गुरुवार, 27 जुलाई 2023

इंटरनेशनल ट्रेड शो, जिले के 47 उद्यमी हिस्सा लेंगे

इंटरनेशनल ट्रेड शो, जिले के 47 उद्यमी हिस्सा लेंगे

संदीप मिश्रा  

बरेली। ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो में बरेली मंडल से 47 उद्यमी हिस्सा लेंगे। संयुक्त आयुक्त उद्योग बरेली सर्वेश शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होगा।

यह प्रदेश के लिए गौरवशाली मौका होगा कि इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित एक्सपो मार्ट में विभिन्न सेक्टरों से उद्यमी शिल्पी और निर्यातक भाग लेंगे। एक्सपो मार्ट में हस्तशिल्प, जरी जरदोजी, बांस, बेंत और बांसुरी आदि उत्पाद प्रदर्शित किये जायेंगे।

एक्सपो मार्ट में जलकुंभी से बरेली में बन रहे उत्पाद आकर्षण केंद्र होगा। उद्योग विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में बरेली मंडल से 47 स्टाल लगाए जाएंगे। इसमें ओडीओपी के 13 और एमएसएमई आठ स्टाल रहेंगे, इसके अलावा हर जिले से दो-दो महिला उद्यमी भी भाग लेंगी।

ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले मेगा शो और उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए देश-विदेश से उद्यमी और कारोबारी आमंत्रित किए जा रहे हैं। श्री शुक्ला ने बताया कि एक्सपो मार्ट में बरेली मंडल से निर्यातक भी पहुंचेंगे।

इनकी सूची तैयार कर ली गई है। उनके पंजीकरण किए जा रहे हैं। बरेली मंडल में 31 जुलाई तक ट्रेड शो में भाग लेने के लिये उद्यमियों से आवेदन मांगे गए हैं। ओडीओपी में बरेली से 10, पीलीभीत से एक, शाहजहांपुर से दो और बदायूं से एक उत्पाद स्टॉल लगाने की सहमति मिल गई है।

प्रेमजाल में फंसाया, हत्या करने की साजिश रची 

प्रेमजाल में फंसाया, हत्या करने की साजिश रची 

संदीप मिश्रा  

बरेली। दलित युवती को हिन्दू बताकर दूसरे समुदाय के युवक द्वारा प्रेमजाल में फंसाने का मामला सामने आया है। युवक ने उसे गर्भवती कर दिया और उसके बाद गर्भपात करा दिया। बताया कि उसके बाद उससे निकाह कर लिया। निकाह के बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया। कुछ दिनों बाद उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि उसे धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की योजना बनाई जाने लगी। पीड़िता ने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

बता दें, थाना बिथरी चैनपुर के रामगंगा नगर निवासी युवती ने बताया कि वह अनुसूचित जाति की है। उसकी जान पहचान अब से 2 साल पहले एजाज नगर गौटिया बारादरी निवासी युवक से हुई थी। उसने अपना नाम आकाश बताकर उससे दोस्ती कर ली। दोस्ती के 5-6 महीने के अंदर ने उससे अवैध संबंध बना लिए। उस समय उसकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी। आरोपी ने इस दौरान कई बार अवैध सम्बन्ध बनाये। जिससे वह गर्भवती हो गई। 

जब इसकी जानकारी मुन्ना को हुई तो उसने गर्भपात करा दिया। जब उसमें अपनी मां को इस बारे में बताया तो परिवार ने उससे रिश्ता तोड़ दिया। इस दौरान मुन्ना ने उससे साजिश कर निकाह कर लिया। इस दौरान उसको पता चला कि मुन्ना मुस्लिम है। निकाह के बाद जब वह परिवार में गई तो मुन्ना के परिजनों ने शोषण शुरू कर दिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उसने एक बेटे को जन्म दिया। उसकी पूजा कराना भी बंद कर दिया। 

उस पर  नमाज पढ़ने का जोर डालने लगे। ऐसा न करने पर उसके जेठ ने उसे गलत नियत से पकड़ लिया। बातें न मानने पर उसे जान से मारने की साजिश बनाई जाने लगी, जो उसने सुन ली और वह 14 तारीख को अपनी मां के पास आ गई। वह थाने में शिकायत करने गई, लेकिन सुनवाई न होने पर आज एसएससी से मिली है और न्याय की गुहार लगाई।

पार्टी के नाम और चिह्न पर दावा, नोटिस जारी

पार्टी के नाम और चिह्न पर दावा, नोटिस जारी

कविता गर्ग

मुंबई। शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुट द्वारा पार्टी के नाम और चिह्न को लेकर किए गए दावे पर निर्वाचन आयोग ने उनकी प्रतिक्रिया को लेकर एक पत्र भेजा है, जिसका वे जवाब भेजेंगे। हालांकि अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। एनसीपी में बगावत करते हुए अजित पवार गुट दो जुलाई को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गया था।

सरकार में अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद जबकि आठ अन्य विधायकों को मंत्री पद प्रदान किया गया था। शरद पवार नीत राकांपा गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव आयोग ने अजित पवार के गुट द्वारा पार्टी के नाम और चिह्न पर दावा किए जाने को लेकर उनकी (शरद पवार गुट की) प्रतिक्रिया जानने के लिए एक पत्र भेजा है।

क्रास्टो ने कहा, ''हम तदनुसार जवाब देंगे।'' प्रफुल्ल पटेल ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा, ''मैं अपनी पार्टी के अंदरुनी मामलों से संबंधित मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।'' उन्होंने कहा, ''शरद पवार हमारे आदर्श बने रहेंगे और हम चाहते हैं कि वह (शरद पवार) हमारे द्वारा लिए गए राजनीतिक फैसले को स्वीकार करें।

हम उन्हें मनाएंगे।'' उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ एक बहाना है। पटेल ने कहा, ''यह विपक्ष की कुंठा को दर्शाता है और वे जानते हैं कि लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास जो संख्या है, उसे देखते हुए अविश्वास प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं है।

'' उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के लिए एक स्थिर विकल्प मुहैया कराना आसान नहीं होगा। पटेल ने कहा कि इस तरह की पहल 1977, 1989 और 1996 में भी विफल हो चुकी है, क्योंकि ये राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता की ओर ले जाती हैं।

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट   

सुनील श्रीवास्तव  

नई दिल्ली। इन दिनों देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं आईएमडी ने विभिन्न राज्यों में भारी से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में आज मध्यम बारिश के लिए आईएमडी ने लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच से छह दिनों में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। बारिश और बादल की वजह से मौसम सुहाना रहेगा और तापमान में भी कमी देखी जा रही है। 

वहीं हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक राज्य में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मध्यम से भारी बारिश की वजह से पहले ही बादल फटने की वजह से कई जिलों में बाढ़ की मार झेल चुके हिमाचल प्रदेश की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें जिन 9 जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है उन जिलों में सोलन, मंडी और शिमला जैसे आर्थिक और पर्यटन महत्व के जिले भी शामिल हैं। 

वहीं महाराष्ट्र के कई जिलों को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, पड़ोसी ठाणे और रायगढ़ समेत पूरे राज्‍य में बार‍िश हो रही है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और ठाणे ज‍िले के ल‍िए बार‍िश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। तो वहीं रत्नागिरी जिले में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

बता दें पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण देश भर की सभी नदियां उफान पर हैं। दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। वहीं गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है वहीं यूपी में गंगा भी उफान पर हैं। इसके अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से मौसमी नदी-नाले उफान पर हैं।

निकाह के बाद फातिमा बनी अंजू थॉमस: मक्कारी   

निकाह के बाद फातिमा बनी अंजू थॉमस: मक्कारी   

अखिलेश पांडेय  

नई दिल्ली। पूरी तरह से पहले से ही लिखी गई स्क्रिप्ट के मुताबिक अब अंजू थॉमस से फातिमा बनी भारत के राजस्थान की महिला अपने कथित प्रेमी एवं शौहर नसरुल्लाह के साथ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक दूरदराज गांव के होटल या किसी रेस्टोरेंट में अपने शोहर के दोस्तों के साथ बुर्कानशी होते हुए डिनर में खूब गपा गप खाना खाती दिखाई दे रही है।  

पूरे योजनाबद्ध तरीके से पासपोर्ट एवं वीजा हासिल करने के बाद पाकिस्तान में गई राजस्थान के अलवर की अंजू थॉमस का निकाह और उसके बाद सैर सपाटा अब पूरी तरह से प्रायोजित हुआ दिखाई दे रहा है। अपने कथित प्रेमी एवं शोहर नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक दूर-दराज के गांव में रह रही फातिमा बनी अंजू थॉमस का अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। किसी पाकिस्तानी पत्रकार की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में अंजू था मस्से फातिमा बनी नसरुल्लाह की बीवी बुर्के में दिखाई दे रही है। वीडियो में नसरुल्ला को भी पारंपरिक टोपी में दिखाया गया है। वायरल हो रहे डिनर के इस वीडियो में नसरुल्ला के कई दोस्त भी फातिमा के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। जिस तरह से आकर्षक एवं नामचीन स्थानों पर फातिमा और नसरुल्लाह के सैर सपाटा और आलीशान होटल या रेस्टोरेंट के भीतर अंजू थॉमस के खाना खाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। उससे जाहिर हो रहा है कि पाकिस्तान में जाकर नसरुल्लाह के साथ किए गए अंजू थॉमस के निकाह को एक योजनाबद्ध तरीके से वीडियो बनाते हुए अब उन्हें जारी किया जा रहा है।

बरसात, 100 से अधिक गांवो की बिजली काटी 

बरसात, 100 से अधिक गांवो की बिजली काटी   

आदिल अंसारी  

मथुरा। यमुना नदी में जलस्तर फिर खतरे के निशान को पार कर गया है। पानी में हर घंटे एक सेमी की बढ़ोतरी हो रही है। वृंदावन परिक्रमा मार्ग में तीन फीट तक पानी भरने से एक बार फिर नाव चलने लगी है।

शेरगढ़ नौहझील मार्ग पर तीन फीट पानी होने से आवागमन बंद कर दिया गया है। बाढ़ के हालात में 100 से अधिक गांवों और कालोनियों की बिजली काट दी गई है। बुधवार को वृंदावन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकाप्टर से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में हालात देखे। बीते सात दिन से यमुना के जलस्तर में तेजी से कमी आ रही थी। पानी खतरे के निशान से नीचे चला गया था। मगर हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद मंगलवार से स्थिति फिर बिगड़ने लगी।

लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर

बुधवार को जलस्तर में तेजी से बढ़ा। मथुरा की जयसिंहपुरा खादर, गणेशधाम कालोनी में पानी घुस गया। एक सप्ताह पहले इन इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया था। तेजी से बढ़ रहे पानी के कारण लोग अपना सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

जमुनापार डैंगरा और ईशापुर गांव में भी पानी बढ़ गया है। वृंदावन में कालीदह घाट से लेकर चीरघाट, केशीघाट, जगन्नाथ घाट, पानीघाट पर करीब तीन से चार फीट पानी परिक्रमा मार्ग में पहुंच चुका है। यहां नाव और मोटर वोट चल रही है। शेरगढ़ मार्ग पर पानी भरने से बैरीकेडिंग लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया है।

आवागमन पूरी तरह से हुआ बंद

शेरगढ़ क्षेत्र के बाबूगढ़ गांव के चारों ओर पानी भर गया है। गांव के अंदर तीन फीट से अधिक पानी भरा है। खादर में बसे इस गांव में 170 परिवार रहते हैं। गांव में 15 दिन से बिजली गुल है। इसके साथ ही छिनपारई, बेहटा गांव में भी तीन फीट तक पानी भर गया है। यहां भी आवागमन पूरी तरह से बंद है।

कई गांवों में ट्रांसफारमर पानी में डूब गए हैं। बाढ़ के हालात को देखते हुए 100 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं।

अखिलेश ने आप सांसद का समर्थन किया   

अखिलेश ने आप सांसद का समर्थन किया   

आदर्श श्रीवास्तव   

मैनपुरी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है, वह आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति है। क्या एजेंसियों को पता नहीं था कि वहां क्या हो रहा है। उसके बारे में उन्हें पता होना चाहिए। अगर सरकार ने यह सब होते देखा है, तो उन्हें सत्ता में नहीं रहना चाहिए।

अखिलेश ने कहा, बीजेपी और पीएम एक हैं। आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है, वह इसी के कारण है। सरकार को हर चीज के बारे में पता होना चाहिए।

आप सांसद संजय सिंह के धरने का समर्थन किया

अखिलेश यादव गुरुवार को मैनपुरी सांसद और पत्नी डिंपल यादव के साथ संसद पहुंचे। उन्होंने आप सांसद संजय सिंह के मणिपुर के हालातों पर धरने को समर्थन दिया। अखिलेश ने कहा सत्ताधारी दल लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। मैं संजय सिंह और उन तमाम सांसदों का समर्थन करता हूं जो मणिपुर की घटना पर बहस चाहते हैं। बीजेपी के लोग जब हर बात पर बोलते हैं तो मणिपुर की जो घटना हुई उस पर भी कहना चाहिए।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...