भाभी के साथ डेढ़ वर्ष तक दुष्कर्म, मांग की
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। कांधला सिपाही की विधवा भाभी के साथ शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी शामली को शिकायत करके कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के पति की कुछ दिन पूर्व हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद से महिला अपने ससुराल पक्ष में ही रह रही है। महिला का देवर यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। विधवा महिला ने अपने देवर के साथ एसपी शामली के समक्ष शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने किसी दस्तावेजों के चलते कैराना कचहरी में किसी कार्य के लिए गई थी । वहां उसकी मुलाकात दूसरे समुदाय के युवक से हो गई । उसके बाद दोनों में मुलाकात का सिलसिला जारी हुआ।
विधवा महिला का आरोप है कि उक्त युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देते हुए करीब डेढ़ वर्ष तक शारीरिक शोषण किया । महिला के द्वारा उक्त युवक से शादी करने की बात कही गई तो उक्त युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने मामले से अपने परिजनों को अवगत कराया।
आरोप है कि जब परिजनों ने युवक से इस संबंध में वार्ता की तो वह उनके साथ झगड़े पर उतर आया और उसने कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित विधवा महिला ने अपने सिपाही देवर के साथ एसपी शामली के समक्ष उपस्थित होकर पूरे प्रकरण की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी शामली के द्वारा पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।