सोमवार, 31 जुलाई 2023

अंजू के अंतरराष्ट्रीय साजिश के पहलू की जांच

अंजू के अंतरराष्ट्रीय साजिश के पहलू की जांच  

ओमप्रकाश चौबे   
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि राज्य पुलिस भारतीय महिला अंजू (34) के फेसबुक पर बने दोस्त से शादी रचाने के लिए पाकिस्तान जाने से जुड़े मामले में ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ के पहलू की जांच करेगी। दो बच्चों की मां अंजू ने इस्लाम स्वीकार करने के बाद इस साल 25 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने दोस्त नसरुल्ला (29) से शादी कर ली थी। दोनों के बीच 2019 में फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी। 
धर्म बदलने के बाद फातिमा के नाम से पहचानी जाने वाली अंजू को इस्लाम कबूल करने पर उपहार के रूप में नकद राशि और जमीन दिए जाने की खबरें हैं। खैबर पख्तूनख्वा स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू और नसरुल्ला से शनिवार को उनके आवास पर मुलाकात की थी। 
अब्बासी ने अंजू को एक चेक सौंपा था, जिस पर दर्ज धनराशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा, अंजू को 2,722 वर्ग फुट जमीन के दस्तावेज भी दिए गए थे, ताकि वह पाकिस्तान में आराम से रह सके। अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर कस्बे के पास स्थित बौना गांव के निवासी हैं। थॉमस ने पिछले हफ्ते कहा था कि उनके परिवार के लिए अंजू अब ‘मृत व्यक्ति’ के समान है। 
अंजू के मामले के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने सोमवार को भोपाल में संवाददाताओं से कहा, “पाकिस्तान में जिस तरह से अंजू का स्वागत हो रहा है और उस पर उपहारों की बौछार की जा रही है, उससे कई संदेह पैदा होते हैं। इसलिए मैंने पुलिस की विशेष शाखा को निर्देश दिया है कि वह इस मामले की बारीकी से जांच करे और पता लगाए कि कहीं यह कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं है।” 
मिश्रा के मुताबिक, उन्होंने अधिकारियों को ‘साजिश के पहलू’ पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है, क्योंकि यह मामला प्रदेश के ग्वालियर जिले से जुड़ा हुआ है। अंजू के पिता थॉमस ने पिछले सप्ताह कहा था, “वह (अंजू) कैसे अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर भाग गई... उसने अपने बच्चों के बारे में जरा-भी नहीं सोचा। अगर वह ऐसा करना चाहती थी, तो उसे पहले अपने पति को तलाक देना चाहिए था। अब वह हमारे लिए जीवित नहीं है।” 
कुछ तबकों में जारी इन अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कि इस घटना के पीछे कुछ और भी हो सकता है, क्योंकि अंजू का गांव ग्वालियर में टेकनपुर कस्बे के करीब है, जहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक प्रमुख यूनिट तैनात है, थॉमस ने ऐसी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “किसी ने भी हमारे सामने ऐसा कोई मुद्दा नहीं उठाया। केवल आप (मीडिया) यह सवाल उठा रहे हैं। मेरे बच्चों में से कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का नहीं है। मैं इस मामले में किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं।” थॉमस ने अपनी बेटी को मानसिक रूप से परेशान और सनकी भी बताया था।

जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, चार लोगों की मौत

जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, चार लोगों की मौत   

नरेश राघानी  
जयपुर। मुंबई जा रही जयपुर एक्सप्रेस ने गोलीबारी हुई है। इस घटना में 4 लोगों की जानें गई है। वारदात से सनसनी मच गई। लोग डरे हुए हैं। आरोप है कि आरपीएफ के जवान ने फायरिंग की है। मरने वालों में एक आरपीएफ का जवान भी शामिल है। मरने वालों में एक आरपीएफ एसआई भी शामिल बताया जा रहा है। घटना के बाद आरपीएफ जवान को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने फायरिंग क्योंकि इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
आरपीएफ कांस्टेबल ने की थी फायरिंग
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि जयपुर एक्सप्रेस में चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गई । चेतन सिंह नाम का एक आरपीएफ कांस्टेबल ने कथित कथित रूप से इस घटना को अंजाम दिया है।  इस घटना में आरपीएफ के एएसआई समेत तीन यात्रियों को गोली लगी।  चारों की मौके पर ही मौत हो गई।  इन चारों के शवों को महाराष्ट्र के बोरीवली में उतारा गया। आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल को डिटेन किया गया है।  सुबह 5:30 बजे वापी और सूरत के बीच यह घटना हुई। 
गोलीबारी में चार की मौत
रेलवे के तरफ से बताया गया है कि मुंबई जा रही जयपुर एक्सप्रेस में एक आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन के अंदर फायरिंग शुरू कर दी.  गोलीबारी की इस घटना में एक आरपीएफ एसआई और तीन अन्य लोगों की जानें गई है । आरोपी को उसके हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया । इस घटना के पीछे वजह क्या है । इसका पता लगाया जा रहा है।
आरपीएफ ने जारी किया यह बयान
वही आरपीएफ ने ट्रेन में गोलीबारी की घटना पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि जयपुर एक्सप्रेस 12956 में फायरिंग में एएसआई की मौत हुई है।  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  इस संबंध में डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचना दे दी गई।

55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती

55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती   

कविता गर्ग   
मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी खूबसूरती के आगे फीकी है। 90 के दशक को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का सर्वश्रेष्ठ दशक माना जाता है। इस समय बॉलीवुड में एक से अधिक सुंदर और आकर्षक अभिनेत्रियां थीं। जो आज भी लाखों लोगों को अपनी हॉटनेस और फिटनेस से प्रभावित करती है। दीप्ति भटनागर ऐसी एक्ट्रेस है जो आज भी अपनी सुंदरता के कारण चर्चा में रहती है। जिनकी खूबसूरती देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे। आइये आपको उनकी खूबसूरती का दीदार करवाते हैं।
90 के दशक की खूबसूरत हीरोइन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीप्ति भटनागर 90 के दशक की मशहूर होस्ट रह चुकी हैं। वह मशहूर गाने मेरा लॉन्ग गवाचा में भी नजर आईं। इस गाने को देखने के बाद हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया है। समय बीत जाने के बाद भी दीप्ति भटनागर आज भी खूबसूरत दिखती हैं। जिनकी खूबसूरती इतने सालों में भी कम नहीं हो रही है।
55 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिखती हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दीप्ति भटनागर 55 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं, तस्वीर देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे। दीप्ति भटनागर ने टीवी शो यात्रा को होस्ट करके घर-घर में अपनी पहचान बनाई। देश भर के मंदिरों और धार्मिक स्थलों का दौरा करने वाले इस शो में दीप्ति की साड़ियों और आभूषणों के साथ उनकी सादगी ने काफी लोकप्रियता हासिल की। लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं
इन दिनों सोशल मीडिया पर दीप्ति भटनागर की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हसीना की तस्वीरें देखने के बाद उनके फैंस लगातार उनकी खूबसूरती की तारीफों के पूल बांध रहे हैं। उनके लुक को देखकर कोई नहीं कह सकता कि एक्ट्रेस 55 साल की हैं। सामने आई तस्वीरों में उनकी खूबसूरत स्माइल भी नजर आ रही है। जिस पर लोग नीचे बैठे हुए हैं।
दीप्ति साउथ फिल्मों में सबसे ज्यादा नजर आती हैं
दीप्ति की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर साउथ फिल्मों में काम किया है। इस शो के अलावा उन्होंने स्टार प्लस के शो मुसाफिर हूं यारों में भी काम किया है. एक्ट्रेस की हर हर अदा परी फिदा हुए लोग।

धर्मेंद्र के साथ क्यों नहीं रहती हेमा, तोड़ी चुप्पी

धर्मेंद्र के साथ क्यों नहीं रहती हेमा, तोड़ी चुप्पी   

कविता गर्ग   
मुंबई। हेमा मालिनी, धर्मेंद्र के साथ अपनी शादी से खुश हैं, लेकिन उनके मम्मी-पापा ने शुरू में ‘शोले’ एक्टर के साथ उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था, क्योंकि वे पहले से प्रकाश कौर के साथ शादी के बंधन में थे। धर्मेंद्र से शादी के 43 साल बाद भी हेमा मालिनी को उनसे कोई शिकायत नहीं है, जिन्होंने प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ड्रीम गर्ल से शादी की थी। धर्मेंद्र फिलहाल अपनी पहली पत्नी और उनकी फैमिली के साथ रह रहे हैं हेमा मालिनी ने ‘लहरें’ को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र संग रिश्ते पर बात की और बताया कि क्यों वे उनसे दूर रहती हैं। वे कहती हैं, ‘कोई भी ऐसा नहीं चाहता, ऐसा अपने-आप हो जाता है और जो होता है, उसे आपको स्वीकार करना पड़ता है। वरना, कोई नहीं महसूस कर पाएगा कि वह अपनी जिंदगी को कैसे जीना चाहता है। एक सामान्य परिवार की तरह, हर एक महिला पति और बच्चे चाहती है, लेकिन कहीं-न-कहीं, चीजें वैसी नहीं होतीं, जैसी सोची होती हैं।
74 साल की हेमा मालिनी आगे कहती हैं, ‘मुझे इसे लेकर बुरा नहीं लगता, मैं अपने में खुश हूं। मेरे दो बच्चे हैं, जिनकी मैंने अच्छे से परवरिश की है। यकीनन, धर्मेंद्र हमेशा साथ थे।’ कई लोग नहीं जानते, लेकिन हेमा की मां जया चक्रवर्ती ने बेटी को जितेंद्र से शादी करने के लिए काफी मनाया था, जिसका जिक्र हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियोन्ड द ड्रीम गर्ल’ में किया है। हेमा और जितेंद्र की फैमिली उनकी सीक्रेट शादी करवाने के लिए, चेन्नई पहुंच गई थी, लेकिन खबर लीक हो गई थी और एक स्थानीय अखबार में छपी थी। हैरान-परेशान धर्मेंद्र और जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा (अब पत्नी हैं) के साथ चेन्नई पहुंचे। दोनों का आमना-सामना हुआ और शादी रद्द हो गई।

ईडी वाला पटना में घूमकर चाट छोला खा रहा है

ईडी वाला पटना में घूमकर चाट छोला खा रहा है    

अविनाश श्रीवास्तव   
पटना। लालू यादव के बेहद करीबी एमएलसी सुनील सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर रहे हैं। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और केके पाठक विवाद पर भी उन्होंने सीएम नीतीश को लपेटा था। इसके बाद विधानमंडल मानसून सत्र के पहले दिन महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में सीएम नीतीश ने सुनील सिंह की जमकर फटकार भी लगाई थी। उन्होंने सुनील सिंह से कहा था कि आप अमित शाह के संपर्क में हैं, भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। तब सुनील सिंह ने जवाब दिया था कि मेरी इंटीग्रिटी पर कोई शंका नहीं कर सकता है। पिछले 27 वर्षों में कई तूफान देखा है। कल भी लालू जी के साथ था, आज भी हैं और कल भी रहेगें। जब तक जिंदा हैं, तब तक लालू जी के साथ रहेंगे। सीएम नीतीश से हुए विवाद के बाद सुनील सिंह भले ही खुलकर नहीं बोल रहे, लेकिन इशारों ही इशारों में नीतीश कुमार का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं गंवाते। सीएम नीतीश और राजद विधान पार्षद सुनील सिंह के बीच तकरार के बीच अब 'ईडी' ने इंट्री ले ली है।
पॉलिटिकिल जंग में ईडी की इंट्री 
दरअसल, राजद विधान पार्षद सुनील सिंह इन दिनों भाजपा नेताओं के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को लेकर चर्चा में हैं। पहले केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह से फिर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की तस्वीर सामने आई। इसके बाद लालू परिवार के खास विधान पार्षद को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर सामने आने पर ही मुख्यमंत्री ने सुनील सिंह के बार में तंज कसा था। इसी बीच बिस्कोमान के अध्यक्ष सह विधान पार्षद सुनील सिंह ने रविवार को बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पेज पर लिखा। ''मैं 32 सहकारी नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलने आज गया था। लेकिन पोर्टल वालों के डर से फोटो पोस्ट नहीं कर रहा हूं''। फेसबुक पोस्ट के बाद तरह-तरह के कमेंट आने लगे। इसके बाद एक ने लिखा,''आप लालू यादव के परिवार के लिए दूसरे रंजन यादव साबित हो रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि ईडी की टीम पिछले साल दिनों में पटना में ही घूम रही है। खैर...डर सबको लगता है। गला सबका सूखता है। राजनीति में हर कोई आगे बढ़ना चाहता ही है''। इस कमेंट पर राजद विधान पार्षद ने जवाब दिया। ''ईडी वाला पटना में घूमकर चाट-छोला खा रहा है क्या" ?

गिरावट: सोना 110 प्रति 10 ग्राम, चांदी 180 किग्रा

गिरावट: सोना 110 प्रति 10 ग्राम, चांदी 180 किग्रा 

सुनील श्रीवास्तव   
नई दिल्ली। सोने चांदी की कीमतों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। सोने की कीमतों में जहां 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की तो वहीं चांदी के दाम 180 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गए।
इसी के साथ भारतीय सर्राफा बाजार में सोना (22 कैरेट) 54,707 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड गिरकर 59,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत सर्राफा बाजार में 74,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है।
वहीं मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.21 फीसदी यानी 125 रुपये की गिरावट के साथ 59,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि ये उच्चतर स्तर 59,764 न्यूनतम 59,616 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया। वहां चांदी का भाव एमसीएक्स पर 0.26% (194 रुपये) की गिरावट के बाद 73,865 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले इसकी उच्चतर स्तर पर कीमत 74,064 रुपये प्रति किलोग्राम तो न्यूनतम स्तर पर 73,826 रुपये प्रति किलोग्राम तक रहीं हैं।
देश के प्रमुख महानगरों में ये हैं सोने चांदी का दाम
सोमवार को दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 54,523 रुपये प्रति दस ग्राम पर कोराबार कर रहा है। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि दिल्ली में चांदी का भाव 73,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है। वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 54,615 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोना की कीमत 59,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रही हैं। मुंबई में चांदी की कीमत 73,970 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही हैं। इसके अलावा कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,542 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है। जबकि चांदी का भाव यहां 73,870 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है।
चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 54,771 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। यहां चांदी का दाम 74,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। अहमदाबाद में सोना (22 कैरेट) 54,679 रुपये तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 59,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी का भाव यहां 74,030 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है।

न्यूड वीडियो बनाकर इंजीनियर को फंसाया, ठगी

न्यूड वीडियो बनाकर इंजीनियर को फंसाया, ठगी   

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस दौर में बेचारी अनपढ़ जनता को ही नहीं बल्कि इंजीनियर जैसे लोगों को भी अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। एक महिला ने इंजीनियर को अपनी जाल में फंसाया और उसके पास वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बनाकर रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद इंजीनियर को करोड़ों रूपये का चूना लगा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक बेंगलुरू के केआर पुरम का निवासी 41 वर्षीय इंजीनियर ब्रिटेन में नौकरी करता है। इंजीनियर प्रशिक्षण के लिये बेंगलुरू आया था। इंजीनियर ने शादी के मकसद से मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था,जहां पर फेक प्रोफाइल वाली युवती से उसकी दोस्ती हो गई। 
इसके बाद मैसेंजर पर दोनों ने एक-दूसरे से नबंर ले लिये। इसके पश्चात युवती ने इंजीनियर से शादी की इच्छा जताई और बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी के साथ रहती है। दो जुलाई को युवती ने इंजीनियर को कॉल की और मां की मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देकर 1500 रूपये मांगे। चार जुलाई आधी रात को उसने फिर कॉली की। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने अपने सभी कपड़ते उतार दिये और इंजीनियर को जानकारी के बिना ही इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में क्लिप उसे भेजी और उसके परिजन के पास भी क्लिप भेजने की धमकी दी। इसके बाद इंजीनियर ने 1,14,00,000 रूपये उसके दो बैंक अकाउंट्स और चार मोबाइल नंबरों पर भेज दिये।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...