रविवार, 30 जुलाई 2023

'अंतर्राज्यीय वाहन चोर' गिरोह के 3 सदस्य अरेस्ट

'अंतर्राज्यीय वाहन चोर' गिरोह के 3 सदस्य अरेस्ट 
भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो अपनी मौज मस्ती के शौक को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। जिम का खौफ उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में फैला हुआ था। 
पुलिस ने इन शातिर चोरों के कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
दरअसल नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार देर रात तीन शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गौतम उर्फ गोपी ,राहुल और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में इन शातिर वाहन चोरों ने बताया है कि वह उत्तराखंड के विकास नगर जनपद में एक दवाई की कंपनी में नौकरी करते हैं।
 लेकिन मौज मस्ती के शौक को पूरा करने के लिए वह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं को पिछले लंबे समय से अंजाम देते आ रहे हैं। इन शातिर वाहन चोरों की माने तो वह चोरी किए गए वाहनों को सस्ते दामों में कबाड़ी को बेच कर जो पैसे मिलते थे उसे वह अपनी मौज मस्ती और अपने शौक पूरा करने में लुटा दिया करते थे।
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी लेते हुए सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अवगत कराना है कि थाना नगर कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 लोगों को पकड़ा है एवं पकड़े गए गिरोह में एक बालम चार्य तथा दो तितावीं के रहने वाले हैं और यह दोनों गौतम उर्फ गोपी पुत्र अशोक व राहुल पुत्र रणबीर यह दोनों ही तितावीं के रहने वाले हैं। इनके ऊपर 7 से अधिक मुकदमे पंजीकृत है एवं यह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। इनके पास से 10 मोटरसाइकिल, एक तमंचा व दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। एवं पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह मौज-मस्ती के लिए चोरी किया करते थे और यह मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, उत्तराखंड में चोरी किया करते थे, यह चोरी करने के बाद रहा चलते व्यक्तियों एवं कबाड़ियों को यह बहुत ही कम दामों पर बाइक बेच दिया करते थे एवं इन तीनों ही अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यूपी में एमपी चुनाव लड़ सकते हैं सीएम नीतीश

यूपी में एमपी चुनाव लड़ सकते हैं सीएम नीतीश 
हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। सपा नेतृत्व पश्चिम बंगाल में अपने नेता किरणमय नंदा को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए एक सीट मांगेगा। अगर विपक्षी समावेशी गठबंधन इंडिया ने वहां सपा को एक सीट दी तो इसके एवज में यूपी में एक सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए दी जा सकती है। इसी तरह से राजस्थान और हरियाणा में भी सपा इंडिया से दो-दो सीट मांगने की तैयारी में है।
सपा की तरह ही तृणमूल कांग्रेस भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना चाहती है। इसी साल अप्रैल में चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया था। इसके लिए तृणमूल कांग्रेस और सपा, दोनों ही अपने-अपने आधार वाले राज्य के अलावा दूसरे राज्यों में भी पैर फैलाना चाहती हैं। 
सपा सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस यूपी में एक सीट पर अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारना चाहती है। इसके लिए कांग्रेस छोड़कर तृणमूल का दामन थामने वाले पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी काफी समय से प्रयासरत भी बताए जाते हैं।
बताते हैं कि इस मुद्दे को लेकर सपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच काफी हद तक सहमति बन चुकी है, लेकिन सपा ने भी किरणमय नंदा के लिए पश्चिम बंगाल में एक सीट मांगी है। किरणमय नंदा वर्तमान में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और लंबे समय से पश्चिम बंगाल की वाम मोर्चा सरकार में मंत्री रहे हैं। दोनों पक्षों के लिए एक-दूसरे के राज्य में कौन सी सीट मुफीद रहेगी, इस पर विचार चल रहा है। यूपी में तृणमूल को पूर्वांचल में एक सीट मिलने की उम्मीद है।
इंडिया गठबंधन के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यूपी से चुनाव लड़ाया जा सकता है। इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। नीतीश कुमार कुर्मी बहुल मिर्जापुर या प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं।
समाजवादियों का मानना है कि नीतीश कुमार के यूपी से लड़ने पर उनके सजातीय कुर्मी वोट पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन के साथ आ सकता है। हालांकि, नीतीश के यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर सपा बिहार में एक सीट पर अपने प्रत्याशी को लड़ाना चाहेगी।
इंडिया के घटक दल कांग्रेस के लिए यूपी में गठबंधन के तहत कुछ सीटें दी जाएंगी, तो बदले में सपा भी राजस्थान और हरियाणा में दो-दो सीटों पर अपना दावा प्रस्तुत करेगी। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है तो हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस है।
सपा नेताओं का तर्क है कि राजस्थान के अलवर, जयपुर देहात, सीकर और भरतपुर लोकसभा क्षेत्रों में यादव मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। इसलिए इनमें से दो सीटों पर सपा के सिंबल पर उम्मीदवार उतारे जाने चाहिए। इसी तरह से हरियाणा में यादव बहुल गुड़गांव और रोहतक सीटों पर सपा दावा करेगी।

सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 20 घायल हुए

सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 20 घायल हुए 
सुनील श्रीवास्तव 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के राजनपुर जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। रेस्क्यू-1122 के जिला प्रमुख असलम ने मीडिया को बताया कि पंजाब के दक्षिण क्षेत्र में सूफी संत सखी सरवर की दरगाह से यात्रियों को जैकोबाबाद जिले वापस जा रही बस राजनपुर के फाजिलपुर इलाके में वाहन चालक के नियंत्रण खोने के बाद एक बस पलट गई।
 पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। उन्होंने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुए बस चालक के यात्रा शुरू करने से पहले कोई नशीले पदार्थ का सेवन करने की आशंका पर उसके रक्त परीक्षण का आदेश दिया है।

मासूम के मुंह से बिना ऑपरेशन के निकाला सिक्का

मासूम के मुंह से बिना ऑपरेशन के निकाला सिक्का 
नरेश राघानी 
करौली। राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी सरकारी अस्पताल में एक सामान्य परिवार के लिए दूरबीन पद्धति कारगर साबित हुई है। समय रहते दूरबीन पद्धति के प्रयोग से एक परिवार के चिराग की जान लौट आई है। जानकारी के अनुसार शेखपुरा गांव का साढ़े 3 साल का एक बच्चा खेलते खेलते एक रुपए के सिक्के को मुंह से निगल गया। जब रात को बच्चे ने सोते वक्त उल्टी की तो उसके परिवार जनों ने सुबह तुरंत ही अपने बच्चे को राजकीय अस्पताल हिंडौन में भर्ती कराया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच के लिए एक्सरा किया तो उसमें निकल कर आया कि बच्चे के गले में 1 रुपए का सिक्का अटका हुआ है।
हिंडौन के राजकीय अस्पताल में कार्यरत डॉ मनीष अग्रवाल ने बताया कि बच्चे के गले में सिक्का मिलने के बाद सबसे पहले हमने दूरबीन की मदद से बच्चे के गले में सिक्के की लोकेशन कंफर्म की। जिसके बाद 4 डॉक्टरों की टीम और तीन चिकित्सा कर्मियों की मदद से समय के रहते दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन के बिना ही बच्चे के गले से सिक्के को हाइपो फेरिंगों स्कोप के उपयोग से सिक्के को बाहर निकाला। सिक्के के गले से निकलने के बाद से अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और अस्पताल में भर्ती है।
सिक्का फंसने का पहला मामला
वहीं, राजकीय सामान्य अस्पताल हिंडौन सिटी के पीएमओ डॉ पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि सरकारी अस्पताल में सिक्का फसने का ऐसा पहला मामला आया था। जिसे अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना किसी ऑपरेशन के दूरबीन पद्धति से सफलतापूर्वक सही किया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्राइवेट अस्पताल में इस तरह के ऑपरेशन में 20 से ₹25000 खर्च होते हैं। मगर सरकारी अस्पताल में यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।
ऐसी स्थिति में इस तकनीक का करें प्रयोग
हिंडौन सिटी के राजकीय अस्पताल के ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष अग्रवाल बताते हैं कि अगर गलती से बच्चा सिक्का या फिर कोई ऐसी चीज गले में अटका लेता है तो तुरंत उसे आगे की तरफ झुकाना चाहिए। फिर बच्चे के सीने को एक हाथ से दबाना और दूसरे हाथ से पीठ को थपथपाना चाहिए। इस प्रक्रिया को एक दो बार दोहराने से गले में अटका सिक्का निकलने की संभावना रहती है। यदि सिक्का फिर भी बाहर नहीं आए तो तुरंत बच्चे को अस्पताल में ले जाना चाहिए।

खाद बनाने की फैक्ट्री व प्रतिष्ठानों पर छापा मारा

खाद बनाने की फैक्ट्री व प्रतिष्ठानों पर छापा मारा
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर जिले में चार टीम बनाकर खाद बनाने की फैक्टरी और खाद विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया। विभाग की टीमों ने 33 स्थानों में जांच करते हुए 12 जगह से नमूने लिए और पांच को चेतावनी दी।
जिला कृषि अधिकारी सतेंद्र कुमार की टीम ने सदर तहसील क्षेत्र में 15 जगह छापे मारे गए। पांच जगह से नमूने लिए गए और चार को चेतावनी दी गई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेंद्र कुमार की टीम ने बुढ़ाना में छह स्थानों पर जांच की, दो जगह नमूने भरे।
भूमि संरक्षण अधिकारी गौरव प्रकाश की टीम ने जाससठ पांच जगह जांच की और दो नमूने लिए। 
उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कपिल कुमार ने खतौली में सात स्थानों पर छापे मारे और तीन नमूने लिए। एक को चेतावनी दी। सभी नमूने जांच के लिए लैब को भेजे गए है।

मुजफ्फरनगर: 11 गांवों को शुद्ध पानी की आपूर्ति

मुजफ्फरनगर: 11 गांवों को शुद्ध पानी की आपूर्ति 
भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका के विस्तार में शहर में शामिल हुए 11 गांवों को शुद्ध पानी दिया जाएगा। नगर पालिका ने इन गांवों के ओवरहैड टैंक और नलकूपों का पेयजल नेटवर्क अपने कब्जे में ले लिया है। इस पर प्रतिवर्ष एक करोड़ 11 लाख 32 हजार 772 खर्च किया जाएगा।
नगर पालिका ने शहर में शामिल सभी 11 गांवों के हितों के लिए भी काम करना प्रारंभ कर दिया है। नगरीय सीमा विस्तार में शामिल गांवों और कालोनियों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्लान तैयार कर दिया है। यहां पहले से संचालित पेयजल नेटवर्क को पालिका ने अपने अंडर में ले लिया है। समस्त ओवरहैड टैंक और नलकूपों पर पानी की नियमित व्यवस्था हो रही है।
कुल 22 नलकूप इन क्षेत्रों में चल रहे हैं। इनमें छह ओवर हैंड टैंक के पास और 16 दूरी पर हैं। पेयजल आपूर्ति नियमित बनी रहे इसके लिए पालिका का प्रतिमाह नौ लाख 24 हजार 731 रुपये खर्च आने का अनुमान है। एक वर्ष में कुल एक करोड़ 11 लाख 31 हजार 772 का खर्च पालिका का होगा।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का कहना है कि फिलहाल पालिका के पास विस्तार के हिसाब से कर्मचारी नहीं है इसलिए आउटसोर्सिंग फर्म के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराई जाएगी। जिन कालोनियों में पाइप लाइन नहीं है, वहां अलग से व्यवस्था की जा रही है।

बुजुर्ग को घसीटते हुए ले गई कार, दर्दनाक मौत

बुजुर्ग को घसीटते हुए ले गई कार, दर्दनाक मौत 
भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के निजी सहयोगी अनुज गोयल के ससुर राजेश कुमार (60) बारिश के दौरान कार की चपेट में आ गए। कार बुजुर्ग को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। इससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
नई मंडी क्षेत्र के तुलसी नगर निवासी राजेश कुमार शहर के लोहिया बाजार में दुकान करते थे। शुक्रवार देर रात दुकान बंद करने के बाद वह साइकिल से घर जा रहे थे। बारिश भी हो रही थी। शांतिनगर गेट के पास पीछे से तेज गति के साथ आईकार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। राजेश कुमार कार के नीचे फंस गए। कार चालक उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई।
राहगीरों ने शोर मचाकर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को राजेश कुमार भोपा रोड पर आगे जाकर बुरी तरह घायल हालत में पड़े मिले। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शोक जताया हैं।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...