बुधवार, 2 अगस्त 2023

सीएम खट्टर ने बैठक कर, पत्रकार वार्ता की

सीएम खट्टर ने बैठक कर, पत्रकार वार्ता की   

राजेश ओबरॉय   
चंडीगढ़। हाल ही में बाढ़ से नागरिकों को हुई कठिनाइयों को कम करने के लिए क्षतिपुर्ति पोर्टल लॉन्च किया गया।‌ जिसका उद्देश्य आम जनता द्वारा अपने नुकसान व क्षति के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाना। हाल ही में आई बाढ़ को देखते हुए पोर्टल में नए फीचर्स शामिल किए गए, इसमें घर,वाणिज्यिक संपत्तियों और पशु धन की हानि की व्यापक जानकारी मिल सकेगी।
नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति के कारण हुए नुकसान का क्लेम भी इस पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकेगा। प्रभावित नागरिक अपने परिवार पहचान पत्र आईडी को लॉगइन आईडी के रूप में उपयोग कर बाढ़ के कारण घर,पशुधन फसलों व वाणिज्यिक अचल संपत्ति के नुकसान के मुआवजे के लिए कर सकते हैं आवेदन। अपने नुकसान के दावे अपलोड करने के लिए यह पोर्टल आम जनता के लिए 18 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा। मुआवजे की गणना सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी और उचित प्रक्रिया के बाद निर्धारित मानदंडों के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
इस ऑनलाइन प्रक्रिया से कम समय में मुआवजे के दावे की पूरी प्रक्रिया आसान होगी। चल और अचल संपत्ति के लिए हुए नुकसान का अलग अलग स्लैब बनाकर मुआवजा देने का किया है प्रावधान। कांवड़ यात्रा के दौरान जिन कांवड़ियों की मृत्यु हुई उनको 2 लाख मुआवजा दिया जाएगा।
एचएसवीपी के पानी बिलों पर 2018 से 5 फीसदी जो ब्याज लगाया गया उसको आज 2023 तक शुन्य किया गया।
सभी समाज के पक्षकारों से अपील कि शांति बना कर रखें।
अभी हमारे पास 20 केन्द्र की पैरामिलिट्री फोर्स जिनमें से 14 नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद, 1 गुरूग्राम में तैनात। केंद्र से 3 पैरामिलिट्री फोर्स की 3 कंपनी और मांगी गई। नूंह में एक IRB बटालियन पूर्ण रूप से स्थापित की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा, अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 90 लोग डीटेन किए गए। पुलिस का एनफोर्समेंट ब्यूरो नूंह में गौ सुरक्षा के लिए भी करेगा काम। 100 जवान इनफ़ोर्समेंट ब्यूरो के केवल इसी कार्य के लिए लगाए जाएंगे।

बेकाबू भीड़ ने 2 घर आग के हवाले किए, कर्फ्यू

बेकाबू भीड़ ने 2 घर आग के हवाले किए, कर्फ्यू

सुनील श्रीवास्तव  
इंफाल। जातीय हिंसा में मणिपुर अभी भी जल रहा है। बुधवार तड़के इंफाल वेस्ट जिले के दो घरों को बेकाबू भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिकए इन घरों में रहने वाले लोग पलायन कर चुके थे।
जिन घरों में आग लगाई गई उनकी सुरक्षा सीआरपीएफ जवान कर रहे थे। गार्ड बदलने के बीच के अंतराल के दौरान भीड़ ने हिंसा को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।
नियंत्रण में राज्य में हालात- मणिपुर पुलिस
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इम्फाल वेस्ट जिले एक मैतेई। बहुल जिला है। जहां मई में जातीय दंगे शुरू होने के बाद से अधिकांश आदिवासी पलायन कर चुके हैं। मणिपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया। जिसमें जानकारी दी गई कि राज्य में स्थिति अभी भी अस्थिर और तनावपूर्ण लेकिन हालात नियंत्रण में है। राज्य के संवेदनशील इलाकों और सीमांत क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उग्रवादियों ने सर्टो अहाओ कोम पर किया हमला
इस बीच अधिकारियों ने कहा कि कोम यूनियन मणिपुर के अध्यक्ष सर्टो अहाओ कोम 45 वर्ष को मंगलवार देर रात चुराचांदपुर जिले के चिंगफेई गांव के पास उग्रवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंफाल के एक अस्पताल में इलाज करा रहे सर्टो ने संवाददाताओं से कहा कि उग्रवादियों ने उन पर अरामबाई टेंगोल, मैतेई लीपुन और कोकोमी जैसे मैतेई निकायों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया है।
कई जिलों में बढ़ी कर्फ्यू में छूट की अवधि
मणिपुर सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के मद्देनजर इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में कर्फ्यू में छूट की अवधि एक घंटे बढ़ा दी है। इंफाल के दोनों जिलों में कर्फ्यू में छूट की अवधि अब सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक थी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-291, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 3, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:16, सूर्यास्त: 07:09।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)


मंगलवार, 1 अगस्त 2023

एसपी ने जनसामान्य की समस्याओं को सुना, निर्देश

एसपी ने जनसामान्य की समस्याओं को सुना, निर्देश 

थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे सुनिश्चित: एसपी

पुलिस कार्यालय में एसपी ने फरियाद सुनकर अधीनस्थों को निस्तारण के दिए निर्देश

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रतिदिन की भांति पुलिस कार्यालय में जनतादर्शन में जनसुनवाई कर जनसामान्य की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई।
इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों जनसामान्य की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 
जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा शिकायतकर्ता से समय-समय पर जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में फीडबैक लिये जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को सचेत किया गया कि जनसुनवाई महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि पीड़ित/शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से इतनी दूर पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो, साथ ही सभी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष को यह भी निर्देश दिये गये कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है। 
उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।
सुशील केसरवानी 

विद्युत समस्याएं, एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

विद्युत समस्याएं, एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीओ विद्युत को सौपा ज्ञापन

कौशाम्बी। सिराथू विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विष्णु कुमार जायसवाल बाबाजी के साथ सिराथू तहसील के गंभीरा पूरब के तमाम ग्रामीणों द्वारा मंझनपुर एसडीओ विधुत आदर्श कुमार केसरवानी को विद्युत समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि ग्राम सभा गंभीरा पूरब के मजरा नांदिन का पूरा में बिजली के खंभे व तार लगाया जाए, जिससे ग्रामीणों को विद्युत सप्लाई मिल सके।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए कई बार तहसील दिवस में भी शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया। लेकिन आज तक गांव के कुछ हिस्सों में विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण नहीं कराया गया। मजबूर ग्रामीणों द्वारा बांस बल्ली गाड़ कर तार खींचकर विद्युत का प्रयोग किया जाता है, जो खतरे से खाली नहीं है। बांस बल्ली के सहारे खींची गई विद्युत तार दुर्घटना को दावत देता है। विद्युत अधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि बांस बल्ली के सहारे खींची गई विद्युत तार से आए दिन खतरा मंडराता रहता है। अक्सर बल्लिया टूट जाती है और विद्युत करंट जमीन पर उतर आता है। विधुत खतरे को देखते हुए कई ग्रामीण कनेक्शन लेने से वंचित हैं।
अधिकारियों से ग्रामीणों ने कहा कि अगर विधुत खंभे लग जाए और विद्युत सप्लाई सुचारु रुप से शुरू हो जाएप तो कई लोग विधुत कनेक्शन ले लेंगे। एसडीओ आदर्श केसरवानी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही जेई को भेज कर सर्वे कराकर के ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार, अर्जुन, रेखा देवी, कौशल्या देवी, मीरा देवी, श्रवण कुमार सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
शशिभूषण सिंह 

घरेलू कलह के चलते युवक ने की 'आत्महत्या'

घरेलू कलह के चलते युवक ने की 'आत्महत्या'

फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव...
घरेलू कलह के चलते फांसी लगाने की चर्चा...

कौशाम्बी। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में घर के अंदर फांसी के फंदे से युवक का शव लटकता हुआ मिलने से सनसनी मच गई। ग्रामीणों में घरेलू कलह के चलते फांसी लगाने की चर्चा है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी राज पटेल 35 वर्ष पुत्र प्रेम लाल का कमरे के अंदर फाँसी के फंदे से शव लटकता हुआ मिला है। सुबह परिजनों ने शव लटकता हुआ देखा तो कोहराम मच गया। ग्रामीणों में चर्चा है कि घरेलू कलह के चलते उसने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली है। घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
शशिभूषण सिंह

सीमा हैदर मामले में योगी की प्रतिक्रिया, विचार होगा

सीमा हैदर मामले में योगी की प्रतिक्रिया, विचार होगा   

संदीप मिश्र 

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सीमा हैदर मामले में प्रत‍िक्रि‍या दी है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी से पूछा गया, क्‍या सीमा हैदर का मामला र‍िवर्स लव ज‍िहाद है? इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा, ‘दो देशों से जुड़ा हुआ मामला है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को देख रही हैं। उनके द्वारा जो भी रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर विचार किया जाएगा।’

पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पब्जी गेम खेलने के दौरान नोएडा के सचिन के संपर्क में आ गई थी। दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में प्रवेश करके रबूपुरा आकर रहने लगी।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज द‍िया था। हालांक‍ि, दो दिन बाद ही कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया। यूपी एटीएस ने भी सीमा और सचिन के साथ उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ की थी।

सीमा का कहना है क‍ि वह स‍िर्फ सच‍िन से प्‍यार की खाति‍र भारत आई है और अब वह यहीं रहेगी। नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा को अभी भारतीय नागरिकता मिलने पर फैसला होना बाकी है। इससे पहले ही सीमा ने अपने आप को भारतीय मानना शुरू कर दिया है। सीमा ने ‘मेरा भारत महान’ का बैज लगाकर खुद का वीडियो इंस्टग्राम पर वायरल किया है, जिसके बैकग्राउंड में देश भक्ति गीत बज रहा है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...