शव ले जाते वक्त पत्नी व 3 बेटियों की मौत
संदीप मिश्रा
उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के तुसरौर स्थित श्रीबिलेश्वर महादेव मंदिर के पास शुक्रवार तड़के हुए सड़क हादसे में एंबुलेंस से पिता का शव लेकर मौरावां घर जा रहीं तीन बेटियों और मां की मौत हो गई। चौथी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। कानपुर हैलट में भर्ती पिता की मौत हो गई थी। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक भाग निकला। घर के पांच लोगों की एक साथ मौत से घर में चिराग जलाने वाला भी नहीं बचा। दामाद की तहरीर पर अज्ञात वाहन पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मौरावां के धनीराम सविता केएनपी इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से 2007 में रिटायर हुए थे। उन्हें तीन साल से सांस की बीमारी थी। रविवार को तबीयत ज्याद खराब हुई तो घरवाले उन्हें हैलट ले गए। शाम को चारों बेटियां पिता को देखने अस्पताल गईं थी। गुरुवार देर रात धनीराम ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद पत्नी प्रेमा व चारों बेटियां मंजुला, अंजली, सुधा और रूबी शर्मा एंबुलेंस से शव लेकर गांव लौट रही थीं। करीब साढ़े चार बजे पुरवा क्षेत्र में मौरावां रोड पर श्री बिलेश्वर महादेव मंदिर के पास एंबुलेंस किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। बाईं तरफ से लगी तेज टक्कर से एंबुलेंस के परखचे उड़ गए। उसमें सवार पत्नी प्रेमा, बेटी मंजुला, अंजली, रूबी की मौके पर मौत हो गई। सुधा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया। हादसे की जानकारी पुलिस में भी दी गई। चार लोगों की मौत की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई। मामले में दामाद ने शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं एंबुलेंस चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। दूसरी ओर परिवार के रिश्तेदारों और मोहल्ले मेंं मातम पसर गया है। एक साथ पूरा परिवार उजड़ने से सभी सदमे में हैं।