सोमवार, 31 जुलाई 2023

हनीमून पर जा रहे थे दंपत्ति, ट्रेन से पत्नी गायब

हनीमून पर जा रहे थे दंपत्ति, ट्रेन से पत्नी गायब   

अविनाश श्रीवास्तव   
मुजफ्फरपुर। ये हैरान करने वाला वाक्या है बिहार का जहाँ मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सवार था एक नया शादीशुदा जोड़ा। दोनों एसी कोच संख्या बी 4 के 43 और 45 नंबर सीट पर बैठे थे। लेकिन जब किशनगंज में ट्रेन रुकी तो नवविवाहिता लापता हो गई। वह अपने पति के साथ हनीमून पर दार्जिलिंग जा रही थी। दंपती मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (12524) में बैठे थे।
दोनों एसी कोच संख्या बी 4 के 43 और 45 नंबर सीट पर बैठे थे। किशनगंज में ट्रेन रुकी। ट्रेन के रुकने के बाद पत्नी ट्रेन के ही शौचालय में गई। ट्रेन खुलने के बाद जब वह बर्थ पर नहीं आई। तो पति ने ट्रेन की पूरी बोगी में पत्नी को ढूंढा लेकिन, किसी बोगी में उसका पता नहीं चल सका। काफी खोजबीन करने के बाद जब पत्नी नहीं मिली तो पति ने रेलवे से न्याय की गुहार लगाई।
पत्नी के अचानक इस तरह ट्रेन से गायब होने से पति प्रिंस कुमार काफी परेशान है। हांलाकि इसके बाद किशनगंज राजकीय रेल थाने में पत्नी काजल कुमारी के गायब होने की शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद वो मुजफ्फरपुर लौट आया। ट्रेन से विवाहिता के अचानक गायब होने के बाद जीआपी ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला लेकिन इसमें भी महिला नहीं दिखी।
हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रहे थे
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के निवासी प्रिंस कुमार बिजली विभाग का स्टाफ है। प्रिंस कुमार की विगत फरवरी महीने में ही मधुबनी जिले के जयनगर निवासी काजल से शादी हुई थी। शादी के बाद हनीमून के लिए वह दार्जलिंग जाने वाले थे लेकिन पारिवारिक कारणों से दोनों नहीं जा सके। शादी के छह माह के बाद वह अपनी पत्नी काजल के साथ में 28 जुलाई को मुजफ्फरपुर स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए ट्रेन पकड़ी थी। अचानक किशनगंज के पास पत्नी गायब हो गई।
6 माह पहले ही शादी हुई थी
प्रिंस कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पत्नी से न तो उसका कोई विवाद था और न ही उनकी पत्नी का किसी और से प्रेम संबंध था। उन्होंने आशंका जताई है की नशाखुरानी गिरोह द्वारा उनकी पत्नी का अपहरण किया गया है। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।

छात्राओं को अश्लील मैसेज करता था प्रिंसिपल

छात्राओं को अश्लील मैसेज करता था प्रिंसिपल

नरेश राघानी 
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ के रावतसर क्षेत्र में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। बता दें जहां विद्यालय के प्रिंसिपल पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने और छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर टीसी काटने की धमकी देने का आरोप है। इस मामले पर छात्राओं ने बताया कि प्रिंसिपल छात्राओं को घर जाकर बात न बताने की धमकी देकर डराता था और टीसी काटने की धमकी देता था। 
जानकारी के अनुसार विद्यालय की छात्रा के साथ प्रिंसिपल द्वारा व्हाट्सएप पर चैट की जा रही थी। सोशल मीडिया पर चैट के स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले पर रोष जताया और विद्यालय के मुख्य गेट के सामने धरना दिया। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित छात्राओं के परिजन ने थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच-पड़ताल कर रही है।
बता दें परिजनों की एफआईआर के मुताबिक 12वीं क्लास की नाबालिग छात्रा को प्रिंसिपल अश्लील मैसेज भेजता था और ऑफिस में बुलाकर छेड़छाड़ करता था।

दो समुदायों में बवाल, एसएसपी का ट्रांसफर किया

दो समुदायों में बवाल, एसएसपी का ट्रांसफर किया

संदीप मिश्र 
बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में मौर्य गली के लोगों ने रविवार को शाह नूर मस्जिद मार्ग से कांवड़ जत्था निकालने का प्रयास किया, इसको लेकर दोनों समुदाय एक बार फिर आमने-सामने आ गए। सुबह से शुरू हुआ विवाद अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी शाम तक जारी रहा। इस दौरान हंगामे के बीच पुलिस ने कांवड़ियों को लाठी फटकारते हुए खदेड़ दिया, साथ ही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। वहीं लाठीचार्ज के चंद घंटों बाद ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर 32वीं वाहिनी पीएसी कर दिया गया। जबकि उनकी जगह घुले सुशील चंद्रभान को बरेली एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। 
जोगी नवादा में हुए बवाल के बाद आईजी डॉ. राकेश सिंह ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए बारादरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। बता दें, बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा और चकमहमूद इलाके में रविवार को कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर दो समुदायों के बीच सुबह से ही विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दूसरे समुदाय की महिलाएं, नौजवानों और अन्य लोग कांवड़ रूट को लेकर नई परंपरा का आरोप लगाते हुए शाह नूर मस्जिद मार्ग पर बैठ गए, साथ ही वह नारेबाजी करते रहे। 
वहीं इस रूट से कांवड़ निकालने पर अड़े मौर्य गली के कांवड़ियों को पुलिस प्रशासन और अन्य गणमान्य लोगों ने समझाने-बुझाने का लाख प्रयास किया। बावजूद इसके शाम तक विवाद चलता रहा। इस बीच विवाद बढ़ता देख जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडे, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत कई थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। इसके बाद भी दोनों समुदायों को समझाने का सिलसिला जारी रहा, जिसमें मुस्लिम पक्ष के लोग तो कुछ शर्तों पर मान गए, लेकिन कांवड़िए उसी रास्ते से कांवड़ निकालने पर अड़े रहे।
इस दौरान दो खुराफातियों ने माहौल बिगाड़ने के लिए फायरिंग कर दी। जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। साथ ही तीन राउंड आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं लाठीचार्ज के चंद घंटों बाद ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी के ट्रांसफर का फरमान आ गया और उन्हें 32वीं वाहिनी पीएसी भेज दिया। जबकि सीतापुर के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे घुले सुशील चंद्रभान को बरेली एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि एक सप्ताह में दो बार हुए बवाल के बाद आईजी डॉ. राकेश सिंह ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए बारादरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।

दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई: हरियाणा

दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई: हरियाणा   
राजेश ओबरॉय   
मेवात। हरियाणा के मेवात में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को बवाल हो गया। यह यात्रा नूंह में नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को बवाल हो गया। यह यात्रा नूंह में नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। दोपहर में जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची तो वहां पहले से खड़े एक समूह के साथ यात्रा में शामिल लोगों की तकरार हो गई।
इसके बाद देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हंगामा इस कदर बढ़ा कि गाड़ियों की शीशे तोड़ दिए। कई वाहनों को कुछ देर में ही फूंक दिए। इतना ही नहीं पुलिस ने जब स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों पर ही पथराव किया गया। इस हंगामा में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबरे आ रही है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर में जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची तो वहां पहले से खड़े एक समूह के साथ यात्रा में शामिल लोगों की तकरार हो गई। इसके बाद देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हंगामा इस कदर बढ़ा कि गाड़ियों की शीशे तोड़ दिए। कई वाहनों को कुछ देर में ही फूंक दिए। इतना ही नहीं पुलिस ने जब स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों पर ही पथराव किया गया। इस हंगामा में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबरे आ रही है।
पुलिस के अलावा प्रशासन के आला अधिकारी पूरी स्थिति को कंट्रोल करने में लगे हुए है। मौके पर एक शख्स की गोली लगने से मौत की सूचना भी है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-289, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, अगस्त 1, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:16, सूर्यास्त: 07:09।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 38+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 30 जुलाई 2023

यूजर्स को लक्षित करने, 2 फैमिलीज की खोज

सोशल मीडिया: 2 नए मैलवेयर फैमिलीज की खोज
डॉ. सुभाषचंद्र गहलोत 
सैन फ्रांसिस्को। गूगल प्ले पर एंड्रॉइड यूजर्स को लक्षित करने वाले दो नए मैलवेयर फैमिलीज की खोज की गई है, जिनका नाम चेरीब्लोस और फेकट्रेड है, जो क्रिप्टोकरेंसी क्रेडेंशियल और फंड चुराने या ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (ओसीआर) का उपयोग कर घोटाले करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। साइबर सुरक्षा सॉफ्टवेयर कंपनी ट्रेंड माइक्रो के अनुसार, दोनों मैलवेयर एक ही नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्टिफिकेट्स का उपयोग करते हैं, जो दर्शाता है कि समान व्यक्तियों ने उन्हें बनाया है। 
ऐप्स अलग-अलग चैनलों के माध्यम से वितरित किए जाते हैं, जिनमें सोशल मीडिया, फिशिंग वेबसाइट और गूगल प्ले पर शॉपिंग ऐप्स शामिल हैं। चेरीब्लोस मैलवेयर को पहली बार अप्रैल 2023 में एपीके (एंड्रॉइड पैकेज) फाइल के रूप में टेलीग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर एआई टूल या क्रिप्टोकरेंसी माइनर्स के रूप में विपणन करते हुए देखा गया था।  रिपोर्ट के मुताबिक, एपीके के लिए इस्तेमाल किए गए नाम जीपीटॉक, हैप्पी माइनर, रोबोट999 और सिंथनेट हैं। डाउनलोड किया गया मैलवेयर चेरीब्लोस (एंड्रॉइडओएस_चेरीब्लोस डॉट जेलीएल), जिसका नाम इसके हाइजैकिंग फ्रेमवर्क में उपयोग की जाने वाले यूनिक स्ट्रिंग के कारण रखा गया है, क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट-संबंधित क्रेडेंशियल चुरा सकता है, और विथड्रावल करते समय पीड़ितों के एड्रेस को बदल सकता है। इसके अलावा, एक और दिलचस्प फीचर इनेबल किए जा सकते है, जो फोटो और इमेज से टेक्स्ट हटाने के लिए ओसीआर का उपयोग करती है। रिसर्चर्स ने लिखा, "एक बार अनुमति मिलने के बाद, चेरीब्लोस दो काम करेगा- एक्सटर्नल स्टोरी से पिक्चर रीड करेगा और इन पिक्चर्स से टेक्स्ट निकालने के लिए ओसीआर का उपयोग करेगा, और नियमित अंतराल पर ओसीआर रिजल्ट सी एंड सी सर्वर पर अपलोड करें।"

लुभावना: आशा-उषा कार्यकर्ताओं को तोहफा दिया

लुभावना: आशा-उषा कार्यकर्ताओं को तोहफा दिया   
ओम प्रकाश दुबे   
भोपाल। चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने आशा-उषा कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा तोहफा, मानदेय में वृद्धि, रिटायरमेंट में भी वृद्धि
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है। शनिवार को आशा, उषा कार्यकर्ताओं की महापंचायत सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आशा और उषा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाएगा। उनका कहना था कि आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं का मानदेय दो हजार रुपये से छह हजार रुपये होगा। उन्हें रिटायरमेंट पर एक लाख रुपये भी मिलेंगे। सीएम शिवराज की इस घोषणा से प्रदेश के आशावादी और ऊषा कार्यकर्ताओं में उत्साह का भाव है। इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव भी होंगे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कई आशा और उषा बहनें अभी भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में शामिल नहीं हैं। मुख्यमंत्री लाडली पेरहा योजना में प्रत्येक आशा और उषा बहन को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपात्कालीन अवकाश है. हालाँकि, जरूरत के समय हमारा काम भी ऐसा ही होता है, लेकिन फिर भी इंसान होने के नाते हमें किसी भी स्थिति में आपातकालीन छुट्टी सुनिश्चित करने के लिए एक प्रणाली बनानी चाहिए।
बीमा की भी सुविधा मिलेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं को पांच लाख रुपये का स्वास्थ बीमा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ऊषा बहनों और हमारी आशा को स्वास्थ्य की चिंता नहीं होगी। सीएम ने कहा कि आशा के वेतन और सत्यापन तत्काल ब्लॉक स्तर पर आशा डायरी के आधार पर किया जाएगा। कोई समय सीमा नहीं है। लेकिन मेरी बहन आपको एक इंसेंटिव देती है और दूसरा मानदेय में दो हजार रुपये देती है। मैं आपके काम का स्तर जानता हूँ। अब जनता के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए लगभग पूरा समय गुजरता है। 2 हजार रुपये का मानदेय अत्यंत कम है। मैं इसे बढ़ाकर छह हजार करने का आदेश देता हूँ।
सीएम ने कहा कि कई आशा बहनें सेवा से पृथक कर दी जाती हैं, हालांकि आम कामों में भी कोई कमी नहीं होती है। मैं ये निर्देश दे रहा हूँ कि ये बहनें बिना किसी गंभीर कारण के सेवा से नहीं निकाली जाएंगी। ताकि आशा बहनें और पर्यवेक्षकों की सेवानिवृत्ति 60 वर्ष से 62 वर्ष में की जाएगी, जिससे वे स्वस्थ रहकर और बेहतर काम कर सकें। CM ने कहा कि आशाओं और आशाओं के पर्यवेक्षक बहनों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...