मेट्रो ट्रेन में रिया के गरबा नाच ने उड़ाया गर्दा
सरस्वती उपाध्याय
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं। यहां तक लोग धार्मिक स्थलों से लेकर बीच बाजार रील्स बनाते हुए आपको दिख ही जाएंगे। लेकिन अब तो ट्रेन और मेट्रो भी इससे अछूते नहीं रहे। एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां पर मेट्रो के अंदर लड़की फुल स्वैग के साथ गरबा करती नजर आ रही है।
मेट्रो में युवती ने गरबा किया।
वायरल हो रहा वीडियो इंस्टाग्राम पर गरबा क्वीन रिया के एकाउंट से शेयर किया गया है। लड़की नाम का नाम रिया ऐजनर है। हांलाकि युवती ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि-गुज्जू कभी भी और किसी भी वक्त गरबा कर सकती है।
वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि युवती गरबा करने के लिए पूरी तरह से एथनिक आउटफिट में नजर आ रही है और वह मेट्रो के अंदर सबके सामने गरबा कर रही है। लेकिन इस दौरान कई लोग उसकी ये हरकत देखकर हैरान हो जाते हैं।