टेंपो व टैंकर की टक्कर में 8 लोगों की मौत
हरिओम उपाध्याय
प्रतापगढ़। प्रदेश में प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां टैंकर की टक्कर से टैंपो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना लीलापुर के मोहनगंज बाजार की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक टेंपो चालक सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रहा था। इसी दौरान टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। तेज रफ्तार टैंकर ने टैंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो के परखचे उड़ गए। अचानक हुई इस दुर्घटना से मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।
टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज हो गई। इसलिए सतर्कता के मद्देनजर सड़क पर आवागमन बंद करवा दिया गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। जख्मी लोग दर्द से तड़पते हुए कराह रहे थे। हर तरफ चीखपुकार मच गई।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया। चिकित्सकों के मुताबिक सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं इलाके में एक साथ आठ लोगों की मौत के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। घटना के बाद टैंकर में लीकेज शुरू होने के कारण लोग सहमे दिखाई दिए। ऐसे में एहतियात के तौर पर पुलिस ने तत्काल सड़क को खाली करवा दिया, जिससे पूरी सड़क पर सन्नाटा पसर गया। हालांकि गैस लीकेज के कारण किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली। दुर्घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया है।