शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

राज्यसभा-लोकसभा में हंगामा, सदन स्थगित

राज्यसभा-लोकसभा में हंगामा, सदन स्थगित 

अकाशुं उपाध्याय 

नईदिल्ली। आज शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र का सातवां दिन है। अब तक के छह दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध के बीच बीते। मणिपुर हिंसा और विवादित वायरल वीडियो पर विपक्षी दल प्रधानमंत्री मोदी से बयान की मांग कर रहे हैं। यही वजह है कि गुरुवार को भी सारा दिन दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दा और लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने को लेकर सरकार और विपक्षी सांसदों के बीच हंगामा होता रहा।

लोकसभा से पारित हुए ये बिल

स्थगन से पहले लोकसभा ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक 2023 ध्वनि मत से पारित कर दिया। ‘द नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कमीशन बिल, 2023’ और ‘द नेशनल डेंटल कमीशन बिल, 2023’ भी लोकसभा में पारित हुए। इंडिया ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि विपक्ष जहां चाहें वहां जा सकते हैं, उन्हें पाकिस्तान, श्रीलंका और चीन भी जाना चाहिए।

मणिपुर की स्थिति पर उच्च सदन में भी भारी नारेबाजी हुई। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद राज्यसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष शांतिपूर्ण ढंग से चर्चा में भाग नहीं लेते और संसद में किसी भी विधेयक को पारित करने में सहयोग नहीं करते। हम उनसे रचनात्मक सुझाव लेने को तैयार हैं, लेकिन वे अचानक अविश्वास प्रस्ताव ले आए। जब भी जरूरत होगी, हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और चूंकि हमारे पास संख्या है, इसलिए हमें कोई समस्या नहीं है। अगर वे चाहते हैं कि मणिपुर के संबंध में सच्चाई सामने आए, तो संसद से बेहतर कोई मंच नहीं है।

60 करोड़ वर्ष पुराने समुद्री जल की खोज की

60 करोड़ वर्ष पुराने समुद्री जल की खोज की  

मोहम्मद रियाज  

बेंगलुरु। भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) और निगाता विश्वविद्यालय, जापान के वैज्ञानिकों ने हिमालय में करीब 60 करोड़ वर्ष पुराने समुद्री जल की खोज की है। समुद्री जल की ये बूंदें खनिज भंडारों के बीच थीं। बेंगलुरु स्थित आईआईएससी ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के अनुसार वहां एकत्र निक्षेपण में कैल्शियम और मैग्नीशियम कार्बोनेट दोनों थे। इसमें कहा गया है कि निक्षेपण के विश्लेषण से टीम को उन संभावित घटनाओं की जानकारी मिली जिनके कारण पृथ्वी के इतिहास में एक बड़ी ऑक्सीजनिकरण की घटना हुई होगी।

बयान के अनुसार, वैज्ञानिकों का मानना है कि 70 से 50 करोड़ वर्ष पहले, पृथ्वी बर्फ की मोटी चादरों से ढकी थी। इसमें कहा गया है कि इसके बाद पृथ्वी के वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि हुई जिससे जटिल जीवन रूपों का विकास हुआ।

आईआईएससी ने कहा कि वैज्ञानिक अब तक, यह ठीक से नहीं समझ पाए हैं कि अच्छी तरह से संरक्षित जीवाश्मों की कमी और पृथ्वी के इतिहास में मौजूद सभी पुराने महासागरों के लुप्त होने की वजह का आपस में क्या संबंध था। उसने कहा कि हिमालय में ऐसी समुद्री चट्टानों का पता चलने से कुछ उत्तर मिल सकते हैं।

सेंटर फॉर अर्थ साइंसेज (सीईएएस), आईआईएससी के शोधार्थी और 'प्रीकैम्ब्रियन रिसर्च' पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के पहले लेखक प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा, ‘‘ हम पुराने महासागरों के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं।

वे वर्तमान महासागरों की तुलना में कितने अलग या समान थे? क्या वे अधिक अम्लीय या क्षारीय, पोषक तत्वों से भरपूर, गर्म या ठंडे थे, उनकी रासायनिक और समस्थानिक संरचना क्या थी?" उन्होंने कहा कि इस तरह के विश्लेषण से पृथ्वी पर प्राचीन जलवायु के बारे में जानकारी मिल सकती है।

रतन टाटा को 'उद्योग रतन' पुरस्कार मिलेगा

रतन टाटा को 'उद्योग रतन' पुरस्कार मिलेगा   

कविता गर्ग  

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने उद्योगपति एवं टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को पहला ‘उद्योग रत्न’ पुरस्कार देने का फैसला किया है। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी। राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बृहस्पतिवार को राज्य विधान परिषद को बताया कि युवा उद्यमी, महिला उद्यमी और मराठी उद्यमी को भी पुरस्कार दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, विशिष्ट लोगों को दिए जाने वाले महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार की तरह, राज्य सरकार ने रतन टाटा को उद्योग रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि एक समिति ने इस संबंध में फैसला किया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अजीत पवार और उद्योग मंत्री के तौर पर वह इस समिति के सदस्य थे।

अब तक का सबसे गर्म जुलाई महीना, रिकॉर्ड

अब तक का सबसे गर्म जुलाई महीना, रिकॉर्ड   

अकाशुं उपाध्याय  

नई दिल्ली। वैज्ञानिकों के एक नए विश्लेषण के अनुसार, इस साल का जुलाई महीना रिकॉर्ड के अनुसार अब तक का सबसे गर्म महीना होने वाला है जिसका औसत तापमान जुलाई 2019 की तुलना में काफी अधिक है। यूरोपीय संघ द्वारा वित्तपोषित कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (सी3एस) और विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने गौर किया कि तापमान में वृद्धि उत्तरी अमेरिका, एशिया और यूरोप के बड़े हिस्सों में भीषण गर्मी के कारण हुयी है। 

इससे कनाडा और यूनान सहित कई देशों में दावानल के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य, पर्यावरण और अर्थव्यवस्थाओं पर भी खासा प्रभाव पड़ा है। आंकड़ों के अनुसार पिछला सबसे गर्म महीना जुलाई 2019 था। एक नए विश्लेषण के अनुसार, जुलाई 2023 के पहले 23 दिन के दौरान वैश्विक औसत तापमान 16.95 डिग्री सेल्सियस था जो जुलाई 2019 के पूरे महीने के लिए दर्ज 16.63 डिग्री से काफी अधिक है। 

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्तर पर, यह लगभग निश्चित है कि जुलाई 2023 का मासिक औसत तापमान जुलाई 2019 से काफी अधिक हो जाएगा, जिससे यह रिकॉर्ड के अनुसार सबसे गर्म जुलाई और सबसे गर्म महीना बन जाएगा। डब्ल्यूएमओ के महासचिव पेटेरी तालास ने एक बयान में कहा कि जुलाई में जिस प्रतिकूल मौसम ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है, वह दुर्भाग्य से जलवायु परिवर्तन की कठोर वास्तविकता और भविष्य के लिए एक संकेत है। 

उन्होंने कहा कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती पहले से कहीं अधिक आवश्यक है और जलवायु संबंधी कार्रवाई कोई विलासिता नहीं, बल्कि जरूरत है। डब्ल्यूएमओ ने कहा कि छह जुलाई को दैनिक औसत तापमान अगस्त 2016 के उच्चतम स्तर को पार कर गया जिससे यह रिकॉर्ड पर सबसे गर्म दिन बन गया। पांच जुलाई और सात जुलाई उससे कुछ ही पीछे थे।

भारत: 40 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी एएमडी

भारत: 40 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी एएमडी   

इकबाल अंसारी  

गांधीनगर। एएमडी ने शुक्रवार को भारत में पांच वर्षों में 40 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की और कहा कि कंपनी भारत के सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में एक मजबूत भागीदार होगी।

कंपनी बेंगलुरु में एक नया अनुसंधान एवं विकास परिसर खोलेगी, जो दुनिया में उसका सबसे बड़ा संयंत्र होगा। एएमडी के कार्यकारी उपाध्यक्ष (ईवीपी) एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) मार्क पेपरमास्टर ने यहां 'सेमीकॉन इंडिया 2023' सम्मेलन में कहा, एएमडी पांच वर्षों में भारत में 40 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

उन्होंने कहा कि एएमडी भारत में अपने दो दशकों के विस्तार व सफल उपस्थिति को आगे बढ़ाएगी। पेपरमास्टर ने कहा कि कंपनी देश में अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं का विस्तार कर रही है, जिसके चलते उसे 2028 तक भारत में 3,000 अतिरिक्त इंजीनियर के साथ काम करने की उम्मीद है।

कांग्रेश अध्यक्ष ने मांगी माफी, करेंगे प्रायश्चित

कांग्रेश अध्यक्ष ने मांगी माफी, करेंगे प्रायश्चित   

श्रीराम मौर्य   

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने वायरल वीडियो के मामले में नाम लिए बिना कांग्रेस के ही कुछ लोगों पर निशाना साधा है। करन माहरा ने दावा किया कि 2-3 लोगों की एक टीम है जिसकी वजह से पहले भी कांग्रेस को खामियाजा भुगतना पड़ा और अब भी कुछ वैसा ही करने की साजिश रची गई। करन के मुताबिक 2022 चुनाव के दौरान मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम पर हरीश रावत की फोटो वायरल करने वाला भी यही गिरोह था, जिसने अब उनका 5 सेकेंड का वीडियो वायरल किया है। करन माहरा ने कहा कि अगर उसी दौरान यानि 2022 चुनाव के दौरान ही हरीश रावत की तस्वीर वायरल करने और विवाद खड़ा करने वालों पर एक्शन ले लिया गया होता तो आज कांग्रेस सत्ता में होती। माहरा ने भरोसा जताया कि इस बार अनुशासन समिति तथ्यों के आधार पर जांच करेगी और उसी हिसाब से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।

करन माहरा ने दावा किया कि उनका वीडियो वायरल करने वाले कौन हैं और कैसे साजिश रची गई इसके तमाम सबूत भी जुटा लिए गए हैं। करन माहरा ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह पर है क्योंकि अनुशासन‌ समिति ने राजेंद्र शाह को ही कारण बताओ नोटिस भेजा है। बहरहाल माहरा के बयान के बाद एक बार फिर कांग्रेस की अंदरूनी सियासत गर्म होने के आसार हैं। वहीं पीसीसी चीफ ने एक दिन‌ का मौन व्रत रखकर प्राश्चित करने की बात भी कही है। करन माहरा ने कहा कि उनके एक वायरल बयान की वजह से अंकिता की लड़ाई का मुद्दा डायवर्ट हुआ और जो लोग घरों में सोए थे वो भी बयानबाजी करने लगे। इसीलिए एक दिन का मौन व्रत रखकर माफी मांगेंगे। करन‌ माहरा का गढ़वाल के लोगों को लेकर दिया गया बयान काफी वायरल हुआ है, जिस पर बीजेपी समेत कांग्रेस के भी कई नेता माहरा से माफी मांगने को कह रहे हैं।

जेल में छापेमारी, मोबाइल और चाकू बरामद

जेल में छापेमारी, मोबाइल और चाकू बरामद

आसिफ   

नई दिल्ली। दिल्ली के अति सुरक्षित माने जाने वाले तिहाड़ और मंडोली जेल में पिछले दिनों तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें जमीन में दबे हुए मोबाइल फोन और चाकू बरामद हुए हैं। तिहाड़ जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों को तीन स्मार्टफोन और दो कीपैड वाले फोन मिले हैं। तिहाड़ जेल के अतिरिक्त राष्ट्रीय राजधानी के मंडोली जेल में भी तलाशी अभियान चलाया गया, जहां से मोबाइल और दम भरने के लिए बनाई गई हैंडमेड सिगरेट बरामद की गई।

तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक 25 जुलाई को जेल में एक खुफिया जानकारी के आधार पर सेंट्रल जेल नंबर 3 (तिहाड़) में तलाशी ली गई। गहन तलाशी अभियान के दौरान खुफिया सूचनाओं के आधार पर कई स्थानों पर जमीन में लगभग 2 से 3 फीट खुदाई करने के बाद मोबाइल फोन और दूसरी प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी की गई। इसमें तीन स्मार्ट मोबाइल फोन, दो कीपैड मोबाइल फोन, दो डेटा केबल, एक एडॉप्टर, एक चाकू और एक सुआ शामिल है।

इसके अलावा 26 जुलाई को सेंट्रल जेल नंबर 11 (मंडोली) में एक और तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें 3 सिम के साथ 3 कचौड़ा मोबाइल और दम के लिए हाथ से बने सिगरेट जैसे अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए। मामले को आगे की जांच और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि सहायक अधीक्षक सुजीत, अविश तोमर, राजेश दहिया, रविंदर यादव, राम निवास और केन्द्रीय कारागार संख्या-3 के त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के कर्मचारी भी इस दौरान मौके पर तैनात थे।

डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया

डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया  मदन कुमार केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरक...