मंगलवार, 18 जुलाई 2023

बिजली कनेक्शन पर सरकार का नया फैसला

बिजली कनेक्शन पर सरकार का नया फैसला   

साहब राम   

चंडीगढ़। हरियाणा में अब परिवार से अलग फैमिली आईडी बनवानी है तो अलग से नया बिजली कनेक्शन लेना पड़ेगा। इसके लिए ऑनलाइन कॉमन सर्विस सेंटर पर ही आवेदन करते समय नया मीटर कनेक्शन नंबर दर्शाना होगा। पुराने फैमिली आईडी के बिजली मीटर कनेक्शन पर नई फैमिली आईडी नहीं बनेगी। इतना ही नहीं अगर फैमिली आईडी में बिजली बिल में ज्यादा बिल की वजह से आय बढ़ाई दर्शायी गई है तो उसे वापस कम कराने के लिए भी निगम के एसडीओ से करेक्शन रिपोर्ट पोर्टल पर ही ऑनलाइन दर्ज करानी अनिवार्य होगी।

पहले अलग से फैमिली आईडी बनवाने के लिए नया मीटर कनेक्शन की कोई शर्त नहीं थी, मगर अब इसे अनिवार्य किया गया है। क्योंकि बिजली बिल को भी फैमिली आईडी से जोड़ा जा चुका है। इसके बाद बिजली बिल के हिसाब से भी परिवार की आमदनी घट और बढ़ रही है। भिवानी जिले में अब तक करीब पौने तीन लाख परिवार पहचान पत्र बन चुके हैं। फैमिली आईडी की वोटर मैपिंग का काम भी चल रहा है।

इसकी वजह से अब मतदाताओं का भी फैमिली आईडी से डाटा सीधा जुड़ गया है। जिला नागरिक संसाधन विभाग में लोग अपने परिवार से अलग फैमिली आईडी बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे मामलों की संख्या बढ़ने के बाद ही अब फैमिली आईडी अलग बनवाने के लिए बिजली मीटर कनेक्शन नंबर भी अनिवार्य किया है। इसकी वजह से काफी लोगों की सिरदर्दी भी बढ़ गई है।

क्योंकि अलग फैमिली के लिए बिजली मीटर लेना आसान नहीं है। निगम की पॉलिसी के अनुसार एक घर में केवल एक ही बिजली मीटर लग सकता है। जबकि उस घर के अंदर चाहे कितने भी परिवार क्यों न रहते हों। ऐसे में अलग से फैमिली आईडी बनवाने के लिए लोग भी अब निगम कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। इनका कोई समाधान भी नहीं निकल रहा है।

सीमा हैदर की लव स्टोरी में जासूसी का एंगल

सीमा हैदर की लव स्टोरी में जासूसी का एंगल

पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में आया जासूसी का एंगल, 

यूपी एटीएस ने सीमा को हिरासत में लिया, घर की सुरक्षा बढ़ाई

सत्येंद्र पवार   

अलीगढ़/जेवर। पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में जासूसी का एंगल आ गया है। सीमा को सोमवार को एटीएस ने ग्रेटर नोएडा स्थित उसके घर से हिरासत में ले लिया है। ATS सीमा के साथ ही उसके चार बच्चों और सचिन को भी अपने साथ ले गई है। किसी सीक्रेट लोकेशन पर सीमा से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो को इनपुट मिला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार हैं। उसका भाई भी पाकिस्तानी आर्मी में है। जबकि इससे पहले सीमा ने अपने भाई को लेकर कहा था कि वह सेना में नहीं है, बल्कि सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। ATS इस इनपुट की जांच कर रही है कि यह कितना सच है।

IB से इनपुट मिलने के बाद ATS एक्शन में आ गई। सीमा हैदर के पासपोर्ट को भी जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही, उसकी मोबाइल डिटेल्स की भी दोबारा जांच की जा रही है। उधर, नोएडा पुलिस ने सीमा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। सचिन के परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। सचिन के घरवालों ने दरवाजे बंद कर लिए हैं।

पाक खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन का शक

सीमा हैदर का मामला जब सामने आया था तो उसके पाकिस्तानी एजेंसी ISI से कनेक्शन की चर्चा हुई थी। हालांकि, बाद में जांच एजेंसियों को इससे जुड़े कोई ठोस सबूत नहीं मिले। इसलिए मामला लव एंगल की तरफ मुड़ गया था। लेकिन अब IB के इनपुट के बाद फिर से जासूसी एंगल पर एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

फसल हुई बर्बाद तो किसान ने किया सुसाइड

फसल हुई बर्बाद तो किसान ने किया सुसाइड   

नरेश राघानी  

कोटा। नांता थाना क्षेत्र में डिप्रेशन में आकर एक किसान ने सुसाइड कर लिया। किसान ने तड़के मकान के गेट में फांसी लगा ली। परिजन उठे तो किसान फांसी पर लटका मिला। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर आए। ड्यूटी डॉक्टर ने चैक कर मृत घोषित किया। राजाराम मीणा (50) बड़गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि फसल नहीं होने व कर्ज से परेशान था। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। मृतक के छोटे भाई ब्रजराम ने बताया- राजाराम के 4 बीघा जमीन है। जिस पर धान लगा रखा है। बारिश नहीं होने से फसल को पानी नहीं दे पा रहा था। पिछले साल भी ओलावृष्टि से फसल खराब हुई थी। दो साल पहले बेटी की शादी की थी। राजाराम पर करीब 5 लाख का कर्ज था। वो कई दिनों से गुमसुम रहते थे। डिप्रेशन में आकर उसने तड़के 4 बजे फांसी लगा ली। रात ढाई बजे तक राजाराम जग रहा था। बड़े बेटे ने उसे देखा था। राजाराम के दो बेटे है,दोनों ही पढ़ाई करते है।

सेंट्रल पीस कमेटी, प्रशासन की बैठक सम्पन्न

सेंट्रल पीस कमेटी, प्रशासन की बैठक सम्पन्न

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। सेंट्रल पीस कमेटी और जिला आला प्रशासन के मध्य एक महत्वपूर्ण बैठक फोर सीजन गेस्ट हाउस करेलाबाग में आगामी त्यौहार मोहर्रम और चल रहे पवित्र पर्व सावन मास कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से संपन्न हुई। प्रवक्ता सेंट्रल पीस कमेटी अनिमेष अग्रवाल ने बताया बैठक की अध्यक्षता  जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री,संयोजन डीसीपी सिटी श्री दीपक भूकर व संचालन अध्यक्ष सेंट्रल पीस कमेटी चांद मियां उर्फ़ अब्दुल अजीम द्वारा किया गया। बैठक की कुशल प्रशासनिक ब्रीफिंग एसीपी कोतवाली श्री सत्येंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया।

बैठक में शहर की ताज़िया, जुलूस झूला और मोह्हर्म कमेटीयों की प्रतिभागिता भारी संख्या में रही। सावन मास व काँवर यात्रा के दृष्टि गत शहर के विभिन्न मंदिरो के पुज़ारी मठाधीश  धर्मगुरुओं व साथ ही साथ गणमान्य व्यक्तियों व्यापार मंडलों और सामाजिक संस्थाओं ने भी प्रतिभाग किया। विभिन्न सरकारी आवश्यक अंगों के अधिकारी गण  पार्षद गण सिविल डिफेंस और अपराध निरोधक समिति आदि भी शामिल रही।

 जिलाधिकारी प्रयागराज श्री संजय कुमार खत्री ने समस्त विभागों के कार्यों की कड़ी समीक्षा की आवश्यक निर्देश दिए त्योहारों के दृष्टिगत समस्त कार्य समय से पूर्ण करना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कमेटियां ताजियों की ऊंचाई कतई ना बढ़ाएं पूर्ववत रखें बल्कि ऊपर का हिस्सा धातु का ना बनाकर कुचालक वस्तुओं यथा लकड़ी प्लाईवुड आदि से बनाया जाए ताकि बिजली के तारों के कारण से होने वाली अनजानी दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

एसीपी कोतवाली सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा विगत काफी वर्षों से घोड़ा ऊंट आदि की परमिशन नहीं दिया जा रहा है और ना ही इस वर्ष रहेगी। कहा परंपरागत जुलूसों के अलावा नया कोई भी जुलूस नहीं उठाया जाएगा अन्यथा प्रशासन वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित रूप से करेगा।

समस्त उपस्थित अधिकारियों द्वारा समस्याओं और सुझावों को क्रमबद्ध बिंदुवार नोट किया गया और आश्वासन दिया गया समस्त समस्याओं का निस्तारण समय से अवश्य करवा दिया जाएगा। डीसीपी नगर श्री दीपक भूकर ने कहा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुस्तैद है और हर आवश्यक बिंदु पर पुलिस प्रशासन की तीखी नजर बराबर ही बनी हुई है। त्यौहारों को कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाने में कोई भी कसर बाकि नहीं रखी जाएगी। कहा और भी बैठेके इस सम्बन्ध में आहूत किया जाएगा। यदि कोई समस्या हो तो समितियां डीसीपी नगर कार्यालय पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित आकर अवगत करवा सकती है। सोशल मीडिआ पर उड़ने वाली अफवाहों के प्रति सतर्कता बरतते हुए खंडन का भी अनुरोध किया।

 बैठक में जिलाधिकारी प्रयागराज, एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट सहित समस्त जिला प्रशासन के साथ-साथ आला पुलिस महकमा मौजूद रहा। जिले के तीनों डीसीपी, नगर, गंगानगर यमुनानगर,  यातायात समस्त एसीपी  एडीसीपी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। सेंट्रल पीस कमेटी की ओर से जिलाधिकारी सहित समस्त उपस्थित अधिकारिओं को  पुष्प गुच्छम भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया 

 सेंट्रल पीस कमेटी की ओर से अध्यक्ष चांद मियां (अब्दुल अजीम )ने प्रशासन को कमेटी की सर्व सम्मति से आश्वासन दिया कमेटी के समस्त पदाधिकारी और सदस्य पूर्ण तन मन धन से सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए संपूर्ण सार्थक प्रयास करेंगे।

 प्रशासन की ओर से भी समस्त आवश्यक उपायों  आवश्यकताओं और समस्या समाधान का आश्वाशन दिया गया।

मीटिंग में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए आलम कमेटी मेहंदी कमेटी ताजिया कमेटी अपने क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष पेश किया बैठक में अब्दुल अजीम चांद मियां मोहम्मद अनीस पूर्व पार्षद इसरार अहमद नियाजी फैयाज अहमद मोहम्मद अकरम महबूब डाबर राशिद स्टेटमेंट बेकरी गुलाम नबी मोहम्मद गुलाम इमरान खान जफर खान वजीर खान बाकर नकवी पल्लवी अरोड़ा कुसुम लता पार्षद जिया उबेद खान पार्षद सरफराज अहमद पार्षद सोहेल अहमद मोहम्मद शमीम मोहम्मद एजाज कुल्लू भाई गुफरान मंजर नियाजी फैजी खान मोहम्मद आमिर आदि उपस्थित थे।

यौन उत्पीड़न मामले में फंसे भाजपा सांसद

यौन उत्पीड़न मामले में फंसे भाजपा सांसद   

इकबाल अंसारी  

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 2 दिन की राहत मिल गई है। राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद की बेल अर्जी को मंजूर करते हुए 2 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 जुलाई की तिथि निर्धारित की है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में फंसे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर बेल मंजूर कर ली है, जिसके चलते यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण को अंतरिम जमानत मिल गई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अदालत के बुलावे पर आज कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान बृजभूषण के घर और कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।  

अंतरिम जमानत को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का पक्ष रखते हुए सांसद के वकील ने कहा कि जब चार्जशीट दाखिल करने तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया है तो इसका मतलब है कि उनके खिलाफ ऐसे कोई सबूत या दावे नहीं है। ऐसे में उन्हें अंतरिम जमानत मिल जानी चाहिए।

परिवार के चार सदस्यों की जिंदा जलकर मौत

परिवार के चार सदस्यों की जिंदा जलकर मौत  

प्रिया तोमर  

सहारनपुर। कार में सवार होकर देहरादून अंबाला हाईवे से होते हुए जा रहे परिवार के चार सदस्यों की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। ओवरटेक करने के चक्कर में लगी ट्रक की टक्कर के बाद आल्टो कार में आग लग गई। आग लगने की वजह से कार की खिड़कियां लॉक हो गई थी, जिससे चारों लोग आग में जिंदा जलकर राख हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की सहायता से कार को काटकर चारों लोगों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं। 

मंगलवार की दोपहर दिल्ली अंबाला हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे के अंतर्गत अल्टो कार में सवार हुआ परिवार हरिद्वार की तरफ से होता हुआ अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक ने अल्टो कार में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही आल्टो कार में आग लग गई। आग लगने की वजह से आल्टो कार की खिड़कियां लॉक हो गई और भीतर बैठे सभी चार लोग अंदर ही फंसे रह गए। जब तक आसपास के लोग इस हादसे को देखकर मौके पर पहुंचते उससे पहले ही कार में लगी आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। नेशनल हाईवे 344 पर रामपुर मनिहारान क्षेत्र में स्थित चुनैटी फाटक के पास बने पुल पर हुए इस हादसे की जानकारी जब पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इसी बीच सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। 

फायर कर्मियों ने कार में लगी आग को काफी देर की मशक्कत के बाद बुझाया। लेकिन उस समय तक कार के भीतर बंद चारों लोगों के शव बुरी तरह से जल चुके थे। पुलिस ने मिस्त्री को मौके पर बुलाकर गैस कटर की सहायता से कार को कटवाकर भीतर फंसे चारों लोगों के शव बाहर निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

69 साल के भाजपा नेता ने रासलीला रचाई

69 साल के भाजपा नेता ने रासलीला रचाई

कविता गर्ग

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के एक और नेता का सनसनीखेज आपत्तिजनक एमएमएस लीक होने से महाराष्ट्र की राजनीति में उफान आ गया है। एक न्यूज चैनल ने इस वीडियो को प्रसारित किया है। चैनल पर वीडियो प्रसारित होते ही भारतीय जनता पार्टी बैकफुट पर है। वीडियो प्रसारित होने के बाद संबंधित भाजपा नेता ने इसे झूठा करार देते हुए अपने खिलाफ साजिश बताया है। लेकिन वीडियो पर प्रतिक्रिया देते समय भाजपा नेता जिस प्रकार थर-थर कांप रहा है, उससे वीडियो सच होने की बात कही जा रही है।

चैनल द्वारा प्रसारित इस वीडियो में भाजपा नेता किरीट सौमेया बेहद आपत्तिजनक अवस्था में हैं। यह च​र्चित नेता किरीट सोमैया भारतीय जनता पार्टी के विधायक व सांसद रह चुके हैं। किरीट सोमैया के इस एमएमएस को मराठी भाषा के लोकशाही नाम के न्यूज चैनल ने अपने चैनल पर प्रसारित किया है। जिसने राजनीतिक हलकों में तहलका मचा दिया है। न्यूज चैनल ने अपने चैनल पर इस वीडियो को प्रसारित करते हुए दावा किया है कि इस एमएमएस में किरीट सोमैया किसी जोशी नाम के व्यक्ति के नीेच लेटकर ‘सेवा’ देते हुए नजर आ रहे हैं। किरीट सोमैया भारतीय जनता पार्टी के एक चर्चित नेता हैं। जो भाजपा के टिकट पर महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक व दो बार लोकसभा सदस्य रहने के अतिरिक्त भाजपा द्वारा बनाई गई घोटाला पर्दाफाश समिति के राष्ट्रीय संयोजक हैं। उन्होंने अनेक घपले घोटाले खोलकर अनेकों बार राजनीतिक हलकों में हंगामा खड़ा किया है। 69 साल के किरीट पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं।

चैनल ने अपने नैतिक दायित्वों का हवाला देते हुए कहा कि यह एमएमएस बहुत ही आपत्तिजनक है, फिर भी हमने बड़ी ही सावधानी से एमएमएस का उतना ही हिस्सा प्रसारित किया है जितना पत्रकारिता के दायरे में रहकर प्र​सारित किया जा सकता था। इस एमएमएस की क्लिप व फोटो लगातार ट्वीटर पर भी ​ट्वीट हो रहे हैं। मीडिया जगत की खबर दिखाने वाले भड़ास फॉर मीडिया नामक यूटूब चैनल ने भी इस विषय में एक वीडियो प्रसारित किया है।

प्रतिक्रिया देते समय थर-थर कांपने लगे किरीट सोमैया

एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है जिसमें किरीट सोमैया टीवी चैनल के कैमरे के सामने थर थर कांपते हुए नजर आ रहे हैं। कांपने वाला यह वीडियो एमएमएस जारी होने के बाद जारी हुआ है। टीवी चैनल का दावा है कि सोमैया से एमएमएस पर प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया तो वह थर-थर कांपने लगे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...