रविवार, 23 जुलाई 2023

पोर्नोग्राफी: 400 से अधिक मामले, 257 अरेस्ट   

पोर्नोग्राफी: 400 से अधिक मामले, 257 अरेस्ट   

नरेश राघानी  

जयपुर। राजस्थान में पिछले चार वर्षों में अश्लील सामग्री (पोर्नोग्राफी) तैयार करने, उसके प्रसारण और भंडारण के 400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 257 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के गृह विभाग के अनुसार, 2019 से 2022 तक राजस्थान में दर्ज किए गए कुल मामलों में से सबसे ज्यादा 73 नागौर में, उसके बाद शिक्षा नगरी (एजुकेशन हब) के नाम से मशहूर कोटा में 46 और हनुमानगढ़ जिले में 42 मामले थे। भरतपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और बूंदी जिलों में पिछले चार वर्षों में पोर्नोग्राफी का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया।

नागौर में पोर्नोग्राफी से संबंधित मामलों में 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद कोटा में 41 और हनुमानगढ़ में 30, बाड़मेर में 17 और बीकानेर जिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कई मामलों की जांच लंबित है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा, ‘‘जहां तक बाल पोर्नोग्राफी से संबंधित मामलों का सवाल है तो इंटरनेट सेवा प्रदाताओं पर कार्रवाई की गई है और कई वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि विभाग बाल पोर्नोग्राफी और साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकारी और निजी कॉलेजों में विभिन्न अभियान भी चला रहा है। राजस्थान के गृह विभाग द्वारा राज्य विधानसभा में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा सर्च इंजन पर अपलोड की गई चाइल्ड पोर्न वेबसाइट की खोज कर सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को भारतीय प्रौद्योगिकह अधिनियम की धाराओं के तहत नोटिस भेजकर 107 वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया।

जुलाई में राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को पोर्नोग्राफी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी प्रधानाचार्य रमेश चंद्र कटारा ने कहा था कि वह अश्लील फिल्में देखने का आदी था और इन्हें देखने के बाद लड़कियों का यौन शोषण करता था। उसने कथित तौर पर छह नाबालिग स्कूली छात्राओं से दुष्कर्म किया था।

जयपुर में बाल पोर्नोग्राफी देखने और उसे साझा करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आईटी कानू और पॉक्सो (बाल यौन अपराध संरक्षण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सिराजुद्दीन, मोहम्मद रफी और अखलाक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीनों आरोपी न सिर्फ बाल पोर्नोग्राफी देखते थे बल्कि उसे सोशल मीडिया मंचों पर साझा भी करते थे।

आशिक से मिलने के लिए पूरे गांव की बत्ती गुल 

आशिक से मिलने के लिए पूरे गांव की बत्ती गुल   

अविनाश श्रीवास्तव  

बेतिया। इश्क अंधा होता है, ये कहावत तो बहुत पहले से चली आ रही है, लेकिन आपने कभी ये सुना है कि कोई अपने प्यार के लिए पूरे गांव में अंधेरा भी कर सकता है। सुनकर हैरानी भरा जरूर लगता है, लेकिन बिहार के बेतिया में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

बता दें यहां एक लड़की पर प्यार की ऐसी धुन सवार हुई कि अपने प्रेमी से मिलने के लिए वह पूरे गांव की बिजली ही काट देती थी। वहीं जैसे ही गांव में अंधेरा हो जाता तो वह झट से अपने प्रेमी से मिलने पहुंच जाती, लेकिन एक दिन गांव के लोगों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने एक रात दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उनकी पिटाई कर दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बताया गया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग कई दिनों से चल रहा था। दिन में गांव की मर्यादाओं के चलते ये मिल नहीं पाते थे। तो इसके चलते इन्होंने अंधेरे में मिलने का प्लान बनाया। इसके बाद गांव में जिस ट्रांसफॉर्मर से बिजली की सप्लाई होती थी। प्रेमिका अपने प्रेमी से कहकर बिजली कटवा देती थी। प्रेमी ट्रांसफॉर्मर में लगे एबी एयर ब्रेक स्विच स्विच को नीचे गिरा देता था। जिससे लाइट कट जाती थी। इसके बाद दोनों एकांत जगह पर जाकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए एक दूसरे से मिलने पहुंच जाते थे। वहीं एक रात दोनों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों को हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों ने थाने में दोनों की शादी करने पर सहमति जता दी है। पुलिस ने बॉन्ड बनाने के बाद हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ दिया है।

यमुना का जलस्तर बढ़ा, खतरे का निशान पार 

यमुना का जलस्तर बढ़ा, खतरे का निशान पार  

दीपक राणा  

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी का जलस्तर रविवार को एक बार फिर खतरे के निशान के पार चला गया। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ गया है। अधिकारियों ने कहा कि नदी के जलस्तर में वृद्धि से राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत एवं पुनर्वास के काम पर असर पड़ सकता है। 

राजस्व मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा था कि हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर है। उन्होंने आशंका जताई थी कि अगर जलस्तर 206.7 मीटर तक पहुंचता है, तो यमुना खादर के कुछ हिस्से जलमग्न हो सकते हैं। यमुना का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से 205.33 मीटर के खतरे के निशान के आसपास है। 13 जुलाई को यह रिकॉर्ड 208.66 मीटर पर पहुंच गया था। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के आंकड़ों के अनुसार, यमुना का जलस्तर शनिवार रात 10 बजे 205.02 मीटर से बढ़कर रविवार सुबह नौ बजे 205.96 मीटर पर पहुंच गया और इसके शाम चार बजे तक 206.7 मीटर तक पहुंचने की संभावना है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 25 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। सीडब्ल्यूसी के आंकड़ों के मुताबिक, यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज में जल प्रवाह की दर शनिवार सुबह नौ बजे एक लाख के आंकड़े के पार चली गई और सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच दो लाख से 2.5 लाख क्यूसेक के बीच रही। इसके बाद से जल प्रवाह की दर 1.5 लाख क्यूसेक से दो लाख क्यूसेक के बीच है। ‘साउथ एशिया नेटवर्क ऑन डैम्स, रिवर्स एंड पीपुल’ के सहायक समन्वयक भीम सिंह रावत ने कहा, इस मात्रा में पानी होने से राष्ट्रीय राजधानी में मध्यम दर्जे की बाढ़ का जोखिम पैदा होता है, जो जुलाई के दूसरे सप्ताह में आई बाढ़ से अब भी उबर रही है। 

उन्होंने कहा, दूसरी बार बाढ़ आने से यमुना नदी दिल्ली में अपने ज्यादातर मैदानी हिस्सों तक फैल सकती है। दिल्ली सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के ऊपरी हिस्सों में भारी बारिश से निचले इलाकों में प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर असर पड़ेगा और उन्हें लंबे समय तक राहत शिविरों में रहना पड़ सकता है। इससे शहर में जल आपूर्ति पर भी असर पड़ सकता है, जो वजीराबाद पंप हाउस में बाढ़ के कारण चार-पांच दिन तक प्रभावित रही थी और मंगलवार को ही जल आपूर्ति सामान्य हो पाई। पंप हाउस वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला शोधन संयंत्र में अशोधित जल की आपूर्ति करता है। ये संयंत्र शहर को करीब 25 फीसदी जल की आपूर्ति करते हैं।

उतार-चढ़ाव के बाद 'रिश्ता' संभाल कर रखें 

उतार-चढ़ाव के बाद 'रिश्ता' संभाल कर रखें   

कविता गर्ग

रिलेशनशिप में प्यार का रहना बहुत जरूरी होता है। प्यार से ही रिश्ता मजबूत होता है और एक लंबे समय तक चलता है। वहीं ज्यादातर मामलों में ये देखने को मिलता है कि शुरुआत में तो लोग पार्टनर को बहुत ज्यादा तवज्जो देते हैं, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतते जाता है, प्यार, रोमांस सब कम होने लग जाता है। 

इस दौरान छोटी-मोटी नोक-झोंक बड़ी-बड़ी लड़ाईयों में बदलने लगती है और ऐसी बहसबाजी शुरू हो जाती है कि आखिर में बातचीत ही बंद करना पड़ जाता है और एक वक्त के बाद अलग होना ही सबसे आसान उपाय समझ में आता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपने रिश्ते में उतार-चढ़ाव के बाद भी उसे संभालकर रख सकते हैं। 

एक-दूसरे को वक्त देना है जरूरी

पहले-पहले प्यार में एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है। कब कई घंटे बीत जाते हैं, पता ही नहीं चलता, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता जाता है लोग अपने पार्टनर को थोड़ा फॉर ग्रांटेड लेने लग जाते हैं। उन्हें लगता है कि पुराने होते रिश्ते को ज्यादा वक्त देना जरूरी नहीं होता, जो गलत है। दरअसल जब हम पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना कम कर देते हैं, तो ये दूरियां बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं, जो तनाव की वजह बन जाती हैं। ऐसे में अपने बिजी शेड्यूल से पार्टनर के लिए थोड़ा टाइम जरूर निकालें और उनसे वो बातें करें जो तनाव दूर करने का काम करती हैं। 

झगड़ा होने पर न हों दूर

बता दें हर कपल के बीच झगड़ा होना आम बात है, लेकिन इसे लेकर बातचीत बंद कर देना सबसे बड़ी गलती होती है। जबकि सही तरीका होता है कि अपनी गलती मान लें और सॉरी बोलकर झगड़ा निपटाएं। बातचीत करने का मूड नहीं, तो कोशिश करें कि साथ में खाना जरूर खाएं। इससे झगड़ा जल्दी खत्म हो सकता है।

किसी और का गुस्सा पार्टनर पर न निकालें

अक्सर ये देखा गया है कि कई लोगों की आदत होती है कि वो किसी और का गुस्सा किसी और पर निकालते हैं खासकर पति-पत्नी के बीच तो यह और ज्यादा देखने को मिलता है। कई बार तो यह भी होता है कि पार्टनर ऑफिस की टेंशन घर पर निकालते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यकीन मानिए यह आपकी रिलेशनशिप को खराब कर सकता है।

शिमला: धमाके की जांच के लिए एनएसजी पहुंचे 

शिमला: धमाके की जांच के लिए एनएसजी पहुंचे 

नितिश पठानिया

शिमला। राजधानी शिमला के मिडल बाजार में बीते मंगलवार को शिवमंदिर के समीप हिमाचली रसोई रेस्तरां के अंदर हुए धमाके के मामले में रविवार को एनएसजी कमांडो डॉग स्क्वॉयड के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। टीम ने धमाके की जद में आए क्षेत्र को सील कर साक्ष्य जुटाए। डॉग स्क्वॉयड के साथ एनएसजी कमांडो।

धमाके से प्रभावित क्षेत्र और पूरे माल रोड को सील कर दिया गया है। एनएसजी कमांडो सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं। डॉग स्क्वॉयड भी प्रभावित क्षेत्र में छानबीन कर रहा। स्थानीय पुलिस भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि यह धमाका 18 जुलाई की शाम 7 बजकर 12 मिनट पर हुआ था। इस धमाके में एक कारोबारी अवनीश सूद की मौत हो गई थी, जबकि 13 अन्य घायल हुए थे।

25 को राज्य का सबसे बड़ा रोजगार मेला   

25 को राज्य का सबसे बड़ा रोजगार मेला   

श्रीराम मौर्य 

शिमला। नगरोटा में बाल मेले के उपलक्ष्य पर 25 जुलाई को राज्य का सबसे बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें 42 के करीब नामी गिरामी कंपनियां 3184 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएंगी।

इसमें आठवीं पास, दसवीं तथा जमा दो पास बेरोजगारों के साथ साथ आईटीआई, डिप्लोमा धारकों, स्नातक, स्नातकोत्तर, फार्मा बीटेक,एमबीए, जीएनएम इत्यादि प्रशिक्षितों को रोजगार के अवसर मिलेंगे इस बाबत कंपनियों ने अपनी वैंकसी रिपोर्ट भी भेजी है। यह जानकारी पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने देते हुए बताया कि मेले की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि बाल मेले का 25 जुलाई को ले जनरल एसपी सिंह शुभारंभ करेंगे जबकि 26 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल मेगा मेडिकल कैंप तथा पदमश्री ललिता वकील रोजगार मेला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को बाल मेले के समापन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे।

आरएस बाली ने कहा कि मेले में तीनों दिन लोगों के लिए धाम का आयोजन भी किया जाएगा जबकि बच्चों के लिए आईसक्रीम, जलेबियां तथा विभिन्न पकवान भी तैयार किए जाएंगे इसके साथ ही निशुल्क झूले भी स्थापित किए जाएंगे ताकि बच्चों का भरपूर मनोरंजन हो सके। उन्होंने कहा कि नगरोटा के विकास पुरूष जीएस बाली हमेशा लोगों के दिलों में बसते हैं तथा इस बाल मेले की शुरूआत जीएस बाली ने ही की थी इसी पंरपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

आरएस बाली ने कहा कि गत वर्ष संघर्ष रोजगार यात्रा 27 जुलाई को नगरोटा से आरंभ की गई थी तथा पूरे प्रदेश भर के युवाओं को इसके साथ जोड़ा गया था।

उसी संघर्ष यात्रा के दौरान युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया था तथा इसी दिशा में पहला विशाल रोजगार मेला नगरोटा में आयोजित किया जा रहा है ताकि युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में आगे बढ सकें।

आरएस बाली ने कहा कि बाल मेले के दौरान मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक निशुल्क तौर पर रोगियों का चेकअप करेंगे तथा साथ ही दवाइयां तथा टेस्ट भी निशुल्क किए जाएंगे।

मौसा ने की दरिंदगी, मौसी बनाती रही वीडियो 

मौसा ने की दरिंदगी, मौसी बनाती रही वीडियो 

आदर्श श्रीवास्तव  

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। थाना मिरहची क्षेत्र के गांव की युवती से रिश्ते के मौसा ने दुष्कर्म किया। वहीं हैरानी की बात तो ये है कि मौसी ने इसका वीडियो बनाया। इसके बाद युवती को ब्लैकमेल किया गया। युवती से दो प्लॉट मौसा और मौसी ने अपने नाम करा लिए। युवती ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर दंपती सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

युवती का आरोप है कि 10 जून को रिश्ते की मौसी रजनी ने शीतल पेय में नशीला पदार्थ देकर अपने पति विनोद कुमार से दुष्कर्म कराया। इसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद मौसी ने ब्लैकमेल किया और मेरे नाम के दो प्लॉट अपने नाम करा लिए। इस साजिश में साधना, शिल्पी और अंजू भी शामिल रहीं। युवती का कहना है कि 10 जून से लेकर 13 जुलाई तक विनोद ने कई बार दुष्कर्म किया है।

थाना प्रभारी सुभाष बाबू ने बताया कि समाधान दिवस में युवती ने शिकायती प्रार्थना पत्र डीएम व एसएसपी को दिया था। इसके बाद मामले का संज्ञान लिया गया और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती अपने माता-पिता की अकेली संतान है। उसकी संपत्ति हड़पने के लिए मौसी ने अपने पति से दुष्कर्म की वारदात कराई और उसको पत्नी के रूप में रखने की इजाजत भी दी। युवती ब्लैकमेल कर दो प्लॉट हड़पने का आरोप लगा रही है। सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है।

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...