बुधवार, 12 जुलाई 2023

ब्रिज के नीचे फंसे पिल्ले को बचाया: डिपार्टमेंट 

ब्रिज के नीचे फंसे पिल्ले को बचाया: डिपार्टमेंट 

राणा ओबरॉय/अमित शर्मा 

चंडीगढ़। इन दिनों देश के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। बारिश ने हर जगह भारी तबाही मचा रखी है। 

बारिश के चलते जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। कहीं सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं, तो कहीं बारिश के पानी में वाहन डूबते नजर आ रहे हैं। ऐसे हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी है। ऐसे में इंसानों और बेजुबानों की मदद के लिए रेस्क्यू टीमें जी जान से जुटी हुई हैं। 

वहीं, इसी बीच सोशल मीडिया पर रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें फायर डिपार्टमेंट की टीमें खुद की जान जोखिम में डालकर बेजुबानों की जान बचाती हुई दिखाई दे रही हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो चंडीगढ़ का बताया जा रहा है, जहां खुड्डा लाहौरा ब्रिज के नीचे फंसे एक पिल्ले को फायर डिपार्टमेंट की टीम बचाती नजर आ रही है। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले एक फायरमैन सीढ़ी के सहारे तेज बहाव वाले पानी के बीच उतरता है और पानी में फंसे पिल्ले को गोद में उठाकर सीढ़ी के सहारे पुल पर वापस लौट आता है। 

बता दें, कि इस रेस्क्यू वीडियो को आईपीएस अफसर श्रुति ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वहीं, इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं।

कैंसर व दुर्लभ बीमारियों की दवा सस्ती, लाभ 

कैंसर व दुर्लभ बीमारियों की दवा सस्ती, लाभ 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में काम आने दवाओं के सस्ता होने से आम लाेगों को लाभ मिलेगा।

मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि दवाओं पर वस्तु एवं सेवाकर घटाने से गरीब और मध्यम वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, कैंसर से संबंधित दवाओं, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं और विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए खाद्य उत्पादों की जीएसटी दर शून्य करने के लिए प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण का हार्दिक आभार।

स्वास्थ्य भारत में सेवा है। इस निर्णय से देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग को लाभ होगा।” कल जीएसटी की बैठक में कल चिकित्सा संबंधी चार वस्तुओं पर जीएसटी में कमी की गयी और कैंसर में उपयोगी तीन दवाओं को जीएसटी मुक्त किया गया।

पीड़ित ने एसपी को लिखा पत्र, गुहार लगाई 

पीड़ित ने एसपी को लिखा पत्र, गुहार लगाई 

अतुल त्यागी 

पिलखुवा। न्यायालय से गैर जमानती वारंट होने के बावजूद भी एक आरोपित खुलेआम घूम रहा है, उक्त मामले में पीड़ित ने हापुड़ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। 

एसपी को दिए एक पत्र में मोहल्ला पुरा के विकास चौहान ने कहा है कि उसके द्वारा जमीन खरीद के मामले में एक मुकदमा 10 मई को थाना पिलखुवा में दर्ज कराया गया था। जिसका हस्तांतरण क्राइम ब्रांच को कर दिया गया। इसकी विवेचना ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक कर रहे हैं। आरोप है कि वह लगातार आरोपित के संपर्क में है और ठीक जांच नहीं कर रहे हैं।

जिससे आरोपितों को अनुचित लाभ मिल रहा हैं। उनका कहना है, जब उनके द्वारा इसकी शिकायत एसपी अभिषेक वर्मा से की गई, तब एसपी के कहने पर पिलखुवा पुलिस द्वारा मुकदमे में नाम दर्ज अपराधी को पकड़ा गया था, लेकिन जांच अधिकारी ने थाने पहुंचकर आरोपित को छोड़ दिया।

आरोप है कि आरोपित के गैर जमानती वारंट हो चुके है और इलाहाबाद उच्च न्यायालय से भी इनकी बेल व जिला न्यायालय से भी अंतरिम जमानत खारिज हो चुकी है।

'शामली' पांचवीं बार गन्ना उत्पादन में अव्वल

'शामली' पांचवीं बार गन्ना उत्पादन में अव्वल 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। शामली जनपद लगातार पांचवीं बार गन्ना उत्पादन में पूरे सूबे में अव्वल रहा है। शामली में प्रति हेक्टेयर 1025.12 क्विंटल गन्ने का पैदावार कर प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त किया है। मुजफ्फरनगर ने प्रति हेक्टेयर 948.84 क्विंटल गन्ना उत्पादन कर दूसरे एवं मेरठ प्रति हेक्टेयर 914.96 क्विंटल गन्ना पैदावार कर तीसरे स्थान पर रहा।

बता दें कि शामली की औसत उपज वर्ष 2018-19 में 962.12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुआ करता था। 

वर्ष 2019-20 में 990.64 क्विंटल, वर्ष 2020-21 में 1004.28 क्विंटल, वर्ष 2021-22 में 1014.16 क्विंटल एवं वर्तमान वर्ष 2022-23 में 1025.12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उत्पादकता प्राप्त कर शामली प्रथम स्थान पर रहा।

जिला गन्नाधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि यह सब कुछ किसानों की कठिन परिश्रम का नजीता है। 

यहां के किसान वैज्ञानिक विधि से खेती कर गन्ना उत्पादन में लगातार पांचवीं बार कीर्तिमान स्थापित किया है। क्राप कटिंग के परिणामों के आधार पर शामली ने सफलता हासिल की है।

कांवड़ ड्यूटी कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही

कांवड़ ड्यूटी कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर कांवड डयूटी कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही को गंभीरता से लिया है।

उन्होने अनुपस्थित 6 अधिकारियों, जिनमें राम सिंह तोमर अनुदेशक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, वीरेंद्र सिंह गन्ना पर्यवेक्षक दी गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना, रविंद्र कुमार लेखा परीक्षक कार्यालय लेखा परीक्षा अधिकारी, हेमराज अवर अभियंता जल निगम, दीपक ध्रुव ग्राम विकास अधिकारी खतौली, मुकुल वशिष्ट ग्राम विकास अधिकारी खतौली पर कडी कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री एवं शासन/प्रशासन द्वारा कांवड यात्रा कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिये जाने के निरन्तर कड़े निर्देश दिये जा रहे है। उक्त स्थिति खेदजनक है। कांवड़ जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है। यह आपकी कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना है।

निर्देशित किया गया है कि उक्त के संबंध में अपना लिखित स्पष्टीकरण लौटती डाक से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, विलम्ब के लिये किसी भी प्रकार की प्रतिकूल कार्यवाही के लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।‌‌

हॉस्पिटल एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगाई सील

हॉस्पिटल एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगाई सील


लोनी क्षेत्र में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर चला गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग का हंटर

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद/लोनी। लोनी क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में स्थित रति हॉस्पिटल एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी चरण सिंह ने लगाई सील।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोनी उपजिलाधिकारी और सीएमओ के निर्देशन में आज लोनी में स्थित रति अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सील करने की कार्रवाई की गई। जिसमें मौके पर अल्ट्रासाउंड कर रहा व्यक्ति फरार हो गया। फरार हुए व्यक्ति की जांच की जाएगी, वह उस पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सील करने के दौरान मौके पर मौजूद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चरण सिंह, लोनी तहसीलदार हरि प्रताप सिंह व जिला समन्वयक उमेश गुप्ता रहे मौजूद।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-270, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, जुलाई 13, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:18, सूर्यास्त: 07:11। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 32+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...