बुधवार, 19 जुलाई 2023

नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर करंट फैला, 15 की मौत

नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर करंट फैला, 15 की मौत

श्रीराम मौर्य 

चमोली। उत्तराखंड के चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैलने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि साइट पर मौजूद कई लोगों की मौत हो गई। साइट पर कुल 24 लोग मौजूद थे जिनमें से 15 लोगों की मौत हो गई और बाकी बुरी तरीके से झुलस गए हैं। डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अब तक 15 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक पीपलकोटी का आउट पोस्ट इंचार्ज भी शामिल हैं। चमोली पुलिस के मुताबिक, नदी के किनारे एक डेडबॉडी पड़ी थी जिसे देखने के लिए कई लोग वहां पर मौजूद थे।

वहीं, कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, नदी के किनारे नमामि गंगे का प्रोजेक्ट चल रहा था। जिसमें कई मजदूर घायल हुए हैं। राहत बचाव कार्य जारी है। स्थानीय विधायक के मुताबिक, प्रोजेक्ट साइट पर आज सुबह बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। इस फेस को दोबारा जोड़ते हुए करंट फैल गया है। विधायक ने पावर कॉरपोरेशन पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

विधानसभा के बाहर नग्नावस्था में प्रदर्शन किया 

विधानसभा के बाहर नग्नावस्था में प्रदर्शन किया 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। विधानसभा छत्तीसगढ़ का सत्र शुरू हो चुका है और विधानसभा रायपुर के बाहर यह जो युवा आपको दिख रहे हैं, वह नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथों में बैनर लेकर के आखिर क्यों अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति वर्ग में अपने आप को उच्च वर्गीय कहने वाले तथाकथित ऊंची जाति के लोग छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति जनजाति बनकर नौकरी कर रहे हैं। एक मामूली से चपरासी से लेकर

आईएएस आईपीएस तक के रैंक में यह लोग अपना कब्जा मारकर बैठे हैं हैं। क्योंकि इनके जीजा पहले से ही बड़े-बड़े पदों में आसीन हैं इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही लगातार धरना ज्ञापन प्रदर्शन के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इसलिए आज अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के युवा मजबूर होकर विधानसभा की सड़कों पर नग्न होकर मंत्री के काफिले के बीच में यह प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे समाज के आरक्षित जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में पहुंचे हैं। उनकी आंख खुले साथ ही उन्हें अपने सामाजिक दायित्वों का ज्ञान हो।

लेकिन यह भारत है एक छोटा सरपंच भी अपने आप को किसी प्रधानमंत्री से कम नहीं समझता। गनीमत यह है कि इतना कुछ होने के बावजूद भी हमारे राज्य की सरकार आंख में पट्टी डालकर बैठी है।

या यह कहें कि उन्हें संरक्षण दे रही है जो लोग बड़े से बड़े पद से लेकर निम्न वर्ग के पदों में 267 लोग चोर घुसे बैठे हैं। यहीं कहीं अगर इन पदों पर अनुसूचित जाति जनजाति के लोग होते तो अब तक उनके ऊपर कार्यवाही करके उन्हें जेल में डाल दिया गया होता।

लेकिन धर्म का आड़ लेकर के लोग उच्च पदों पर बैठकर दूसरों का हक खा रहे हैं इन्हें न्याय मिले ना मिले। लेकिन यह बात आपकी जानकारी में होनी चाहिए, इतने बड़े आंदोलन को बिकाऊ मीडिया नहीं दिखाएगी, उपरोक्त आंदोलन को आप सभी शेयर करके प्रत्येक उस वर्ग तक पहुंचाएं जो इन से सीधे जुड़े हैं।

इनका आंदोलन जायज है मांग भी जायज है और संविधान के हित में न्याय प्रिय है आप सभी अधिक से अधिक शेयर करके इस आंदोलन को गति प्रदान करें।

एनडीए और इंडिया के साथ नहीं बसपा: माया

एनडीए और इंडिया के साथ नहीं बसपा: माया

हरिओम उपाध्याय 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए बड़ा ऐलान किया है। बसपा मुखिया ने कहा है कि हमारी पार्टी एनडीए और इंडिया के साथ नहीं है। हम किसी के साथ गठबंधन करते हुए लोकसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे। बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि उनकी पार्टी किसी के भी साथ गठबंधन नहीं करेगी।

क्योंकि कांग्रेस गठबंधन की राजनीति करती है और उसका जातिवादी दलों के साथ गठबंधन है। हमारी पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरकर इलेक्शन लड़ेगी। बसपा मुखिया मायावती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही हवा हवाई बात करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के दावे और बात पूरी तरह से खोखली है तो कांग्रेस सत्ता में आने के लिए गठबंधन की राजनीति कर रही है। लेकिन हमारी पार्टी हरगिज़ भी ऐसा नहीं करेगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि लोकसभा चुनाव नजदीक देखकर अब एनडीए एवं विपक्षी पार्टियों के गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है। एनडीए जहां अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की दलीलें दे रहा है तो विपक्षी गठबंधन भी सत्ताधारी एनडीए को मात देने की योजना बना रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव को लेकर पीछे नहीं है और उसने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर रखी है।

छत गिरने से परिवार के 4 लोगों की मौत

छत गिरने से परिवार के 4 लोगों की मौत

सत्येंद्र पंवार 

बुलंदशहर। जिले के नरसेना थाना इलाके के गांव मवई में देर रात एक मकान का लेंटर गिरने से एक परिवार के कई सदस्य दब गए। जिनमें से 4 लोगों की मौत बताई जा रही है। गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के थाना नरसेना इलाके के गांव मवई में कल ही मकान की दूसरी मंजिल पर लेंटर डाला गया था। अभी लेटर डाले हुए 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि देर रात ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे हैं। एक ही परिवार के कई लोगों के ऊपर लेंटर आ गिर गया।

लेंटर के नीचे दबने से राजपाल और उनकी पत्नी सुनीता और दो बेटों के शव बरामद हो चुके थे, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती कर दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर राहत एवं बचाए कार्य में जुटे हुए हैं।

दुखी प्रेमी ने महिला की गला रेतकर हत्या की 

दुखी प्रेमी ने महिला की गला रेतकर हत्या की 

संदीप मिश्र 

जालौन। उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  के कोंच कोतवाली क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमी ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी महिला का रिश्ते में देवर है। हत्या के बाद बख्शेश्वर महादेव मंदिर के पास महिला का शव छोड़कर आरोपी भाग गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अहम जानकारियां दी हैं।

सूचना के अनुसार प्रेमी के साथ मिलकर मिलकर महिला ने दो साल पहले अपने पति की भी हत्या कराई थी, जिसमें तीन को जेल भी भेजा गया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ राम सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर गांधीनगर स्थित मंदिर के रास्ते में अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी।

उसके गले पर गहरा घाव था। उसकी पहचान माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी रोशनी पत्नी स्व. मुनू कुशवाहा व हाल निवासी कैलिया थाना क्षेत्र के पीपरी कलां के रूप में हुई थी। खुलासे के लिए पुलिस व सर्विलांस टीम को लगाया गया था। महिला अपने पिता के साथ बच्चे का आधार कार्ड बनवाने आई थी।पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतिका का चचेरा देवर लगता था। सीओ ने बताया कि दो साल पहले रोशनी के पति की हत्या में भी सोनू आरोपी था। वह रोशनी के साथ जेल गया था। पूछताछ में सोनू ने बताया कि रोशनी आए दिन उसे ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करती थी। कुछ दिन पहले वह उससे पैसे लेकर जयपुर गई थी। सोनू को आशंका थी कि रोशनी किसी और से भी बात करती है। इस पर वह उससे नाराज चल रहा था। 17 जुलाई को वह जब अपने पिता के साथ बेटे का आधार कार्ड बनवाने के लिए कोंच आई थी। तभी सोनू भी कोंच पहुंच गया और वह रोशनी को साथ ले गया।वो दोनों बाइक से मोहल्ला गांधीनगर के सूनसान इलाके में पहुंचे, जहां सोनू ने गला रेत कर हत्या कर दी। शव झाड़ियों में फेंक कर भाग गया था। रोशनी के एक लड़का आठ साल का प्रिंस व एक लड़की पांच वर्षीय आरवी हैं। रोशनी जयपुर में अपने भाई दयालसिंह के साथ एक कंपनी में काम करती थी। उसकी शादी बारह साल पहले हुई थी।

जिस सोनू ने रोशनी को मौत के घाट उतारा है। उसी सोनू के साथ मिलकर दो वर्ष पहले दो जून 2021 को रोशनी ने अपने पति मूलचरन उर्फ मुनु की हत्या की साजिश रची थी और तीन जून को उसे मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के खुलासे में रोशनी, सोनू व सोनू का दोस्त पवन सिंह जेल गए थे। तीनों एक साल बाद जमानत पर बाहर आए थे।रोशनी एक हफ्ते पहले जयपुर से तारीख करने के लिए अपने मायके गांव पीपरी आई थी। 11 जुलाई को रोशनी तारीख करने के बाद अपने पिता के घर आई। उसके बाद से ही सोनू लगातार उस पर नजर रख रहा था। सोनू तीन चार दिन से गांव में भी चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसे सटीक मौका नहीं मिल पा रहा था।सोमवार को उसे जानकारी हुई कि रोशनी अपनी पिता और बच्चे के साथ कोंच बाजार करने आई है। जब रोशनी का पिता सब्जी लेने के लिए रोशनी से दूर हुआ, तो सोनू बाइक लेकर वहां पहुंच गया। रोशनी को बाइक पर बैठाकर सूनसान जगह ले आया जहां उसकी हत्या कर दी।

अस्पताल के कर्मचारियों सहित 11 लोग अरेस्ट

अस्पताल के कर्मचारियों सहित 11 लोग अरेस्ट

कविता गर्ग 

मुंबई। कैंसर रोगियों को कमीशन के लिए निजी प्रयोगशालाओं में रेफर करने के आरोप में शहर के टाटा मेमोरियल अस्पताल के कुछ कर्मचारियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत आने वाले अस्पताल को कैंसर के उपचार और अनुसंधान के लिए जाना जाता है और देशभर से यहां रोगी आते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ कर्मचारी रोगियों को जांच के लिए निजी इमेजिंग सेंटर और प्रयोगशालाओं में भेजते थे और इसके पीछे अस्पताल में लंबी प्रतीक्षा सूची होने की वजह बताते थे। आरोपियों में एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वॉर्ड ब्वॉय, आया, चपरासी और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। 

अधिकारी के मुताबिक इन्हें कथित रूप से निजी प्रयोगशालाओं से कमीशन मिलता था। इन जांच प्रयोगशालाओं की जांच की दरें अस्पताल से अधिक हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह आरोपियों ने रोगियों के साथ ही सरकार को भी लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। अस्पताल के एक अधिकारी की शिकायत पर 16 जुलाई को एक निजी प्रयोगशाला के कर्मचारी समेत 21 लोगों के खिलाफ भोइवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे जांच जारी है।

हिंसा और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग

हिंसा और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने संसद के मानसून सत्र के आरंभ होने से एक दिन पहले बुधवार को कहा कि मणिपुर हिंसा और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष कोई समझौता नहीं कर सकता तथा संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की प्राथमिक जिम्मेदारी सरकार की है।

उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में यह भी कहा कि कांग्रेस दिल्ली से संबंधित केंद्र के अध्यादेश के स्थान पर लाए जाने वाले विधेयक का विरोध करेगी, क्योंकि यह एक चुनी हुई सरकार के संवैधानिक अधिकारों पर अंकुश लगाने वाला है।

रमेश ने कहा कि कांग्रेस संसद चलाने के लिए रचनात्मक सहयोग करने के लिए तैयार है, लेकिन केंद्र सरकार को ‘माई वे या हाईवे’ वाला रवैया छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में मणिपुर के मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब और गृह मंत्री अमित शाह की जवाबदेही तय करने की मांग भी की जाएगी।

रमेश के मुताबिक, संसद के मानसून सत्र से पहले इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) के बनने के बाद विपक्षी दलों का उत्साह बढ़ा है और नयी उमंग पैदा हुई है। कांग्रेस नेता ने संसद सत्र के लिए ‘इंडिया’ की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर कहा, 26 पार्टियों के गठबंधन की कल बेंगलुरु में हुई बैठक में काफी लंबी चर्चा हुई कि किन-किन मुद्दों पर हमें ध्यान देना चाहिए।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...