बुधवार, 19 जुलाई 2023

अस्पताल के कर्मचारियों सहित 11 लोग अरेस्ट

अस्पताल के कर्मचारियों सहित 11 लोग अरेस्ट

कविता गर्ग 

मुंबई। कैंसर रोगियों को कमीशन के लिए निजी प्रयोगशालाओं में रेफर करने के आरोप में शहर के टाटा मेमोरियल अस्पताल के कुछ कर्मचारियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत आने वाले अस्पताल को कैंसर के उपचार और अनुसंधान के लिए जाना जाता है और देशभर से यहां रोगी आते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ कर्मचारी रोगियों को जांच के लिए निजी इमेजिंग सेंटर और प्रयोगशालाओं में भेजते थे और इसके पीछे अस्पताल में लंबी प्रतीक्षा सूची होने की वजह बताते थे। आरोपियों में एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वॉर्ड ब्वॉय, आया, चपरासी और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। 

अधिकारी के मुताबिक इन्हें कथित रूप से निजी प्रयोगशालाओं से कमीशन मिलता था। इन जांच प्रयोगशालाओं की जांच की दरें अस्पताल से अधिक हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह आरोपियों ने रोगियों के साथ ही सरकार को भी लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। अस्पताल के एक अधिकारी की शिकायत पर 16 जुलाई को एक निजी प्रयोगशाला के कर्मचारी समेत 21 लोगों के खिलाफ भोइवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे जांच जारी है।

हिंसा और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग

हिंसा और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने संसद के मानसून सत्र के आरंभ होने से एक दिन पहले बुधवार को कहा कि मणिपुर हिंसा और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष कोई समझौता नहीं कर सकता तथा संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की प्राथमिक जिम्मेदारी सरकार की है।

उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में यह भी कहा कि कांग्रेस दिल्ली से संबंधित केंद्र के अध्यादेश के स्थान पर लाए जाने वाले विधेयक का विरोध करेगी, क्योंकि यह एक चुनी हुई सरकार के संवैधानिक अधिकारों पर अंकुश लगाने वाला है।

रमेश ने कहा कि कांग्रेस संसद चलाने के लिए रचनात्मक सहयोग करने के लिए तैयार है, लेकिन केंद्र सरकार को ‘माई वे या हाईवे’ वाला रवैया छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में मणिपुर के मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब और गृह मंत्री अमित शाह की जवाबदेही तय करने की मांग भी की जाएगी।

रमेश के मुताबिक, संसद के मानसून सत्र से पहले इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) के बनने के बाद विपक्षी दलों का उत्साह बढ़ा है और नयी उमंग पैदा हुई है। कांग्रेस नेता ने संसद सत्र के लिए ‘इंडिया’ की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर कहा, 26 पार्टियों के गठबंधन की कल बेंगलुरु में हुई बैठक में काफी लंबी चर्चा हुई कि किन-किन मुद्दों पर हमें ध्यान देना चाहिए।

भारत में रहना है, वंदेमातरम बोलना होगा 

भारत में रहना है, वंदेमातरम बोलना होगा 

कविता गर्ग  

मुंबई। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी की 'वंदे मातरम' के बारे में एक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के शोर-शराबे के बाद बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

संभाजीनगर जिले में हुए दंगे का मुद्दा उठाते हुए आजमी ने कहा कि 'वंदे मातरम' का नारा लगाना उन्हें अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि अगर भारत में रहना है तो वंदे मातरम बोलना ही होगा। हम ऐसा नहीं कर सकते।

हम केवल ईश्वर में विश्वास करते हैं।'' आजमी के बयान पर भाजपा विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विधायकों से शांत रहने की अपील की और कहा, "आजमी की टिप्पणियां विषय के लिए अप्रासंगिक हैं।

उन्हें चर्चा के लिए सूचीबद्ध मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। नार्वेकर की अपील के बाद भी हंगामा जारी रहा और इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी।

हादसे की जांच और मुआवजे की घोषणा की

हादसे की जांच और मुआवजे की घोषणा की

श्रीराम मौर्य   

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में बेहद दुखद और झकझोर देने वाले हादसे में पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत 16 लोगों के मौत की दुखद खबर ने पूरे प्रदेश को शोक की लहर में डुबो दिया है।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने करंट से लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को घटना की विस्तृत और गहन जांच के भी निर्देश दिए। उन्होंने डीएम चमोली से घटना की जानकारी ली। हादसे की जांच एडीएम प्रशासन अभिषेक त्रिपाठी को सौंपी गई है।

सीएम धामी ने कहा कि घायलों को देहरादून लाया गया है। उनके इलाज में कोई कमी नहीं होगी। उनके लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल जल संस्थान के जेई संदीप मेहरा और सुशील कुमार को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

आपको बताते चलें आज बेहद ही दुखद हादसे में 16 लोगों ने अपनी जान गवा दी।उत्तराखंड के चमोली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग बुरी तरह झुलसे हैं। मृतकों में पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल भी शामिल हैं। चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं सात लोग झुलसे हैं।  हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

चमोली हादसे में पुलिस उप निरीक्षक और पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत के मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, साथ ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों ने उनकी आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से कामना की है। वही तीन होमगार्ड के जवानों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सीमा हैदर के खिलाफ धरना प्रदर्शन का दौर

सीमा हैदर के खिलाफ धरना प्रदर्शन का दौर

अश्वनी उपाध्याय   

गौतम बुद्ध नगर। सीमा हैदर से एटीएस की पूछताछ के बाद कुछ खुलासे भी हुए हैं, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा में मौजूद सचिन के घर जमकर हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों की कुछ महिलाओं के हाथ में बैनर और पोस्टर लगे हुए थे, जिस पर लिखा कि सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजो, लेकिन वहां के स्थानीय लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया और प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को वहां से जाना पड़ा।

आपको बात दें, पुलिस को सीमा हैदर से पूछताछ के बाद कुछ जानकारी हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक सीमा और हैदर की काठमंडू में मुलाकात हुई थी, दोनों ने मंदिर में शादी की थी। फिलहाल अभी जांच की जा रही है।

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी की बात करें तो प्यार की शुरुआत पबजी से शुरू हुई, जिसके बाद पाकिस्तान से सीमा अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई। अब सीमा पर कई तरह के सवाल हुठाए जा रहे हैं कि सीमा का मकसद कुछ और ही है भारत आने का। एटीएस सीमा से लगातार पूछताछ कर रही है कि आखिर सच्चाई क्या है ?

टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जाएगा   

टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जाएगा   

मीनाक्षी लोढी

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बुधवार को पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी प्रतिनिधिमंडल मणिपुर भेज रही है। पार्टी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में सांसद एव राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता डेरेक ओ'ब्रायन और लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी, लोकसभा में पार्टी की उपनेता डॉ. काकोली घोष दस्तीदार तथा राज्यसभा सांसद डोला सेन और सुष्मिता देव शामिल हैं।

पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि राजनीतिक ब्रांडिंग के लिए विदेशी दौरों का उपयोग करना ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकास प्रदान करने में अपनी विफलता को छुपाने का एकमात्र तरीका है। तृणमूल ने आरोप लगाया,“जब मणिपुर जल रहा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे लोगों के साथ खड़े होने के बजाय अपनी विदेश यात्राएं जारी रखने का फैसला किया। आज, हम जानते हैं कि ऐसा क्यों किया गया।”

गौरतलब है कि मणिपुर में लंबे समय से जातीय झड़पों के बाद अब उबाल उत्पन्न हो गया है। गत तीन मई से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। पचास हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़कर रिलीफ कैम्प में रहने को मजबूर हैं। कुकी और मैतेई समुदायों के बीच चल रहे इस जातीय संघर्ष में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-277, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, जुलाई 20, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:16, सूर्यास्त: 07:11। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...