शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

बहन का सिर काटकर, हाथ में लेकर चला  

बहन का सिर काटकर, हाथ में लेकर चला  

संदीप मिश्रा  

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक भाई ने अपनी ही 18 साल की बहन की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भाई, अपनी बहन का कटा हुआ सिर लेकर पुलिस थाने जाने लगा। इस दौरान जिसने भी ये मंजर देखा, वह खौंफ में आ गया। आरोपी भाई रास्ते में खुलेआम अपनी बहन का सिर लेकर सड़क पर चलता रहा। इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया।

बहन की कर डाली हत्या

दरअसल ये पूरा मामला फतेहपुर कोतवाली अंतर्गत मिठवारा से सामने आया है। यहां रहने वाले एक युवक ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, अपने आत्म सम्मान के कारण आरोपी भाई ने सुबह करीब 11:30 बजे अपनी बहन का गला काट दिया। हत्या के बाद आरोपी भाई अपनी बहन का सिर लेकर थाने जाने लगा। इस दौरान रास्ते में जिस किसी ने भी ये सीन देखा, वह सन्न रह गया। इलाके में हड़कंप मच गया और गांव में दहशत फैल गई। तभी किसी ने पुलिस को फोन करके मामले की सूचना दे दी। पुलिस फौरन एक्टिव हो गई और आरोपी युवक को रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

हाल ही में हुआ था मृतका के साथ रेप

बता दें कि हाथ में सिर ले जाते हुए युवक का वीडियो क्षेत्र में काफी वायरल हो रहा है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपनी बहन के चाल चलन से नाराज होकर उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

सरकारी नौकरी के लिए दहेज संबंधी शपथ

सरकारी नौकरी के लिए दहेज संबंधी शपथ 

हरिओम उपाध्याय  

लखनऊ। सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की दो शर्तें अब अनिवार्य रुप से पूरी करनी होंगी। उन्हें अपने संपत्ति बताने के साथ-साथ दहेज संबंधी एक शपथ पत्र भी भरना होगा। नई नई सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति के साथ ही संपत्ति की घोषणा करनी पड़ेगी। साथ ही दहेज न लेने का शपथपत्र भी उन्हें अनिवार्य रूप से देना होगा। ऐसे कई अहम शपथपत्र उन्हें आदेश पत्र प्राप्त करने के एक महीने के अंदर जमा करने होंगे।

राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी से पहले कई शपथपत्र और प्रमाण पत्र देने होंगे। सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पहले कर्जदार व डिफाल्टर न होने का घोषणापत्र देना पड़ेगा। एक से अधिक पति या पत्नी न होने की घोषणा करनी होगी। दहेज न लेने का प्रमाणपत्र देना होगा। उन्हें अपनी ऐसी चल व अचल संपत्तियों की घोषणा करना होगी, जिसके वे स्थायी सदस्य हों।

सरकार द्वारा ऐसा करने के पीछे की मंशा यह है कि वह नौकरी देने से पहले व्यक्ति की वैवाहिक स्थिति और दहेज को लेकर उसकी सोच को जांच लेना चाहती है।

लक्ष्मीबाई को मालाअर्पण, चुनाव का शंखनाद

लक्ष्मीबाई को मालाअर्पण, चुनाव का शंखनाद   

ओमप्रकाश चौबे  

ग्वालियर। वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि पर चिलचिलाती में शुक्रवार को दोपहर 12.23 बजे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी माल्यार्पण एक परिक्रमा लगा कर मध्यप्रदेश चुनाव का शंखनाद किया इस मौके पर प्रियंका गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष अशोक साथ में थे।

कार्यर्त्ताओं से नहीं मिली

जब प्रियंका गांधी महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंची तो हजारों कार्यकर्त्ता हाथों माला लेकर जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे उन्होंने कार्यकर्त्ताओं दरकिनारे करते हुए वहां मेला ग्राउण्ड में आमसभा में शामिल होने के लिये निकल गयीं।

गद्दारी का लगाया पोस्टर

कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत ने महारानी लक्ष्मीबाई की पंक्तियों को गद्दारी लिखे हुए पोस्ट को लगाया तो पुलिस ने उसे हटा दिया था। जैसे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं देखा तो उसे फिर से लगा दिया। इस मौके पर कांग्रेस नेता वासुदेव शर्मा सिंधिया के गद्दारी के नारे लगाये।

चेतना देश की सबसे खूबसूरत विवाहित महिला

चेतना देश की सबसे खूबसूरत विवाहित महिला   

दुष्यंत टीकम   

रायपुर। छत्तीसगढ़ की चेतना तिवारी ने जीता मिसेज इंडिया का खिताब,चेतना तिवारी छत्तीसगढ़ की ही नहीं बल्कि देश की सबसे खूबसूरत विवाहित महिला का ख़िताब अपने नाम किया हैं।छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की बहू और इंदौर शहर की बेटी चेतना जोशी तिवारी ने 29 की उम्र में मिसेज इंडिया 2023 का खिताब जीतकर शहर के साथ ही जिला, प्रदेश व देश को गौरवान्वित किया है। बता दें कि चेतना जोशी तिवारी अब देश की सबसे खूबसूरत विवाहित महिला बन गई हैं। इसके साथ ही चेतना अब देश की सबसे खूबसूरत विवाहित महिला बन गई हैं। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो शहर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में देशभर से 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.जिसमे चेतना तिवारी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मिसेज इंडिया 2023 का ताज अपने सिर पर सजाया। उनकी इस उपलब्धि से परिवार के साथ ही जिले और प्रदेश में खुशी का माहौल है।

दरअसल चेतना के ससुर राजेश तिवारी ने बताया कि दो साल पहले ही चांपा में निलेश और चेतना का विवाह हुआ था। शादी के बाद भी अपने जज्बे को कायम रखकर चेतना ने यह मुकाम हासिल किया है। चेतना ने कोलंबो में 13 से 19 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी। मिली जानकारी के मुताबिक चेतना अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक भी हैं। वह श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट आफ लिविंग से भी जुड़ी हुई हैं। साथ ही वह आर्ट आफ लिविंग और हैप्पीनेस प्रोग्राम की फैकल्टी को भी प्रशिक्षण देती हैं। 23 को पहुंचेंगी इंदौरचेतना के ससुर राजेश तिवारी ने बताया कि जैसे ही यह उपलब्धि हासिल हुई, व्हाट्सप्प पर उनके बेटे ने कार्यक्रम का लिंक शेयर किया।

पति और तीन बच्चे छोड़ प्रेमी से शादी की

पति और तीन बच्चे छोड़ प्रेमी से शादी की   

नरेश राघानी   

जैसलमेर। एक महिला ने अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के संग दूसरी शादी कर ली। पिछले 2 साल से वह अपने प्रेमी के संपर्क में थी। पति ने दो बार उसे दूसरे व्यक्ति के साथ पकड़ा। लेकिन परिवार की बदनामी न हो इसलिए समझाइश कर उसे घर ले आया। दो महीने पहले घर से नकदी और गहने लेकर महिला फरार हो गई। पति ने पहले गुमशुदगी दर्ज करवाई और इसके बाद पता चला कि उसने अपने प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर ली है।

इसकी रिपोर्ट लिखवाने के लिए पति को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस थाना और उच्चाधिकारियों के कई बार चक्कर लगाए। जब पुलिस ने नहीं सुनी तो न्यायालय की शरण ली। इस्तगासे के आधार पर अब मामला दर्ज हुआ है। मथानिया पुलिस थाने के तिंवरी कस्बे का यह मामला है। इस कस्बे के गवारिया बस्ती के रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मूल रूप से जैसलमेर जिले के पोकरण की रहने वाली एक महिला से उसकी शादी 2012 में हुई थी। जिससे उसके तीन बच्चे हैं। बच्चों की उम्र 10 साल, 8 साल और 6 साल है। काफी समय तक तो रिश्ते ठीक चले लेकिन 2 साल पहले उसकी पत्नी पोकरण के ही रहने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में आई।

अभद्रता के खिलाफ महिला नेताओं के बयान  

अभद्रता के खिलाफ महिला नेताओं के बयान   

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता का वीडियो सामने आने के बाद से देशभर में आक्रोश जारी है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार को भी जोरदार तरीके से घेरा हुआ है। संसद के दोनों सदन आज भी मणिपुर के मुद्दे पर बाधित रहे। सरकार मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष का हंगामा ही नहीं थम रहा है।

इस बीच, देश की दो प्रमुख महिला नेत्रियों बसपा प्रमुख मायावती और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा का महत्वपूर्ण बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने विपक्ष से अपील की है कि महिलाओं की अस्मिता से जुड़े मामले को लेकर राजनीति नहीं की जाये। इन दोनों महिला नेत्रियों की मांग है कि पीड़ितों को राहत और दोषियों को कड़ा दंड दिलाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

मायावती का बयान  

हम आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले को अत्यंत दुखद और शर्मनाक करार देते हुए कहा है कि घटना को लेकर अब जो राजनीति की जा रही है वह भी अनुचित और चिंतनीय है।

बसपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मणिपुर में महिलाओं के साथ भीड़ द्वारा जो दरिंदगी की गई, वह अत्यंत ही दुःखद, शर्मनाक तथा दिल को दहलाने वाली घटना है। राज्य व केन्द्र की सरकार को भी ऐसे आपराधिक तत्वों को इतनी सख्त सज़ा दिलवानी चाहिए कि इस प्रकार के जघन्य अपराध की आगे कहीं भी पुनरावृत्ति ना हो सके।’’

अपने सिलसिलेवार ट्वीट में मायावती ने कहा, ‘‘लेकिन इस घटना को लेकर अब जो राजनीति की जा रही है वह भी अनुचित एवं चिंतनीय। संसद में इस पर जरूर सार्थक चर्चा होनी चाहिए। इस घटना का माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी खुद संज्ञान लिया है, जिसे दबाया नहीं जा सकता है। अर्थात् मणिपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सभी को गंभीर होना जरूरी है।’’ 

नवनीत राणा का बयान - दूसरी ओर, महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने भी मणिपुर की घटना पर दुख जताते हुए इस वीडियो की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि ‘आखिर संसद सत्र से ठीक एक दिन पहले वीडियो बाहर कैसे आया?’

उन्होंने कहा कि मैं काफी सक्रिय रहती हूँ लेकिन मैंने भी मई की बताई जा रही इस घटना का वीडियो पहले नहीं देखा था। नवनीत राणा ने कहा कि विपक्ष चाहे तो किसी भी बात को मुद्दा बना सकता है इसका उसे अधिकार है। उन्होंने कहा कि मणिपुर पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन महिलाओं की अस्मिता से जुड़े मुद्दे को भरी सभा में मत उछालिये।

मणिपुर में अब तक चार गिरफ्तार 

हम आपको यह भी बता दें कि मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाली भीड़ में शामिल और एक पीड़िता को घसीटने वाले व्यक्ति सहित चार आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है।

गुरबाणी के कीर्तन-दर्शन से कोई वंचित ना रहे 

गुरबाणी के कीर्तन-दर्शन से कोई वंचित ना रहे   

अमित शर्मा  

चंडीगढ़। 23 जुलाई के बाद भी गुरबाणी का प्रसारण निजी चैनल पर दिखाए जाने के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बयान को बाद सीएम भगवंत मान पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, हैरानी की बात है कि एसजीपीसी केवल एक निजी चैनल से पवित्र गुरबानी का प्रसारण जारी रखने का अनुरोध कर रही है। अन्य से क्यों नहीं? क्या वे चैनल के माध्यम से एक परिवार को फिर से गुरबानी का अधिकार अनिश्चित काल के लिए देंगे? लालच की भी एक सीमा होती है। 

बता दें कि एसजीपीसी के अध्यक्ष का बयान आया कि 23 जुलाई के बाद भी गुरबाणी का प्रसारण निजी चैनल पर दिखाया जा सकता है। अगले आदेशों तक गुरबानी प्रसारित करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जल्द ही चैनल को खत लिखने वाली है। इस दौरान एसजीपीसी  यह कदम श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के आदेशों पर उठाने वाली है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा- संगत लंबे समय से मांग कर रही थी कि एसजीपीसी को अपना चैनल शुरू करना चाहिए। पिछले दिनों एसजीपीसी ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला किया है, जो बहुत खुशी की बात है।

लेकिन संगत फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से श्री अकाल तख्त साहिब से मांग कर रही है कि सभी यूट्यूब के माध्यम से दर्शन व कीर्तन सरवन नहीं कर सकतीं। हर जगह इंटरनेट की सुविधा नहीं है। कई संगत ऐसी हैं जिनके पास न तो स्मार्ट फोन है और न ही स्मार्ट टीवी। जिसके कारण अधिकांश संगत सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन, कीर्तन, गुरबानी पाठ आदि से वंचित रह जाएंगी। इसलिए एसजीपीसी को आदेश दिया है कि वह सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब से यूट्यूब चैनल के साथ-साथ किसी अन्य चैनल के माध्यम से गुरबानी का प्रसारण जारी रखे ताकि कोई भी गुरबानी कीर्तन करने और दर्शन करने से वंचित न रहे। एसजीपीसी और पंजाब सरकार के बीच चल रहे विवाद में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा विधानसभा में पास बिल पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं।

चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे नड्डा, बैठक करेंगे

चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे नड्डा, बैठक करेंगे  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ग...