शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

भूकंप के झटके महसूस, कोई नुकसान नहीं 

भूकंप के झटके महसूस, कोई नुकसान नहीं   

इकबाल अंसारी  

भुज। गुजरात के कच्छ जिले में बृहस्पतिवार देर रात भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3 मापी गयी, लेकिन इसके कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र खवड़ा कस्बे के पास था। भूगर्भ अनुसंधान संस्थान के अधिकारियों ने कहा, तीन तीव्रता का भूकंप बृहस्पतिवार देर रात 12.16 बजे आया, जिसका केंद्र कच्छ के खवड़ा में 35 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में था। जिले के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

विवि की ख़राब स्थिति पर एससी की फटकार

विवि की ख़राब स्थिति पर एससी की फटकार   

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों व उनके अंतर्गत कॉलेजों में छात्रों के हॉस्टलों की दयनीय हालत पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की। विकास चंद्र उर्फ़ गुड्डू बाबा की जनहित याचिका  पर चीफ जस्टिस के वी कृष्णन की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को इन हॉस्टलों  की स्थिति में सुधार के लिए ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामलें  को निष्पादित कर दिया। राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इस मुद्दे पर  राज्य सरकार ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से विचार विमर्श किया। उन्होंने भी हॉस्टालों की स्थिति के सम्बन्ध में  अपना रिपोर्ट दिया।राज्य सरकार इस मामलें पर कार्रवाई की योजना बना रही है।

याचिकाकर्ता विकास चंद्र उर्फ़ गुड्डू बाबा ने अपनी जनहित याचिका में बताया था कि राज्य के विश्वविद्यालयों व उनके अंतर्गत कालेजों में छात्रों के हॉस्टलों की स्थिति काफी दयनीय है। उन हॉस्टलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।  छात्रों के लिए साफ सुथरे और अच्छे कमरे,स्वच्छ शौचालयों,शुद्ध पेय जल,कैंटीन,बिजली आदि सुविधायें उपलब्ध नहीं है। ाचिका में ये भी कहा गया कि इससे छात्रों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं।

इसका प्रभाव उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य पर पड़ता है। इस याचिका ये अनुरोध किया गया कि छात्रों के लिए नये हॉस्टलों का निर्माण किया जाये, जिनमें उनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हो, ताकि उन्हें रहने और पढ़ने लिए सही माहौल मिले। याचिकाकर्ता  ने कोर्ट को बताया कि इस मामलें में 23 अक्टूबर, 2019 को बिहार सरकार के मुख्य सचिव और सभी सबंधित पक्षों को दिया गया। इसमें  ये कहा गया कि छात्रों के लिए साफ सुथरे कमरे,स्नानघर, शौचालयों,बिजली आदि की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने  का अनुरोध किया गया।लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी।

खुले में मांस-मछली बेचने पर पाबंदी, याचिका

खुले में मांस-मछली बेचने पर पाबंदी, याचिका   

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। पटना हाईकोर्ट में  पटना एवं राज्य के अन्य क्षेत्रों में खुले आम नियमों का उल्लंघन कर मांस-मछली बेचने पर पाबन्दी लगाने सम्बंधित जनहित याचिका पर सुनवाई 18 जुलाई,2023 तक टली। चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ इस जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस बारे में पटना नगर निगम को विस्तृत जानकारी देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था। पटना नगर निगम की ओर से कोर्ट को बताया कि आधुनिक बूचडखाने के निर्माण और विकास के लिए स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है।

साथ ही निविदा की कार्रवाई की जा रही है। पूरा ब्यौरा प्रस्तुत करने के लिए पटना नगर निगम ने तीन सप्ताह की मोहलत मांगी,जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।ये जनहित याचिका अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने दायर की है। पिछली सुनवाई में   अधिवक्ता मानिनी जायसवाल  ने कोर्ट को बताया था कि पटना समेत राज्य विभिन्न क्षेत्रों में अस्वास्थ्यकर और नियमों के विरुद्ध मांस मछली काटे और बेचे जाते हैं।उन्होंने कहा कि इससे जहाँ आम आदमी के स्वास्थ्य  पर पर बुरा असर पड़ता हैं, वहीं खुले में इस तरह से खुले में  जानवरों के काटे जाने से छोटे लड़कों के मन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। 

याचिकाकर्ता के वकील मानिनी जयसवाल  ने कोर्ट से यह भी आग्रह किया था कि खुले और अवैध रूप से चलने वाले बूचडखानों को नगर निगम द्वारा तत्काल बंद कराया जाना चाहिए । उन्होंने कोर्ट को बताया था कि पटना के राजा बाज़ार, पाटलिपुत्रा , राजीव नगर, बोरिंग केनाल रोड , कुर्जी, दीघा , गोला रोड , कंकड़बाग  आदि क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन कर खुले में मांस मछ्ली की बिक्री होती है। 

अधिवक्ता मानिनी जयसवाल ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि अस्वस्थ और बगैर उचित प्रमाणपत्र के ही जानवरों को मार कर इनका मांस बेचा जाता है ,जो कि जनता के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उनका कहना था कि शुद्ध और स्वस्थ मांस मछ्ली उपलब्ध कराने के लिए सरकार को आधुनिक सुविधाओं सुविधाओं के साथ बूचड़खाने बनाए जाने चाहिए, ताकि मांस मछली बेचने वालोंं को भी सुविधा मिले। इस मामलें पर अब अगली सुनवाई 18 जुलाई, 2023 को की जाएगी।

छात्रसंघ चुनाव, दो गुटों में जमकर झड़प हुई

छात्रसंघ चुनाव, दो गुटों में जमकर झड़प हुई 

नरेश राघानी  

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लगी है। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र अपने अपने पक्ष के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान शुक्रवार को जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के ओल्ड कैंपस में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इसके चलते यहां तनाव की स्थिति बन गई। मौके पर पुलिस और आरएसी के जवान तैनात किए गए। मारपीट के विरोध में एक पक्ष के छात्र नेता ओल्ड कैंपस के गेट पर ही धरने पर बैठ गए फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

आरोप है कि प्रचार के लिए समर्थक की पिटाई कर दी गई। इसकी सूचना मिलने के बाद उदय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए यह देश के जवान भी तैनात किए गए। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि प्रचार के लिए आए छात्र नेताओं ने स्टूडेंट्स के साथ अभद्र भाषा काम में ली और हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट के साथ भी दुर्व्यवहार किया। प्रचार के दौरान इसी बात को लेकर छात्र नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। घटना के बाद एक पक्ष के छात्र नेता उनके समर्थक गेट पर ही बैठ कर धरना देने लगे। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों से उनकी पुलिस के सामने फिर से गेट बंद करने को लेकर विवाद हो गया। हालांकि पुलिस ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करवाया। एक पक्ष के लोग मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इधर एक छात्र नेता और उनके समर्थक ओल्ड कैंपस में प्रवेश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया इस दौरान उनकी पुलिस से भी बहस हो गई।

आपदा: सीएम मान से लिपट कर रोया बुजुर्ग

आपदा: सीएम मान से लिपट कर रोया बुजुर्ग   

अमित शर्मा  

फिरोजपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज फिरोजपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान सीएम मान ने बचाव कार्यों का जायजा लिया। जहां वह खुद बाढ़ के पानी में उतरे, लोगों से गले मिले, बोट में इलाके का दौरा भी किया। सीएम मान ने कहा कि पुराने समय में धान की फसल 15 जुलाई के बाद लगाई जाती थी। इस बार भी ऐसा ही होगा। फसल दोबारा बीजने का समय है। धान की पनीरी भिजवाने में कमी नहीं होगी।

इस बार पंजाब में स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी। जिसमें सिर्फ जमीन ही नहीं, घरों के नुकसान, मवेशियों के नुकसान को भी दर्ज किया जाएगा। उसी अनुसार परिवारों को मुआवजा मिलेगा। यह गिरदावरी घर-घर में की जाएगी। इसी बीच मौसम विभाग ने पंजाब के 2 जिलों में बारिश का अलर्ट दे दिया है। बठिंडा और मानसा में अगले तीन घंटों में बारिश का अलर्ट है। बारिश के साथ यहां 30 से 40 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भाजपा नेता का विरोध 

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भाजपा नेता का विरोध   

अमित शर्मा   

फिरोजपुर। पंजाब में अब बाढ़ पीड़ित लोगों का लीडरों पर गुस्सा फूटना शुरू हो गया है। हाल ही में आप विधायक देव मान की एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए वह पहुंचे थे। लेकिन लोगों ने उनका विरोध किया, जिसके बाद उनके सुरक्षा कर्मी उन्हें वहां से वापिस लेकर चले गए। वहीं आज पंजाब के भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित गावों का दौरा किया। जैसे ही वह गांव में पहुंचे तो वह लोगो से मिले बिना ही मीडिया से बात करने लगे, जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित गांव गट्टी राजोके में जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उनका जमकर विरोध किया गया।

पीड़ित लोगों ने समय पर राहत सामग्री न मिलने पर अपने गुस्सा दिखाया। विरोध होने पर सुनील जाखड़ को वापस लौटना पड़ा। इस दौरान सुनील जाखड़ ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रभावित इलाकों में जाकर पानी में खड़े होकर तस्वीरें खींचवाना जरूरी नहीं है। पीड़ित लोगों के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। जाखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार किश्तियों में बैठकर तस्वीरें खींचवा रही हैं, सरकार को चाहिए कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने पहले ही आरेंज अलर्ट जारी कर दिया था, इसके बावजूद सरकार ने कोई कदम हीं उठाया।

भाजपा प्रधान ने सीएम मान पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम सरकार को पहले ही कर लेना चाहिए था वह अब करने की बजाय भी मात्र दावों तक सीमित है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिशों का अलर्ट जारी कर दिया था। उसके बावजूद भी सरकार ने पानी से निपटने के लिए कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किए थे। जाखड़ ने कहा कि उनके द्वारा पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है और इसकी पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को बनाकर भेजेंगे। सुनील जाखड़ ने कहा केंद्र सरकार द्वारा 218.40 करोड़ रुपये पंजाब के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा इतनी बड़ी मदद करने के बावजूद मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं कि वह केंद्र से कोई भी मदद नहीं मांगेंगे।

सुनील जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के प्रति दरिया दिल दिखाते हुए सरकार से अभी तक कोई भी पेंटिंग फंडों की सूची नहीं मांगी गई बल्कि पंजाब के लोगों का भला करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी तरफ से मदद कर दी है अब राज्य सरकार द्वारा इस पैसे को कहां पर लगाती है यह तो समय ही बताएगा।

बता दें कि कुछ दिन पहले नाभा से आप विधायक देव मान बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल जानने के लिए हलका समाना में पहुंचे थे। जहां आप विधायक के आने पर जनता में भारी रोष पाया गया। इस दौरान लोगों ने आप विधायक के खिलाफ नारे लगाकर सख्ती से विरोध किया। हंगामा ज्यादा होने पर आप विधायक के सुरक्षा कर्मी उन्हें हो रहे विरोध के बीच से लेकर निकल गए। इस घटना की वीडियो भी सामने आई थी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-272, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शनिवार, जुलाई 15, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:16, सूर्यास्त: 07:11। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...