शनिवार, 29 जुलाई 2023

शव ले जाते वक्त पत्नी व 3 बेटियों की मौत

शव ले जाते वक्त पत्नी व 3 बेटियों की मौत   

संदीप मिश्रा  

उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के तुसरौर स्थित श्रीबिलेश्वर महादेव मंदिर के पास शुक्रवार तड़के हुए सड़क हादसे में एंबुलेंस से पिता का शव लेकर मौरावां घर जा रहीं तीन बेटियों और मां की मौत हो गई। चौथी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। कानपुर हैलट में भर्ती पिता की मौत हो गई थी। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक भाग निकला। घर के पांच लोगों की एक साथ मौत से घर में चिराग जलाने वाला भी नहीं बचा। दामाद की तहरीर पर अज्ञात वाहन पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मौरावां के धनीराम सविता केएनपी इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से 2007 में रिटायर हुए थे। उन्हें तीन साल से सांस की बीमारी थी। रविवार को तबीयत ज्याद खराब हुई तो घरवाले उन्हें हैलट ले गए। शाम को चारों बेटियां पिता को देखने अस्पताल गईं थी। गुरुवार देर रात धनीराम ने दम तोड़ दिया।

इसके बाद पत्नी प्रेमा व चारों बेटियां मंजुला, अंजली, सुधा और रूबी शर्मा एंबुलेंस से शव लेकर गांव लौट रही थीं। करीब साढ़े चार बजे पुरवा क्षेत्र में मौरावां रोड पर श्री बिलेश्वर महादेव मंदिर के पास एंबुलेंस किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। बाईं तरफ से लगी तेज टक्कर से एंबुलेंस के परखचे उड़ गए। उसमें सवार पत्नी प्रेमा, बेटी मंजुला, अंजली, रूबी की मौके पर मौत हो गई। सुधा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया। हादसे की जानकारी पुलिस में भी दी गई। चार लोगों की मौत की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई। मामले में दामाद ने शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं एंबुलेंस चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। दूसरी ओर परिवार के रिश्तेदारों और मोहल्ले मेंं मातम पसर गया है। एक साथ पूरा परिवार उजड़ने से सभी सदमे में हैं।

सुरक्षा करने वाली पुलिस ने खेला लूट का खेल

सुरक्षा करने वाली पुलिस ने खेला लूट का खेल 

ओमप्रकाश चौबे   

अलीराजपुर। पब्लिक की सुरक्षा का जिम्मा थामने वाली मध्य प्रदेश पुलिस खुद ही लुटेरी बन गई। आदिवासियों के यहां छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची पुलिस ने तकरीबन एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत के सोने लूट लिए। थाने आकर लिखी गई इबारत में पुलिस ने दर्ज किया कि वह अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पकड़ने गई थी, लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला है। मामला उजागर होने के बाद की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत इस मामले में फरार हुए थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। 

 दरअसल मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक आदिवासी परिवार के यहां पुलिस मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करने के लिए गई थी। पुलिस को छानबीन के दौरान आदिवासी परिवार के कब्जे से 240 सोने के सिक्के बरामद हुए जो दीवार में छिपाकर रखे हुए थे। आदिवासी परिवार को यह सिक्के मकान बनवाते समय जमीन की खुदाई के दौरान हाथ लगे थे। आदिवासी परिवार के यहां से बरामद हुए सिक्कों को लेकर वापस लौटी पुलिस ने बड़ा खेला करते हुए कागजातों में आकर लिखा कि वह अवैध रूप से शराब बेचने वालों की धरपकड़ करने के लिए गई थी। लेकिन मौके पर की गई छानबीन के दौरान कुछ भी नहीं मिला है। 

 प्रदेश के अलीपुरराज जनपद के आदिवासी परिवार के साथ हुई तकरीबन 10000000 रूपये से भी ज्यादा की कीमत के सिक्कों के लूट की घटना जब उजागर हुई तो सोने के सिक्के लूटने वाले थानेदार समेत सभी पांच पुलिसकर्मी फरार हो गए। पुलिस के आला अफसरों ने मामले का संज्ञान लेते हुए लुटेरे थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

महिला हिंसा पर पीएम मोदी जवाब दें: कांग्रेस

महिला हिंसा पर पीएम मोदी जवाब दें: कांग्रेस 

भानु प्रताप उपाध्याय    

शामली। कैराना विधानसभा के गांव पंजीठ में अखलाक प्रधान पीसीसी मेंबर के निवास पर कांग्रेस बैठक की।

दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि में 3 अगस्त को सहारनपुर में संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी को सहारनपुर जाने का आह्वान किया किया गया। जिसको राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता संबोधित करेंगे। आप सभी सम्मानित कांग्रेसियों का मनोबल बढ़ाने के लिए भी कुछ टिप्स दिए जाएंगे। ओर भाजपा सरकार में जो महिलाओं, बेटियों के साथ मणिपुर हो या उत्तर प्रदेश के उन्नाव, हाथरस कांड हो, बेटियों के साथ हुई शर्मशार घटना ओर महिला खिलाडियों पर प्रधानमंत्री जी ने कुछ नहीं बोला। महिला खिलाड़ियो पर दिल्ली जन्तर मनतर पर लाठीचार्ज करा दिया आपने, अपने सांसद को कानूनी कार्यवाही से बचाने का प्रयास कर रहे हो। आपने नारा दिया था 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का। भारत देश की जनता को विश्वास में लेकर गुमराह करने का काम किया। अखलाक प्रधान पीसीसी मेंबर कांग्रेस ने कहा कि जिस देश में महिलाओं को पूजा जाता है। उन महिलाओं को अपने देश में ही रौंदा व कुचला जा रहा है। जो लोग ऐसे घिनौने कृत्य कर रहे हैं। उनको गम्भीर से गम्भीर सजा देनी चाहिए। उस सजा का हर शैतान व्यक्ति में खोप होना चाहिए। 

फरमान अंसारी जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया ने कहा कि सरकार एक काम पर ज्यादा ध्यान दे रही है सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने और सरकार बनाने में तोड़ मोड की सरकार बनाने में ज्यादा माहिर साबित हो रही है। अगर चुनाव ईमानदारी से हो तो जनता का निर्णय कुछ और ही होगा। शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने  माननीय श्री ब्रजलाल खाबरी जी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद व माननीय श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष पुर्व कैबिनेट मंत्री जी के निर्देश पर आयोजन किया गया।    

संचालन संदीप शर्मा जिला कांग्रेस ने किया। दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामली, अखलाक प्रधान पीसीसी मेंबर, सीमा जाटव ज़िला उपाध्यक्ष, जुल्फान कारी वरिष्ठ कांग्रेसी,संदीप शर्मा कांधला जिला सचिव, जावेद नगर अध्यक्ष केराना, खुर्शीद जिला सचिव, जितेंद्र जाटव प्रदेश सचिव, चौधरी वाजिद अली युसूफ,मोनू पवार, उमरदीन पंजीठ, मेहरबान लबदार,  डाक्टर पहलसिह सैनी ,तासिम प्रधान, मुना सैनी कांग्रेसी, जुनैद पहलवान,

ज़ुबैर अहमद, इकबाल पंजीठ, मुनीर केराना , लोकेश शर्मा पंजीठ, खुर्शीद, अंकित देशवाल, महाबीर सैनी, मुबारिक चौधरी पंजीठ, विलियन,अनीस ,सादिक, सलीम केराना, सतपाल सैनी, प्रवेश सैनी, नरेश सैनी, सुभाष कश्यप केराना,आरिफ बराला आदि मौजूद रहे।

मेट्रो ट्रेन में रिया के गरबा नाच ने उड़ाया गर्दा

मेट्रो ट्रेन में रिया के गरबा नाच ने उड़ाया गर्दा   

सरस्वती उपाध्याय  

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं। यहां तक लोग धार्मिक स्थलों से लेकर बीच बाजार रील्स बनाते हुए आपको दिख ही जाएंगे। लेकिन अब तो ट्रेन और मेट्रो भी इससे अछूते नहीं रहे। एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां पर मेट्रो के अंदर लड़की फुल स्वैग के साथ गरबा करती नजर आ रही है।

मेट्रो में युवती ने गरबा किया।

वायरल हो रहा वीडियो इंस्टाग्राम पर गरबा क्वीन रिया के एकाउंट से शेयर किया गया है। लड़की नाम का नाम रिया ऐजनर है। हांलाकि युवती ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि-गुज्जू कभी भी और किसी भी वक्त गरबा कर सकती है।

वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि युवती गरबा करने के लिए पूरी तरह से एथनिक आउटफिट में नजर आ रही है और वह मेट्रो के अंदर सबके सामने गरबा कर रही है। लेकिन इस दौरान कई लोग उसकी ये हरकत देखकर हैरान हो जाते हैं।

भाजपा केंद्रीय कार्यकारिणी में यूपी का दबदबा 

भाजपा केंद्रीय कार्यकारिणी में यूपी का दबदबा   

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से डिक्लेअर की गई पार्टी की राष्ट्रीय टीम में उत्तर प्रदेश का एक बार फिर से दबदबा दिखाई दिया है। यूपी के 5 सांसदों को बीजेपी की केंद्रीय कार्यकारिणी में जगह देते हुए उन्हें महत्वपूर्ण पद भी सौंपे गए हैं। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा कार्यकारिणी में समायोजित किए गए। पदाधिकारियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश की सांसद रेखा वर्मा को पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई भी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। 

उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर को बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। सांसद अरुण सिंह को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। सांसद राधामोहन अग्रवाल भी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए गए हैं। इनके अलावा छत्तीसगढ़ के विधायक डॉ रमन सिंह, राजस्थान की एमएलए वसुंधरा राजे सिंधिया, झारखंड के रघुवर दास, मध्यप्रदेश के सौदान सिंह, ओडिशा के बैजयंत पांडा छत्तीसगढ़ की सरोज पांडा, तेलंगाना की डीके अरुणा, नागालैंड के एम चौबा एओ, केरल के अब्दुल्ला कुट्टी, छत्तीसगढ़ की लता उसेंडी बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त की गई है। मध्यप्रदेश के कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली के दुष्यंत कुमार गौतम, पंजाब के तरुण चुग, महाराष्ट्र के विनोद तावडे, राजस्थान के सुनील बंसल, तेलंगाना के संजय बेदी सांसद को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है।

चैंपियंस, मलेशिया की हॉकी टीम भारत पहुंची  

चैंपियंस, मलेशिया की हॉकी टीम भारत पहुंची  

मोमिन अहमद

चेन्नई। मलेशिया पुरुष हॉकी टीम यहां होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में हिस्सा लेने के लिये शनिवार को भारत पहुंची।

टूर्नामेंट का आयोजन तीन से 12 अगस्त के बीच मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में होना है। मलेशिया इस आयोजन में पांच बार तीसरे स्थान पर रहा है और इस बार सेमीफाइनल की बाधा को पार कर खिताब जीतना चाहेगा। बीते कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन करती आयी मलेशियाई टीम ने 2018 एशियाई खेलों  में रजत जीता था, जबकि पिछले साल के एशिया कप में भी यह टीम दूसरे स्थान पर रही थी।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में मलेशिया का मुकाबला जापान, कोरिया, पाकिस्तान, चीन और मेज़बान भारत से होगा। टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार, लीग चरण में सभी टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी और शीर्ष चार टीमों को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा। मलेशियाई पुरुष अपने अभियान की शुरुआत तीन अगस्त को पाकिस्तान के विरुद्ध करेंगे।

मलेशिया के कप्तान मरहान जलील ने भारत में आगमन पर कहा, “मैं भारत लौटकर बेहद खुश और रोमांचित हूं। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिये हमारी तैयारियां सही रास्ते पर हैं और हम इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे। मैं मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम को पूरी तरह भरा हुआ देखने की उम्मीद कर रहा हूं।”

मलेशिया के कोच अरुल एंथनी ने कहा, “हमने खेल का नया ढांचा तैयार किया और बीते कुछ मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मरहान की अगुवाई में खिलाड़ी नयी योजनाओं में अच्छी तरह ढले हैं। मैं उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भी उसी की उम्मीद कर रहा हूं।”

डबल स्मार्ट में संजूबाबा का लुक रिलीज हुआ 

डबल स्मार्ट में संजूबाबा का लुक रिलीज हुआ   

कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की आने वाली फिल्म डबल स्मार्ट से उनका लुक रिलीज हो गया है। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने फिल्मकार जगन्नाथ पुरी फिल्म ‘आईस्मार्ट शंकर’ का सीक्वल ‘डबल इस्मार्ट’ बना रहे हैं। इस फिल्म से संजय दत्त का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन पर रिलीज किया गया है। पोस्टर में संजय दत्त सिगार जलाते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर सीरियस लुक है। कानों में बाली और माथे के बायीं तरफ टैटू बना है। इस फिल्म में राम पोथिनेनी की मुख्य भूमिका है।
फिल्म से अपने लुक के पोस्टर को शेयर करते हुए संजय दत्त ने पुरी जगन्नाथ के साथ काम करने की खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘निर्देशक पुरी जगन्नाथ जी और युवा ऊर्जावान उस्ताद राम पोथिनेनी के साथ काम करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। इस साइंस-फिक्शन मास एंटरटेनर डबल इस्मार्ट में बिगबुलका किरदार निभाकर खुशी हुई। इस अति-प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं और 8 मार्च, 2024 को स्क्रीन पर फिल्म के प्रदर्शित होने का इंतजार कर रहा हूं। ‘डबल इस्मार्ट’ हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...