बुधवार, 26 जुलाई 2023

बिजली के तार की चपेट में आई बस, 8 झुलसे 

बिजली के तार की चपेट में आई बस, 8 झुलसे 

संदीप मिश्र 

मिर्जापुर। मिर्जापुर में ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा बबुरा कला मार्ग पर स्थित सेमरा पानी टंकी के पास बुधवार को दर्शनार्थियों को लेकर जा रही एक बस सड़क के किनारे से निकल रहे हाइटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई। जिससे बस में उतरे बिजली के करंट से चालक समेत आठ तीर्थयात्री झुलस गए।

दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान भटपुरवा शिव गोविंद चौरसिया तथा सेमरा कला निवासी राकेश तिवारी ने सरकारी एंबुलेंस मंगाकर झुलसे हुए दर्शनार्थियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भेजवाने के बाद ड्रमंडगंज पुलिस को भी घटना की सूचना दी।

फिल्म 'जवान' का पहला सॉन्ग जल्द रिलीज होगा

फिल्म 'जवान' का पहला सॉन्ग जल्द रिलीज होगा

कविता गर्ग 

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' के पहले सॉन्ग 'जिंदा बंदा' के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सॉन्ग की लॉन्चिंग करीब है। इस गाने को लेकर इंटरनेट पर अटकलें भी शुरू हो गई हैं कि ये कितना ग्रैंड होगा। गाने में शाहरुख हजारों लड़कियों के साथ डांस करते हुए दिखाई देंगे। इसे गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है और कोरियोग्राफ शोबी ने किया है। 

अनिरुद्ध रविचंदर ने 2012 में तमिल फिल्म '3' से अपने म्यूजिक की शुरुआत की और सुपरहिट गाना 'व्हाई दिस कोलावेरी डी' बनाया। अपने एक दशक लंबे करियर के दौरान, उन्होंने हिंदी और तेलुगु के अलावा, अलग-अलग भाषाओं, मुख्य रूप से तमिल में, 90 से ज्यादा फिल्मों के लिए ऑरिजनल स्कोर और गानों को कंपोज्ड और प्रोड्यूस किया है। उन्हें हाल के समय की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में उनके म्यूजिक कंट्रीब्यूशन के लिए जाना जाता है, जैसे 'वाथी कमिंग', 'अरेबिक कुथु', 'विक्रम' का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग एल्बम और रजनीकांत स्टारर अपकमिंग फिल्म 'जेलर' का हालिया गाना 'कावाला'।

सूत्रों के अनुसार, "यह ट्रैक एक विशाल उत्सव की तरह होने का वादा करता है, जिसे चेन्नई में बड़े पैमाने पर पांच दिनों में शूट किया गया है, जिसमें चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मदुरै, मुंबई और अन्य भारतीय शहरों के 1000 से अधिक नर्तक शामिल होंगे।" सूत्र ने कहा, ''15 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट से तैयार गाने 'जिंदा बंदा' में शाहरुख खान को हजारों लड़कियों के साथ डांस करते हुए देखा जाएगा। अनिरुद्ध द्वारा कंपोज और शोबी द्वारा कोरियोग्राफ किए गए डांस मूव्स के साथ, यह ट्रैक पूरे देश को झूमने के लिए मजबूर कर देगा।'' फिल्म की कास्टिंग में इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम शामिल हैं, जिसमें शाहरुख खान से लेकर नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं, और दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस में हैं।

साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लेहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी अहम किरदार में नजर आएंगे। 'जवान' का निर्देशन एटली ने किया है।

यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। 'जवान' 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सफाई कर्मी ने छात्राओं से अश्लील हरकतें की

सफाई कर्मी ने छात्राओं से अश्लील हरकतें की

दुष्यंत टीकम 

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़े निजी स्कूल में वहां के सफाई कर्मी ने एलकेजी में पड़ने वाली मासूम छात्राओं के साथ गलत हरकतें की है। 

एक छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से करते हुए जामुल थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि रुंगटा पब्लिक स्कूल कुरुद भिलाई में छोटी बच्चियों के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। एक बच्ची के परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी क्लास वन में पढ़ती है। वहां सूरज बंजारे नाम का सफाई कर्मी है।

वो स्कूल की छोटी बच्चियों को गलत जगह टच करके उनके साथ गंदी हरकत करता है। एक बच्ची ने ये बात परिजनों को बताई तो परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन और जामुल थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354क पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

टमाटर की कीमत 170 किग्रा तक पहुंची 

टमाटर की कीमत 170 किग्रा तक पहुंची 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। दक्षिण भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी चेन्नई के कोयम्बेडु बाजार में टमाटर की आवक में कमी के कारण खुदरा बाजार और बाहरी इलाकों में कीमत 170 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। इसके लिए आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में हुई बारिश को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 

थोक बाजार में कीमत 120 रुपये से लेकर 130 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। कई व्यापारियों ने सब्जी की बढ़ती कीमतों और सब्जी की खरीद में कमी के कारण अपनी परेशानी भी साझा की। आर.के. कोयम्बेडु बाजार में टमाटर और आलू के थोक व्यापारी कुप्पुसामी ने आईएएनएस को बताया कि ''आम तौर पर 800 टन टमाटर वैकल्पिक दिनों में बाजार में पहुंचता है और अब यह तेजी से घटकर 250 टन हो गया है।'' व्यापारियों के अनुसार, टमाटर की कम आवक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से हो रही भारी बारिश से नष्ट हुई फसलों के कारण है। टमाटर की खपत भी कम हो गई है क्योंकि ऊंची कीमतों के कारण लोग टमाटर से दूरी बनाना पसंद कर रहे हैं।

 अशोक नगर की एक गृहिणी शीबा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हमने अपने सब्जी पैक में से टमाटर कम कर दिए हैं। अगर हमें खरीदने का मन होता है, तो हम 50 रुपये का टमाटर खरीदते हैं। अब एक किलो टमाटर खरीदने की बातें पुरानी हो गई है।''

भाभी के साथ डेढ़ वर्ष तक दुष्कर्म, मांग की

भाभी के साथ डेढ़ वर्ष तक दुष्कर्म, मांग की

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। कांधला सिपाही की विधवा भाभी के साथ शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी शामली को शिकायत करके कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के पति की कुछ दिन पूर्व हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद से महिला अपने ससुराल पक्ष में ही रह रही है। महिला का देवर यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। विधवा महिला ने अपने देवर के साथ एसपी शामली के समक्ष शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने किसी दस्तावेजों के चलते कैराना कचहरी में किसी कार्य के लिए गई थी । वहां उसकी मुलाकात दूसरे समुदाय के युवक से हो गई । उसके बाद दोनों में मुलाकात का सिलसिला जारी हुआ।

विधवा महिला का आरोप है कि उक्त युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देते हुए करीब डेढ़ वर्ष तक शारीरिक शोषण किया । महिला के द्वारा उक्त युवक से शादी करने की बात कही गई तो उक्त युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने मामले से अपने परिजनों को अवगत कराया।

आरोप है कि जब परिजनों ने युवक से इस संबंध में वार्ता की तो वह उनके साथ झगड़े पर उतर आया और उसने कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित विधवा महिला ने अपने सिपाही देवर के साथ एसपी शामली के समक्ष उपस्थित होकर पूरे प्रकरण की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी शामली के द्वारा पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

शिव शक्ति मंदिर में भागवत कथा का आयोजन

शिव शक्ति मंदिर में भागवत कथा का आयोजन

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला भरतिया कालोनी में शिव शक्ति मंदिर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। साध्वी माता राजरानी के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा में कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा ने श्रद्धालुओं को कथा सुनाई है। कथा महोत्सव का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया।

कथा के आयोजकों ने मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने से सभी कष्टों व पापों का निवारण होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। 

माता राजरानी के सानिध्य में श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करने का सौभाग्य मिला है, यह हम सभी के अहोभाग्य है। माता राजरानी सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजा को लहरा रही है और समाज के उत्थान के कार्य में सहयोग दे रही है, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने पंडित बिजेंद्र मिश्रा व कथा आयोजन समिति का कथा में आमंत्रित करने पर आभार जताया।

मुजफ्फरनगर में श्रीमद्भागवतकथा, समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया शुभारंभ

कथा महोत्सव में कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा ने सभी श्रद्धालु जनों को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराई और श्रीमद् भागवत कथा को सुनने से मनुष्य को होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया। आज से शुरू हो कर कथा आगामी 31 जुलाई सोमवार तक चलेगी।

कथा महोत्सव में मुख्य यजमान रविन्द्र सिंघल स्वास्तिक पेस्टीसाइड , शंकर जैन, सागर जैन, पंडित अनुज मिश्रा, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी आदि मौजूद रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-284, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, जुलाई 27, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:14, सूर्यास्त: 07:10।

5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...