गुरुवार, 20 जुलाई 2023

सीएम संगमा ने बयान जारी किया: मेघालय 

सीएम संगमा ने बयान जारी किया: मेघालय 

सुनील श्रीवास्तव

शिलांग। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने का वीडियो सामने आने के एक दिन बाद मेघालय के मुख्यमंत्री सी. संगमा ने बृहस्पतिवार को इस घटना को ‘अपमानजनक’ बताया। 

उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। संगमा ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर में हाल की घटना से बहुत व्यथित हूं। किसी भी व्यक्ति की गरिमा भंग करना सबसे अपमानजनक तथा अमानवीय कृत्य है। मैं ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।’’ 

चार मई का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं।

विपक्ष ने धोखा देने का आरोप लगाया

विपक्ष ने धोखा देने का आरोप लगाया

विकास कुमार 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में राज्य सरकार पर संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के अपने चुनावी वादे को पूरा नहीं कर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित की गई। 

प्रश्नकाल के बाद इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष के नेता नारायण चंदेल तथा विधायक धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने कहा कि पिछले 15 दिनों से सरकारी विभागों के 145 संगठनों के चार लाख से अधिक संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा किये गये वादे के अनुसार अपनी सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी नया रायपुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और हड़ताल के कारण शासकीय कामकाज ठप हो गया है, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। 

विधायकों ने कहा कि सरकार ने उन्हें नियमित करने के बजाय सिर्फ वेतन बढ़ाकर उन्हें 'झुनझुना' थमा दिया है। भाजपा सदस्यों ने इस विषय पर काम रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की और कहा कि संविदा कर्मचारी और उनके परिवार खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। विपक्ष की मांग को पीठासीन अधिकारी ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि विपक्षी सदस्यों को भाजपा द्वारा पेश किए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पर्याप्त समय मिलेगा। इसके बाद भाजपा विधायकों ने इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग।

गुजरात फिल्म फेयर अवार्ड की मेजबानी करेगा 

गुजरात फिल्म फेयर अवार्ड की मेजबानी करेगा 

अखिलेश पांडेय  

अहमदाबाद। गुजरात सरकार 2024 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 69वें संस्करण की मेजबानी करेगी और उसके पर्यटन निगम ने राज्य में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने तथा इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी करने के लिए ‘वर्ल्डवाइड मीडिया’ के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर में बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और ‘टाइम्स ग्रुप’ के प्रबंध निदेशक विनीत जैन की मौजूदगी में ‘टूरिज्म कॉरपोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड’ (टीसीजीएल) और मनोरंजन तथा लाइफ स्टाइल क्षेत्र की कंपनी डब्ल्यूडब्ल्यूएम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात भारत के हिंदी भाषी फिल्म उद्योग की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए पहली बार इस वार्षिक पुरस्कार समारोह की मेजबानी करेगा और इसके जरिए फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य का प्रचार किया जाएगा। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी मौजूद रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि अपने आप को फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे उपयुक्त राज्य के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे गुजरात के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, 2024 की मेजबानी एक और उपलब्धि होगी। जैन ने कहा कि गुजरात में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन करने का उद्देश्य न केवल गुजरात पर्यटन को बढ़ावा देना बल्कि राज्य की फिल्म पारिस्थितिकी को मजबूत करना भी है।

पत्नी सहित दो बेटियों की निर्मम हत्या की

पत्नी सहित दो बेटियों की निर्मम हत्या की

संदीप मिश्र  

महोबा। 17 जुलाई की रात लगभग 9 बजे आरोपी देवेंद्र विश्वकर्मा द्वारा अपनी दो बेटियों सहित पत्नी की सिलबट्टे से कूटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदि था। मिली जानकारी के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व उस आधार पर कार्यवाई की जाएगी। यह मामला महोबा जिले के तहसील व कोतवाली महोबा मोहल्ला समद नगर का है।

मायके वालों का आरोप है कि जब से दूसरी बेटी हुई तब से आए दिन लड़का ना होने का ताना देता था और झगड़ा भी करता था। मृतक के भाई और भाभी ने आरोप लगाया है कि लगभग 15 साल हो गए शादी के कुछ ही दिन तक अच्छे से सब चला उसके बाद बहनोई देवेंद्र ने झगड़ा काना शुरू कर दिया। हम लोग आते थे समझा-बुझाकर चले जाते थे कि इनका घर ना बर्बाद हो। हमें यह नहीं पता था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी।

हमारी बहन को अच्छे से नहीं रखने की बात पर कई बारी हमने पुलिस कम्प्लेन भी किया। पुलिस भी समझा-बुझाकर साथ में रहने की बात कहती थी। हम चाहते हैं कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

एस.पी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि शाम में सूचना आई थी जिसमें मौके पर पुलिस को भेजा गया और टीमें भी लगा दी गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-278, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शुक्रवार, जुलाई 21, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:16, सूर्यास्त: 07:11। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 19 जुलाई 2023

नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर करंट फैला, 15 की मौत

नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर करंट फैला, 15 की मौत

श्रीराम मौर्य 

चमोली। उत्तराखंड के चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैलने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि साइट पर मौजूद कई लोगों की मौत हो गई। साइट पर कुल 24 लोग मौजूद थे जिनमें से 15 लोगों की मौत हो गई और बाकी बुरी तरीके से झुलस गए हैं। डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अब तक 15 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक पीपलकोटी का आउट पोस्ट इंचार्ज भी शामिल हैं। चमोली पुलिस के मुताबिक, नदी के किनारे एक डेडबॉडी पड़ी थी जिसे देखने के लिए कई लोग वहां पर मौजूद थे।

वहीं, कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, नदी के किनारे नमामि गंगे का प्रोजेक्ट चल रहा था। जिसमें कई मजदूर घायल हुए हैं। राहत बचाव कार्य जारी है। स्थानीय विधायक के मुताबिक, प्रोजेक्ट साइट पर आज सुबह बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। इस फेस को दोबारा जोड़ते हुए करंट फैल गया है। विधायक ने पावर कॉरपोरेशन पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

विधानसभा के बाहर नग्नावस्था में प्रदर्शन किया 

विधानसभा के बाहर नग्नावस्था में प्रदर्शन किया 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। विधानसभा छत्तीसगढ़ का सत्र शुरू हो चुका है और विधानसभा रायपुर के बाहर यह जो युवा आपको दिख रहे हैं, वह नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथों में बैनर लेकर के आखिर क्यों अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति वर्ग में अपने आप को उच्च वर्गीय कहने वाले तथाकथित ऊंची जाति के लोग छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति जनजाति बनकर नौकरी कर रहे हैं। एक मामूली से चपरासी से लेकर

आईएएस आईपीएस तक के रैंक में यह लोग अपना कब्जा मारकर बैठे हैं हैं। क्योंकि इनके जीजा पहले से ही बड़े-बड़े पदों में आसीन हैं इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही लगातार धरना ज्ञापन प्रदर्शन के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इसलिए आज अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के युवा मजबूर होकर विधानसभा की सड़कों पर नग्न होकर मंत्री के काफिले के बीच में यह प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे समाज के आरक्षित जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में पहुंचे हैं। उनकी आंख खुले साथ ही उन्हें अपने सामाजिक दायित्वों का ज्ञान हो।

लेकिन यह भारत है एक छोटा सरपंच भी अपने आप को किसी प्रधानमंत्री से कम नहीं समझता। गनीमत यह है कि इतना कुछ होने के बावजूद भी हमारे राज्य की सरकार आंख में पट्टी डालकर बैठी है।

या यह कहें कि उन्हें संरक्षण दे रही है जो लोग बड़े से बड़े पद से लेकर निम्न वर्ग के पदों में 267 लोग चोर घुसे बैठे हैं। यहीं कहीं अगर इन पदों पर अनुसूचित जाति जनजाति के लोग होते तो अब तक उनके ऊपर कार्यवाही करके उन्हें जेल में डाल दिया गया होता।

लेकिन धर्म का आड़ लेकर के लोग उच्च पदों पर बैठकर दूसरों का हक खा रहे हैं इन्हें न्याय मिले ना मिले। लेकिन यह बात आपकी जानकारी में होनी चाहिए, इतने बड़े आंदोलन को बिकाऊ मीडिया नहीं दिखाएगी, उपरोक्त आंदोलन को आप सभी शेयर करके प्रत्येक उस वर्ग तक पहुंचाएं जो इन से सीधे जुड़े हैं।

इनका आंदोलन जायज है मांग भी जायज है और संविधान के हित में न्याय प्रिय है आप सभी अधिक से अधिक शेयर करके इस आंदोलन को गति प्रदान करें।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...