मंगलवार, 18 जुलाई 2023

गृहमंत्री शाह का फिरोजपुर दौरा, कार्यक्रम रद्द 

गृहमंत्री शाह का फिरोजपुर दौरा, कार्यक्रम रद्द   

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पंजाब दौरा रद्द हो गया है। दरअसल, अमित शाह ने 23 जुलाई को फिरोजपुर आना था लेकिन किसी जरूरी काम के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है। उक्त जानकारी भाजपा नेता राणा गुरमीत सिंह सोढी ने दी है। बता दें कि अमीत शाह ने फिरोजपुर के लोगों से वायदा किया था कि 30 दिन के अंदर-अंदर फिरोजपुर में पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर का नींव पत्थर रख दिया जाएगा, जिस कारण उन्होंने 23 जुलाई को पहुंचना था। लेकिन किसी कारणवश उक्त दौरा रद्द हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस उद्घाटन के लिए शीघ्र ही  नई तारीख जारी की जाएगी।

एमपी कैबिनेट की बैठक, दर्जनों प्रस्ताव पास

एमपी कैबिनेट की बैठक, दर्जनों प्रस्ताव पास   

पूजा खोदानी   

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता वृद्धि, संविदा नीति, अनुकंपा लाभ और लाड़ली बहना योजना में संशोधन समेत एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

लाडली बहना योजना में आयु सीमा में संशोधन । अब 21 वर्ष आयु वाली बहनें भी पात्र और टैक्टर वाली बहनों को भी लाभ। 25 जुलाई से आवेदन भरे जाएंगे। अगस्त में पूरी होगी प्रक्रिया ।10 सितंबर से किस्त का लाभ । 1260 करोड़ खर्च होगा। 18 लाख बहनों को मिलेगा।

राज्य सरकार के विभागों में संविदा पर नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी। इस संशोधित नीति में संविदा कर्मचारियों को वेतन ,बीमा, ग्रेच्युटी और सरकारी अवकाश की पातत्रा जैसे प्रावधान शामिल है।

राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों का 4 %  डीए बढ़ा ।  1 जनवरी 2023 से लागू ,जनवरी से जून 2023 तक 6 माह का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा।

ग्वालियर शहर में केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी, एबी रोड़ (NH-46) तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर, फ्लाय ओवर निर्माण को मंजूरी।

इंदौर, इच्छापुर मार्ग से ओंकारेश्वर नए बस स्टेंड तक फोर लेन सड़क निर्माण कार्य को राज्य मद से स्वीकृति ।

केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत नागौद से मैहर व्हाया सुरदहा परसमनिया रामपुर मैहर मार्ग के निर्माण को मंजूरी ।

केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत मालीवाया से सलकनपुर, नीलकछार तक फोरलेन के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति ।

सलकनपुर नील कछार 4 लेन, इंदौर इच्छापुर मार्ग से ओम्कारेश्वर नए बस स्टैंड तक 4 लेन मैहर तीर्थ स्थान सहित प्रदेश में विभिन्न स्थानों के लिए 1842 करोड रुपए की सड़कों और फ्लायओवर की कैबिनेट ने मंजूरी दी

नवगठित निवाड़ी जिले में विभागीय अमले सहित कार्यालय खोलने को मंजूरी। 19 नए पद स्वीकृति

भोपाल शहर में केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत भोपाल-इंदौर मार्ग पर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ) में सीवेज पंप हाउस लाऊखेड़ी से नगर निगम विसर्जन घाट तक फ्लाई ओवर निर्माण को मंजूरी। यह ब्रिज लगभग 306 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण भी सेंट्रल रोड इंफ्रॉस्ट्रक्चर फंड के तहत होगा। 306.40 करोड़ रुपए से बनेगा।

शाहपुर, रंगोली, गिरवर, भैंसवाही, हिनगन ढाना, मोकलपुर चौराहा(NH-44) तक सड़क निर्माण को स्वीकृति ।

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में स्थित खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वार्ड क्रमांक 18 देवगांव स्थित जमीन बेचने की मंजूरी ।

पहले अध्ययन करें मान फिर बयान बाजी करें

पहले अध्ययन करें मान फिर बयान बाजी करें 

पंकज कपूर  

शिमला। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सलाह दी है कि पहले पंजाब पुनर्गठन अधिनियम-1966 का अध्ययन कर लें। उसके बाद बयानबाजी करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पंजाब में अपना वैध हिस्सा 7.19 फीसदी मांग रहा है।

अब चाहे वह चंडीगढ़ में हो या फिर बीबीएमबी परियाेजनाओं में रायल्टी हो। सचिवालय में सोमवार को पंजाब पुनर्गठन अधिनियम के तहत अंतरराज्यीय समझौतों को लेकर मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक आयोजित हुई।

कृषि मंत्री चंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कमेटी के सदस्य उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और जगत सिंह नेगी शामिल थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पिछले दिनों आए बयान पर अपनी बात रखी।

बैठक में मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) और केंद्र शासित राज्य चडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश की हिस्सेदारी मांगने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है। इस बैठक में बीबीएमबी और चंडीगढ़ में हिस्सेदारी को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे मामलों को अधिकारियों से फीडबैक लिया।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सर्वोच्च न्यायालय में प्रदेश का पक्ष मजबूती के साथ रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही न हो। इस मामले की सर्वाेच्च न्यायालय में 26 जुलाई को सुनवाई प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार की ओर से बीबीएमबी और केंद्र शासित राज्य चंडीगढ़ में हिस्सेदारी की लंबे समय से लड़ाई लंबे समय से लड़ी जा रही है। इस मामले की अगली सुनवाई आने वाले दिनों में होनी है। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी के साथ ही चंडीगढ़ में भी हिमाचल की हिस्सेदारी है और हिमाचल 7.19 प्रतिशत हक मांग रहा है।

मुख्यमंत्री मान के बयान पर भी किया पलटवार

वहीं, उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान के बयान पर भी पलटवार किया और उन्हें पहले पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 का अध्ययन करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल केवल अपना हक मांग रहा है, भगवत मान को पहले पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 का पूरी तरह से अध्ययन करना चाहिए और उसके बाद ही किसी तरह की बयानबाजी करनी चाहिए।

भगवंत मान ने ये कहा था

पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारी वर्षा के बाद पड़ोसी राज्य पंजाब में गए पानी को लेकर कहा था कि हिमाचल सरकार अपना पानी संभाल ले। इसके अतिरिक्त सरकार की ओर से प्रस्तावित जल उपकर भी नहीं मिलेगा।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे रमेश प्रजापति

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे रमेश प्रजापति

कविता गर्ग  

मुंबई (उत्तरशक्ति)। अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज  के संस्थापक -राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव प्रजापति रमेश

बिगत लम्बे समय से प्रजापति समाज के उत्थान, भागीदारी व समाज को अलग-अलग कार्यों के माध्यमो से जागरूक करके उनके हित मे निरंतर कार्य किये जा रहे है। फिर चाहे वो कार्य प्रजापति समाज के लिए हो या अन्य समाज के लोगो के लिए। जिसको देखते हुए महाराष्ट्र की सामाजिक संस्थाओं के द्वारा दो बार महाराष्ट्र समाज सेवक पुरस्कार व महाराष्ट्र गौरव  पुरस्कार से रमेश प्रजापति को सम्मानित भी किया गया है। अनेको सामाजिक कार्यो को देखते हुये। इस बार जयपुर में आनेवाले 30 जुलाई को अमृत माटी इंडिया द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए  चयनित किया गया हैँ।

भारतीय संस्कृति के विकास में जैन धर्म का योगदान 

भारतीय संस्कृति के विकास में जैन धर्म का योगदान 
नीरज जैन   
भोपाल। अंतरराष्ट्रीय वेबीनार 15/7/23, शनिवार शाम 8 बजे से जूम मीटिंग आयोजित  हुई। मुख्य अतिथि इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं जे.ए.एस. ऐकैडमी अहमदाबाद के निदेशक डा. नरेंद्र भंडारी के निर्देशन में अध्यक्षता सुप्रसिद्ध लेखिका डा.प्रभाकिरण जैन ने की जएएस की महासचिव डा.पूर्वी दवे के सहयोग से संयोजक शैलेंद्र कुमार जैन ने संचालन किया।
इस मीटिंग का उद्देश्य भारतीय इतिहास पुरातात्व और कला के विकास में आदिकाल से जैन धर्म के योगदान पर चर्चा कर विगत वर्षों में हुए अनेक शोध कार्यों के आलोक में भारतीय सांस्कृति के विकास में जैन धर्म के योगदान को रेखांकित कर तथ्य परक रूप से नव मूल्यांकन करना और उसको राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नलो में प्रकाशित करना है। भारतीय इतिहास के निर्माण ने उसकी उपयोगिता और उपादेयता को प्रदर्शित तथा स्थापित करना।वरिष्ठ विद्वान डा.नरेंद्र जैन ने मंगलाचरण कर चर्चा का शुभारंभ किया।
संबंधित विषय पर जयपुर से जुडे वरिष्ठ विद्वान डा. पी.सी.जैन ने कहा कि मैंने जैन दर्शन पर 250 से जादा पी.एच.डी. कराई हैं और इसी विषय पर कई सरकार के सहयोग से कई प्रोजेक्ट पर काम किए हैं जिनको आप सब के साथ मिलकर और आगे बढाने के कार्य करेंगे और हर संभव मदद करेंगे। लखनऊ से डा.ब्रजेश रावत ने अपनी पुस्तक में सिन्धु सभ्यता और वैदिक उल्लेखों के माध्यम से किए शोध कार्य पर प्रकाश  डाला,अनेक नग्न मूर्तियों का साम्य ऐतिहासिक कालीन मूर्तियो से किया जो भारत की योग वादी परंपरा की प्रतिनिधि हैं।
भारत मे दो प्रकार की परंपरा है एक योग वादी दूसरी भोग वादी ,आगरा से जुडे डा.भानु प्रताप ने फतेहपुर सीकरी पर प्रकाशित पुस्तक मे यह बताया कि अकबर  से 500 साल पहले यह क्षेत्र जैन धर्म का एक बडा केंद्र था तब से लेकर आज तक एक जैन नगर है वहीं पर,संवत 1010 की मिली देवी जैन सरस्वती की प्रतिमा देश की सुंदरतम प्रतिमा है, सैकरिक्य जैन आचार्यों की बस्ती कहलाती थी,इसी विषय को आगे बढाते हुए ए.एस.आई के पूर्व अधिकारी डा.मैनुअल जोसेफ ने बताया कि मैंने अनेक लेखों में यह कहा है कि सिन्धु घाटी मिली दिगम्बर  मूर्तिया और प्रतीक चिह्न जैन परंपरा से अधिक साम्य रखते हैं,लोगों को जो दिख रहा है उसे कहने में शंकोच नहीं करना चाहिए, निर्मल जैन जी कहा कि महावीर, गौतमबुद्ध ,मौर्य साम्राज्य, खारवेल आदि से जुडी कई प्रमुख धटनाओं और तिथि निर्धारित करने के विषय पर और अधिक शोध होना चाहिए जिसपर मैं अभी और काम कर रहा हुं,इसी क्रम में डा.नरेंद्र जैन ने स्व. निर्मल सेठी जी के साथ कई देशों की यात्रा कर प्रमुख तथ्यो को संग्रहित कर एक पुस्तक प्रकाशित की है,जो एक सार्थक प्रयास है, आई.ए जे.एस. के डा.श्रीनेत्र पांडे ने कहा कि मूर्तियों में लांछन लगभग दो हजार साल से मिलते हैं पहले नहीं मिलते तो दिगम्बर मूर्तियां जो मिलती हैं उनको और क्या चिह्न प्रतीक हो जिनके आधार से उसे जिन प्रतिमा सिद्ध किया जाए उनपर शोध हो,
सभी विद्वानो को सुनने के बाद डा.नरेंद्र भण्डारी ने कहा कि आप सभी ने बहुत अच्छे अपने विषयों को रेखांकित किया और सभी का प्रयास सराहनीय है,काम भी काफी हुआ है अब हमें आगे क्या करना है उस पर विचार विमर्श कर एक कार्य योजना तैयार कर उसको सुरु करना और उसे निरंतर करते रहने के लिए सबके सहयोग से सार्थक प्रयास करना चाहिए,अंत में अध्यक्षीय वक्तव्य में डा.प्रभाकिरण जैन ने कहा निसंदेह आप सभी का इतिहास पुरातात्व मे महत्वपूर्ण योगदान है परन्तु इन सब का प्रचार-प्रसार बहुत कम है क्योकि मैं स्वयं लेखक हूं तो यह जानती हुं कि ऐतिहासिक पुस्तके अपने सीमित पाठको तक ही पहुंच पातीं है आप के दौर के अनुसार हमें आगे डाकूमेन्ट्री वीडियोज बनाए और शोशल मीडिया  में प्रचार-प्रसार करें जो इस दौर की आवश्यकता है,उन शोध पत्रों का संग्रह कर विशेषांक के रुप मे भी प्रकाशित करना चाहिए,अंत में कार्यक्रम संयोजक,अध्यछ श्री आदिनाथ मेमोरियल ट्रस्ट शैलेंद्र जैन ने सभी का आभार प्रकट किया। श्री शुगल चंद जी,डा.नीलम जैन,डा.नवनीत जैन,डा.द्रष्टि राठी,यू.के.जैन आदि ने जुड़कर वेबीनार को सफल बनया।

विधायक ने किया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

विधायक ने किया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

दुष्यंत टीकम

धमतरी/रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली तिहार के पावन पर्व के अवसर पर धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया  धमतरी जिला मुख्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और ग्राम पंचायत भोयना में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया।

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने गेड़ी चढ़कर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि हम सब बचपन में गेड़ी बहुत चढ़ते थे और आज हमारी सरकार के द्वारा पारंपरिक खेलो के माध्यम से प्रतिभा निखारने और युवाओं महिलाओं एवं बुजुर्गों को एक मंच देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया जिसका आज प्रदेश भर में शुभारंभ हुआ और यहां एक से बढ़कर एक खेलों के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने अपने खेलों के माध्यम से परचम लहरा रहे हैं और आज अपने गांव जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है और यह सब संभव हुआ है  हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में जो स्वयं ही छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलो बढ़ावा दे रहे हैं जिससे गांव की प्रतिभा निकलकर प्रदेश स्तरीय खेलों तक पहुंच रही हैं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रमुख रूप पिट्ठुल, कबड्डी, रस्सा कस्सी, बांटी, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भौंरा एवं रस्सी कूद ग्रामीणों का मुख्य आकर्षण रहा।

आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक लक्ष्मी घ्रुव, राजकुमारी दीवान,जिला पंचायत अध्यक्ष कान्ति सोनवानी, धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी,जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव,जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर,मनीषा साहू, खुबलाल ध्रुव,सरिता यादव,ग्राम पंचायत सरपंच देवांतीन सोनवानी,और विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित भारी संख्या में खिलाड़ी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-276, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बुधवार, जुलाई 19, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दृतीय, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:16, सूर्यास्त: 07:11। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...