गुरुवार, 20 जुलाई 2023

रेलवे: जनरल कोच में ₹20 में भरपेट खाना 

रेलवे: जनरल कोच में ₹20 में भरपेट खाना 

अकाशुं उपाध्याय   

नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। नए फैसले के तहत अब जनरल कोच के यात्रियों के लिए किफायती भोजन और पैकेज्ड पानी उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, इन भोजन परोसने वाले काउंटरों को जनरल डिब्बों के अनुरूप प्लेटफार्मों पर रखा जाएगा। भोजन को दो श्रेणियों में बांटा गया है। टाइप वन में 20 रुपये की कीमत में सूखे ‘आलू’ और अचार के साथ सात ‘पूरियां’ शामिल हैं। टाइप दो भोजन की कीमत 50 रुपये होगी और यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कुल्चे, भटूरे, पाव-भाजी और मसाला डोसा परोसा जाएगा।

काउंटरों का स्थान रेलवे जोन तय करेंगे

रेलवे बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों को जनरल सिटिंग कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर रखे जाने वाले काउंटरों के माध्यम से किफायती भोजन और किफायती पैकेज्ड पेयजल का प्रावधान करने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है, ‘भोजन की आपूर्ति आईआरसीटीसी की रसोई इकाइयों से की जानी है। इन काउंटरों का स्थान रेलवे जोन द्वारा तय किया जाना है।’

नई सुविधा अब तक 51 स्टेशनों पर लागू 

प्लेटफार्मों पर इस खास काउंटर का प्रावधान छह महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर किया गया है। अब तक, यह प्रावधान 51 स्टेशनों पर लागू किया गया है और गुरुवार से यह 13 और स्टेशनों पर उपलब्ध होगा। अधिकारियों ने बताया कि इन काउंटरों पर 200 एमएल के पीने के पानी के गिलास उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इसे यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है, खासकर इन कोचों में जहां अक्सर भीड़भाड़ रहती है।

क्या हैं जीएस कोच?

जीएस कोच सामान्य सीटिंग कोच कहलाते हैं। यह द्वितीय श्रेणी का अनारक्षित कोच है। आम तौर पर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों सहित प्रत्येक ट्रेन में कम से कम दो जीएस कोच होते हैं, एक लोकोमोटिव के पास और एक ट्रेन के अंत में।

मनोरंजन: प्रभास के नए लुक के दीवाने हुए दर्शक   

मनोरंजन: प्रभास के नए लुक के दीवाने हुए दर्शक   

कविता गर्ग   

मुंबई। सामने आए फोटो में भारी बॉडी, जानदार लुक के साथ प्रभास ने दर्शकों दीवाना बना दिया है। इसके पहले से दीपिका पादुकोण को फर्स्ट लुक शेयर किया गया था जो बेहद प्रभावी था।

प्रोजेक्ट k के पोस्टर में प्रभास एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही उन्होंने ट्रेलर की रिलीजिंग डेट भी बताई है। यह फिल्म इंडिया में फिल्म का ट्रेलर 21 जुलाई को जारी किया जाएगा। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के पोस्टर पर लोगों बेहद पसंद आया है।

पहली बार बनेगा इतिहास

साइंस-फिक्शन मूवी ‘प्रोजेक्ट के’ का ट्रेलर अमेरिका में सैन डिएगो कॉमिक कॉन में लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान फिल्म की पूरी टीम वहां मौजूद रहेगी। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी इंडियन मूवी का ट्रेलर लॉन्च सैन डिएगो कॉमिक कॉन में होगा।

बता दें कि प्रोजेक्ट K को तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और इंग्लिश भाषा में रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

मलमास: पूजा-पाठ, जप-तप, दान का महत्व

मलमास: पूजा-पाठ, जप-तप, दान का महत्व

सरस्वती उपाध्याय

अधिकमास का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। इसे पुरुषोत्तम मास या मलमास भी कहते हैं। मान्यता है कि अधिकमास में सभी देवी-देवता देवलोक से आकर पृथ्वीलोक पर वास करते है। वहीं इस साल अधिकमास सावन महीने में लगा है, जिससे इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। अधिकमास की शुरुआत मंगलवार 18 जुलाई 2023 से हो गई है और इसका समापन बुधवार 16 अगस्त 2023 को होगा। अधिकमास में भले ही शुभ-मांगलिक कार्यों को वर्जित माना गया है। लेकिन इस दौरान पूजा-पाठ, जप-तप और दान का खास महत्व होता है।

ज्योतिष के अनुसार, अधिकमास में अगर आप अपनी राशि के अनुसार दान करेंगे तो इससे ग्रह-दोषों से भी मुक्ति मिलेगी। जानते हैं राशि के अनुसार, अधिकमास में किन चीजों का करें दान।

मेष राशि : मालपुआ, घी, चांदी, लाल वस्त्र, केला, अनार, तांबा, मूंगा और गेंहू का दान मेष राशि वाले कर सकते हैं।

वृषभ राशि : आप अधिकमास पर सफेद वस्त्र, चांदी, सोना, मालपुआ, मावा, शकर, चावल, केला, मोती आदि दान करें।

मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों को पन्ना, मूंग दाल, तेल, कांसा, केला, सिंदूर और साड़ी का दान करना शुभ रहेगा।

कर्क राशि : अधिकमास पर कर्क राशि वाले लोग मोती, चांदी, मटका, तेल, सफेद वस्त्र, गाय, मालपुआ, मावा, दूध, चावल आदि दान में कर सकते हैं।

सिंह राशि : सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं। अधिकमास पर लाल वस्त्र, तांबा, पीतल, सोना, चांदी, गेंहू, मसूर दाल, माणिक्य रत्न, धार्मिक पुस्तकें और अनार का दान देना बहुत शुभ रहेगा।

कन्या राशि : अधिकमास में भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए हरी मूंग दाल, सोना, केले का दान करें। इसके साथ ही आप गौशाला में घास का दान करें या गाय को हरी घास खिलाएं।

तुला राशि : तुला राशि वाले लोग सफेद वस्त्र, मालपुआ, मावा, चीनी या मिश्री, चावल और केले का दान कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वाले लोगों को लाल वस्त्र, मौसमी फल, अनार, तांबा, मूंगा और गेंहू का दान करना उत्तम रहेगा।

धनु राशि : धनु राशि वाले लोगों को अधिकमास में पीले कपड़े, चने की दाल, लकड़ी का सामान, घी, तिल, अनाज और दूध आदि का दान करना चाहिए।

मकर राशि : मकर राशि वाले तेल, दवाइयां, नीले कपड़े, औजार, लोहा, मौसमी फल का आदि का दान कर सकते हैं।

कुंभ राशि : कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं। ऐसे में आप तेल, दवाइयां, नीले कपड़े, औजार, लोहा, मौसमी फल का आदि का दान कर सकते हैं।

मीन राशि : मीन राशि वाले लोग पीले वस्त्र, चने की दाल, घी, दूध और दूध से बनी मिठाईयां दान कर सकते हैं।

रफ्तार का कहर, 9 की मौत, 13 घायल हुए 

रफ्तार का कहर, 9 की मौत, 13 घायल हुए   

इकबाल अंसारी 

अहमदाबाद। अहमदाबाद में एक फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही कार एक दुर्घटनास्थल पर खड़ी भीड़ में घुस गई, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के इस्कॉन पुल पर दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद लोगों की भीड़ एकत्र थी, तभी तेज गति से आ रही एक लग्जरी कार भीड़ में घुस गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान की जा रही है।

सीएम संगमा ने बयान जारी किया: मेघालय 

सीएम संगमा ने बयान जारी किया: मेघालय 

सुनील श्रीवास्तव

शिलांग। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने का वीडियो सामने आने के एक दिन बाद मेघालय के मुख्यमंत्री सी. संगमा ने बृहस्पतिवार को इस घटना को ‘अपमानजनक’ बताया। 

उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। संगमा ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर में हाल की घटना से बहुत व्यथित हूं। किसी भी व्यक्ति की गरिमा भंग करना सबसे अपमानजनक तथा अमानवीय कृत्य है। मैं ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।’’ 

चार मई का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं।

विपक्ष ने धोखा देने का आरोप लगाया

विपक्ष ने धोखा देने का आरोप लगाया

विकास कुमार 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में राज्य सरकार पर संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के अपने चुनावी वादे को पूरा नहीं कर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित की गई। 

प्रश्नकाल के बाद इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष के नेता नारायण चंदेल तथा विधायक धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने कहा कि पिछले 15 दिनों से सरकारी विभागों के 145 संगठनों के चार लाख से अधिक संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा किये गये वादे के अनुसार अपनी सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी नया रायपुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और हड़ताल के कारण शासकीय कामकाज ठप हो गया है, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। 

विधायकों ने कहा कि सरकार ने उन्हें नियमित करने के बजाय सिर्फ वेतन बढ़ाकर उन्हें 'झुनझुना' थमा दिया है। भाजपा सदस्यों ने इस विषय पर काम रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की और कहा कि संविदा कर्मचारी और उनके परिवार खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। विपक्ष की मांग को पीठासीन अधिकारी ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि विपक्षी सदस्यों को भाजपा द्वारा पेश किए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पर्याप्त समय मिलेगा। इसके बाद भाजपा विधायकों ने इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग।

गुजरात फिल्म फेयर अवार्ड की मेजबानी करेगा 

गुजरात फिल्म फेयर अवार्ड की मेजबानी करेगा 

अखिलेश पांडेय  

अहमदाबाद। गुजरात सरकार 2024 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 69वें संस्करण की मेजबानी करेगी और उसके पर्यटन निगम ने राज्य में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने तथा इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी करने के लिए ‘वर्ल्डवाइड मीडिया’ के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर में बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और ‘टाइम्स ग्रुप’ के प्रबंध निदेशक विनीत जैन की मौजूदगी में ‘टूरिज्म कॉरपोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड’ (टीसीजीएल) और मनोरंजन तथा लाइफ स्टाइल क्षेत्र की कंपनी डब्ल्यूडब्ल्यूएम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात भारत के हिंदी भाषी फिल्म उद्योग की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए पहली बार इस वार्षिक पुरस्कार समारोह की मेजबानी करेगा और इसके जरिए फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य का प्रचार किया जाएगा। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी मौजूद रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि अपने आप को फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे उपयुक्त राज्य के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे गुजरात के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, 2024 की मेजबानी एक और उपलब्धि होगी। जैन ने कहा कि गुजरात में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन करने का उद्देश्य न केवल गुजरात पर्यटन को बढ़ावा देना बल्कि राज्य की फिल्म पारिस्थितिकी को मजबूत करना भी है।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...