सेंट्रल पीस कमेटी, प्रशासन की बैठक सम्पन्न
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। सेंट्रल पीस कमेटी और जिला आला प्रशासन के मध्य एक महत्वपूर्ण बैठक फोर सीजन गेस्ट हाउस करेलाबाग में आगामी त्यौहार मोहर्रम और चल रहे पवित्र पर्व सावन मास कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से संपन्न हुई। प्रवक्ता सेंट्रल पीस कमेटी अनिमेष अग्रवाल ने बताया बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री,संयोजन डीसीपी सिटी श्री दीपक भूकर व संचालन अध्यक्ष सेंट्रल पीस कमेटी चांद मियां उर्फ़ अब्दुल अजीम द्वारा किया गया। बैठक की कुशल प्रशासनिक ब्रीफिंग एसीपी कोतवाली श्री सत्येंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया।
बैठक में शहर की ताज़िया, जुलूस झूला और मोह्हर्म कमेटीयों की प्रतिभागिता भारी संख्या में रही। सावन मास व काँवर यात्रा के दृष्टि गत शहर के विभिन्न मंदिरो के पुज़ारी मठाधीश धर्मगुरुओं व साथ ही साथ गणमान्य व्यक्तियों व्यापार मंडलों और सामाजिक संस्थाओं ने भी प्रतिभाग किया। विभिन्न सरकारी आवश्यक अंगों के अधिकारी गण पार्षद गण सिविल डिफेंस और अपराध निरोधक समिति आदि भी शामिल रही।
जिलाधिकारी प्रयागराज श्री संजय कुमार खत्री ने समस्त विभागों के कार्यों की कड़ी समीक्षा की आवश्यक निर्देश दिए त्योहारों के दृष्टिगत समस्त कार्य समय से पूर्ण करना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कमेटियां ताजियों की ऊंचाई कतई ना बढ़ाएं पूर्ववत रखें बल्कि ऊपर का हिस्सा धातु का ना बनाकर कुचालक वस्तुओं यथा लकड़ी प्लाईवुड आदि से बनाया जाए ताकि बिजली के तारों के कारण से होने वाली अनजानी दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।
एसीपी कोतवाली सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा विगत काफी वर्षों से घोड़ा ऊंट आदि की परमिशन नहीं दिया जा रहा है और ना ही इस वर्ष रहेगी। कहा परंपरागत जुलूसों के अलावा नया कोई भी जुलूस नहीं उठाया जाएगा अन्यथा प्रशासन वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित रूप से करेगा।
समस्त उपस्थित अधिकारियों द्वारा समस्याओं और सुझावों को क्रमबद्ध बिंदुवार नोट किया गया और आश्वासन दिया गया समस्त समस्याओं का निस्तारण समय से अवश्य करवा दिया जाएगा। डीसीपी नगर श्री दीपक भूकर ने कहा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुस्तैद है और हर आवश्यक बिंदु पर पुलिस प्रशासन की तीखी नजर बराबर ही बनी हुई है। त्यौहारों को कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाने में कोई भी कसर बाकि नहीं रखी जाएगी। कहा और भी बैठेके इस सम्बन्ध में आहूत किया जाएगा। यदि कोई समस्या हो तो समितियां डीसीपी नगर कार्यालय पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित आकर अवगत करवा सकती है। सोशल मीडिआ पर उड़ने वाली अफवाहों के प्रति सतर्कता बरतते हुए खंडन का भी अनुरोध किया।
बैठक में जिलाधिकारी प्रयागराज, एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट सहित समस्त जिला प्रशासन के साथ-साथ आला पुलिस महकमा मौजूद रहा। जिले के तीनों डीसीपी, नगर, गंगानगर यमुनानगर, यातायात समस्त एसीपी एडीसीपी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। सेंट्रल पीस कमेटी की ओर से जिलाधिकारी सहित समस्त उपस्थित अधिकारिओं को पुष्प गुच्छम भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया
सेंट्रल पीस कमेटी की ओर से अध्यक्ष चांद मियां (अब्दुल अजीम )ने प्रशासन को कमेटी की सर्व सम्मति से आश्वासन दिया कमेटी के समस्त पदाधिकारी और सदस्य पूर्ण तन मन धन से सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए संपूर्ण सार्थक प्रयास करेंगे।
प्रशासन की ओर से भी समस्त आवश्यक उपायों आवश्यकताओं और समस्या समाधान का आश्वाशन दिया गया।
मीटिंग में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए आलम कमेटी मेहंदी कमेटी ताजिया कमेटी अपने क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष पेश किया बैठक में अब्दुल अजीम चांद मियां मोहम्मद अनीस पूर्व पार्षद इसरार अहमद नियाजी फैयाज अहमद मोहम्मद अकरम महबूब डाबर राशिद स्टेटमेंट बेकरी गुलाम नबी मोहम्मद गुलाम इमरान खान जफर खान वजीर खान बाकर नकवी पल्लवी अरोड़ा कुसुम लता पार्षद जिया उबेद खान पार्षद सरफराज अहमद पार्षद सोहेल अहमद मोहम्मद शमीम मोहम्मद एजाज कुल्लू भाई गुफरान मंजर नियाजी फैजी खान मोहम्मद आमिर आदि उपस्थित थे।