश्नोई ने कहा कि उसे मारने की प्लानिंग दुबई में भी रची गई थी। स्पेशल सेल काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट को गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने सिलसिलेवार तरीके से सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड और विदेश यात्राओं से लॉरेंस गैंग कैसे ऑपरेट कर रहा है… इसके बारे में बताया है। उसने यह भी बताया कि वह कैसे फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट से पिछले साल अप्रैल के महीने में दुबई भाग गया था।
बिश्नोई ने कहा कि दुबई में रहते हुए उसने दर्जनों बार गोल्डी बराड़ से बात की और लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ जेल में फोन पर बात की थी। उसने कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई ने मुझे कहा कि में तिहाड जेल में हूं और फोन ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हूं… इसलिए गोल्डी अनमोल और तुम मिलकर मुसेवाला हत्याकांड को अंजाम दो।
फिर सचिन ने कहा, ‘दुबई में मेरी मुलाकात गैंगस्टर विक्रम बराड़ से हुई। विक्रम एक किराए के फ्लैट में गैंग के 4-5 सदस्यों और अत्याधुनिक हथियारों के साथ रहता था जहा मैंने भी करीब डेढ़ महीना गुजारा। इस दौरान हवाला से विक्रम बराड़ पैसे का इंतजाम करता था, जिससे हम खाने-पीने और अपने ऑपरेशन का काम देखते थे।’
उसने आगे कहा, ‘मूसेवाला हत्याकांड के बाद एजेंसियों अलर्ट थी, तो मुझे गोल्डी का फोन आया कि तेरा पासपोर्ट ब्लैक लिस्ट हो गया है। तुझे हम जल्द सेफ हाउस देंगे, तू अजरबैजान निकल जा। फिर मूसेवाला हत्याकांड के दो-तीन दिन बाद में अजरबैजान पहुंच गया, जहां मैंने वहां की राजधानी बाकु में 1500 बाकु रेंट पर एक किराए का फ्लैट लिया।’
सचिन बिश्नोई ने कहा, ‘और करीब दो महीने वहां से मैं बमबीहा गैंग के गैंगस्टर बिक्की मिददुखेड़ा के हत्यारे कौशल चौधरी को पुलिस कस्टडी में मरवाने का प्लान बना रहा था, तभी एक रोज पार्क में टहलते वक्त मुझे अजरबैजान पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद से मैं डिटेशन सेंटर में बन्द था। मैंने अपना एक वकील किया था, जिससे केवल लैंडलाइन पर बात कर पाता था।’
उसने आगे बताया, ‘मुसेवाल हत्याकांड की प्लानिंग में गोल्डी ने मुझे गाड़िया अरेंज करने का काम सौंपा था, तो मैंने ब्लोरो कार अरेंज कर दी थी। मेरी गोल्डी अनमोल से लगातार बात हो रही थी। दोनों इस वक्त अमेरिका में है। दुबई में बिक्रम बराड़ के घर पर गैंगस्टर रोहित गोदारा से भी मेरी मुलाकात हुई, जो फिलहाल साउथ अफ्रीका के किसी शहर में छुपा हुआ है।’

9 भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया: धोखा

9 भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया: धोखा   

संदीप मिश्र 
बीकानेर। अपनी काकी सहित उसके नौ बेटों पर अपने व अपने भाई बहनों की जमीन हड़प लेने का आरोप लगाते हुए महिला ने मामला दर्ज करवाया है। सेरूणा थाने में गांव मणकरासर निवासी संतोष पुत्री बन्नानाथ जोगी ने अपनी काकी शांतिदेवी पत्नी शंकरनाथ जोगी तथा इसके पुत्र मनोजनाथ, संजयनाथ, पारसनाथ, दारासिंहनाथ, दिलावरनाथ, सांवतनाथ, ओमनाथ, नरेशनाथ, समुद्रनाथ जोगी के खिलाफ आरोप लगाया। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की 25 साल पहले मौत हो गई और आरोपियों ने जानबूझकर पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर धोखाधड़ी की और परिवादिया व उसकी बहिनों असमान, सावित्री, स्वरूप व मंजू व माता चंद्रावली की संयुक्त खातेदारी के खेत खसरा नंबर 304 तादादी 6.0200 हैक्टेयर रोही माणकरासर में स्थित अपने हिस्से की रजिस्ट्री दिनांक 26 दिसम्बर 2012 को आरोपियों ने अपनी माता शांतिदेवी पत्नी शंकरनाथ जोगी के नाम करवा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंप दी है।

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...