सोमवार, 24 जुलाई 2023

10 करोड़ से अधिक कीमत के घरों की बिक्री बढ़ी

10 करोड़ से अधिक कीमत के घरों की बिक्री बढ़ी   

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। मुंबई में 10 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री चालू साल के पहले छह माह जनवरी-जून के दौरान 49 प्रतिशत बढ़ी है। यह आंकड़ा मूल्य के लिहाज से 11,400 करोड़ रुपये रहा।

इंडिया सोथबीज इंटरनेशनल रियल्टी और सीआरई मैट्रिक्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, एक साल पहले इसी अवधि में 10 करोड़ रुपये से महंगे मकानों की कुल बिक्री 7,660 करोड़ रुपये थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में लक्जरी अपार्टमेंट की मांग मुख्य रूप से उद्योगपतियों, बॉलीवुड हस्तियों और उच्च वेतनभोगी कर्मचारियों की तरफ से आई। इंडिया सोथबीज इंटरनेशनल रियल्टी के प्रबंध निदेशक अमित गोयल ने कहा कि पहली छमाही में लक्जरी मकानों की बिक्री में आया उछाल उद्योग की दृष्टि से सकारात्मक है।

धोखा: प्रेमी प्रेमिका फंदे पर लटके, प्रेमी भागा

धोखा: प्रेमी प्रेमिका फंदे पर लटके, प्रेमी भागा
नरेश राघानी 
बाड़मेर। जनपद में चार बच्चों की मां के सिर आशिकी का इस तरह का खुमार चढ़ गया कि वो एक 19 साल के प्रेमी से दिल लगा बैठी। अपने प्यार को परवान चढ़ता न देखकर दोनों एक साथ फंदे पर लटक गए, लेकिन इस मामले में ट्विस्ट तब आया, जब प्रेमी फंदे पर लटकने के बाद बचकर भाग गया।
हादसे के बाद पुलिस ने प्रेमी युवक को घर से हिरासत में लिया है। मामला बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के आगौर गांव का है। राजस्थान की सुसाइड कैपिटल बन चुके बाड़मेर में आए दिन आत्महत्या और सामूहिक आत्महत्याएं हो रही हैं। जिसमें यह नया मामला और जुड़ गया।
दरअसल 20 वर्षीय विवाहिता पूरा देवी पत्नी रूपाराम निवासी बामनोर शनिवार को अचानक घर से लापता हो गई। इसके बाद विवाहता के पति ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला और रविवार देर शाम को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक खेजड़ी के पेड़ के नीचे महिला का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है। सूचना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और देखा, तो पूरा देवी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना के बाद परिवार के लोगों ने चौहटन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पेड़ पर लगे हुए थे दो फंदे
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो पुलिस को खेजड़ी के पेड़ पर दो फंदे लगे हुए मिले। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की। चौहटन आगौर निवासी 19 वर्षीय युवक वीरमा राम पुत्र सुरताराम भील के साथ करीब एक वर्ष से विवाहिता महिला का प्रेम प्रसंग चलने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस प्रेमी युवक के घर पहुंची, तो युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया है।
विवाहिता का शव मोर्चरी में रखवाया
पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर पीहर पक्ष को सूचना दी है। सोमवार को पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ  96 प्रतिशत बढ़ा

जम्मू-कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ  96 प्रतिशत बढ़ा

सुनील श्रीवास्तव

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 96 प्रतिशत बढ़कर 326 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बताया कि फंसे कर्ज में कमी के कारण उसके प्रदर्शन में सुधार हुआ।

श्रीनगर स्थित बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 166 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 63.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जेएंडके बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 2023-24 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,885 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,306 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 2,103 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,657 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 5.77 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 9.09 प्रतिशत पर थीं। इसी तरह शुद्ध एनपीए 3.02 प्रतिशत से घटकर 1.39 प्रतिशत रह गया।

आप सांसद मानसून सत्र से निलंबित किए गए 

आप सांसद मानसून सत्र से निलंबित किए गए 

कविता उपाध्याय 

नई दिल्ली। इन दिनों चल रही है मानसून सत्र में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह चेयरमैन की कुर्सी के सामने पहुंचकर उंगलियां दिखाकर चिल्लाने लगे कुछ कहना चाह रहे थे। इसी के लिए वह चेयरमैन की कुर्सी के सामने पहुंच गए। उन्हें बार-बार यह कहा जा रहा था कि आप अपनी कुर्सी पर बैठ जाइए और नियम तरीके से जो भी सवाल पूछना है वह सवाल पूछिए। चेयरमैन की जिसके बाद में उनके ऊपर बड़ी कार्यवाही की गई।

सरकार ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

इन हरकतों के बाद में पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार संजय सिंह के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव लाने जा रही है। उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। जब सरकार के द्वारा निलंबन का प्रस्ताव लाया गया तो सभापति से मंजूरी के बाद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मानसून सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे।

पीएम से मांग रहे थे जवाब 

विपक्ष के द्वारा लगातार राज्यसभा में यह मांग की जा रही थी कि प्रधानमंत्री खुद सदन में आकर मणिपुर की घटना पर जवाब दें सांसदों के संबोधन के वक्त जब विपक्षी सांसद उठकर विरोध जता रहे थे तब सभापति नाराज हो गए उन्होंने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को फटकार लगाते हुए कहा कि आप कुर्सी को चुनौती दे रहे हैं वहीं राज्यसभा में सांसदों ने जमकर हंगामा किया और तख्तियां भी दिखाएं विपक्षी सांसद इस मामले पर बात करने के लिए सभापति से मुलाकात किए।

पति व दो बच्चे छोड़, अंजू पहुंची पाकिस्तान

पति व दो बच्चे छोड़, अंजू पहुंची पाकिस्तान   

अखिलेश पांडेय  

नई दिल्ली। एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आप सभी को बता दें कि यूपी के कैलोर की रहने वाली अंजू पकिस्तान पहुच गई है, जी हाँ, जानकारी के अनुसार बाताया जा रहा है कि ऑनलाइन फेसबुक फ्रेंड से मिलने वह पकिस्तान चली गई, पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजू एक महीने के वीजा पर पाकिस्तान गई है। इस दौरान उसका इरादा नसरुल्ला से शादी करना है।

क्या करता है नसरुल्ला, जिसके लिए पकिस्तान चली गई भारत की अंजू, जानिए पूरा मामला

पाकिस्तानी टीवी चैनल को नसरुल्ला ने बताया कि हम कुछ दिनों में सगाई करेंगे। अंजू इसके बाद भारत लौट जाएगी। हम शादी करेंगे जब वह पाकिस्तान वापस आ जाएगी। बीते दो साल से हम अंजू के वीजा के लिए ट्राई कर रहे थे, और अब हम इसमें सफल हो गए। वह वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंची। मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। दोनों ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की थी, लेकिन जब उनका प्यार इतना बढ़ गया कि अंजू ने बॉर्डर पार जाकर उनसे मिलने का मन बना लिया।

पाकिस्तान गई प्रेमिका के पति ने अंजू को धोखा दिया:-

नसरुल्ला एक मेडिकल सेल्स एग्जीक्यूटिव है। उसके चार अन्य भाई हैं: शरीफुल्ला, शकीरुल्ला, राहतुल्ला और हमीदुल्ला। फिलहाल, इनके परिवार में उत्साह है और अंजू को देखने के लिए आसपास के लोग आते हैं। खैबर पख्खूतनख्वा प्रशासन ने बताया कि अंजू, वीजा के साथ आई है। उसे यहां रहने देने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन इससे अधिक समय तक उसे यहां नहीं रहना चाहिए। वह तीस दिन की वीजा पर पाकिस्तान आई है।

पाकिस्तानी पुलिस ने अंजू पर क्या कहा-

खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर पुलिस थाने के थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया, ’21 जुलाई को अंजू और नसरुल्ला थाने आए थे। किसी बाहरी व्यक्ति के थाने में पहुंचने पर एक प्रोटोकॉल है। महिला को ३० दिनों का वैध वीजा मिल गया है, उसके अभिलेखों में कोई कमी नहीं पाई गई, हम उन्हें पूरी तरह से सुरक्षित रखते हैं ताकि उनकी निजता और सुरक्षा सुरक्षित रहें।रविवार को पुलिस ने अंजू के बैकग्राउंड की जानकारी ली थी, राजस्थान के भिवाड़ी के एसपी सुजीत शंकर ने कहा। शुक्रवार को अंजू ने एक वीडियो कॉल पर अपने पति को बताया कि वह पाकिस्तान जा रही है। हम अब तक उसके वीजा की वैधता का पता नहीं लगा पाए हैं।’

अंजू, तुम हिंदू नहीं ईसाई हो, इसलिए मैं अमृतसर जाना चाहता था-

यह भी पता चला कि अंजू हिंदू थी, लेकिन वह ईसाई था। उसकी पत्नी अंजू और उसके पति अरविंद दोनों ने ईसाई धर्म अपनाया था। अंजू के पति, अरविंद, ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को घर से निकली थी और कहा कि वह अमृतसर जा रही है। बाद में मालूम हुआ कि वह तो लाहौर पहुंच गई है। उसने अपने परिवार को भी बताया कि वह अपने दोस्त नसरुल्ला से मिलने आई है और जल्द ही भारत लौट जाएगी। राजस्थान के भिवाड़ी में एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर थी।

4 साल पहले नसरुल्ला से बातचीत शुरू हुई, फिर पासपोर्ट बनवाया-

उसने 16 साल पहले अरविंद से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं। अंजू ने चार साल पहले नसरुल्ला से फेसबुक पर बातचीत शुरू की थी। दो साल पहले अंजू ने अपना पासपोर्ट बनवाया था। अरविंद ने बताया कि मेरी पत्नी विदेश में काम करना चाहती है। तब उसे लगता नहीं था कि उसने पाकिस्तान में किसी से मिलने के लिए पासपोर्ट बनवाया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-282, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, जुलाई 25, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:14, सूर्यास्त: 07:10। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 23 जुलाई 2023

30 करोड़ से अधिक पौधरोपण का कीर्तिमान: यूपी

30 करोड़ से अधिक पौधरोपण का कीर्तिमान: यूपी

हरिओम उपाध्याय   

लखनऊ। माफिया के प्रति कठोर और बच्चों के लिए नर्म दिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। दुनियाभर में बढ़ते मरुस्थलीकरण के खतरे, पर्यावरण ह्रास और जैव विविधता को पहुंचाई जा रही क्षति को ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ बीते छह साल से प्रदेश में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान को शीर्ष प्राथमिकता पर रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री की मंशा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को प्रदेश में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण महाभियान 2023 चलाया गया।

इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छाता मथुरा में जबकि, सीएम योगी ने बिजनौर और मुजफ्फरनगर में गंगा किनारे पौधरोपण कर इस महाभियान का शुभारंभ किया। वहीं प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने भी विभिन्न जनपदों में पौध लगाए गये। शाम पांच बजे तक प्रदेश में 30,21,51,570 पौधे रोपित किये गये, जबकि सरकार का टारगेट 30 करोड़ 21 लाख से भी ज्यादा है।

मुख्यमंत्री ने बताया पौधरोपण लोकपर्व

वृक्षारोपण महाभियान 2023 को मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में ‘पौधरोपण’ लोकपर्व बताते हुए कहा कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उत्तर प्रदेश में आज एक दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधरोपण का कीर्तिमान बनाया गया है। “माता भूमिः, पुत्रोऽहं पृथिव्याः” के विचारो से प्रभावित होकर समस्त 18 मंडल सहित 75 जिलो में  उत्साह,उमंग और उल्लास के साथ आम जनता ने भी इस जीवन रक्षक अभियान में अपनी सहभागिता प्रदान किया। देखा जाय तो आज का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को ‘स्वच्छ,समृद्ध और हरित’ परिवेश प्रदान करने में सफल होगा। इस योगदान के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों,स्वयंसेवी संगठनों तथा शासन-प्रशासन सहित प्रदेश के समस्त वासियों को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार।

इन मंत्रियों ने यहां किया पौधरोपण

शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री अलग-अलग जनपदों में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज व कौशांबी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रायबरेली व बाराबंकी, काबीना मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व वन-पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना बिजनौर व मुजफ्फरनगर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या व अमेठी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ व गोरखपुर, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य झांसी व जालौन, वन-पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक सहारनपुर में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा अन्य मंत्रियों ने भी विभिन्न जनपदों में पौधरोपण किया।

हरीतिमा अमृत वन ऐप 3.1 पर मिलेगा रियल टाइम अपडेट

शनिवार को हुए वृक्षारोपण महाभियान 2023 के अंतर्गत वन भूमि, रक्षा, रेलवे की भूमि, ग्राम पंचायत एवं सामुदायिक भूमि, एक्सप्रेस वे, सड़क, नहर, रेल पटरी के किनारे। विकास प्रधिकरण, औद्योगिक परिसर, चिकित्सा संस्थान, शिक्षण संस्थान की भूमि, अन्य राजकीय भूमि, कृषकों की निजी भूमि, नागरिकों द्वारा निजी परिसर में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया गया है। सबसे अहम बात ये कि अभियान को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए योगी सरकार ने एण्ड्रायड आधारित हरीतिमा अमृत वन मोबाइल एप वर्जन 3.1 विकसित किया है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि पिछली सरकारों की तरह पौधरोपण अभियान केवल कागजी खानापूर्ति तक सीमित ना रहे, बल्कि इसको लेकर पूरी पारदर्शिता और पौधों की प्रभावी मॉनीटरिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। यही कारण रहा कि इस साल पौधों की जियो टैगिंग की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। साथ ही वन विभाग ने भी टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...