बुधवार, 26 जुलाई 2023

भविष्य में खतरें एवं चुनौतियां और जटिल, आशंका

भविष्य में खतरें एवं चुनौतियां और जटिल, आशंका

अकांशु उपाध्याय/पंकज कपूर 

नई दिल्ली/लद्दाख/द्रास। सेना प्रमुख मनोज पांडे ने बुधवार को कहा कि सशस्त्र बलों के सामने मौजूद खतरों एवं चुनौतियों के भविष्य में और जटिल होने की आशंका है और भारत को उनका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। सेना प्रमुख ने कहा कि सशस्त्र बलों को संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखकर भविष्य की तैयारी करनी चाहिए।

जनरल पांडे ने 24वें विजय दिवस के अवसर पर यहां करगिल युद्ध स्मारक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे सामने मौजूद खतरों एवं चुनौतियों के भविष्य में और जटिल होने की आशंका है। हमें तैयार रहना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जरूरत के अनुकूल ढलने, लचीला बनने और त्वरित कार्रवाई संबंधी प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं। हमारी सेना सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सक्षम और भविष्य के लिए तैयार ताकत के रूप में उभरेगी।’’

एयरपोर्ट पर विमान का पिछला हिस्सा टकराया

एयरपोर्ट पर विमान का पिछला हिस्सा टकराया

कविता गर्ग/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/अहमदाबाद। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान का पिछला हिस्सा टकरा गया। इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो के एक कैप्टन का लाइसेंस तीन महीने और एक सह-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई 15 जून को हुई विमान दुर्घटना को लेकर की गई है। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई6595 बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रही थी। 

एयरपोर्ट पर लैंडिग के समय विमान का पिछला हिस्सा टकरा गया था। इंडिगो ने एक बयान में कहा था कि विमान को जरूरी असेसमेंट और मरम्मत के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। घटना की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है। वहीं जून में, इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट को मुंबई में उतरने का प्रयास करते समय चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ा था। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव के कारण लखनऊ-मुंबई उड़ान 6ई-2441 को अपनी लैंडिंग रोकनी पड़ी थी। परिणामस्वरूप, विमान को उदयपुर की ओर पुनर्निर्देशित किया गया, जहां लैंडिंग के दौरान उसे और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद, मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के दो असफल प्रयासों के बाद फ्लाइट की उदयपुर में लैंडिंग की गई।

पीएम को इंडिया के पवित्र नाम से नफरत क्यों ?

पीएम को इंडिया के पवित्र नाम से नफरत क्यों ?

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ और ‘इंडियन मुजाहिदीन’ जैसे निंदित नामों का हवाला देकर विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया’’ का उपहास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को जानना चाहा कि उन्हें इंडिया के इतने सुंदर, मधुर और पवित्र नाम से इतनी नफरत क्यों है ? सिद्धरमैया ने पूछा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपको भारत के सुंदर, मधुर और पवित्र नाम से इतनी नफरत क्यों है ?

इंडिया नाम से इतने अधीर होकर क्या आप अपने ही सरकारी कार्यक्रमों जैसे कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टार्ट अप इंडिया’, ‘स्किल इंडिया’ आदि का नाम बदल देंगे।’’ सिद्धरमैया ने देश के लोगों के कर का सैकड़ों करोड़ रुपये लूटकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी और ललित मोदी का जिक्र किया और कहा कि उनके भी उपनाम मोदी हैं, तो क्या प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) से उनकी तुलना की जा सकती है।

सिद्धरमैया ने ट्वीट कर पूछा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आपने विपक्षी गठबंधन इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन से की है। देश के लोगों का सैकड़ों करोड़ रुपये लूटकर विदेश भागने वाले ललित मोदी और नीरव मोदी के भी आपकी तरह मोदी उपनाम हैं, क्या उनकी तुलना आपसे हो सकती है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कवल यह कहने के लिये मानहानि के मुकदमें का सामना करना पड़ा, दो साल की सजा हुई और लोकसभा की सदस्यता के प्रति अयोग्य करार दे दिया गया कि ललित और नीरव के नाम में भी ‘मोदी’ है। उन्होंने यह सामान्य सा सवाल किया था कि दोनों के नाम में मोदी क्यों है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के खिलाफ जो कार्रवाई की गयी, क्या वह इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन से करने के लिये आप पर लागू नहीं होती?’’ मोदी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया का मजाक उड़ाते हुये इसे देश का अब तक का सबसे दिशाहीन गठबंधन करार दिया। ईस्ट इंडिया कंपनी तथा इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है।

बिजली के तार की चपेट में आई बस, 8 झुलसे 

बिजली के तार की चपेट में आई बस, 8 झुलसे 

संदीप मिश्र 

मिर्जापुर। मिर्जापुर में ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा बबुरा कला मार्ग पर स्थित सेमरा पानी टंकी के पास बुधवार को दर्शनार्थियों को लेकर जा रही एक बस सड़क के किनारे से निकल रहे हाइटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई। जिससे बस में उतरे बिजली के करंट से चालक समेत आठ तीर्थयात्री झुलस गए।

दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान भटपुरवा शिव गोविंद चौरसिया तथा सेमरा कला निवासी राकेश तिवारी ने सरकारी एंबुलेंस मंगाकर झुलसे हुए दर्शनार्थियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भेजवाने के बाद ड्रमंडगंज पुलिस को भी घटना की सूचना दी।

फिल्म 'जवान' का पहला सॉन्ग जल्द रिलीज होगा

फिल्म 'जवान' का पहला सॉन्ग जल्द रिलीज होगा

कविता गर्ग 

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' के पहले सॉन्ग 'जिंदा बंदा' के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सॉन्ग की लॉन्चिंग करीब है। इस गाने को लेकर इंटरनेट पर अटकलें भी शुरू हो गई हैं कि ये कितना ग्रैंड होगा। गाने में शाहरुख हजारों लड़कियों के साथ डांस करते हुए दिखाई देंगे। इसे गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है और कोरियोग्राफ शोबी ने किया है। 

अनिरुद्ध रविचंदर ने 2012 में तमिल फिल्म '3' से अपने म्यूजिक की शुरुआत की और सुपरहिट गाना 'व्हाई दिस कोलावेरी डी' बनाया। अपने एक दशक लंबे करियर के दौरान, उन्होंने हिंदी और तेलुगु के अलावा, अलग-अलग भाषाओं, मुख्य रूप से तमिल में, 90 से ज्यादा फिल्मों के लिए ऑरिजनल स्कोर और गानों को कंपोज्ड और प्रोड्यूस किया है। उन्हें हाल के समय की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में उनके म्यूजिक कंट्रीब्यूशन के लिए जाना जाता है, जैसे 'वाथी कमिंग', 'अरेबिक कुथु', 'विक्रम' का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग एल्बम और रजनीकांत स्टारर अपकमिंग फिल्म 'जेलर' का हालिया गाना 'कावाला'।

सूत्रों के अनुसार, "यह ट्रैक एक विशाल उत्सव की तरह होने का वादा करता है, जिसे चेन्नई में बड़े पैमाने पर पांच दिनों में शूट किया गया है, जिसमें चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मदुरै, मुंबई और अन्य भारतीय शहरों के 1000 से अधिक नर्तक शामिल होंगे।" सूत्र ने कहा, ''15 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट से तैयार गाने 'जिंदा बंदा' में शाहरुख खान को हजारों लड़कियों के साथ डांस करते हुए देखा जाएगा। अनिरुद्ध द्वारा कंपोज और शोबी द्वारा कोरियोग्राफ किए गए डांस मूव्स के साथ, यह ट्रैक पूरे देश को झूमने के लिए मजबूर कर देगा।'' फिल्म की कास्टिंग में इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम शामिल हैं, जिसमें शाहरुख खान से लेकर नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं, और दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस में हैं।

साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लेहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी अहम किरदार में नजर आएंगे। 'जवान' का निर्देशन एटली ने किया है।

यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। 'जवान' 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सफाई कर्मी ने छात्राओं से अश्लील हरकतें की

सफाई कर्मी ने छात्राओं से अश्लील हरकतें की

दुष्यंत टीकम 

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़े निजी स्कूल में वहां के सफाई कर्मी ने एलकेजी में पड़ने वाली मासूम छात्राओं के साथ गलत हरकतें की है। 

एक छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से करते हुए जामुल थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि रुंगटा पब्लिक स्कूल कुरुद भिलाई में छोटी बच्चियों के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। एक बच्ची के परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी क्लास वन में पढ़ती है। वहां सूरज बंजारे नाम का सफाई कर्मी है।

वो स्कूल की छोटी बच्चियों को गलत जगह टच करके उनके साथ गंदी हरकत करता है। एक बच्ची ने ये बात परिजनों को बताई तो परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन और जामुल थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354क पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

टमाटर की कीमत 170 किग्रा तक पहुंची 

टमाटर की कीमत 170 किग्रा तक पहुंची 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। दक्षिण भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी चेन्नई के कोयम्बेडु बाजार में टमाटर की आवक में कमी के कारण खुदरा बाजार और बाहरी इलाकों में कीमत 170 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। इसके लिए आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में हुई बारिश को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 

थोक बाजार में कीमत 120 रुपये से लेकर 130 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। कई व्यापारियों ने सब्जी की बढ़ती कीमतों और सब्जी की खरीद में कमी के कारण अपनी परेशानी भी साझा की। आर.के. कोयम्बेडु बाजार में टमाटर और आलू के थोक व्यापारी कुप्पुसामी ने आईएएनएस को बताया कि ''आम तौर पर 800 टन टमाटर वैकल्पिक दिनों में बाजार में पहुंचता है और अब यह तेजी से घटकर 250 टन हो गया है।'' व्यापारियों के अनुसार, टमाटर की कम आवक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से हो रही भारी बारिश से नष्ट हुई फसलों के कारण है। टमाटर की खपत भी कम हो गई है क्योंकि ऊंची कीमतों के कारण लोग टमाटर से दूरी बनाना पसंद कर रहे हैं।

 अशोक नगर की एक गृहिणी शीबा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हमने अपने सब्जी पैक में से टमाटर कम कर दिए हैं। अगर हमें खरीदने का मन होता है, तो हम 50 रुपये का टमाटर खरीदते हैं। अब एक किलो टमाटर खरीदने की बातें पुरानी हो गई है।''

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...