सोमवार, 24 जुलाई 2023

बड़े भाई की गोली मारकर हत्या, फैली दहशत

बड़े भाई की गोली मारकर हत्या, फैली दहशत

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। मेरठ में मवाना क्षेत्र के गांव सठला में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर थाना पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से हत्या का कारण जानने का प्रयास किया लेकिन, अभी कुछ पता नहीं चल सका।

गांव सठला निवासी फिरोज उर्फ सोनू (26) को छोटे भाई ने गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी अलीना ने बताया कि फिरोज ने उससे लव मैरिज की थी।

पत्नी का कहना है कि उसके देवर और ससुर ने ही पति की गोली मारकर हत्या की है। सीओ व थाना प्रभारी मृतक की बहनों से घटना के संबंध में जानकारी कर रहे हैं लेकिन, परिवार वाले घटना के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बता रहे हैं। पुलिस हत्या का कारण जानने में जुटी हुई है।

हादसा: स्कूटी सवार तीन दोस्तों की मौत

हादसा: स्कूटी सवार तीन दोस्तों की मौत 

आदिल अंसारी  

रामपुर। रामपुर जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस थाना इलाके में सोमवार को सुबह डिवाइडर से टकरा जाने के कारण एक ही स्कूटी पर सवार तीन दोस्तों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के बिलासपुर बाईपास पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई जिससे एक छात्र समेत तीन किशोरों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि बिलासपुर बाईपास पर एक स्कूटी पर तीनों बच्चे जा रहे थे। सामने कुत्ता आने से उनकी स्कूटी फिसल गई। उन्‍होंने कहा कि स्कूटी की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, इसलिए डिवाइडर से टकरा गई।

उन्‍होंने कहा कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आयान, अहद और उमेर के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 15 से 16 साल के बीच है। उन्‍होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। सिंह के अनुसार मृतकों में एक ग्रीनवुड स्कूल का छात्र है जो स्कूल जा रहा था और साथ में दो उसके दोस्त भी स्कूटी पर सवार थे। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। तीनों किशोरों की मौत पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए एएसपी ने अभिभावकों से अपील की कि नाबालिग बच्चों को स्कूटी और बाइक चलाने को न दें। उन्‍होंने कहा कि पुलिस विभाग भी पूरा प्रयास कर रहा कि जो बच्चे बाइक रेसिंग करते हैं तो उन्हें समझाया जाए और अगर वह नहीं मानते हैं तो विभाग बीच-बीच में उनके खिलाफ कार्रवाई भी करता रहता है।

परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

संदीप मिश्रा

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक कार बेबर बैराज नहर में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाला।

बताया गया है कि कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव अंडुआ निवासी कुछ लोग महिला का इलाज कराने के लिए एटा लेकर आ रहे थे, तभी काली नदी का पुल पार करने के बाद तीव्र मोड़ पर कारअनियंत्रित होकर बेबर बैरज नहर में गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की सहायता से गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया। सभी को तत्काल ही एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के नाम विनीता पत्नी नीरज, तेजेंद्र पुत्र जमुना प्रसाद, संतोष पुत्र तेजेंद्र, शिवम पुत्र राकेश और नीरज पुत्र जोधा सिंह बताए गए हैं। पांचों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक कार बेबर बैराज नहर में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाला।

बताया गया है कि कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव अंडुआ निवासी कुछ लोग महिला का इलाज कराने के लिए एटा लेकर आ रहे थे, तभी काली नदी का पुल पार करने के बाद तीव्र मोड़ पर कारअनियंत्रित होकर बेबर बैरज नहर में गिर गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की सहायता से गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया। सभी को तत्काल ही एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के नाम विनीता पत्नी नीरज, तेजेंद्र पुत्र जमुना प्रसाद, संतोष पुत्र तेजेंद्र, शिवम पुत्र राकेश और नीरज पुत्र जोधा सिंह बताए गए हैं। पांचों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं।

सफाई का जायजा लेने सड़क पर उतरे डीएम

सफाई का जायजा लेने सड़क पर उतरे डीएम  

शैलेंद्र श्रीवास्तव  

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार की सुबह नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला सीताराम निषाद बस्ती, दलाल घाट मस्जिद, मोहल्ला रशाद नगर, ठंडी सड़क, चर्च चौराहा एवं ग्रामीण क्षत्रों के अन्तर्गत कोलबाजबहादुर (ज्योति निकेतन स्कूल), अजमतगढ़ कोडर, लछिरामपुर व भंवरनाथ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मोहल्ला रशाद नगर में मदरसा जमतुर्रसाद के पास नाला पर अतिक्रमण व नाले की सफाई सही ढ़ंग से न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये कि नाले पर किये गये अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटायें एवं नाले का पुनः जेसीबी लगाकर यथाशीघ्र साफ-सफाई करायें।

बाढ़ खण्ड द्वारा नाले पर रगुलेटर लगाया गया था, जो बड़ा है, उसे बाढ़ खण्ड के द्वारा निर्धारित साइज के अनुसार लगवाने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व को निर्देश दिये। अजमतपुर कोडर में निरीक्षण के दौरान बाईपास के किनारे कूड़े एवं अस्पतालों द्वारा गिराये गये मेडिकल वेस्ट पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि कूड़े को यथाशीघ्र हटवायें। इसी के साथ ही लछिरामपुर में दो जगह कूड़े का अम्बार पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर तत्काल कूड़ा हटवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा भवंरनाथ चौराहे का भी निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि भंवरनाथ मंदिर के साफ-सफाई की व्यवस्था हमेशा होती रहे, सीसीटीवी की मॉनिटरिंग बराबर कराते रहें एवं पुलिस बल के द्वारा भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं डीपीआरओ को निर्देश दिये कि नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में बराबर साफ-सफाई कराते रहें एवं इसकी स्वयं मॉनिटरिंग भी करते रहें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व आजाद भगत सिंह, एसडीएस सदर ज्ञानचन्द गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, सफाई निरीक्षक केके यादव उपस्थित रहे।

सपा, रालोद व कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल

सपा, रालोद व कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल   

अंकाशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने विपक्ष को बड़ा झटका दिया है। सपा, रालोद और कांग्रेस के कई नेताओं ने सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया। लखनऊ बीजेपी कार्यालय में विपक्ष के साहब सिंह, राजपाल सैनी, सुषमा पटेल, पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, शालिनी यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज और जगदीश सोनकर जैसे बड़े चेहरे पार्टी में शामिल हुए।

कई और दिग्गज छोड़ सकते हैं पार्टी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्षी दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा ने पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक विपक्षी दलों को झटका देने की तैयारी की है। पश्चिमी यूपी में सैनी समाज का बड़ा वोट बैंक है। इस समाज के वोट पर साहब सिंह सैनी और राजपाल सिंह सैनी का खासा प्रभाव है। राजपाल ने 2022 में खतौली से रालोद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। पूर्वांचल में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर सीट से सपा विधायक रहीं सुषमा पटेल कुर्मी समाज से हैं, पार्टी पूर्वांचल में कुर्मी समाज में अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है।

4 बार विधायक रहे हैं सोनकर

पूर्व विधायक जगदीश सोनकर चार बार विधायक रहे हैं। पूर्वांचल के सोनकर समाज में उनकी मजबूत पकड़ है। 2019 में वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया। शालिनी कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा में पूर्व उपसभापति रहे श्याम लाल यादव की पुत्रवधू हैं।

शालिनी यादव ने 2019 में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। जिस दिन उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की थी, उसी दिन उन्हें सपा ने पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया था। हालांकि, उससे पहले वह कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी में मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

जानिए क्या बोले केशव मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, आज भाजपा परिवार में सपा, आरएलडी और बसपा छोड़कर बहुत बड़ा समूह आ गया है।  मैं राजपाल सैनी का स्वागत करता हूं। साहब सिंह सैनी, जगदीश सोनकर, अंशुल वर्मा, सुषमा पटेल, गुलाब सरोज, शालिनी यादव, राजीव बक्शी, आगरा से रवि भारद्वाज, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता यादव, पीयूष यादव, पुष्पेंद्र पासी, मुजफ्फरनगर से श्रीनिवास सैनी समेत सभी नए सदस्यों का अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि हम 2024 में यूपी की 80 सीट जीत रहे हैं। तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। जीत का असर ऐसा होगा कि विपक्षी नेता सोंचेगे कि हम अपनी जमानत कैसे बचाएं। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, गरीब कल्याण की योजनाओं से प्रभावित होकर कई बड़े नेताओं ने हमारे साथ जुड़ने का निर्णय लिया। मैं उनका स्वागत करता हूं।

हॉलीवुड फिल्म बार्बी पर कई देशों में लगा बैन

हॉलीवुड फिल्म बार्बी पर कई देशों में लगा बैन

सुनील श्रीवास्तव   

नई दिल्ली। 21 जुलाई को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी दुनिया भर में धूम मचा रही हैं। बार्बी का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। लेकिन अब इसके साथ विवाद जुड़ गया है। कंटेंट की वजह से फिल्म को अलग-अलग वजहों से कई देशों ने अपने यहां प्रतिबंध कर दिया है आईये जानते हैं आखिर वो वजह है क्या।

इन देशों के लोग नहीं देख पाएंगे ये फिल्म

पाकिस्तान ने फिल्म की लेस्ब‍ियन, गे, ट्रांसजेंडर जैसी थीम के कारण बैन लगाया है वहीं ईरान ने इस पर हमेशा के लिए रोक लगाई है। रूस, वियतनाम और फिलीपींस जैसे देशों ने भी फिल्म पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान में यह बैन परमानेंट नहीं हैं वहां के पंजाब सेंसर बोर्ड ने कहा है कि अगर आपत्तजनक कंटेंट हटाए जाते हैं तो वे इसे रिलीज होने देंगे।

हालाँकि, यूएई, मिस्र, कतर, ईरान, सऊदी अरब जैसे अन्य इस्लामिक देशों ने फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है। अधिकांश इस्लामी राष्ट्र LGBTQ यानी लेस्ब‍ियन (LESBIAN ), गे(GAY), बाईसेक्सुअल (BISEXUAL) और ट्रांसजेंडर (TRANSGENDER) से जुड़ा कंटेंट हमेशा ही बैन करते आए हैं। ऐसे में वहां हॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीजों पर इस तरह का प्रतिबंध लगना कोई बड़ी बात नहीं है।

रुस और वियतनाम ने इस वजह से लगाया फिल्म पर बैन

रूस ने भी बार्बी फिल्म की रिलीज को फिलहाल रोकने का फैसला लिया है। रूस का मानना है कि ये फिल्म बच्चों की संवेदनशीलता को कम करती है और उनके दिमाग पर गलत असर डालती है। वियतनाम और फिलीपींस का कहना है कि चीन से लगते उनके बॉर्डर यानी नाइन डैश को जिस तरह फिल्म में दिखाया गया है। वो पूरी तरह से गलत है। ऐसे में दोनों देशों ने अपने सिनेमाघरों में बार्बी की रिलीज पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान ने फिल्म में एलजीबीटीक्यू को बढ़ावा दिए जाने की बात कहते हुए इसकी रिलीज को रोका है।

केंद्रीय मंत्री से योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा

केंद्रीय मंत्री से योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा

इकबाल अंसारी 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान उन्हें कंडाली (बिच्छु घास) से बनी स्टॉल व राज्य के स्थानीय उत्पाद भेंट किए एवं उनसे प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों, रोपवे, सड़कों के चौड़ीकरण और टनल निर्माण सम्बंधित विभिन्न विषयों सहित प्रस्तावित नवीन योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर उनसे CIRF के ₹250 करोड़ के प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान करने, उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को सुचारू किए जाने, राष्ट्रीय राजमार्ग-109 सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य के लिये उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेन्सी के रूप में नामित किये जाने की स्वीकृति प्रदान किए जाने का भी अनुरोध किया।

साथ ही मसूरी की महत्वपूर्ण 02-लेन टनल परियोजना, देहरादून रिंग रोड निर्माण कार्य सहित जौलजीबी मार्ग के चौड़ीकरण, पिथौरागढ़ से जौलिंगकांग के मध्य टनल निर्माण, दारमा घाटी एवं जोहार घाटी को जोड़ने के उद्देश्य से इनके मध्य सिपू से तोला तक टनल निर्माण, मिलम (पिथौरागढ़) से लप्थल (चमोली) तक टनल निर्माण सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु आग्रह किया। माननीय केंद्रीय मंत्री जी द्वारा उक्त प्रस्तावों पर सहमति एवं सकारात्मक आश्वासन दिया है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...